Rajasthan Patwari Old Paper in Hindi Pdf

Rajasthan Patwari Old Paper in Hindi Pdf

राजस्थान पटवारी ओल्ड पेपर 2021 – अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे. तो इसीलिए जो उम्मीदवार Rajasthan Patwari परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने राजस्थान पटवारी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर Rajasthan Patwari Previous Year Paper PDF RSMSSB Patwari Model Question Papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए है जो कि पहले की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है. नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा

1. राजपुताने की एकमात्र रियासत जिसमें शिक्षा को पूर्णतःअसंवैधानिक घोषित कर रखा था?

· टोंक
· डूंगरपुर
· झालावाड़
· शाहपुरा
उत्तर. डूंगरपुर

2. राजस्थान से प्राप्त शिलालेखों में कौनसा शिलालेख सबसे प्राचीन

· वडली का लेख
· प्रिहवा का लेख
· राजप्रशस्ति
· घोसुण्डी का लेख
उत्तर. वडली का लेख

3. मधुबनी लोक कला किस राज्य से सम्बन्धित है?

· ओडिसा
· पश्चिम बंगाल
· विहार
· राजस्थान
उत्तर. विहार

4. हिन्दी को भारतीय संविधान में संघ की राजभाषा के रूप में कब मान्यता मिली?

· 26 जनवरी, 1950
· 14 सितम्बर, 1949
· 14 सितम्बर, 1951
· 5 सितम्बर, 1948
उत्तर. 14 सितम्बर, 1949

5. किस शहर को “सिटी ऑफ मालवा” कहते हैं?

· बाँसवाड़ा
· डूंगरपुर
· बारां
· झालावाड़
उत्तर. झालावाड़

6. शाहजहाँ के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया?

· सर टोमस रो
· ह्वेनसांग
· पीटर मुण्डी
· इत्सिंग
उत्तर. पीटर मुण्डी

7. किस कानून के अन्तर्गत भारत के उच्चतम न्यायालय की समस्त कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?

· उच्चतम न्यायालय अधिनियम-1966
· अनुच्छेद 145
· संसद का विधि निर्माण 1962
· अनुच्छेद 348
उत्तर. अनुच्छेद 348

8. त्रिस्तरीय पंचायती राज पद्धति की संस्तुति करने वाली समिति थी?

· सादिल अली समिति
· गाडगिल समिति
· वी. के. राव समिति
· बी. आर. मेहता समिति
उत्तर. बी. आर. मेहता समिति

9. ‘स्टेपीस’ नामक अस्थि शरीर के किस भाग से सम्बन्धित है?

· कान
· नाक
· पैर
· हाथ
उत्तर. कान

10. भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?

· 9 अगस्त, 1940
· 9 अगस्त, 1941
· 9 अगस्त, 1942
· 9 अगस्त, 1939
उत्तर. 9 अगस्त, 1942

11. कौनसे संवैधानिक संशोधन के आधार पर मताधिकार के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई?

· 59वें
· 60वें
· 61वें
· 62वें
उत्तर. 61वें

12. निम्नलिखित में से कौनसी एक विदशी बैंक है जिसकी शाखाएँ भारत में हैं?

· यस बैंक
· HDFC बैंक
· स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
· IDBI बैंक
उत्तर. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

13. कवि इकबाल जिन्होनें “सारे जहाँ से अच्छा’ लिखा, भारत के किस स्थान से सम्बन्धित है?

· दिल्ली
· उत्तर प्रदेश
· हैदराबाद
· पंजाब
उत्तर. पंजाब

14. राजस्थान में रेल वैगन का कारखाना कहाँ स्थित है?

· अलवर
· भरतपुर
· धौलपुर
· करौली
उत्तर. भरतपुर

15. कौनसी सभ्यता “तीन युगों की संस्कृति का त्रिवेणी संगम” कहलाती है?

· आहड़
· वैराट
· कालीबंगा
· बागौर
उत्तर. वैराट

16. निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) राजस्थान से नहीं निकलता है?

· NH48
· NH-9
· NH-12
· NH-14
उत्तर. NH-9

17. प्रर्वतन निदेशालय को संक्षिप्त रूप में कहा जाता है?

· कैग
· सीबीआई
· ईडी
· सीवीसी
उत्तर. ईडी

18. किस देश के प्रधानमंत्री ने बीते दिनों आतंकी कृत्यों में शामिल लोगों को फाँसी दिए जाने की बात कही थी?

· पाकिस्तान
· भारत
· अफगानिस्तान
· श्रीलंका
उत्तर. पाकिस्तान

19. ऐसे लोक देवता जिन्होंने धन की पूर्ति के लिए राजगढ़ के सेठों को लूटा?

· डूंगर जी
· इलो जी
· ओमिया जी
· कला जी
उत्तर. डूंगर जी

20. निम्नलिखित में से एक जिला डाँग क्षेत्र का भाग नहीं है।

· धौलपुर
· करौली
· सवाई माधोपुर
· अलवर
उत्तर. अलवर

27 thoughts on “Rajasthan Patwari Old Paper in Hindi Pdf”

  1. C517b66cf807529420b554d36f1623eb
    सीताराम

    कृपया आप मुझे सभी पुराने राजस्थान पटवारी के पेपर भैजे

    आपका धन्यवाद

  2. 62d85c87903e4c786275c590183274b8
    ठाकराराम

    सर मुझे पटवारी के पुराने पेपर की Pdf भेजने की कृपा करे
    सादर सेवा मे
    फोन नंबर 7665450731

  3. Nice blog about the Patwari exam thanks for sharing this information. Can you suggest me which patwari online coaching institute is best for me

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top