Rajasthan BSTC Previous Year Paper in Hindi
राजस्थान बीएसटीसी पिछला वर्ष का पेपर – Rajasthan द्वारा BSTC की परीक्षा हर साल करवाई जाती है .जिसके लिए लाखों उम्मीदवार हर साल तैयार रहते है .इसकी परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाते है .जिसमे General Awareness of Rajasthan,Teaching Aptitude ,Mental Ability,English,Sanskrit,Hindi सब्जेक्ट से रिलेटिड प्रश्न पूछे .आज हमने इस पोस्ट में Rajasthan BSTC Previous Year Paper दिया गया है.जिसमे Rajasthan GK,Sanskrit और Hindi के इम्पोर्टेंट क्वेश्चन दिए गए है .जोकि हर बार BSTC के एग्जाम में पूछे जाते है .इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे
Rajasthan BSTC General Knowledge
1. राजस्थान ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, 2006 का राजस्थान में शुभांरभ किस जिले में किया गया?
(A) उदयपुर में
(B) बाँसवाड़ा में
(C) डूंगरपुर में
(D) करौली में
2. सन् 1763 ई. में जयपुर के किस शासक ने रणथंभौर दुर्ग के निकट सवाई माधोपुर नगर बसाया था?
(A) सवाई ईश्वरीसिंह
(B) सवाई प्रतापसिंह
(C) सवाई माधोसिंह-II
(D) सवाई माधोसिंह-I
3. मेवाड़ के सिसोदिया वंश की कुल देवी कौन थीं?
(A) बाणमाता
(B) भदाणामाता
(C) राणीसती
(D) सकरायमाता
4. ‘भेंट के दंगल’ मुख्यतः कहाँ आयोजित होते हैं?
(A) धौलपुर
(B) करौली
(C) लक्ष्मणगढ़
(D) अलवर
5. राजस्थान का महिला साक्षरता की दृष्टि से भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) 17वाँ
(B) 19वाँ
(C) 21वाँ
(D) 28वाँ
6. समदड़ी, बाड़मेर में किस लोक संत का प्रमुख पूजास्थल है?
(A) रज्जबजी
(B) मल्लीनाथजी
(C) जैमलदासजी
(D) संत पीपाजी
7. मूलराज प्रशस्ति की रचना किसने की?
(A) शंभुरायमुनि
(B) महारावल मूलराज
(C) दीवान सालिमसिंह
(D) उक्त में कोई नहीं
8. दिलवाड़ा जैन मंदिर 11वीं व 13वीं सदी कीकला के अद्भुत उदाहरण हैं। रिक्त स्थान भरिए
(A) ओसवाल
(B) सोलंकी
(C) गुहिल
(D) मौर्य
9. निम्न में से कौन-सा विकल्प ढूंढाड़ के कछवाहा राजवंश की कुलदेवी आईजी माता से संबंधित नहीं है?
(A) रामदेवजी की माँ
(B) दरगाह
(C) थान ‘बडेर’
(D) मानी देवी का अवतार
10. 1939 में शेखावाटी जकात् आंदोलन के नेतृत्वकर्ता थे
(A) ज्वाला प्रसाद
(B) पं. नरोत्तमलाल जोशी
(C) ताडकेश्वर शर्मा
(D) रामकरण जोशी
Answer
पं. नरोत्तमलाल जोशी
11. राजस्थान में U.N.E.P.A. परियोजना का उद्देश्य किससे संबंधित है?
(A) महिला स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन से
(B) बंजर क्षेत्र में खेती से
(C) प्रौढ़ शिक्षा से
(D) जनजातियों के उत्थान से
Answer
महिला स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन से
12. राजपूताना हरिजन सेवा संघ की स्थापना किसने की?
(A) रामनारायण चौधरी
(B) गौरीशंकर उपाध्याय
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) शिवलाल कोटड़िया
13. राजा मानसिंह प्रथम को अकबर द्वारा बिहार का गवर्नर कब बनाया गया?
(A) 1585 ई.
(B) 1529 ई.
(C) 1580 ई.
(D) 1587 ई.
14. राज्य की आई.टी. नीति कब घोषित की गई?
(A) 1 जनवरी, 2006
(B) 1 जून, 2006
(C) 1 दिसम्बर, 2007
(D) 1 मार्च, 2008
15. राजस्थान का ऐसा कौन-सा वृक्ष है जिसे भारतीय धर्मग्रंथों में शमी तथा स्थानीय भाषा में जांटी कहा जाता है?
(A) बबूल
(B) खेजड़ी
(C) झरबेरी
(D) केर
16. राजस्थान की किस महिला क्रांतिकारी नेता को वर्ष 1956 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया?
(A) किशोरी देवी
(B) नारायणी देवी
(C) महिला देवी
(D) जानकी देवी
17. 25 शिलाओं पर उत्कीर्ण संसार की सबसे बड़ी प्रशस्ति राजस्थान की किस झील के किनारे स्थित है?
(A) आनासागर
(B) गैब सागर
(C) राजसमंद
(D) मानसरोवर
18. राजस्थान के सबसे कम लिंगानुपात वाले दो जिले कौन-से हैं?
(A) जैसलमेर, भरतपुर
(B) धौलपुर, जैसलमेर
(C) धौलपुर, भरतपुर
(D) जैसलमेर, धौलपुर
19. पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में बीमा राशि कितनी है?
(A) 75000 रु.
(B) 50000 रु.
(C) 20000 रु.
(D) 80000 रु.
20. चारण जाति किस देवी को अपनी कुल देवी मानती है?
(A) काली
(B) दुर्गा
(C) भॉवल माता
(D) करणी माता
21. राजस्थान के किस संभाग की जनसंख्या न्यूनतम है?
(A) कोटा
(B) भरतपुर
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
22. ‘ओडिसी’ महाकाव्य के लेखक कौन थे?
(A) अरस्तू
(B) सुकरात
(C) हिप्पोपोटेमस
(D) होमर
23. देश का पहला ‘जैविक फूड पार्क’ कहाँ बनाया जाएगा?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
24. माँगी बाई व लक्ष्मणदास कामड़ किस नृत्य के कलाकार हैं?
(A) भवाई नृत्य
(B) ढोल नृत्य
(C) तेरहताली नृत्य
(D) कालबेलिया नृत्य
25. राज्य का दूसरा त्रिकाल चौबीसी मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) बूंदी
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
26. राज्य की सहकारी साख व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव देने हेतु गठित समिति कौन-सी है?
(A) वैद्यनाथन समिति
(B) बिंदेश्वरी पाठक समिति
(C) चित्रा भरुचा समिति
(D) कटारिया समिति
27. नवरात्रा का लक्खी मेला किस प्रसिद्ध लोकदेवी से संबंधित है?
(A) कैलादेवी
(B) करणीमाता
(C) शीतलामाता
(D) नागणेची
28. शीतला माता को निम्न में से किस नाम से नहीं जाना जाता है?
(A) चेचक की देवी
(B) बच्चों की संरक्षिका
(C) महामाई
(D) दादीजी
29. ‘बास्योड़ा’ मनाने का क्या अर्थ है?
(A) रात का बनाया ठण्डा भोजन खाना।
(B) एक हाथ चौड़े मटके बनाकर उनमें दीप जलाकर नदी में बहाना।
(C) नवरात्रा से एक माह पहले पंडितों का जीमण करवाना।
(D) एक हफ्ते तक व्रत रखना।
Answer
रात का बनाया ठण्डा भोजन खाना।
30. राजस्थान के माउण्ट आबू स्थित दिलवाड़ा मन्दिर किस लिए विख्यात है?
(A) बौद्ध मूर्तिकला
(B) अद्भुत नक्काशी
(C) राजस्थानी कला
(D) राजपूती शैली
31. राजस्थान का कश्मीर एवं पूर्व का वेनिस किसे कहा जाता है?
(A) अलवर
(B) माउन्ट आबू
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
32. तीर्थयात्रा की सफलता की कामना हेतु किस देवी की पूजा की जाती है?
(A) तनोटिया देवी
(B) पथवारी माता
(C) भांवल माता
(D) इंदर माता
33. डूंगरजी व जवाहरजी किस जिले के थे?
(A) सीकर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
34. मीणा जनजाति के लोग किस देवता की झूठी कसम नहीं लेते हैं?
(A) भूरिया बाबा
(B) देवबाबा
(C) रामदेव बाबा
(D) उक्त सभी की
35. राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना’ किस देश के सहयोग से शुरू की गई थी?
(A) इंग्लैण्ड
(B) स्विट्जरलैंड
(C) इजरायल
(D) सं.रा. अमेरिका
36. कविवर बिहारी किस शासक के दरबारी कवि थे ?
(A) मिर्जा राजा जयसिंह
(B) अकबर
(C) सवाई प्रतापसिंह
(D) सवाई जयसिंह
37. इनमें से कौन-सी मध्यम सिंचाई परियोजना नहीं है?
(A) सेई परियोजना
(B) मेजा परियोजना
(C) पांचना परियोजना
(D) जाखम परियोजना
38. निम्न में से कहाँ पशु मेले लगते हैं?
(A) निम्बाज, पाली
(B) तिलवाड़ा, बाड़मेर
(C) पुष्कर, अजमेर
(D) उक्त सभी
39. राज्य में राष्ट्रीय कामधेनू विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(A) पथमेड़ा (जालौर)
(B) फलौदी (जोधपुर)
(C) पोखरण (जैसलमेर)
(D) सिवाणा (बाड़मेर)
40. जीण माता के सीकर स्थित अष्टभुजी प्रतिमा वाले मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) चोसलराव
(B) मलयवर्मा
(C) राजा हट्टड़
(D) एक मछुआरे
BSTC Hindi Question
41. “अब अलि रही गुलाब में अपत कटीली डार।”
(A) रूपक
(B) यमक
(C) अन्योक्ति
(D) पुनरुक्ति
42. “बिनु पग चलै, सुनै बिनु काना। कर बिनु कर्म करै बिधि नाना॥”
(A) विरोधाभास
(B) विशेषोक्ति
(C) विभावना
(D) विसंगति
43. हिन्दी भाषा की लिपि है
(A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) देवनागरी
(D) इनमें से कोई नहीं
44. अशुद्ध वाक्य चुनिए
(A) आपके सौजन्य से मेरे काम बन गये
(B) मैं अनकों विद्वानों से मिला हूँ
(C) साहित्य और जीवन का घनिष्ठ सम्बन्ध
(D) आकाश में तारे प्रकाशित हो रहे हैं
Answer
मैं अनकों विद्वानों से मिला हूँ
45. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है?
(A) पश्चात्
(B) शासन
(C) हंसी
(D) भ्रम
46. निम्नांकित में तद्भव शब्द है
(A) पक्षी
(B) पुत्र
(C) बावली
(D) भिक्षा
47. “कोयल, कौआ, बिच्छ, कत्ता, मदिरा’ निम्नलिखित में से किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अज
(B) अलि
(C) अहि
(D) कच
48. निम्नांकित शब्दों में एक शब्द ‘कल्पवृक्ष’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) देबदारू
(B) कल्पतरू
(C) कल्पद्रुम
(D) कल्पभू
49. ‘रत्नाकर’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) समुद्र
(B) सोता
(C) समाधि
(D) संसार
50. ‘सौगात’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) परिणय
(B) भेंट
(C) परिणाम
(D) प्रेम
51. ‘अपील’ शब्द है –
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
52. ‘लालटेन’ शब्द है –
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
53. ‘कमल’ किस प्रकार का शब्द है
(A) रूढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
54. भाषा और लिपि हैं
(A) एक दूसरे का विरोधी
(B) एक दूसरे का पूरक
(C) एक दूसरे का प्रतिद्वन्द्वी
(D) इनमें से कोई नहीं
55. देवनागरी लिपि किस प्रकार की लिपि है?
(A) चित्रात्मक
(B) संकेतात्मक
(C) अक्षरात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
56. शब्दों के वर्गीकरण का आधार है
(A) अर्थ
(B) रचना
(C) उद्गम
(D) ये सभी
57. तत्सम शब्दों का मूल स्रोत है
(A) संस्कृत
(B) पालि
(C) अपभ्रंश
(D) प्राकृत
निर्देश- (प्रश्न 58 से 59 तक) दिए हुए मुहावरों का अर्थ है
58. पौ बारह होना
(A) दाव हारना
(B) कार्य-सिद्ध होना
(C) लाभ ही लाभ
(D) प्रात:काल
59. आधा तीतर आधा बटेर
(A) सामजस्यपूर्ण
(B) छोटा-बड़ा होना
(C) रंग-बिरंगा होना
(D) बेमेल तथा बेढंगा
60. ‘अधः + गति = अधोगति’ किस संधि का उदाहरण है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) गुण संधि
61. ‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग
(A) प्र
(B) प्रति
(C) प्रत्यु
(D) प्रत्युत्
62. ‘कृत’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते
(A) संज्ञा के अन्त में
(B) सर्वनाम के अंत में
(C) विशेषण के अंत में
(D) क्रिया के अंत में
Answer
सर्वनाम के अंत में
63. वर्ण किसे कहते हैं?
(A) ध्वनि को
(B) शब्द को
(C) छंद को
(D) इनमें से कोई नहीं
64. समास का शाब्दिक अर्थ है
(A) संक्षिप्त
(B) विस्तृत
(C) विग्रह
(D) विच्छेद
65. ‘देवासुर’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
66. उँछदर के सिर में चमेली का तेल
(A) दान के लिए सुपात्र न होना
(B) गंजे व्यक्ति के सिर पर सुगन्धित तेल लगाना
(C) बिलकुल अनपढ़ व्यक्ति को धन मिलना
(D) अयोग्य व्यक्ति को उत्तम पद मिलना
Answer
अयोग्य व्यक्ति को उत्तम पद मिलना
निम्न प्रश्न के लिए भाववाचक शब्द का चयन कीजिए।
67. बूढ़ा
(A) वृद्ध
(B) बुढ़ापा
(C) बुढ़ी
(D) वयोवृद्ध
निर्देश- (प्रश्न 68-69 तक) निम्न प्रश्नों के लिए विलोम शब्दों को चुनें:
68. रिक्त
(A) विराम
(B) पूर्ण
(C) अतिरिक्त
(D) खाली
69. विशेष
(A) सामान
(B) समान
(C) सामान्य
(D) रागी
70. दिए गए विकल्पों में अशुद्ध विकल्प का चयन कीजिए
(A) धानवान को व्यर्थ
(B) बेकार में
(C) सहायता देकर
(D) कोई लाभ न होगा
BSTC Sanskrit Question
71. ‘पादेन खञ्जः’ में तृतीय विभक्ति है
(A) येनांग विकारः सूत्र के कारण
(B) संहयुक्तेऽप्रधाने सूत्र के कारण
(C) साधकतम्करण सूत्र के कारण
(D) कर्तृकारणयोस्तृतीया सूत्र के कारण
Answer
येनांग विकारः सूत्र के कारण
72. ‘बलियाचते वसुधाम्’ यहाँ बलि की कर्म संज्ञा विधायक सूत्र है
(A) अकथितं च
(B) दिवः कर्मः च
(C) तथायुक्तं चानिप्सितं
(D) अभिनिविश्च
73. लुटलकार किस काल का बोधक है
(A) वर्तमान काल
(B) भूतकाल
(C) भविष्य काल
(D) इनमें से कोई नहीं
74. संस्कृत में धातु रूप कहते हैं
(A) संज्ञा पद को
(B) कर्मपद को
(C) क्रिया पद को
(D) विशेषण पद को
75. इनमें से कौन-सी धातु सकर्मक नहीं है
(A) पठ
(B) हन्
(C) अक्ष
(D) नृत्
76. गच्छेत् किस लकार का रूप है
(A) लट् का
(B) लोट् का
(C) विधिलिङ्ग
(D) लङ्लकार का
77. भू धातु लट्लकार प्रथम पुरुष का रूप है
(A) भवामि
(B) भवथ
(C) भवन्ति
(D) भवति
78. सखि शब्द का प्रथम बहुवचन का रूप है
(A) सखयः
(B) सख्यः
(C) संख्याः
(D) सखायः
79. धूपति शब्द का षष्ठी एकवचन का रूप है
(A) धूपत्याः
(B) धूपत्युः
(C) धूपतेः
(D) धूपतयः
80. विश्वा शब्द का सप्तमी एकवचन का रूप है
(A) विश्वयायाम्
(B) विश्वयि
(C) विश्वये
(D) विश्वयौ
81. नदी शब्द का द्वितीया बहुवचन का रूप
(A) नदीः
(B) नद्यः
(C) नदीन्
(D) नदीभिः
82. गो शब्द का षष्ठी बहुवचन का रूप होगा
(A) गोनाम्
(B) गोवाम्
(C) गवाम्
(D) गवानाम्
83. तत् शब्द का स्त्रीलिङ्ग षष्ठी बहुवचन का रूप बनता है
(A) तेषाम
(B) तस्याम्
(C) तासाम्
(D) ताषाम्
84. सन्ध्याक्षर होता है
(A) क ख ग घ
(B) अ आ इ ई
(C) ए ऐ ओ औ
(D) क प च छ
85. ‘जागृ’ धातु लङ् प्रथम पुरुष बहुवचन में होगा?
(A) आजागरुः
(B) जागृत
(C) जागरूक
(D) जागृति
86. ‘जलमुच’ शब्द का प्रथमा विभक्ति एकवचन का रूप होगा
(A) जलमुचि
(B) जलमुक्
(C) जलमुचे
(D) जलमुचौ
87. ‘पंञ्चगवम्’ का विग्रह वाक्य है
(A) पंञ्चानां गोवां समाहारः
(B) पञ्चानां गोवानां समाहारः
(C) पञ्चानां गविनाम् समाहारः
(D) पञ्चानां गवेतरानां समाहारः
Answer
पञ्चानां गोवानां समाहारः
88. ‘रुदति पुत्रे माता जगाम्’ के रेखांकित शब्द में कौन-सी विभक्ति है?
(A) तादर्थे चतुर्थी
(B) हेतो सप्तमी
(C) अनादरे सप्तमी
(D) तुल्यार्थे सप्तमी
89. निम्नलिखित में से शुद्ध रूप कौन-सा है?
(A) विपदि ददातु में धनं भवान
(B) विपदे देहि में धनं भवान
(C) धनं यच्छतु विपन्ने
(D) ददनु धने विपदि
Answer
विपदि ददातु में धनं भवान
90. ‘परि+अभूषयत् = पर्यभूषयत्’ इस विग्रह वाक्य में कौन-सा समास सिद्ध है?
(A) द्विगु
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष
91. ‘नैषधीयचरितम्’ में मुख्य रस क्या है?
(A) वीर
(B) शृंगार
(C) करुण
(D) करुण विप्रलम्भ
92. महेश्वर सूत्र में ‘ह’ व्यञ्जन कितनी बार प्रयुक्त हुआ है?
(A) 15
(B) 2
(C) 14
(D) 8
93. ‘अस्मद्’ शब्द का चतुर्थी विभक्ति बहुवचन का रूप होगा
(A) आवाम्
(B) मे
(C) अस्मभ्यम्
(D) मयि
94. ‘युवन्’ शब्द का षष्ठी विभक्ति एकवचन का शुद्ध रूप है
(A) युने
(B) युवनि
(C) युनानि
(D) युनः
95. ‘द्याम’ दिव् शब्द की किस विभक्ति का रूप है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
96. “विद्वस्’ शब्द का सप्तमी बहुवचन का रूप है?
(A) विष
(B) विद्या
(C) विद्वांस
(D) विद्वतसु
97. ‘अदस्’ (नपुंसकलिंग ) शब्द का द्वितीया बहुवचन का रूप होगा
(A) अदः
(B) असौ
(C) असत्
(D) अमूनि
98. ‘गुणिन्’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) तृतीया
(B) सम्बोधन
(C) पञ्चमी
(D) द्वितीया
99. ‘हन्’ धातु का रूप लोट मध्यम पुरुष एकवचन में होगा
(A) हन्ति
(B) हतवान
(C) जहि
(D) हतः
100. व्यञ्जनवर्ण की सही मात्रा है
(A) एकमात्रा
(B) द्विमात्रा
(C) त्रिमात्रा
(D) अर्धमात्रा
इस पोस्ट में आपको Rajasthan BSTC Previous Question Papers PDF ,bstc previous year paper 2019, bstc model paper 2020 pdf download, bstc paper 2020,बीएसटीसी पेपर 2019 बीएसटीसी का पेपर बीएसटीसी मॉडल पेपर बीएसटीसी का पेपर कैसा आता है बीएसटीसी पेपर 2018 राजस्थान बीएसटीसी प्रश्न पत्र ,Rajasthan BSTC Papers with Solution set wise pre bstc old paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.