Rajasthan BSTC की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Rajasthan BSTC की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in Rajasthan BSTC exam – जो उम्मीदवार Rajasthan BSTC के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में Rajasthan BSTC के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो Rajasthan BSTC की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की Rajasthan BSTC के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में bstc model paper 2021 bstc rajasthan gk 2020 bstc most question 2019 pdf से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

राजस्थान बीएसटीसी जीके के प्रश्न

1. भीखाभाई सागवाड़ा नहर से लाभान्वित जिला कौन-सा है?
(A) दूंगरपुर
(B) चितौड़गढ़
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर
Answer
दूंगरपुर
2. अरावली पर्वत श्रृंखला की कुल लम्बाई 692 किमी. है इसमें से राजस्थान में इसका कितना विस्तार है ?
(A) 490 किमी.
(B) 550 किमी.
(C) 599 किमी.
(D) 602 किमी.
Answer
550 किमी.
3. राजस्थान की किस पंचवर्षीय योजना का आकार अपनी पूर्ववर्ती पंचवर्षीय योजना के आकार का लगभग चार गुना था ?
(A) 8वीं
(B) 9वीं
(C) 10वीं
(D) 7वीं
Answer
8वीं
4. विधानमंडल से बजट पारित होने से पूर्व राज्यपाल …………. निधि से व्यय की अनुमति दे सकता है। रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु निम्न में से उपयुक्त विकल्प का चयन करें
(A) संचित निधि
(B) राज्य आकस्मिक निधि
(C) राज्य निधि
(D) उक्त कोई नहीं
Answer
राज्य आकस्मिक निधि
5. रेगिस्तान के सागवान (राजस्थान का सागवान) के नाम से जो वक्ष जाना जाता है, वह कौन-सा है?
(A) यूकेलिप्टस
(B) बबूल
(C) खेजड़ी
(D) रोहिड़ा
Answer
रोहिड़ा
6. राजस्थान का जिला जिसमें नगरीय जनसंख्या सर्वाधिक हैं
(A) अजमेर
(B) गंगानगर
(C) कोटा
(D) जयपुर
Answer
कोटा
7. इंदिरा गाँधी नहर के जीरो प्वाइंट (मोहनगढ़) से निकाली गई नहरें कौन-सी हैं?
(A) लीलवा व दीघा
(B) सागरमल गोपा
(C) बीरबल शाखा
(D) उक्त सभी
Answer
लीलवा व दीघा
8. मेनाल कन्जर्वेशन रिजर्व किस जिले में है?
(A) बूंदी
(B) चित्तौड़गढ़
(C) भीलवाड़ा
(D) कोटा
Answer
भीलवाड़ा
9. माही बजाज सागर परियोजना का सर्वाधिक लाभ राज्य के किस को मिल रहा है?
(A) उदयपुर
(B) डूंगरपुर
(C) बाँसवाड़ा
(D) झालावाड़
Answer
बाँसवाड़ा
10. श्रीमती वसुंधरा राजे पहली बार कब मुख्यमंत्री बनी थी ?
(A) 1998-2003 में
(B) 1996-2001 में
(C) 2003-2008 में
(D) 1999-2003 में
Answer
2003-2008 में
11. मारवाड़ का अमृत सरोवर कौन-सा है?
(A) राम सरोवर
(B) जवाई बाँध
(C) सेवर बाँध
(D) सेई बाँध
Answer
जवाई बाँध
12. राज्य के किन आदिवासी जिलों में लिंगानुपात अन्य जिलों की अपेक्षा ज्यादा है?
(A) उदयपुर-चित्तौड़गढ़
(B) बाराँ-सिरोही
(C) बाँसवाड़ा-डूंगरपुर
(D) भीलवाड़ा-बूंदी
Answer
बाँसवाड़ा-डूंगरपुर
13. प्रवेशोत्सव कार्यक्रम प्रतिवर्ष कब आयोजित किया जाता है?
(A) अप्रैल माह में
(B) मई माह में
(C) जून माह में
(D) जुलाई माह में
Answer
जुलाई माह में
14. पिछड़े विकास खंडों में मॉडल स्कूल (ज्ञानोदय योजना) का प्रारंभ कब से किया गया है ?
(A) 2009 से
(B) 2010 से
(C) 2011 से
(D) 2008 से
Answer
2010 से
15. राज्य का विशिष्ट खेल विद्यालय सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल कहाँ स्थित है ?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) सीकर
Answer
बीकानेर
16. दूंगरपुर एवं बाँसवाड़ा जिलों के जनजाति क्षेत्रों के लिए लाभदायक सिंचाई परियोजना कौन-सी है?
(A) सोम-कागदर
(B) माही बजाज सागर
(C) सूकड़ी-सेलवाड़ा
(D) बान्दी-सेंदड़ा
Answer
माही बजाज सागर
17. देश में जीवन-कौशल शिक्षा लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) प. बंगाल
(D) राजस्थान
Answer
राजस्थान
18. राज्य के मध्यवर्ती पहाडी प्रदेश का क्षेत्रफल राज्य के क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग है ?
(A) 23%
(B) 9%
(C) 11%
(D) 7%
Answer
9%
19. राज्य का पहला मल्टी प्रोडक्ट सेज कहाँ पर सैनिक समूह द्वारा स्थगित किया जाएगा?
(A) श्रीगंगानगर
(B) हनुमानगढ़
(C) करौली
(D) धौलपुर
Answer
धौलपुर
20. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की स्थापना कब की गई?
(A) 1 अगस्त, 1956
(B) 1 अगस्त, 1957
(C) 1 अप्रैल, 1958
(D) 1 अप्रैल, 1957
Answer
1 अगस्त, 1957
21. राज्यपाल के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
(A) वह राज्य का प्रथम नागरिक होता है।
(B) राज्य की समस्त कार्यपालिका एवं विधायी शक्तियाँ राज्यपाल में निहित होती हैं।
(C) राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु 35 वर्ष
(D) उक्त सभी।
Answer
उक्त सभी।
22. निम्न में से किस जिले में टेट्रापेक दुग्ध संयंत्र कार्यशील है?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) बीकानेर
Answer
जयपुर
23. माध्यमिक शिक्षा के सार्वजनीकरण के उद्देश्य से प्रारंभ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में केन्द्र व राज्य का कितना योगदान है?
(A) 75 : 25
(B) 50 : 50
(C) 40 : 60
(D) 80 : 20
Answer
75 : 25
24. जोधपुर में गुलाब सागर का निर्माण किसने करवाया ?
(A) महाराजा विजयसिंह
(B) महाराजा उम्मेदसिंह
(C) महाराजा मानसिंह
(D) महाराजा जसवंतसिंह
Answer
महाराजा विजयसिंह
25. किस आभूषण का संबंध महिला के पैरों से नहीं है ?
(A) नेवरी
(B) आंवला
(C) पूचियाँ
(D) हिरना मैन
Answer
पूचियाँ
26. राज्य का पहला छः लेन एक्सप्रेस हाइवे कहाँ बनकर तैयार हुआ?
(A) दिल्ली-जयपुर
(B) जयपुर-किशनगढ़
(C) अजमेर-किशनगढ़
(D) आगरा-जयपुर
Answer
जयपुर-किशनगढ़
27. ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर महादेव का मेला कहाँ लगता है?
(A) रेवासा (सीकर)
(B) शिवाड़ (स.माधोपुर)
(C) डिग्गी (टोंक)
(D) धुलेव (उदयपुर)
Answer
शिवाड़ (स.माधोपुर)
28. रसिक संप्रदाय के प्रवर्तक ………… के गुरु पयहारीजी थे। रिक्त स्थान भरिए
(A) कृष्णदास
(B) अग्रदास
(C) हरिरामदास
(D) रामानंद
Answer
अग्रदास
29. मीराबाई के जन्म का क्या नाम था?
(A) सुप्यार दे
(B) पेमल
(C) बाछल
(D) गवरी
Answer
पेमल
30. सवाई ईश्वरी सिंह के भाई माधोसिंह प्रथम ने जयपुर राज्य पर अधिकार करने हेतु किस-किसकी सहायता ली थी, जिसमें वे असफल हुए?
(A) कोटा-बूंदी की सेना की
(B) मराठों की सेना की
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) अंग्रेजी सेना की
Answer
1 एवं 2 दोनों
31. नाथद्वारा में अन्नकूट मेला कब आयोजित किया जाता है ?
(A) कार्तिक शुक्ला 1
(B) कार्तिक शुक्ला 3
(C) कार्तिक कृष्णा 11
(D) कार्तिक पूर्णिमा
Answer
कार्तिक शुक्ला 1
32. टखमण-28 संस्था चित्रकला विकास के लिए किस जिले में कार्यरत है?
(A) दौसा
(B) टोंक
(C) उदयपुर
(D) दूंगरपुर
Answer
उदयपुर
33. तिलहन के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) चतुर्थ
(D) पंचम
Answer
चतुर्थ
34. 10वीं शताब्दी के आहड़ के जैन मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) अजमेर
(B) सिरोही
(C) पाली
(D) उदयपुर
Answer
उदयपुर
35. सांभर झीला का निर्माता कौन था?
(A) नरदेव
(B) वासुदेव
(C) विग्रहराज
(D) अर्णोराज
Answer
वासुदेव
36. ‘नवीन राजस्थान’ नामक समाचार पत्र पर सरकारी प्रतिबन्ध के बाद राजस्थान सेवा संघ द्वारा 22 जुलाई, 1923 से अजमेर से प्रकाशित किए जाने वाले नये समाचार पत्र का क्या नाम था?
(A) राजपूताना गजट
(B) तरुण राजस्थान
(C) अखण्ड राजस्थान
(D) राजस्थान साप्ताहिक
Answer
तरुण राजस्थान
37. शाकम्भरी का एक मंदिर साँभर में है: दूसरा कहाँ है?
(A) सहारनपुर, उप्र
(B) भुज, गुजरात
(C) रतलाम, मप्र
(D) झुंझुनूं, राजस्थान
Answer
सहारनपुर, उप्र
38. जयपुर में मोती डूंगरी पर महलों का निर्माण किसने करवाया ?
(A) सवाई ईश्वरीसिंह
(B) सवाई माधोसिंह – I
(C) सवाई प्रतापसिंह
(D) महाराजा रामसिंह – II
Answer
सवाई माधोसिंह – I
39. राजस्थान में सहकारी समितियों को सुदृढ़ बनाने हेतु क्रेफीकार्ड योजना निम्न में से किस समिति की सिफारिशों के आधार पर निर्मित की गई थी?
(A) शिवरमण समिति
(B) जगदीश कपूर समिति
(C) नरसिंहम समिति
(D) जानकीरमण समिति
Answer
शिवरमण समिति
40. नरेगा का संबंध किससे है ?
(A) कौशल विकास से
(B) रोजगार से
(C) व्यापार से
(D) ग्रामीण विकास से
Answer
रोजगार से
41. आर्थिक दृष्टि से असक्षम श्रेणी में वर्गीकृत ग्रामसेवा सहकारी समितियों का चयन कर इन्हें सक्षम बनाने हेतु कौन-सी योजना प्रारम्भ की गई?
(A) कायाकल्प योजना
(B) क्रफी योजना
(C) ज्ञानसागर योजना
(D) सर्वप्रिय योजना
Answer
कायाकल्प योजना
42. सहकारी शीत भण्डार किन जिलों में हैं?
(A) जयपुर व उदयपुर
(B) अलवर व उदयपुर
(C) जयपुर व अजमेर
(D) जयपुर व अलवर
Answer
जयपुर व अलवर
43. राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कितने रोगों से सुरक्षा प्रदान करने हेतु टीके लगाए जाते हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Answer
6
44. चयनित वन क्षेत्रों को इको ट्यरिज्म साइट के रूप में विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना कौन-सी है?
(A) प्रकृति पर्यटन
(B) विरासत संरक्षण
(C) लैंड बैंक योजना
(D) वानिकी पर्यटन
Answer
प्रकृति पर्यटन
45. निम्नलिखित में से कौन लोक देवताओं में नहीं आते?
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) गणेशजी
(D) गोगाजी
Answer
गणेशजी

BSTC Exam में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
Rajasthan BSTC Question Paper Pdf Download In Hindi
Rajasthan BSTC Previous Year Paper In Hindi
Rajasthan BSTC Model Paper In Hindi
Rajasthan BSTC Online Mock Test In Hindi

46. मानस आरोग्य सदन कहाँ पर निर्मित्त किया गया है?
(A) टोंक फाटक, जयपुर
(B) मानसरोवर, जयपुर
(C) सांगानेर, जयपुर
(D) विद्याधर नगर, जयपुर
Answer
मानसरोवर, जयपुर
47. ‘राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजना’ के अन्तर्गत टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला की स्थापना कहाँ की जा रही है ?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) पाली
(D) बाड़मेर
Answer
जोधपुर
48. ग्रामीण क्षेत्र में पुरुष शरीर के ऊपरी भाग में ……….. पहनते हैं। रिक्त स्थान भरिए
(A) अंगरखी
(B) अचकन
(C) चुग्गा
(D) उक्त सभी
Answer
उक्त सभी
49. वागड़ क्षेत्र में आदिवासियों के मसीहा एवं उद्धारक गुरु गोविन्द गिरी के अनुयायी क्या कहलाते थे ?
(A) भगत
(B) क्रांतिकारी
(C) धूणी
(D) वन सेवक
Answer
भगत
50. राजस्थान में द्वितीय रोपवे कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) पुष्कर
(D) जयपुर
Answer
उदयपुर

राजस्थान बीएसटीसी हिंदी के प्रश्न

51. नीचे लिखे वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
(A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
(B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
(C) मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा।
(D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।
Answer
मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा।
52. ‘जंगला’ शब्द का तत्सम रूप चुनिए
(A) जंगल
(B) वन
(C) बात
(D) वातायान
Answer
वातायान
53. उत्पत्ति के अनुसार शब्द के प्रकार –
(A) चार
(C) छः
(D) आठ
Answer
चार
54. निम्नांकित में देशज शब्द है –
(A) अनार
(B) दोना
(C) भौंरा
(D) गिरगिट
Answer
गिरगिट
55. वचन सम्बन्धी अशुद्धि वाले वाक्य को पहचानिए –
(A) साहित्य दो प्रकार का होता है
(B) इस समय चार बजे हैं
(C) वहाँ सभी श्रेणी के लोग थे
(D) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं
Answer
वहाँ सभी श्रेणी के लोग थे
56. “हर एक ने जूते पहन रखी है” इस वाक्य में है –
(A) वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धि
(B) वचन सम्बन्धी अशुद्धि
(C) लिंग सम्बन्धी अशुद्धि
(D) वाक्य रचना सम्बन्धी अशुद्धि
Answer
वचन सम्बन्धी अशुद्धि
57. कहना शब्द का भाववाचक संज्ञा है –
(A) कथन
(B) कथनीय
(C) कहावत
(D) कथानक
Answer
कथन
58. वह शब्दांश, जो शब्द के पहले जुड़कर अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) निपात
(B) प्रत्यय
(C) उपसर्ग
(D) संधि
Answer
संधि
59. ‘कमल के समान नयन’ में समास है –
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
Answer
कर्मधारय
60. निम्नलिखित में कौन-सा अव्ययीभाव समास
(A) रण में कौशल
(B) पीला है वस्त्र जिसका
(C) समय के अनुसार
(D) सत्य के लिए आग्रह
Answer
समय के अनुसार
61. निम्न में से कौन एक तत्सम शब्द है ?
(A) अनजान
(B) सच
(C) पत्ता
(D) घोटक
Answer
घोटक
62. निम्न में कौन-सी भाववाचक संज्ञा है ?
(A) भारत
(B) लड़का
(C) कायर
(D) मित्रता
Answer
मित्रता
63. ‘शिव’ का विशेषण है
(A) शिवेष
(B) शंकर
(C) शैव
(D) शिवालिक
Answer
शैव
64. ‘खर’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) खरगोश
(B) शशक
(C) मूर्ख
(D) गधा
Answer
गधा
65. ‘अथ’ का विलोम है
(A) अन्त
(B) इति
(C) अर्थ
(D) अध
Answer
इति
66. वाच्य कितने प्रकार के होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(D) छः
(C) पाँच
Answer
तीन
67. ‘हर्ष’ शब्द के विलोम के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। सही विलोम शब्द का चयन कीजिए
(A) खेद
(B) वेदना
(C) दु+ख
(D) विषाद
Answer
दु+ख

निर्देश- (प्रश्न 68 से 69 तक) दिए गए वाक्यों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए

68. जो पहले कभी न हुआ हो
(A) अद्भुत
(B) अभूतपूर्व
(C) अनुपम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
अभूतपूर्व
69. जो सब कुछ जानता हो
(A) सर्वज्ञ
(B) अज्ञ
(C) विशेषज्ञ
(D) कृतज्ञ
Answer
सर्वज्ञ
70. बिना घर का
(A) अनाथ
(B) अनिकेत
(C) अनाहत
(D) अनिग्रह
Answer
अनिकेत

निर्देश- ( प्रश्न 71) दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य रूप का चयन कीजिए

71.
(A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
(B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
(C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
(D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।
Answer
बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
72. ‘माथा ठनकना’ मुहावरे का अर्थ है ?
(A) भेद खोलना
(B) भय से घबरा जाना
(C) शक होना
(D) पराजित होना
Answer
शक होना
73. ‘गागर में सागर’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) गगरी को सागर में डुबोना
(B) अपनी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
(C) संक्षेप में गहरी बात करना
(D) छोटी बात को बहुत शब्दों में व्यक्त करना
Answer
संक्षेप में गहरी बात करना
74. निम्नलिखित में से कौन-सी लोकोक्ति नहीं है ?
(A) अक्ल बड़ी या भैंस
(B) अंधा क्या चाहे दो आँखें
(C) एक अनार सौ बीमार
(D) सिर ओखली में देना
Answer
सिर ओखली में देना

राजस्थान बीएसटीसी संस्कृत के प्रश्न

75. ‘इयम् शब्दः कस्मिन् लिङ्गेऽस्ति?
(A) नपुंसकलिङ्गे
(B) पुल्लिङ्गे
(C) किमपिन
(D) स्त्रीलिङ्गे
Answer
स्त्रीलिङ्गे
76. प्रयुक्त अव्ययनाम लिखत।
(A) एव
(B) अस्याः
(C) एतानि
(D) महत्त्वम्
Answer
एतानि
77. ‘अहं ग्रामः गम्यते’ शुद्धं किम्?
(A) मया ग्रामं गम्यते
(B) अहं ग्रामं गम्यते
(C) मया ग्रामं गच्छति
(D) मया ग्रामः गम्यते
Answer
मया ग्रामं गम्यते
78. परोपकाराय ………….. विभूतयः
(A) सज्जनणाम्
(B) दुर्जनाम्
(C) सताम्
(D) सज्जनाम्
Answer
दुर्जनाम्
79. ‘द’ वर्णस्य उच्चारण स्थानमस्ति।
(A) कण्टः
(B) दन्ताः
(C) तालु
(D) आष्ठौ
Answer
आष्ठौ
80. ‘याञ्चामोधा वरमधिगुणे नाधमेलब्ध कामा’-इसमें अधिगुण शब्द से किसका बोध होता है?
(A) राजहंस
(B) यक्ष
(C) मेघ
(D) गंगा
Answer
मेघ
81. “त्वं जीवित त्वमसि में हृदयं द्वितीय-उत्तर रामचरित में यह किसकी उक्ति है
(A) बासन्ती
(B) तमसा
(C) मुरला
(D) सीता
Answer
बासन्ती
82. करुण रस प्रधान नाटक है
(A) मुद्राराक्षस
(B) उत्तररामचरित
(C) मालतीमाधव
(D) अभिज्ञान शाकुन्तलम
Answer
उत्तररामचरित
83. शिवराजविजय का प्रधान रस कौन-सा है
(A) करुणरस
(B) वीररस
(C) हास्य रस
(D) शृंगार
Answer
वीररस
84. कर्ता का इष्टतम कारक है
(A) कर्म
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) सम्बन्ध
Answer
कर्म
85. ‘इत्थभूतलक्षणे’ से सम्बन्धित विभक्ति है
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
Answer
तृतीया
86. उत्तररामचरितम् नाटक के तृतीय अंक में प्रधान रस है
(A) करुण
(B) वीर
(C) शृंगार
(D) वीभत्स
Answer
करुण
87. “विपाक’ शब्द का अर्थ है
(A) करुणा
(B) विस्मय
(C) दुरावस्था
(D) भ्रम
Answer
दुरावस्था
88. शिवराजविजय विभक्त है
(A) सर्गों में
(B) खण्डों में
(C) उल्लासों में
(D) निःश्वासों में
Answer
निःश्वासों में
89. नीतिशतककार के मतानुसार राजा के प्रिय होते हैं
(A) उसके अपने परिजन
(B) उसके घनिष्ठ मित्र
(C) उसके निजी सेवक
(D) कोई व्यक्ति भी नहीं
Answer
कोई व्यक्ति भी नहीं
90. दुष्टों की मित्रता की तुलना की गयी है
(A) छाया से
(B) कोयला से
(C) सर्प से
(D) विष से
Answer
सर्प से
91. सर्वप्रकार के विपत्तियों से रक्षा होती है
(A) पूर्वकृत पुण्यों के कारण
(B) वीरता के कारण
(C) देवताओं की सहायता से
(D) प्रत्युत्पन्नमति से
Answer
पूर्वकृत पुण्यों के कारण
92. ‘कन्था’ शब्द का अर्थ है
(A) जीर्ण वस्त्र
(B) बाघम्बर
(C) नूतन वस्त्र
(D) कमण्डलु
Answer
जीर्ण वस्त्र
93. मेघदूत में यक्ष शापित है
(A) कुबेर के द्वारा
(B) शिव के द्वारा
(C) हिमालय के द्वारा
(D) दुर्वासा के द्वारा
Answer
कुबेर के द्वारा
94. “तस्मिन्नदौ कतिचिदबलाविप्रयुक्तः स कामी” यहाँ ‘अद्रौ’ का तात्पर्य है
(A) पर्वत से
(B) यक्ष के सुवर्ण कंकण से
(C) मेघ से
(D) हाथी की क्रीड़ा से
Answer
पर्वत से
[/su_spoiler]
96. नीतिशतककार के अनुसार सभा में किस उपाय के द्वारा मूर्ख अपनी मूर्खता को छिपा सकता है
(A) विचारपूर्वक बोलकर
(B) कम बोलकर
(C) चुप रहकर
(D) हँसकर
Answer
चुप रहकर
97. “मूर्धिन वा सर्वलोकस्य विशीर्येत वनेऽथवा” श्लोकांश में ‘मूर्धि’ का अर्थ है
(A) आगे
(B) पीछे
(C) नीचे
(D) ऊपर
Answer
ऊपर
98. उत्तररामचरितम् में पात्रों की संख्या है
(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 26
Answer
26
99. उत्तररामचरितम् में वर्णित तमसा और मुरला
(A) सीता की सखियाँ
(B) दो नदियाँ
(C) लव कुश की परिचारिकाएँ
(D) राक्षसियाँ
Answer
दो नदियाँ
100. ‘छायांक’ उत्तररामचरितम् का कौन-सा अंक है
(A) चतुर्थ
(B) द्वितीय
(C) पंचम
(D) तृतीय
Answer
तृतीय
197. “इदृशानां विपाकोडपि जायते परमाद्भुतः” यह कथन है
(A) मुरला का
(B) तमसा का
(C) गोदावरी का
(D) लोपामुद्रा का
Answer
मुरला का
101. “पौलस्त्यस्य जटायुषा विघटितः” श्लोक में ‘पौलस्त्यस्य’ से क्या तात्पर्य है
(A) विभीषण से
(B) रावण से
(C) हनुमान से
(D) किसी पिशाच से
Answer
रावण से
102. “प्राप्ते मित्रे भवति विमुख किं पुनर्यस्तथोच्चैः” यह श्लोकांश उद्धृत है
(A) मेघदूत से
(B) अभिज्ञानशाकुतलम् से
(C) किरातार्जुनीयम् से
(D) शिवराजविजयम् से
Answer
मेघदूत से
103. “गच्छ पादयोः प्रणम्य निवर्तयैनं” यह कथन है
(A) अनुसूया का प्रियंवदा के प्रति
(B) प्रियंवदा का अनुसूया के प्रति
(C) शकुन्तला का अनुसूया के प्रति
(D) अनुसूया का शकुन्तला के प्रति
Answer
अनुसूया का प्रियंवदा के प्रति

इस पोस्ट में आपको BSTC में आने वाले प्रश्न 2021 बीएसटीसी में आने वाले क्वेश्चन BSTC में आने वाले प्रश्न 2020 बीएसटीसी जीके 2021 राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न बीएसटीसी मॉडल पेपर 2021 ,BSTC Important Question 2021 rajasthan bstc ke question rajasthan bstc question answer बीएसटीसी में कौन से प्रश्न आते हैं? बीएसटीसी का पेपर कैसे दिया जाता है? Rajasthan BSTC 2021 Frequently Asked Questions BSTC Important Questions with Answer, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

1 thought on “Rajasthan BSTC की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top