Allahabad High Court RO/ARO Question Paper pdf download
इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ / एआरओ प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड – इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने RO/ARO के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार Allahabad High Court RO/ARO की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार Allahabad High Court RO/ARO Question Paper दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . Allahabad High Court,समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षाअधिकारी के लिए भर्ती करता है, जो की हर 2 वर्षों के अन्तराल पर होती है, .इसलिए हमारी वेबसाइट Allahabad High Court RO/ARO के पेपर अपलोड कर दिए है
कर्क रेखा नहीं गुजरती है
(A) भारत से
(b) मैक्सिको से
(c) इरान से
(d) मिस्र से
संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है
(A) कालाहारी
(b) गोबी
(c) सहारा
(d) थार
उत्तर प्रदेश में पहली मेट्रो रेल किस शहर में शुरू की गयी।
(A) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) वाराणसी
निम्न में से कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धान्तों से सम्बन्धित नहीं है?
(A) पृथ्वी की कक्षा की उत्केन्द्रता(अण्डाकार कक्षीय मार्ग)
(b) पृथ्वी की घूर्णन अक्ष की तिर्यकता(झुकाव)
(c) विषुव अयन(पृथ्वी की सूर्य से अपसौर या उपसौर की स्थिति)
(d) सौर किरणित ऊर्जा(सौर विकिरण)
Answer
सौर किरणित ऊर्जा(सौर विकिरण)
निम्न में से किसकी औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है?
(A) शीतोष्णकटिबंधीय वन
(b) उष्णकटिबंधीय वन
(c) शीतोष्णकटिबंधी घास प्रदेश
(d) उष्णकटिबंधी सवाना
Answer
शीतोष्णकटिबंधी घास प्रदेश
निम्न में से कौन-सा सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है?
(A) भीतरकनिका
(b) सुन्दरवन
(c) गहीरमाथा
(d) मन्नार की खाड़ी
निम्नलिखित में से कौन सा मरुस्थल दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है?
(A) कालाहारी
(b) गोबी
(c) चिहुआहुआन
(d) सहारा
हमारे ग्रह में मृदुजल की सर्वाधिक मात्रा है –
(A) नदियों में
(b) झीलों एवं झरनों में
(c) महाद्वीपीय एवं पर्वतीय हिमनदियों(स्थायी हिम) में
(d) भूमिगत जल में
Answer
महाद्वीपीय एवं पर्वतीय हिमनदियों(स्थायी हिम) में
भारत का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकम्पीय मेखला में नहीं आता है?
(A) उत्तरांचल
(b) कच्छ
(c) काँगड़ा घाटी
(d) कर्नाटक पठार
रणजीत सागर बाँध अवस्थित है
(A) ब्यास नदी पर
(b) चेनाब नदी पर
(c) झेलम नदी पर
(d) रावी नदी पर
निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात – टुगेला प्रपात
(b) विश्व की सबसे बड़ी ताजे जल की झील -सुपीरियर झील
(c) विश्व की सबसे ऊँची नावगम्य झील – टिटीकाका झील
(d) विश्व की दूसरी सबसे गहरी झील – टांगानिका झील
Answer
विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात – टुगेला प्रपात
निम्न झीलों में से कौन विश्व की प्राचीनतम तथा सबसे गहरी झील है?
(A) बैकाल झील
(b) यूरन झील
(c) विक्टोरिया झील
(d) विनीपेग झील
निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
बाँध नदियाँ
(A) ग्रैण्ड कुली – कोलम्बिया
(b) हूवर – टेनेसी
(c) नुरेक – वख्श
(d) काहोरा(काबोरा) वासा – जाम्बेजी
भारत की निम्न झीलों में से कौन जम्मू एवं कश्मीर में अवस्थित है?
(A) फूलझर झील
(d) कोलेरू झील
(c) अंचार झील
(d) हमीरसर झील
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या भारत की जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है?
(A) 14.2
(b) 15.5
(c) 16.5
(d) 18.2
निम्नलिखित सागरों में से किसमें सर्वाधिक लवणता पाई जाती है
(A) कैस्पियन सागर
(b) मृत सागर
(c) भूमध्य सागर
(d) लाल सागर
हाल ही में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर किन्हें राजा राम मोहन राय पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) नरसिम्हन राम
(b) एन आर राव
(c) डी रमारेड्डी
(d) सिद्धार्थ वरदराजन
लॉर्ड डलहौजी की ‘विलय-नीति’ का प्रथम शिकार निम्नलिखित में से कौन हुआ था?
(A) झाँसी
(b) सतारा
(c) करौली
(d) सम्बलपुर
यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) पेंडेमिक
(b) एपिडेमिक
(c) एनडेमिक
(d) एपिजटिक
निम्न में से कौन सा जल-जनित रोग है?
(A) चेचक
(b) मलेरिया
(c) हैजा
(d) तपेदिक
हाल ही में एमनेस्टी इंटरनेशनल जो कि एक मानवाधिकार पर कार्य करने वाली संस्था है, ने किस प्रसिद्ध नेता से अपना पुरस्कार वापस ले लिया?
(A) मार्क टूली
(b) आंग सान सू की
(c) हु जिन्ताओ
(d) डोनाल्ड ट्रंप
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार 2001-11 की अवधि में देश में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत था –
(A) 31.34
(b) 17.70
(c) 13.31
(d) 23.85
जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरतादर है
(A) 74.01%
(b) 72.60%
(c) 69.72%
(d) 67.7%
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में लिंग अनुपातक्या है?
(A) प्रति एक हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या 940
(b) प्रति एक हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या 950
(c) प्रति एक हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या 960
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं बाँध
Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं बाँध
निम्नांकित कूट का उपयोग करते हुए निम्न आन्दोलन को तिथिक्रमानुसार सही स्थान पर रखिए
1. सविनय अवज्ञा आन्दोलन
2. खिलाफत आन्दोलन
3. असहयोग आन्दोलन
4. भारत छोड़ो आन्दोलन
कूट :
(A) 1,2,3,4
(b) 2,3,4,1
(c) 2, 3,1,4
(d) 3,1,4,2
लुप्त संख्या(?) बताइये – 48, 24, 72, 36, 108,(?)
(A) 115
(b) 216
(c) 121
(d) 54
यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाता है तथा उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाता है तथा शेष सभी दिशाएँ उसी तरह परिवर्तित हो जाती हैं, तो पश्चिम के लिए क्या दिशा होगी
(A) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
पाँच मित्रों में A, B की तुलना में भारी है, C, D की तुलना में हल्का है, B, D की तुलना में हल्का है, लेकिन E से भारी है। निम्न में सर्वाधिक भारी कौन है?
(A) B
(b) C
(c) A
(d) E
एक व्यक्ति अपने घर से दक्षिण दिशा की ओर 10 कि.मी. चलता है। फिर वह दाहिने मुड़कर 6 कि.मी. चलता है और पुनः दाहिने मुड़कर 10 कि.मी. चलता है। अन्ततः वह दाहिने घूमाता है और 5 कि.मी. चलता है। वह अपने प्रस्थान बिन्दु से कितनी दूर पर है
(A) 31 कि.मी.
(b) 2√101 कि.मी.
(c) 1 कि.मी.
(d) √125 + √136 कि.मी.
Answer
√125 + √136 कि.मी.
50 लोगों के एक समूह में 35 लोग हिन्दी बोलते हैं, 25लोग हिन्दी और अंग्रेजी दोनों बोलते हैं, तथा सभी लोग हिन्दी या अंग्रेजी या दोनों भाषा बोलते हैं। बताइए उन लोगों की संख्या क्या है जो केवल अंग्रेजी बोलते हैं
(A) 40
(b) 20
(c) 15
(d) 10