HSSC Gram Sachiv Old Question Paper Hindi Pdf

HSSC Gram Sachiv Old Question Paper Hindi Pdf

हरियाणा ग्राम सचिव ओल्ड प्रश्न पत्र पीडीएफ – HSSC Gram Sachiv की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट ,ओल्ड प्रीवियस पेपर इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए.HSSC Gram Sachiv की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में hssc gram sachiv previous paper hssc gram sachiv study material से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. यह प्रश्न पहले भी आ चुके है आगे भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जाएँगे .इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(A) 1775
(B) 1761
(C) 1576
(D) 1757

Answer
1757
गाँधीजी ने भारत में अपनी राजनैतिक गतिविधियों का प्रारम्भ कहाँ से किया था?
(A) खेड़ा
(B) चम्पारण
(C) दाण्डी
(D) साबरमती

Answer
चम्पारण
अत्यधिक वर्षा के कारण भूमध्यसागरीय क्षेत्र पहचाना जाता है
(A) वसन्त ऋतु में
(B) शीतकाल में
(C) पतझड़ में
(D) ग्रीष्मकाल में

Answer
शीतकाल में
हड़प्पा सभ्यता स्थल बनावली को फतेहाबाद , हरियाणा से खुदाई में किसने निकाला?
(A) डी. आर. साहनी
(B) आर. एस. बिष्ट
(C) आर. डी. बैनर्जी
(D) जे.पी. जोशी

Answer
आर. एस. बिष्ट
किस भू-गर्भिक काल में हरियाणा राज्य में नदी, नाल, पहाड़ आदि का सुचारु रूप से निर्माण हुआ?
(A) ओजोइक काल
(B) पेलेजोइक काल
(C) मेसोजोइक काल
(D) सेनेजोइक काल

Answer
मेसोजोइक काल
अरावली की पहाड़ियां हरियाणा के किस क्षेत्र में स्थित हैं?
(A) मेवात
(B) पंचकुला
(C) सिरसा
(D) हिसार

Answer
मेवात
डॉ. जसवीर सिंह ने अपनी किस पुस्तक में हरियाणा को मुख्य रूप से आठ भागों में विभाजित किया है?
(A) एन एग्रीकल्चर ज्योग्राफी ऑफ हरियाणा
(B) क्लाइमेट ऑफ हरियाणा
(C) ग्रीन हरियाणा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एन एग्रीकल्चर ज्योग्राफी ऑफ हरियाणा
पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु का आगमन होता है?
(A) ग्रीष्म ऋतु
(B) वसन्त ऋतु
(C) शरद ऋतु
(D) शीत ऋतु

Answer
शीत ऋतु
हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्म काल में लू नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) उत्तर-पूर्वी भाग
(C) दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिण-पूर्वी भाग

Answer
दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
(A) 700-900 फीट
(B) 750 से 880 फीट
(C) 800 से 1000 फीट
(D) 900 से 1100 फीट

Answer
700-900 फीट
हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) दोमट मिट्टी
(B) बलुई मिट्टी
(C) चिकनी मिट्टी
(D) रेतीली मिट्टी

Answer
दोमट मिट्टी
आधुनिक आनुवंशिकता का सिद्धान्त किसने दिया था?
(A) ग्रेगर मेण्डल
(B) डार्विन
(C) लेमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ग्रेगर मेण्डल
डायनेमो परिवर्तित करता है
(A) यान्त्रिक ऊर्जा को चुम्बकीय ऊर्जा में
(B) यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत (इलेक्ट्रिकल) ऊर्जा में
(C) विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत (इलेक्ट्रिकल) ऊर्जा में
अशोक के आक्रमण के दौरान कलिंग (पूर्वी प्रांत ) की राजधानी कौन-सी थी?
(A) तक्षशिला
(B) पाटलिपुत्र
(C) उज्जैन
(D) तोशली

Answer
तोशली
निम्नलिखित में से कौन-सा देश कुल क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में पांचवें स्थान पर है?
(A) ब्राजील
(B) अर्जेंटीना
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer
ब्राजील
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पहले किस नाम से जाना जाता था?
(A) कोऑपरेटिव बैंक ऑफ इण्डिया
(B) केनरा बैंक
(C) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) सिण्डिकेट बैंक

Answer
इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
समुद्र में वृहत् ज्वार कब उठता है?
(A) उस दिन जब चन्द्रमा की स्थिति प्रथम चतुर्थांश पर हो
(B) केवल अमावस्या के दिन
(C) पूर्णिमा तथा अमावस्या के दिन
(D) केवल पूर्ण चन्द्रमा दिवस पर

Answer
पूर्णिमा तथा अमावस्या के दिन
हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म हुआ?
(A) 4 अक्टूबर, 1887
(B) 4 नवंबर, 1887
(C) 4 सितंबर, 1887
(D) 4 जुलाई, 1887

Answer
4 सितंबर, 1887
गलत युग्म का चयन कीजिए
(A) काबुली बाग, पानीपत
(B) नवग्रह कुंड, कैथल
(C) जलमहल, नारनौल
(D) ज्योति सरोवर, अंबाला

Answer
ज्योति सरोवर, अंबाला
हरियाणा सरकार किस जिले के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को युद्ध नायक स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(A) सोनीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पानीपत
(D) करनाल

Answer
पानीपत
शेयर बाजार तथा अन्य प्रतिभति बाजार में व्यापार का नियन्त्रण किसके द्वारा होता है?
(A) स्टॉक एण्ड एक्सचेंज बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट एण्ड एक्सचेंज बैंक ऑफ इण्डिया
(C) सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बैंक ऑफ इण्डिया
(D) सोल ट्रेड एण्ड एक्सचेंज बैंक ऑफ इण्डिया

Answer
सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बैंक ऑफ इण्डिया
राज्य विधानसभा तथा लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है?
(A) 25%
(B) 36%
(C) 33%
(D) 30%

Answer
33%
निम्नलिखित किस लागत का सम्बन्ध न्यूनतम लागत से है?
(A) अस्पष्ट लागत
(B) स्थिर लागत
(C) मूलभूत लागत
(D) परिवर्ती लागत

Answer
मूलभूत लागत
अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?
(A) 24 घण्टे
(B) 23 घण्टे 10 मिनट 2 सेकण्ड
(C) 23 घण्टे 56 मिनट 4.9 सेकण्ड
(D) 23 घण्टे 30 मिनट

Answer
23 घण्टे 56 मिनट 4.9 सेकण्ड
GEF एक अन्तर्राष्ट्रीय अनुदान प्रदान करने वाली एजेन्सी है। इसका विस्तृत रूप यह है
(A) ग्लोबल एजुकेशन फण्ड
(B) ग्लोबल एनर्जी फण्ड
(C) ग्लोबल इकोनॉमिक फण्ड
(D) ग्लोबल इनवायरमेण्ट फण्ड

Answer
ग्लोबल इनवायरमेण्ट फण्ड
भारत की संसद ने पर्यावरण (संरक्षण) बिल किस वर्ष पारित किया?
(A) 1972
(B) 1986
(C) 1984
(D) 1981

Answer
1986
कम्प्यूटर के जनक हैं
(A) लव लाइस
(B) ओलिवर टुइस्ट
(C) चार्ल्स बेबेज
(D) चार्ल्स डिकन

Answer
चार्ल्स बेबेज
पी एस डब्ल्यू किसका द्योतक है?
(A) प्रोसेसर स्टेटस वर्ड
(B) प्रिमिटिव स्टेटस वर्ड
(C) प्रोग्राम स्टेटस वर्ड
(D) प्रोसेस स्टेटस वर्ड

Answer
प्रोग्राम स्टेटस वर्ड
साधारण विधि का क्या अर्थ है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनाया गया कानून
(B) उच्च न्यायालय द्वारा बनाया गया कानून
(C) सामान्य लोगों द्वारा बनाया गया कानून
(D) सरकार द्वारा बनाया गया और लागू किया जाने वाला कानून
Answer
सरकार द्वारा बनाया गया और लागू किया जाने वाला कानून

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top