आधुनिक भारत के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न
Modern Indian History Most Important Questions – आधुनिक भारत का इतिहास” की जानकारी न केवल स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों बल्कि ग्रेजुएशन की पढाई कर रहे विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को भी इसकी आवश्यकता पडती है. इसलिए आज इस पोस्ट में हमने भारत का इतिहास प्रश्न उत्तर Pdf , आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए है. जो अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है . हमारी वेबसाइट Modern India History से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है.
1. निम्नलिखित में वह अधिनियम कौन सा है जिसके द्वारा सभी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों के लिए अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाया गया था?
(a)पिट्स इण्डिया एक्ट, 1784
(b)एजुकेशनल डिस्पैच, 1854
(c)मैकालेज मिनट, 1835
(d)रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
Answer
मैकालेज मिनट, 1835
2. निम्नलिखित स्थानों में से किसमें रैयतवाड़ी बदोबस्त लागू किया गया था ?
(a) उत्तर प्रदेश और पंजाब
(b) उत्तर पश्चिमी प्रान्त और पंजाब
(c) मद्रास और बम्बई
(d) बंगाल और बिहार
3. जब 1856 में डलहौजी ने अवध पर कब्जा किया तब नवाब कौन था?
(a) नसीरुद्दीन महमूद शाह
(b) वाजिद अली शाह
(c)शुजाउद्दौला
(d) अलीवर्दी खान
4. अंग्रेजों द्वारा बनाई गई भू-व्यवस्था की निम्न प्रणालियों में से कौन-सी कृषकों के हितों को अधिक सुरक्षा प्रदान करती थी?
(a)बंगाल प्रान्त की स्थायी भू-व्यवस्था
(b)मद्रास प्रान्त की रैयतवाड़ी भू-व्यवस्था
(c)मध्यवर्ती प्रान्त की जमींदारी भू-व्यवस्था
(d)संयुक्त प्रान्त की मालगुजारी भू-व्यवस्था
Answer
मद्रास प्रान्त की रैयतवाड़ी भू-व्यवस्था
5. औपनिवेशिक काल के दौरान, निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन सा था, जिसमें मुख्यत: ब्रिटिश पूँजी का निवेश किया जाता था?
(a)आधार-संरचना
(b) उद्योग
(c)कृषि
(d) सेवाएं
6. किस वर्ष ईस्ट इंडिया कंपनी को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया तथा भारत पर ब्रिटिश सरकार का पूर्णत: अधिकार हो गया था?
(a) 1838
(b) 1919
(c) 1858
(d) 1898
7. ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान भारत का आर्थिक अपवाह’ का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था?
(a) डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) गांधीजी
8. निम्नलिखित में से किसके द्वारा बंगाल में ‘इस्तमरारी बंदोबस्त (परमानेन्ट सेटलमैन्ट) लागू किया गया था?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) विलियम बैंटिक
(d) लॉर्ड कर्जन
9. मॉर्ले-मिंटो सुधार किस वर्ष में पारित हुआ था ?
(a) 1917
(b) 1902
(c) 1909
(d) 1912
10. किस वायसराय के कार्यकाल के दौरान भारत की राजधानी कलकत्ता में स्थानान्तरित होकर दिल्ली बनी?
(a) लॉर्ड केनिंग
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड क्लाइव
11. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) विलियम बेंटिक
(c) वॉरेन हेस्टिंग्स
(d) चार्ल्स कॉर्नवॉलिस
12. भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चलाई गई?
(a) 1848
(b) 1853
(c) 1875
(d) 1880
13. अलीगढ़ में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति कौन थे?
(a) अब्दुल गफ्फार खान
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) हाकिम अजमल खान
(d) सर सैयद अहमद खान
14.तीसरे ऐंग्लो-मैसूर युद्ध को समाप्त करने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ निम्नलिखित में से कौनसी सन्धि की थी?
(a) मंगलौर संन्धि
(b) श्रीरंगपटनम् की संन्धि
(c) मैसूर की सन्धि
(d) बिदनूर की सन्धि
Answer
श्रीरंगपटनम् की संन्धि
15. सर आयर कूट निम्नलिखित में से किससे संबद्ध थे?
(a) वान्डिवाश युद्ध
(b) अड्यार युद्ध
(c) अम्बूर युद्ध
(d) अर्कोट की घेराबंदी
16. लॉर्ड क्लाइव ने सिराजुद्दौला को किस युद्ध में हराया था?
(a) प्लासी का युद्ध
(b) बक्सर का युद्ध
(c) पानीपत का युद्ध
(d) हल्दीघाटी का युद्ध
17. श्रीरंगपट्टनम की संधि के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे ब्रिटिश को सौंप दिया गया था?
(a) मैसूर
(b) हम्पी
(c) कन्नूर
(d) मालाबार
18. 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराज-उद-दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था?
(a) हैदरअली
(b) मीर कासिम
(c) मीर जाफर
(d) अवध के नवाब
19.वीं शताब्दी में भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के पतन का कारण बताया गया था :
(a) केवल ब्रिटिश निर्माण उद्योगों से प्रतिस्पर्धा
(b) केवल भारतीय रियासतों का समाप्त हो जाना
(c) केवल विदेशी शासन की स्थापना
(d) उपर्युक्त सभी
20. पेशवा प्रथा ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गई थी?
(a) रघुनाथ राव
(b) नारायण राव
(c) माधव राव II
(d) बाजी राव II
21. निम्नलिखित में से किस एक्ट ने मुसलमानों के लिए अलग मतदाताओं (सामुदायिक प्रतिरूप) की पेशकश की?
(a) 1892 एक्ट
(b) एक्ट ऑफ 1909
(c) 1919 का संशोधन
(d) 1935 का भारत सरकार एक्ट
22. भूमि की पट्टेदारी की रैयतवाड़ी प्रणाली से किस स्थिति का सन्दर्भ है?
(a) रैयत वह भूस्वामी है जो अपने कब्जे की भूमि का निर्धारित लगान स्वयं ही सरकार को अदा करता है।
(b) रैयत वह दखली काश्तकार है जो अपने कब्जे की भूमि का लगान जमींदार को अदा करता है।
(c) वह व्यक्ति जो जमींदार द्वारा पट्टे पर प्राप्त भूमि पर काश्त करता है और उसके बदले में जमींदार को किराया देता है।
(d) भूमि का स्वामित्व सामूहिक होता है और उस पर सहकारी आधार पर काश्त की जाती है।
Answer
. रैयत वह भूस्वामी है जो अपने कब्जे की भूमि का निर्धारित लगान स्वयं ही सरकार को अदा करता है।
23. प्लासी की जंग के बाद सिराजुद्दौला को मार दिया गया और को नवाब बनाया गया।
(a) मीर जाफर
(b) मीर कासिम
(c) हैदर अली
(d) टीपू सुल्तान
24. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन काल में सदर-दीवानी-अदालत की स्थापना किसने की थी?
(a)वेल्सले
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) डलहौजी
(d)कॉर्नवालिस
25.भारत कोकिला’ किसे कहा जाता है ?
(a) विजयलक्ष्मी पंडित
(b) सरोजिनी नायडू
(c) अरुणा आसफ अली
(d) सुचेता कृपलानी
26. बक्सर की लड़ाई वर्ष में लड़ी गई थी।
(a) 1576
(b) 1526
(c) 1764
(d) 1857
27. किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय ब्रिटिश राज्य में किया गया?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(c) लॉर्ड एलनबरो
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स
28. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच प्लासी की लड़ाई कब लड़ी गई थी?
(a) 1750 ई.
(b) 1754 ई.
(c) 1757 ई.
(d) 1761 ई.
29. भारतीय सिविल सेवा किस गवर्नर जनरल/वायसराय के शासन के दौरान आरंभ की गई थी?
(a) डलहौजी
(b) कर्जन
(c) बेन्टिक
(d) कॉर्नवालिस
30. निम्नलिखित में से किसके द्वारा बंगाल का स्थायी मालगुजारी बंदोबस्त शुरू किया गया था?
(a) क्लाइव
(b) हेस्टिंग्स
(c) वेलेजली
(d) कॉर्नवालिस
31. किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए राज्य अपहरण नीति लागू की गई थी?
(a) सतारा
(b) नागपुर
(c) झांसी
(d) पंजाब
32. प्लासी की लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?
(a) ईस्ट इंडिया कंपनी और शाह आलम
(b) ईस्ट इंडिया कंपनी और शुजाउद्दौला
(c) ईस्ट इंडिया कंपनी और सिराजुद्दौला
(d) ईस्ट इंडिया कंपनी और अनवरुद्दीन
Answer
ईस्ट इंडिया कंपनी और सिराजुद्दौला
33. प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था।
(a) 1775
(b) 1757
(c) 1761
(d) 1576
34. निम्नलिखित में से किसने बंगाल में सरकार की द्वैध प्रणाली समाप्त की?
(a)क्लाइव
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c)स्पेन्सर
(d) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
Answer
. लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
35. भारत में प्रथम रेलवे लाइन निम्नलिखित में से किसने बिछवाई थी?
(a) विलियम डडले
(b)रोजर स्मिथ
(c) जॉर्ज क्लार्क
(d)वारेन हेस्टिंग्स
36.बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) विलियम बैन्टिक
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) कर्नल सैंडर्स
37.झासी के राज्य को इसके द्वारा भारत में ब्रिटिश शासन का हिस्सा बनाया गया था:
(a) राज्य-अपहरण नीति (डॉक्टिन ऑफ लैप्स)
(b) सहायक संधि की नीति
(c) रानी लक्ष्मीबाई के विरुद्ध युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
राज्य-अपहरण नीति (डॉक्टिन ऑफ लैप्स)
38. भारत की स्वतंत्रता के समय तक विद्यमान- मद्रास प्रेसीडेन्सी (प्रदेश) को किसने स्थापित किया था?
(a) सर थामस मुनरो
(b) लॉर्ड हेस्टिग्ज
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड वेलेजली
39. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड वेवल
(d) लॉर्ड माउंटबेटन
40. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसने आरम्भ की?
(a) कर्जन
(b) मैकाले
(c) डलहौजी
(d) बेन्टिक
41. निम्नलिखित में से किस माध्यम से लॉर्ड डलहौजी ने अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था?
(a) सहायक संधि की नीति
(b) राज्यलय नीति
(c) चूँकि राज्य में कुप्रशासन था
(d) युद्ध करके
Answer
चूँकि राज्य में कुप्रशासन था
42.-69 ई. में ब्रिटिश और हैदर अली के बीच लड़ा जाने वाला पहला मैसूर युद्ध किसके द्वारा समाप्त हुआ?
(a) पाँडिचेरी संधि
(b) मद्रास संधि
(c) मैसूर संधि
(d) एक्स-ला-शैपेल संधि
43. भारतीय स्वाधीनता बिल लंदन में हाउस ऑफ कॉमन्स में पहली बार किस दिन पेश किया गया था?
(a) अगस्त 10,1947
(b) अगस्त 1,1947
(c) जुलाई 14,1947
(d) जुलाई 4,1947
44. भारत में प्रथम तार (टेलिग्राफ) सेवा कब प्रारम्भ हुई?
(a) 1853
(b) 1875
(c) 1884
(d) 1
[/su_spoiler]
45. भारत में डाक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(d) लॉर्ड बैंटिक
46. ब्रिटिश को राजनीति शक्ति किसके बाद प्राप्त हुई?
(a)प्लासी का युद्ध
(b) पानीपत का युद्ध
(c) बक्सर का युद्ध
(d) वान्डिवाश का युद्ध
47. दूसरे एंग्लो-मैसूर युद्ध में गवर्नर-जनरल कौन था ?
(a) लॉर्ड वेल्सले
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) सर जॉन शोर
(d) वारेन हेस्टिंग्स
48. दिल्ली को भारत की राजधानी’ कब घोषित किया गया था?
(a) 1901
(b) 1911
(c) 1913
(d) 1921
49. भारत में बजट व्यवस्था का आरम्भ किस वॉयसराय के काल में हुआ?
(a) कैनिंग
(b) डलहौज़ी
(c) रिपन
(d) एलिगन
50. अंग्रेजों ने भारत में रेलवे किस उद्देश्य से शुरू की थी?
(a) भारत में भारी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए
(b) ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
(c) दुर्भिक्ष की स्थिति में खाद्यान्न पहुँचाने के लिए
(d) ताकि भारतीय देश में मुक्त रूप से घूम सकें
Answer
ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
इस पोस्ट में आपको modern history questions in hindi ,modern indian history mcq pdf for upsc Modern Indian History GK MCQ Questions, important Modern Indian History questions ,Modern Indian History Quiz ,आधुनिक भारत का इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ,आधुनिक इतिहास सवाल और जवाब ,आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.