Rajasthan BSTC Solved Question Paper In Hindi

Rajasthan BSTC Solved Question Paper In Hindi

राजस्थान बीएसटीसी साल्व्ड प्रश्न पत्र – किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप Rajasthan BSTC की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan BSTC Previous Year Question Paper ,Rajasthan BSTC साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा .

BSTC General Knowledge (GK) Question

1. बिजौलिया शिलालेख की स्थापना की गई
(A) जैन श्रावक लोलाक
(B) कीर्तिपाल
(C) सोमेश्वर
(D) जीजा

Answer
जैन श्रावक लोलाक
2. राज्य का पहला फ्रोजन सीमन बैंक कहाँ व कब स्थापित किया गया?
(A) जोधपुर में 15 अगस्त, 2005 को
(B) बस्सी, जयपुर में 14 अगस्त, 2007 को
(C) कोटा में 20 जनवरी, 2008 को
(D) सूरतगढ़, गंगानगर में 12 जुलाई, 2008 को

Answer
बस्सी, जयपुर में 14 अगस्त, 2007 को
3. दुग्ध अक्षत बीमा योजना किसके माध्यम से लागू की जा रही है?
(A) साधारण बीमा निगम
(B) जीवन बीमा निगम
(C) टाटा ए आई जी बीमा कम्पनी
(D) आई सी आई सी आई बीमा कम्पनी

Answer
टाटा ए आई जी बीमा कम्पनी
4. सगाली माता किसकी कल देवी हैं?
(A) दाधीच ब्राह्मणों की
(B) सिरवी जाति की
(C) ओसवालों की
(D) आउवा के ठाकुर परिवार की

Answer
आउवा के ठाकुर परिवार की
5. ‘तपागच्छ’ क्या है?
(A) भीमाशाह का दिलवाड़ा का एक मंदिर
(B) कपिल मुनि का प्रसिद्ध योग आसन।
(C) उदयपुर में स्थित प्राकृतिक उष्ण जल स्रोत।
(D) आचार्य जगच्चंद्रसूरि की शिष्य परम्परा।

Answer
आचार्य जगच्चंद्रसूरि की शिष्य परम्परा
6. चौहान वंश के प्रतापी शासक विग्रहराज द्वितीय ने अन्हिलपाटन के किस चालुक्य शासक को पराजित करके कर देने को विवश किया था?
(A) पुलकेशिन – II
(B) मूलराज – I
(C) अनिलराज – I
(D) जयचन्द्र – II

Answer
मूलराज – I
7. 1974 में रिजर्व बैंक ने राजस्थान कृषि साख सहकारी संस्थाओं के अध्ययन के लिए किसकी अध्यक्षता में एक अध्ययन दल का गठन किया?
(A) डॉ. सी. डी. दाते
(B) नाथूराम मिर्धा
(C) के. सी. कपूर
(D) बी. एल. मेहता

Answer
डॉ. सी. डी. दाते
8. राजस्थान में कुल वन क्षेत्र का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन जिलों में है, वे तीन जिले कौन-से हैं?
(A) दूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही
(B) सिरोही, बाराँ, चित्तौड़गढ़
(C) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बारा
(D) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाँसवाड़ा

Answer
उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बारा
9. ‘राष्ट्रीय प्रवाल भित्ति अनुसंधान केन्द्र’ की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) साबरमती (गुजरात)
(B) शिमला (हिमाचल प्रदेश)
(C) पणजी (गोवा)
(D) पोर्ट ब्लेयर (अण्डमान निकोबार द्वीप समूह)

Answer
पोर्ट ब्लेयर (अण्डमान निकोबार द्वीप समूह)
10. अफीम के उत्पादन में कौन-सा जिला अग्रणी है?
(A) जयपुर
(B) गंगानगर
(C) चित्तौड़गढ
(D) धौलपुर

Answer
चित्तौड़गढ
11. अजंता चित्रकारी की विषय-वस्तु किससे संबंधित है?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) वैष्णव मत
(D) शैव मत

Answer
बौद्ध धर्म
12. राजस्थान के कौन-से चिकित्सक ‘कृत्रिम पैर के जनक’ कहे जाते हैं?
(A) डॉ. पी.के. सेठी
(B) डॉ. विमल सेठी
(C) डॉ. नारायण सेठी
(D) डॉ. सुशील सेठी

Answer
डॉ. पी.के. सेठी
13. निम्न में से किस प्रशस्ति में सीकर में स्थित हर्षनाथ के मंदिर का निर्माण अल्लट द्वारा किए जाने का तथा चौहानों के वंशक्रम का उल्लेख है?
(A) प्रतापगढ़ शिलालेख
(B) हर्षनाथ प्रशस्ति
(C) नाथ प्रशस्ति
(D) हरकेलि नाटक

Answer
हर्षनाथ प्रशस्ति
14. राज्य में पशु पोषाहार संस्थान की स्थापना कब व कहाँ की गई?
(A) 1990 में, फालना, जोधपुर,
(B) 1991 में, जामड़ोली, जयपुर
(C) 1992 में, नाचना, जैसलमेर
(D) 1923 में, ब्यावर, अजमेर

Answer
1991 में, जामड़ोली, जयपुर
15. जालौर जिले की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है
(A) किशनगढ़ की पहाड़ी
(B) भाद्राजून की पहाड़ी
(C) जसवंतपुरा की पहाड़ी
(D) राजनवाड़ी की पहाड़ी

Answer
जसवंतपुरा की पहाड़ी
16. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित करने वाले गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) विलियम बैंटिंक
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग

Answer
लॉर्ड डलहौजी
17. कृष्ण क्रांति किससे संबंधित है?
(A) मछली उत्पादन से
(B) दुग्ध उत्पादन से
(C) खाद्य उत्पादन से
(D) पेट्रोलियम उत्पादन से

Answer
पेट्रोलियम उत्पादन से
18. राजस्थान के किस क्रांतिकारी को उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण ‘सरदार’ की उपाधि से सम्मानित किया गया?
(A) हरलाल सिंह
(B) छगनराज चोपासनी वाला
(C) बीरबल सिंह
(D) शोभाराम

Answer
हरलाल सिंह
19. पृथ्वीराज रासो के अनुसार, राजपूतों की उत्पत्ति कहाँ से हुई?
(A) अग्निकुण्ड से
(B) धरती से
(C) चन्द्रमा से
(D) सूर्य से

Answer
अग्निकुण्ड से
20. कठपुतली कला की जन्मस्थली किसे माना जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Answer
राजस्थान
21. बहुऔषधि उपचार कार्यक्रम कब से चलाया जा रहा है?
(A) 1990 से
(B) 1992 से
(C) 1995 से
(D) 2009 से

Answer
1995 से
22. राजस्थान में केन्द्रीय प्रशासनिक अपीलीय न्यायाधिकरण (CAT) कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उक्त 1 व 2 दोनों
(D) उक्त में कोई नहीं

Answer
उक्त 1 व 2 दोनों
23. फॉयसागर झील में किस नदी का पानी आता है?
(A) गोमती
(B) रूपनगढ़
(C) बाण्डी
(D) सरस्वती

Answer
बाण्डी
24. संत सुंदरदास का जन्म हुआ
(A) दौसा
(B) अलवर
(C) भरतपुर
(D) अजमेर

Answer
दौसा
25. वासणपी का युद्ध किन-किन के मध्य हुआ?
(A) जैसलमेर-जोधपुर
(B) जैसलमेर-मेवाड़
(C) जयपुर-जोधपुर
(D) जैसलमेर-बीकानेर

Answer
जैसलमेर-बीकानेर
26. मोहिनीअट्टम नृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(A) उड़ीसा
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) आंध्रप्रदेश

Answer
केरल
27. किस जिले के लोहे के औजार प्रसिद्ध
(A) नागौर
(B) धौलपुर
(C) सिरोही
(D) करौली

Answer
नागौर
28. कौन-सा जोड़ा गलत है?
(A) मीरा मंदिर – चित्तौड़-मेड़ता
(B) सुनारी देवी मंदिर – बीकानेर
(C) करणी माता मंदिर – देशनोक
(D) सूर्य मंदिर – बाँसवाड़ा

Answer
सूर्य मंदिर – बाँसवाड़ा
29. रूपायन संस्थान, जोधपुर का मुख्य कार्य क्या है?
(A) महिला एवं बाल विकास
(B) नारी सशक्तिकरण व विकास
(C) राजस्थानी लोक कलाओं का संरक्षण, संकलन व उन्नयन
(D) गाँवों को आत्मनिर्भर बनाना

Answer
राजस्थानी लोक कलाओं का संरक्षण, संकलन व उन्नयन
30. गजानन्द का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) घानेराव
(B) देसूरी
(C) सिरियारी
(D) नाडोल

Answer
घानेराव
31. किस शिलालेख में सांभर एवं अजमेर के चौहानों को वत्सगोत्रीय ब्राह्मण बताते हुए उनकी वंशावली दी गई है?
(A) सांडेराव का लेख
(B) बिजौलिया शिलालेख
(C) किराडू का लेख
(D) हरकेलि नाटक

Answer
बिजौलिया शिलालेख
32. सन् 1550 का सुप्रसिद्ध अर्द्धसाका युद्ध किस दुर्ग में हुआ था?
(A) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(B) रणथम्भौर दुर्ग
(C) लोहागढ़ दुर्ग
(D) जैसलमेर दुर्ग

Answer
जैसलमेर दुर्ग
33. राजस्थान में एक राजा के दूसरे राजा के साथ होने वाले पत्र-व्यवहार को कहा जाता था?
(A) सनद
(B) खरीता
(C) अर्जदाश्त
(D) परवाना

Answer
खरीता
34. ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारी समितियाँ गठित करने के बारे में सुझाव देने हेतु गठित समिति कौन-सी है?
(A) मिर्धा समिति
(B) वैद्यनाथन समिति मेहता समिति
(D) दीक्षित समिति

Answer
दीक्षित समिति
35. फौलाद की वस्तुओं पर सोने के पतले तारों की जड़ाई क्या कहलाती है?
(A) कुन्दन का काम
(B) मुरादाबादी का काम
(C) मुनव्वती का काम
(D) कोफ्तगिरी का काम

Answer
कोफ्तगिरी का काम
36. राजस्थान में चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस निम्न में से किस रेलमार्ग पर चलती है?
(A) अजमेर-दिल्ली
(B) जयपुर-दिल्ली
(C) दिल्ली-जोधपुर
(D) जयपुर-जोधपुर

Answer
अजमेर-दिल्ली
37. मूंछाला महावीर मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) घाणेराव, पाली
(D) सिरोही

Answer
घाणेराव, पाली
38. ‘बाणी-ठणी’ चित्रित ग्रंथ किस चित्रकार का है?
(A) अमरचन्द
(B) पुष्पदत्त
(C) निहालचंद
(D) डालू

Answer
निहालचंद
39. राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की स्थापना कहाँ की गई?
(A) कपासन, चित्तौड़गढ़
(B) निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़
(C) गढ़ेपान, कोटा
(D) विजयनगर, मध्य प्रदेश

Answer
कपासन, चित्तौड़गढ़
40. चंद्रभागा मेला कब आयोजित किया जाता है?
(A) अक्टूबर-नवम्बर
(B) जनवरी-फरवरी
(C) अगस्त-दिसम्बर
(D) दिसम्बर-जनवरी

Answer
अक्टूबर-नवम्बर
41. राजस्थान में किस क्षेत्र में तालाबों से सिंचाई की जाती है?
(A) दक्षिण
(B) उत्तरी-पूर्वी
(C) पूर्वी
(D) पश्चिमी प्रैक्टिस सेट-4

Answer
दक्षिण
42. निम्न में से कौन-सा युग्म असंगत है?
(A) गोगा मेला – भाद्रपद कृष्ण नवमी
(B) तेजा मेला – भाद्रपद शुक्ला दशमी
(C) शाकम्भरी माता का मेला-भाद्रपद शुक्ला षष्ठी
(D) मल्लीनाथ मेला – चैत्र कृष्ण एकादशी

Answer
शाकम्भरी माता का मेला-भाद्रपद शुक्ला षष्ठी
43. राजस्थान में राज्यमंत्री व संसदीय सचिव पद की व्यवस्था कब प्रारम्भ की गई?
(A) द्वितीय विधानसभा
(B) तृतीय विधानसभा
(C) चतुर्थ विधानसभा
(D) पंचम् विधानसभा

Answer
चतुर्थ विधानसभा
44. राजस्थान के निम्न में से किस लोक संत की भेंट अकबर से हुई थी?
(A) मीराबाई
(B) दारू
(C) रामचरण
(D) दरियाव

Answer
दारू
45. ब्लॉक पेंटिंग्स के लिए निम्न में से कौन-सा स्थान प्रसिद्ध नहीं है?
(A) पाली
(B) बगरू
(C) बाड़मेर
(D) मेड़ता

Answer
मेड़ता
46. टोंक क्षेत्र में प्रचलित कौन-सा संगीत दंगल (लोकनाट्य) पठानी संस्कृति को परिभाषित करता है?
(A) चारबैत
(B) ढप्पाली ख्याल
(C) तमाशा
(D) नौटंकी

Answer
चारबैत
47. अलवर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा कब आयोजित की जाती है?
(A) बढ़लिया नवमी
(B) शरद पूर्णिमा
(C) गुरु पूर्णिमा
(D) माघ पूर्णिमा

Answer
बढ़लिया नवमी
48. कटारा एवं पूनावाड़ा सत्याग्रह आन्दोलनों का संबंध किस जिले से है?
(A) बाँसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) सीकर
(D) दूंगरपुर

Answer
दूंगरपुर
49. निम्न में से कौन-सी जाति संगीतजीवी नहीं है?
(A) ढोली
(B) भाट
(C) मेव
(D) लंगा

Answer
मेव
50. कजली किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं?
(A) बिंदौरी नृत्य
(B) शंकरिया नृत्य
(C) भवाई नृत्य
(D) तेरहताली नृत्य
Answer
भवाई नृत्य

BSTC English Question

51. The false appearance of the building erected for the function was blown away in the storm.
(A) exterior
(B) facade
(C) skeleton
(D) No improvement
Answer
skeleton

Directions (52-53): In the following questions, a sentence has been given in Direct/Indirect form. Out of the four alternatives suggested, select the one which best expresses the same sentence in Indirect/Direct form.

52. Socrates said, “Virtue is its own reward.”
(A) Socrates said that virtue had its own rewards.
(B) Socrates says that virtue is it own reward.
(C) Socrates said that virtue is its own reward.
(D) Socrates said that virtue was its own reward.

Answer
Socrates said that virtue is its own reward.
53. The Prime Minister said that no one would be allowed to disturb the peace.
(A) The Prime Minister said, “We shall not allow any one to disturb the peace.”
(B) The Prime Minister said, “We would not allow no one to disturb the peace
(C) The Prime Minister said, “No one will disturb the peace.”
(D) The Prime Minister said, “No one can disturb the peace,”
Answer
The Prime Minister said, “We shall not allow any one to disturb the peace.”

Directions (54-55): In the following questions, sentences are given with blanks to be filled in with an appropriate word(s). Four alternatives are suggested for each question. Choose the correct alternative out of the four.

54. The court has absolved him the charges levelled against him.
(A) off
(B) with
(C) in
(D) from

Answer
from
55. All civilised nations now believe in treatment of prisoners.
(A) human
(B) humane
(C) humanitarian
(D) humiliating
Answer
humane

Directions (56-57): In the following questions, choose the word opposite in meaning to the given word that is your answer.

56. DILIGENT
(A) confident
(B) hardworking
(C) lazy
(D) shy

Answer
lazy
57. STEADFAST
(A) staunch
(B) feeble
(C) faint
(D) wavering
Answer
wavering

Directions (58-59): In the following questions, out of the four Alternatives, choose the one which best expresses the meaning of the given word that is your answer.

58. SOLECISM
(A) wise saying
(B) witty quip
(C) clever argument
(D) grammatical error

Answer
grammatical error
59. CORROBORATE
(A) collaborate
(B) substantiate
(C) co-operate
(D) correlate
Answer
substantiate

Directions (60-61): In the following questions, groups of four words are given. In each group, one word is correctly spelt. Find the correctly spelt word that is your answer.

60.
(A) Enterpreneur
(B) Entreprenure
(C) Entrepreneur
(D) Enterprenure

Answer
Entrepreneur
61.
(A) Entrepreneur

(B) Promescuous
(C) Promiscuos
(D) Promiscous

Answer
Entrepreneur

Direction (163): In the following question, out of the four alternatives, choose the one which can be substituted for the given words/ sentence that is your answer.

62. One who is unable to pay debt
(A) Debtor
(B) Indebted
(C) Borrower
(D) Insolvent

Answer
Insolvent
Directions (164) : In the following question, a sentence has been given in Active Voice/Passive Voice. Out of the four alternatives suggested, select the one which best expresses the same sentence in Passive/ Active Voice that is your answer.
.
63. I did not trust anybody.
(A) Nobody was trusted by me.
(B) Anybody had been trusted by me.
(C) Nobody would be trusted by me.
(D) Nobody has been trusted by me.

Answer
Nobody was trusted by me.
64. Select the appropriate synonym of word TRUNCATE.
(A) Cancel
(B) Act cruelly
(C) Cut off
(D) End swiftly

Answer
Cut off
65. Choose the opposite of the word MASTICATE.
(A) Conceal
(B) Chew
(C) Review
(D) Gobble
Answer
Gobble

BSTC Hindi Question

निर्देश- (प्रश्न 66 एवं 67) निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची चुनिए

66. मछली
(A) गोरी
(B) पदमा
(C) प्रिय
(D) मीन

Answer
मीन
67. पति
(A) बुद्ध
(B) आर्य
(C) परिचारक
(D) आत्मज

Answer
आर्य
68. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द ‘तत्सम’ नहीं है?
(A) आकाश
(B) मेघ
(C) पवन
(D) सियार

Answer
सियार
69. “डाकुओं का सरदार वह अलीबाबा था”, इस वाक्य में किस प्रकार की?
(A) संज्ञा सम्बन्धी
(B) विशेषण सम्बन्धी
(C) सर्वनाम सम्बन्धी
(D) क्रिया सम्बन्धी
Answer
सर्वनाम सम्बन्धी

निर्देश (70-71) : नीचे कुछ वाक्यांश/वाक्य खण्ड दिए गए हैं । उनके स्थान पर एक शब्द का चयन कीजिए

70. जिसे बुलाया न गया हो
(A) अनाहूत
(B) अनबोला
(C) अतिथि
(D) अभ्यागत

Answer
अनाहूत
71. स्त्री जो अभिनय करती हो
(A) नर्तकी
(B) नटी
(C) अभिनेत्री
(D) नायिका

Answer
अभिनेत्री
72. ‘अनजान सुजान, सदा कल्यान’ लोकोक्ति का भावार्थ है
(A) अनजान और सुजान के साथ सदैव लाभ मिलता है
(B) भोला-भाला ज्ञानी कल्याणकारक होता
(C) मूर्ख और ज्ञानी दोनों मजे में रहते हैं
(D) मूर्ख स्वयं को ज्ञानी समझकर नुकसान कराता है

Answer
मूर्ख और ज्ञानी दोनों मजे में रहते हैं
73. ‘कवि’ शब्द में संज्ञा है
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) द्रव्यावाचक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जातिवाचक
74. ‘दुष्ट अपनी दुष्टता नहीं छोड़ता’ के लिए उचित लोकोक्ति है
(A) खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे
(B) गंगा गए तो गंगादास, जमुना गए तो जमुनादास
(C) कबहुं निरामिष होय न कागा
(D) जिस पत्त में खाना, उसी में छेद करना
Answer
कबहुं निरामिष होय न कागा

निर्देश- ( प्रश्न 75) निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में रेखांकित पद की वर्तनी के चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प चुनकर लिखिए।

75. यह रास्ता दुगम है, सावधानी से चलें।
(A) दुर्गम
(B) दुग्रम
(C) टुंगम
(D) दुरगम

Answer
दुर्गम
76. इनमें से कौनसा संयुक्त वाक्य है?
(A) आगे बढ़ो और शत्रुओं का सामना करो
(B) आगे बढ़कर शत्रुओं को सामना करो
(C) यदि तुम चेष्टा करोगे तो भी कोई फल नहीं मिलेगा
(D) उपरोक्त सभी

Answer
आगे बढ़ो और शत्रुओं का सामना करो
77. इनमें से कौनसा मिश्र वाक्य है?
(A) सुबह हुई इसलिए पक्षी चहक उठे
(B) सुबह हुई पक्षी चहक उठे
(C) सुबह हुई और पक्षी चहक उठे
(D) सुबह होते ही पक्षी चहक उठे
Answer
सुबह हुई इसलिए पक्षी चहक उठे

BSTC Sanskrit Question

78. “निर्मक्षिकम्’ में समास है
(A) नब समास
(B) द्वितीया तत्पुरुष
(C) सप्तमी तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव

Answer
अव्ययीभाव
79. ‘नखभिन्नः’ में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) तृतीया तत्पुरुष
(C) पंचमी तत्पुरुष
(D) कर्मधारय

Answer
तृतीया तत्पुरुष
80. षष्ठी तत्पुरुष युक्त समास है
(A) दूरादांगतः
(B) राजपुरुषः
(C) कुम्भमृत्तिका
(D) शंकुखण्ड

Answer
राजपुरुषः
81. समास में प्रथम शब्द संख्यावाचक हो तो वह द्विगु होगा जब दूसरा शब्द हो
(A) संज्ञा
(B) अव्यय
(C) विशेषण
(D) उपसर्ग

Answer
संज्ञा
82. ‘बालक’ शब्द का द्वितीया बहुवचन का रूप है
(A) बालकाः
(B) बालकान्
(C) बालकेन्
(D) बालकै

Answer
बालकान्
83. ‘कवि’ शब्द का पंचमी एकवचन का रूप
(A) कवेः
(B) कवीन्
(C) कवये
(D) कवी

Answer
कवेः
84. ‘सुधियम्’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी

Answer
द्वितीया
85. ‘पंचमी’ विभक्ति में ‘भानु’ का सही रूप होगा
(A) भावने
(B) भानू
(C) भानुना
(D) भानोः

Answer
भानोः
86. ‘स्वयम्भुवि’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी

Answer
सप्तमी
87. ‘फलानाम’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी भाषा योग्यता-संस्कृत

Answer
षष्ठी
88. षष्ठी विभक्ति में ‘दधि’ का सही रूप होगा
(A) दधनोः
(B) दधीनि
(C) ददिभ्यः
(D) दधना

Answer
दधनोः
89. ‘अभिनिविशश्च’ सूत्र है
(A) करण कारक का
(B) कर्म कारक का
(C) सम्प्रदान कारक का
(D) अपादान कारक का

Answer
कर्म कारक का
90. ‘अमितः’ के योग में विभक्ति होती है
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) पंचमी

Answer
द्वितीया
91. तृतीया विभक्ति तब होती है, जब
(A) काल अर्थ द्योतित हो
(B) हीन अर्थ द्योतित हो
(C) अनादर अर्थ द्योतित हो
(D) क्रय-विक्रय अर्थ द्योतित हो

Answer
काल अर्थ द्योतित हो
92. ‘येनांगविकारः’ सूत्र है
(A) करण कारक का
(B) कर्म कारक का
(C) सम्प्रदान कारक का
(D) अपादान कारक का
Answer
93. “बालकाय मोदका रोचन्ते” वाक्य में ‘बालकाय’ है
(A) द्वितीया विभक्ति में
(B) तृतीया विभक्ति में
(C) चतुर्थी विभक्ति में
(D) पंचमी विभक्ति में

Answer
चतुर्थी विभक्ति में
94. जब ‘क्रुध् तथा ‘द्रुह’ उपसर्ग सहित हो तो जिसके प्रति क्रोध या द्रोह किया जाता है वह होता है
(A) कर्म संज्ञा वाला
(B) करण संज्ञा वाला
(C) सम्प्रदान संज्ञा वाला
(D) अपादान संज्ञा वाला

Answer
कर्म संज्ञा वाला
95. अपादान कारक मूलतः प्रयुक्त होता है
(A) संयोग के अर्थ में
(B) वियोग के अर्थ में
(C) पराजित करने के अर्थ में
(D) दया करने के अर्थ में

Answer
वियोग के अर्थ में
96. ‘धातु’ होता है
(A) दो प्रकार का
(B) तीन प्रकार का
(C) चार प्रकार का
(D) पाँच प्रकार का

Answer
तीन प्रकार का
97. ‘आसन्न भविष्य’ के लिये प्रयुक्त होता
(A) लिट्
(B) लुट्
(C) लुट
(D) लङ्

Answer
लुट
98. ‘भू’ धातु का रूप लोट् लकार मध्यम पुरुष एक वचन में होगा
(A) भव
(B) भवः
(C) अभवः
(D) अभवम्

Answer
भव
99. ‘प्राविशन्’ अत्र प्रयुक्त उपसर्गस्य नाम लिखत
(A) प्रा
(B) प्रवा
(C) प्र
(D) प्रव्

Answer
प्रा
100. ‘अवस्था शब्दः कस्मिन् लिङ्गे अस्ति?
(A) नपुंसकलिङ्गे
(B) किमपि न
(C) स्त्रीलिङ्गे
(D) पुल्लिङ्गे

Answer
नपुंसकलिङ्गे
101. ‘भवति’ इति क्रियापदं विधिलिङ्गलकारे परिवर्तयत?
(A) भवेत्
(B) अभवत्
(C) भवताम्
(D) भविष्यति

Answer
भवताम्
102. ‘अहं पत्रं लिखामि।’ वाक्यस्य लट्लकारे वाच्यपरिवर्तनं कुरुत।
(A) मया पत्रं लिख्यते
(B) अहं पत्रं लिख्यते
(C) मया पत्रं लिख्ये
(D) अहं पत्रेण लिख्यते

Answer
मया पत्रं लिख्यते
103. शुद्ध पदं चिनुत
(A) गीत गायन्तु
(B) गीत: गायतु
(C) गीतं गाय
(D) गीत् गायन्तु

Answer
गीतं गाय
104. ‘विद्याविहीनः …………’ सूक्तिम् उचित पदेन पूरयत।
(A) मनुष्यः
(B) पशुः
(C) देवः
(D) विष्णुः

Answer
विष्णुः
105. ‘विभूषणं …….. अपण्डितानाम्’ अत्र उचितपदं किम्?
(A) मौनम्
(B) कोलाहलम्
(C) फलम्
(D) व्यवहारम्

Answer
मौनम्
106. भाषाधिगमस्य अवयवाः कति?
(A) एकः
(B) त्रयः
(D) चत्वारः
(C) द्वौ
Answer
एकः

इस पोस्ट में आपको bstc model paper 2020 pdf download ,bstc question paper 2019 pdf, Rajasthan BSTC Old Exam Papers PDF ,BSTC Previous Years Solved Question Papers Pdf बीएसटीसी मॉडल पेपर 2020 बीएसटीसी के पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र bstc question paper 2015 download BSTC Question Paper With answer राजस्थान बीएसटीसी सॉल्वड पेपर Rajasthan BSTC Entrance Exam Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top