Online Practice Set For RRB NTPC In Hindi
जो उम्मीदवार RRB NTPC परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इस पोस्ट में आपको RRB NTPC Mock Test Series 2019 RRB NTPC Reasoning Practice Question Set In Hindi Railway RRB NTPC Practice Test Series Rrb Ntpc Online Mock Test In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए .यह प्रश्न हर बार RRB NTPC की परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा .नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा
◉ घूघट
◉ हेलमेट
◉ पगड़ी
2. एक खास कोड भाषा में, यदि EXECUTE को 5351695 के रूप में कोडबद्ध किया गया हो और SCRIPT को 714279 में कोडबद्ध किया गया हो तो, EXIST का कोड क्या होगा ?
◉ 97532
◉ 23597
◉ 53279
3. यदि कक्षा 1 में 20 छात्रों की आयु का औसत 10 वर्ष है और कक्षा II में 25 छात्रों की आयु का औसत 12 वर्ष है. सभी छात्रों की औसत आयु (वर्ष में) ज्ञात कीजिए?
◉ 11.111
◉ 10:50
◉ 10-85
4. निम्नलिखित में से पूर्ण द्वैधसंचार चैनल (Full Duplex Communication Channel) का एक उदाहरण कौनसा है?
◉ टेलीविजन प्रसारण
◉ वॉकी टॉकी
◉ टेलीफोन की बातचीत
5. मानव रक्त प्लेटलेट्स ………… छोड़ते हैं जो रक्त के थक्के बनाने (Clotting) में मदद करता है?
◉ फाइब्रिन (Fibrin)
◉ फ्रक्टोज (Fructose)
◉ सुक्रोज (Sucrose)
6. निम्नलिखित में से कौनसा रासायनिक प्रतीकों के बारे में सच नहीं है?
◉ यह प्रतीक एक या दो अक्षरों के होते हैं.
◉ ये जेम्स चैडविक और जे.जे. थॉमसन द्वारा प्रस्तावित किए गए थे.
◉ क्लोरीन के लिए रासायनिक प्रतीक CI है.
◉ ₹ 390
◉ ₹ 380
◉ ₹ 350
8. तस्वीर में एक आदमी की तरफ संकेत करते हुए, गुंजन ने कहा, “उसकी माँ की एकमात्र बेटी मेरी माँ है.” गुंजन उस आदमी से किस तरह से सम्बन्धित है?
◉ बहन
◉ पत्नी
◉ भाँजी (Niece)
9. मांट्रियल सम्मेलन 1987 में कौनसा बड़ा फैसला लिया गया था?
◉ विकसित देश 2010 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबन्ध लगाएंगे.
◉ विकासशील देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबन्ध लगाएंगे.
◉ विकासशील देश 2020 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबन्ध लगाएंगे.
10. मानव मस्तिष्क का कौनसा हिस्सा बुद्धि, स्मृति और भावनाओं का केन्द्र होता है?
◉ सेरीब्रम (Cerebrum)
◉ कॉर्पस कालोसम (Corpus Callosum)
◉ मिड ब्रेन (Mid Brain)
11. यदि 2x + 3 = 9 है, तो 3x + 2 का मान ज्ञात कीजिए?
◉ 16
◉ 13
◉ 11
12. टेलीफोन लाइनों के माध्यम से संचार के लिए कम्प्यूटर को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डिवाइस का नाम क्या है?
◉ स्विच (Switch)
◉ रिपीटर (Repeater)
◉ मोडम (MODEM)
13. भारत का कौनसा राज्य जूट का सबस बड़ा उत्पादक है?
◉ ओडिशा
◉ पश्चिम बंगाल
◉ झारखण्ड
14. Apollo 11, पहला कृत्रिम उपग्रह, जिससे मनुष्य चाँद पर उतरा था, किस वर्ष में प्रक्षेपित किया गया था?
◉ 1968
◉ 1969
◉ 1958
15. नीचे शब्दों को चार जोड़ियाँ दी गई हैं. जिसमें से तीन कुछ रूप से समान हैं और एक जोड़ी अलग है. कौनसी जोड़ी बाकियों से अलग है?
◉ Bronze : Statue
◉ Duralumin : Aircraft
◉ Wood : Rails
16. ……….. भारत के सबसे बड़े महलों में से एक है. जिसे अम्बा विलास के रूप में भी जाना जाता है और यह वोडेयार महाराजा का निवास भी था?
◉ लेह महल
◉ मत्तानचेरी महल
◉ हम्पी
17. पर्यावरण अध्ययन के सन्दर्भ में CER किसे सन्दर्भित करता है?
◉ कैप्ड इमिसन रिपोजीटरी (Capped Emission Repository)
◉ सर्टिफाइड एमिशन रिपोजीटरी (Certified Emission Repository)
◉ कैप्ड एमिशन रिडक्शन (Capped Emission Reductions)
18. गीतेश ने 4 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज की 5% दर पर कुछ लोन लिया. यदि अदा किया गया कुल ब्याज ₹ 431.01 था, तो मूलधन ज्ञात कीजिए?
◉ ₹ 2050
◉ ₹ 2100
◉ ₹ 2150
19. एक समकोण त्रिभुज में कर्ण, लम्बवत् भुजा से 4 सेमी अधिक है, जोकि आधार से 4 सेमी अधिक है. लम्बवत् भुजा की लम्बाई ज्ञात करें.
◉ 16 सेमी
◉ 20 सेमी
◉ 8 सेमी
20. रामपाल ने अर्जुन से कहा, “कल मैंने मेरी दादी की बेटी के एकमात्र भाई को हरा दिया.” रामपाल ने किसे हराया?
◉ पिता
◉ भाई
◉ ससुर
21. दो प्राथमिक रंग, लाल और नीले के मिश्रण से कौनसा सेकण्डरी रंग प्राप्त होता है?
◉ पीला
◉ मैजेंटा
◉ सियान
22. किस संख्या द्वारा कॉलेज में प्रशिक्षित विवाहित प्राध्यापक दर्शाए गए हैं?
◉ 6
◉ 5
◉ 4
23. पेशेवर टेनिस खिलाड़ी ……….. बच्चों के लिए संयुक्त राष्ट्र के कोष के लिए नया UN सद्भावना राजदूत बन गए.
◉ सेरेना विलियम्स (Serena Williams)
◉ रोजर फेडरर (Roger Federer)
◉ नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic)
24. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए, जो 6, 8, 12 और 16 से पूर्णतः विभाजित हो जाए?
◉ 24
◉ 64
◉ 80
25. तीन घड़ियाँ क्रमशः प्रत्येक घण्टे, दो घण्टे तथा तीन घण्टे पर बजने के लिए डिजाइन की गई हैं. यदि ये तीन घण्टे पहले एक साथ बजी थीं, तो अब कितने घण्टे बाद एक साथ बजेगी?
◉ 4 घण्टे
◉ 2 घण्टे
◉ 5 घण्टे
26. यदि रेवनशो कॉलेज प्रबन्धन को पढ़ाने के लिए केवल विवाहित प्रशिक्षित प्राध्यापकों की जरूरत हो, तब संख्या 7 क्या दर्शाती है?
◉ प्रशिक्षित व्याख्याता
◉ अविवाहित प्रशिक्षित व्याख्याता
◉ विवाहित प्रशिक्षित व्याख्याता
27. एक आदमी के ₹ 3 के 10 संतरे खरीदता है और ₹ 3 में 8 के हिसाब से बेचता है; लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
◉ 25%
◉ 27%
◉ 30%
28. वह औरत कौन है, जिसने स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए भारतीय महिलाओं की जागृति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें भारत की कोकिला के नाम से भी जाना जाता है?
◉ दुर्गा बाई देशमुख
◉ सरोजिनी नायडू
◉ मैडम भीकाजी कामा
29. मूली किसका एक उदाहरण है?
◉ जड़
◉ कंद
◉ फल
30. एक खास कोड भाषा में, यदि CHECK को 97294 के रूप में कोडबद्ध किया गया हो और QUERY को 51238 के रूप में कोडबद्ध किया गया हो, तो CHERRY का कोड क्या होगा?
◉ 792338
◉ 972338
◉ 338972
31. तमिलनाडु, ओडिशा और छोटानागपुर और मेघालय के छोटे हिस्से में पाई जाने वाली ………..’ का रंग लाल होता है। और यह कृषि के लिए उपयुक्त नहीं है?
◉ लाल मिट्टी
◉ लेटराइट मिट्टी
◉ रेगुर मिट्टी
32. गुलनाबाद (Gulnabad) की लड़ाई महमूद होताकी के नेतृत्व में ……….. वर्ष में लड़ी गई थी?
◉ 1722
◉ 1712
◉ 1702
33. 92वें संशोधन अधिनियम के माध्यम से भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में निम्नलिखित भाषाओं में से किसे शामिल नहीं किया गया है?
◉ बोडो
◉ संथाली
◉ कन्नड़
34. 400 मीटर रस्सी द्वारा घेरे गए एक आयताकार मैदान का अधिकतम क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
◉ 6250 मी2
◉ 4000 मी2
◉ 10000 मी2
35. राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा तथ्य सच नहीं है?
◉ राज्यपाल केवल उन व्यक्तियों को मंत्री नियुक्त करता है जिनके लिए मुख्यमंत्री सिफारिश करता है
◉ मुख्यमंत्री राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष होता है.
◉ राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री को तब तक निष्कासित नहीं किया जा सकता जब तक उसके पास विधान सभा में बहुमत प्राप्त है
36. यदि √5 = 2.236 है; तो √5/2 है?
◉ 1.118
◉ 2.236
◉ 1.782
37. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ₹ 125 और ₹ 10 मूल्य वर्ग के दो स्मरणीय सिक्के किसे श्रृद्धांजलि देने के लिए जारी किए?
◉ महात्मा गांधी
◉ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
◉ बी.आर. अम्बेडकर
38. राहुल और राघव एक-दूसरे से 110 किमी की दूरी पर हैं तथा वे एक साथ एक ही समय में 20 किमी/घण्टा और 24 किमी/घण्टा की गति से एक-दूसरे की ओर घुड़सवारी शुरू करते हैं, कितने घण्टे की घुड़सवारी के बाद वे एक-दूसरे से 22 किमी की दूरी पर होंगे?
◉ 1 घण्टे 30 मिनट
◉ 2 घण्टे
◉ 2 घण्टे 30 मिनट
39. यदि 19×2 = 1002 – 902 है, तो X का मान ज्ञात कीजिए?
◉ 9
◉ 11
◉ 12
40. एक टेनिस खिलाड़ी खेले गए 18 मैचों में से 12 मैच हार गया है. जीते हुए मैचों की संख्या दशमलव में ज्ञात कीजिए?
◉ 0.067
◉ 0.50
◉ 0.333
41. एक व्यक्ति धारा की दिशा में दो घण्टे में 16 किमी दूरी तय करता है. यदि वह समान समय में धारा के विपरीत दिशा में आधी दूरी तय करता है, तो धारा की गति ज्ञात कीजिए?
◉ 2 किमी/घण्टा
◉ 3 किमी/घण्टा
◉ 1 किमी/घण्टा
42. प्रकाश एक साल में ……….. किलोमीटर यात्रा कर सकता है?
◉ 10 बिलियन
◉ 5 ट्रीलियन
◉ 10 ट्रीलियन
43. 2015 विम्बलडन में मिश्रित युगल वर्ग (Mixed Doubles) के विजेता ……….. हैं?
◉ सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर (Serena Williams And Roger Federer)
◉ मार्टिना हिंगिस और लिएंडर पेस (Martina Hingis And Leander Paes)
◉ सेरेना विलियम्स और नोवाक जोकोविक (Serena Williams And Novak Djokovic)
44. ……….. एक पर्वत श्रृंखला है जो भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के लगभग समान्तर चलती है और दुनिया में जैव विविधता के आठ ‘सबसे आकर्षण के केन्द्र में से एक है, कभी-कभी इसे भारत के महान् ढलान’ भी कहा जाता है?
◉ पश्चिमी घाट
◉ हिमालय
◉ सतपुड़ा रेंज
45. एक अच्छा क्रिकेट क्षेत्र रक्षक एक तेज गेंद को कैच करने के लिए अपने हाथ गेंद के अनुसार करता है, क्योंकि
◉ वह सम्पर्क के समय में वृद्धि करता है जिससे सम्पर्क के बल में कमी आ जाती है।
◉ वह गेंद लपकने से डरता है और इसलिए अपने हाथ पीछे खींच लेता है।
◉ वह सम्पर्क के समय को कम करता है जिससे सम्पर्क के बल में कमी आ जाती है।
46. 44√3 वर्ग यूनिट के क्षेत्रफल वाले एक समभुज त्रिभुज के लिए उसके अन्तःवृत्त (Incircle) और परिवृत्त (Circumcircle) की त्रिज्याओं का अनुपात क्या है?
◉ ¼
◉ ⅓
◉ ⅔
47. “लोकतंत्र और विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं के पुनःस्थापन’ के लिए राजीव गांधी द्वारा 1986 में गठित समिति का नाम क्या था?
◉ एल.एम. सिंघवी समिति
◉ जी.वी.के. राव समिति
◉ बलवंत राय मेहता समिति
48. एक व्यक्ति का खर्च फरवरी तथा मार्च के महीनों में हैं ₹ 50000 बढ़ गया है. यदि जनवरी में उसका खर्च ₹ 50000 था, तो उसका जनवरी से मार्च तक का औसत खर्च (₹ में) ज्ञात कीजिए?
◉ 150000
◉ 75000
◉ 50000
49. एक वाहन चालक जयपुर से भानगढ़ के लिए चार अलग-अलग मार्ग जानता है. भानगढ़ से अलवर के लिए वह तीन अलगअलग मार्ग जानता है और अलवर से कार्लिस्ले (Carlisle) के दो मार्गों की जानकारी उसे है. जयपुर से कार्लिस्ले (Carlisle) जाने के लिए वह कितने मार्गों को जानता है?
◉ 24
◉ 48
◉ 60
50. बेलूर मठ कहाँ पर स्थित है?
◉ महाराष्ट्र
◉ उत्तर प्रदेश
◉ तमिलनाडु
51. ……….: पदार्थ की उन अवस्थाओं में से एक है, जो बहुत ही कम घनत्व वाली गैस को अत्यंत कम तापमान के तहतू ठण्डा करके प्राप्त होती है?
◉ प्लाज्मा
◉ बोस आइंस्टीन घनीभूत (BEC)
◉ प्लाज्मा घनीभूत
52. थॉमस कप निम्नलिखित में से किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है?
◉ बैडमिन्टन
◉ फुटबाल
◉ क्रिकेट
53. Cos 0° का मान ज्ञात कीजिए?
◉ अनंत
◉ परिभाषित नहीं
◉ 1
54. 98534 में से कौनसी छोटी-से-छोटी संख्या घटाई जाए कि प्राप्त संख्या 824 से पूर्णतः विभाजित हो जाए?
◉ 478
◉ 422
◉ 375
55. विश्व जलवायु सम्मेलन जो COP-21 (2015) के नाम से लोकप्रिय है, ……….. में आयोजित किया गया था?
◉ लंदन
◉ पेरिस
◉ बर्लिन
56. यदि एक खास भाषा में, MANURE को EMRNUA के रूप में कोडबद्ध किया गया हो. तब LIVELY को उस कोड भाषा में कैसे कोडबद्ध किया जाएगा?
◉ YLVLEI
◉ YLLVEI
◉ YLVLIE
57. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2014 के लिए 24वाँ सरस्वती सम्मान किसे दिया था?
◉ सुगथा कुमारी
◉ एम. वीरप्पा मोइली
◉ दिलीप पारुलेकर
58. INSAT उपग्रहों की श्रृंखला का प्रमुख उद्देश्य क्या सुविधा देना
◉ दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क
◉ इंटरनेट सेवाएं
◉ GPS के माध्यम से स्थानों का मानचित्रण
59. भारत में ASLV पहली बार कब इस्तेमाल किया गया था?
◉ 1987
◉ 1994
◉ 2000
60. गैल्वेनीकरण जंग से बचाने वाली एक प्रक्रिया है जिसमें स्टील और लोहे पर ……….. की कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है?
◉ मैग्नीशियम (Magnesium)
◉ कॉपर (ताँबा) (Copper)
◉ जस्ता (Zinc)
61. माइक्रोवेव ओवन में धातु के बर्तन की जगह चीनी मिट्टी के बर्तन का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि
◉ चीनी मिट्टी के बर्तन ऊष्मा के बेहतर कंडक्टर होते हैं। और इसलिए भोजन जल्दी से पक जाता है।
◉ धातु के बर्तन को रासायनिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है, जो भोजन खराब होने का कारण बन सकता
◉ चीनी मिट्टी के बर्तन धातु के कंटेनर की तुलना में सस्ते होते हैं.
62. निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान की कौनसी प्रशाखा यकृत के उपचार और अध्ययन से सम्बन्धित है?
◉ हेप्टोलॉजी (Hepatology)
◉ हेटेरोलॉजी (Heterology)
◉ जेरीएट्रिक्स (Geriatrics)
63. भारत ने ………..’ नामक मानवरहित लक्ष्यभेदक विमान विकसित और डिजाइन किया है और उसके मानवरहित हवाई वाहन (UAV) की उड़ान का सफल परीक्षण भी कर लिया है? 1. निशांत 2. लक्ष्य 3. अस्त्र
◉ केवल 1
◉ केवल 2 और 3
◉ केवल 1 और 2
64. 20 पेन और 46 पेंसिल को ₹ 235 में खरीदा गया. यदि पेंसिल का औसत मूल्य ₹ 2:50 है. तो पेन का औसत मूल्य (रुपए में) ज्ञात कीजिए?
◉ ₹ 4
◉ ₹ 8
◉ ₹ 12
65. अमृत योजना का नाम किसके नाम पर रखा गया है (आदिवासी क्षेत्रों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक पहल)?
◉ अब्दुल कलाम
◉ बी.आर. अम्बेडकर
◉ इंदिरा गांधी
66. BCCI के प्रथम लोकपाल (आचार अधिकारी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
◉ न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे
◉ न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
◉ न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर
67. A, B तथा C एक काम को क्रमशः 4,5 तथा 6 घण्टे में पूरा कर सकते हैं. यदि वे सब मिलकर काम करते हैं और उन्हें पूरे काम की मजदूरी ₹ 777 मिलती है, तो A का भाग ज्ञात कीजिए?
◉ ₹ 315
◉ ₹ 326
◉ ₹ 175
68. यदि विक्रय मूल्य ₹ 72 है तथा लाभ 20% है, तो क्रय मूल्य ज्ञात करें?
◉ ₹ 58
◉ ₹ 61
◉ ₹ 59
69. यदि एक खास भाषा में SCARCE को CSRAEC के रूप में कोडबद्ध किया गया हो, तब उस कोड भाषा में STABLE को कैसे कोड किया जाएगा?
◉ BTSAEL
◉ BTELSA
◉ TSBAEL
70. 12 सेकण्ड 2 घण्टे का कितना भाग (Fraction) है?
◉ 1/300
◉ 1/400
◉ 1/600
71. एक दुकानदान ₹ 1000 अंकित मूल्य वाला एक पैन ड्राइव क्रमिक रूप से क्रमशः 10% और 15% की छूट के बाद खरीदता है. यदि वह ₹ 35 पैक करवाने में खर्च करता है और ₹ 1,000 में इसे बेच देता है, तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
◉ 25%
◉ 30%
◉ 35%
72. अन्तर्राष्ट्रीय स्वतन्त्र एजेंसी का नाम बताएं जिसकी महत्वपूर्ण गतिविधियों में सभी देशों में और सभी खेलों में, वैज्ञानिक अनुसंधान, शिक्षा, विकास और डोपिंग रोधी क्षमता पर निगरानी रखना और कोड शामिल है?
◉ विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (World Anti-Doping Agency)
◉ स्वाभाविक खेलें, सुरक्षित खेलें (Play True, Play Safe)
◉ खेल आचार के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बॉडी (International Body For Sports Ethics)
73. X2 +7+ 10 के गुणनखण्ड है?
◉ (X+5) (+2)
◉ (1-5) (X + 2)
◉ (R-4) (X + 2)
74. रवि, मोहन तथा राजेश अकेले एक कार्य को क्रमशः 10, 12 तथा 15 दिन में पूरा कर सकते हैं. यदि वे तीनों साथ मिलकर काम करते हैं, तो यह काम कितने दिन में पूरा हो जाएगा?
◉ 5 दिन
◉ 3 दिन
◉ 8 दिन
75. दो संख्याओं का अनुपात 3:4 है. यदि दोनों संख्याओं में से 3 घटा दिया जाए, तो अनुपात 2: 3 हो जाता है. संख्याओं का योगफल ज्ञात कीजिए?
◉ 20
◉ 21
◉ 22
76. निम्नलिखित में से भारत के सिविल सेवा का जनक किसे माना जाता है?
◉ वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
◉ लॉर्ड वेलेजली (Lord Wellesley)
◉ लॉर्ड विलियम बेंटिंक (Lord William Bentinck)
इस पोस्ट में आपको RRB NTPC Previous Papers Railways RRB NTPC 2019 Online Preparation आरआरबी एनटीपीसी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Rrb Ntpc Practice Set In Hindi Pdf Rrb Ntpc Online Test In Hindi Free Ntpc Mock Test 2019 Rrb Online Mock Test 2018 In Hindi Rrb Ntpc Test Series 2019 से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है.इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Nice
2019 ke new online test peper dalo
Inka solausan bi dalo
ntpc ka paper dalo sir
It’s good for study
Mai Rekha Kumari mujhe ntpc ko hildhil karna bahut jarori hai sir mai bahut garib femli se hu mere paas paisha nahi hai ki coching juwavin karo sir mujhe jealf kare