Haryana Group D Online Practice Test In Hindi
हरियाणा ग्रुप डी ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट – हर साल हरियाणा विभाग में ग्रुप डी बहुत सारी नौकरियां निकलती है और उन नौकरियों के लिए बहुत सारे उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास नहीं हो पाते क्योंकि उनके पास पढ़ने के लिए कोई अच्छा मटेरियल नहीं होता या उन्हें बताने वाला नहीं होता कि उन्हें कैसी तैयारी करनी चाहिए किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उस परीक्षा के पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को हल करके उस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए इसीलिए आज इस पोस्ट में हम आपको HSSC ग्रुप D ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी Haryana Group D Online Test In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण कुछ प्रश्न और उनके उत्तर एक टेस्ट के रूप में दे रहे हैं अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें.
1. टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तंभ दिल्ली कौन लाया था?
⚪अलाउद्दीन खिलजी
⚪फिरोज शाह तुगलक
⚪मुहम्मद गोरी
⚪सिकन्दर लोदी
2. पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था?
⚪गुरु नानक ने
⚪गुरु गोविन्द सिंह ने
⚪गुरु तेग बहादुर ने
⚪गुरु रामदास ने
3. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता”किसने कहा था?
⚪सरोजिनी नायडू
⚪सरदार पटेल
⚪जवाहर लाल नेहरू
⚪सुभाष चन्द्र बोस
4. विकास केंद्र उपागम किस योजना के अंतर्गत अपनाया गया था?
⚪प्रथम पंचवर्षीय योजना
⚪द्वितीय पंचवर्षीय योजना
⚪तृतीय पंचवर्षीय योजना
⚪चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
Answer
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
5. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल?
⚪आटाकामा
⚪कोलोरेडो
⚪कालाहारी
⚪थार
6. केन्द्रीय भैंस अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है?
⚪हिसार
⚪करनाल
⚪मानेसर
⚪पिप्पली
7. गूगा नवमी उत्सव निम्न में से किस जिले में मनाया जाता है?
⚪महेन्द्रगढ़
⚪सोनीपत
⚪अम्बाला
⚪फरीदाबाद
8. हरियाणा के किस जिले में हाई-टैक टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किया जा रहा है?
⚪पलवल
⚪गुड़गाँव
⚪फरीदाबाद
⚪मेवात
9. निम्न में से कहाँ फूड पार्क की स्थापना नहीं की जा रही है?
⚪नरवाना
⚪राई
⚪डबवाली
⚪हसनपुरा
10. राज्य के किस जिले से मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह-अयस्क प्राप्त होता है?
⚪भिवानी
⚪रोहतक
⚪महेन्द्रगढ़
⚪फतेहाबाद
11. निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है?
⚪अहमदाबाद-साबरमती
⚪हैदराबाद-कृष्ण
⚪कोटा-चंबल
⚪नासिक-गोदावरी
12. निम्न में से नाबार्ड का मुख्यालय कहां है?
⚪नई दिल्ली
⚪चेन्नई
⚪मुंबई
⚪जयपुर
13. गाँधीजी का पहला सत्याग्रह आन्दोलन आरंभ हुआ था?
⚪दांडी में
⚪चम्पारण में
⚪मुम्बई
⚪मंगलौर
14. 1906 में ‘स्वराज्य ‘ शब्द का प्रयोग करने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
⚪मोतीलाल नेहरू
⚪बी.जी तिलक
⚪महात्मा गाँधी
⚪दादाभाई नौरोजी
15. अभ्रक मुख्य रूप से पाया जाता है?
⚪झारखण्ड में
⚪गुजरात में
⚪राजस्थान में
⚪तमिलनाडु में
16. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सबसे निकट है ?
⚪ध्रुव
⚪अल्फा सेन्चुरी
⚪सूर्य
⚪साइरस
17. राजीव गाँधी खेल रत्न के साथ दी जाने वाली पुरस्कार राशि कितनी है ?
⚪तीन लाख रुपये
⚪7.5 लाख रुपये
⚪दो लाख रुपये
⚪एक लाख रुपये
18. 1886 ई. के कांग्रेस में दूसरे अधिवेशन (कलकत्ता) में निम्न में से किसने हरियाणा कि प्रतिनिधि के रूप में भाग नहीं लिया?
⚪पं. दीनदयाल शर्मा
⚪राय बहादुर मुरलीधर
⚪श्री बालमुकुन्द गुप्त
⚪हुकुमचन्द जैन
19. करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?
⚪लिबर्टी जूतों का
⚪पेण्ट का
⚪लकड़ी के फर्नीचर का
⚪स्टील के फर्नीचर का
20. पं. दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
⚪रेवाड़ी में
⚪हिसार में
⚪हाँसी में
⚪झज्जर में
21. भारत सरकार के सहयोग से एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है?
⚪भिवानी
⚪फरीदाबाद
⚪कैथल
⚪पलवल
22. ‘राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र’ कहाँ स्थित है?
⚪नैनवाल
⚪करनाल
⚪मानेसर
⚪जीन्द
23. जूम लेंस क्या होता है?
⚪यह एक नियत फोकस दूरी वाला लेंस होता है
⚪यह एक परिवर्ती फोकस दूरी वाला होता है
⚪यह लेंस रेडियो टेलिस्कोपों में प्रयोग किया जाता है
⚪यह मंगल पर खोज के लिए प्रयोग होता है
Answer
यह एक परिवर्ती फोकस दूरी वाला होता है
24. कैमरा में प्रतिबिंब की तीक्ष्णता निम्न में से कौन तय करता है?
⚪द्वारक (ऐपर्चर)
⚪उद्भासन का समय
⚪लेंस की फोकस दूरी
⚪कैमरा का आकार
25. सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है?
⚪चूना पत्थर और ग्रेफाइट
⚪चूना पत्थर और मृत्तिका
⚪चाक और ग्रेफाइट
⚪मृत्तिका और ग्रेफाइट
Answer
चूना पत्थर और मृत्तिका
26. नभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?
⚪भारी जल
⚪पेट्रोलियम
⚪ऑक्सीजन
⚪लकड़ी
27. उत्प्रेरक कन्वर्टर सामान्यतया किससे बनाए जाते हैं?
⚪संक्रांत धातु
⚪क्षारीय धातु
⚪हाइड्रोजन
⚪कार्बन
28. महारंध्र, जो एक द्वारक है, कहां होता है?
⚪कान
⚪फेफड़े
⚪मेखला
⚪कपाल
29. स्टारफिश के परिसंचरण तंत्र को क्या कहा जाता है?
⚪जठर वाही तंत्र
⚪जलवाही तंत्र
⚪हीमल तंत्र
⚪नाल तंत्र
30. जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापित है?
⚪ट्रैक्टर
⚪रेफ्रीजरेटर
⚪रबर टायर
⚪ये सभी
31. रूपचन्द शतक’ के लेखक कौन हैं?
⚪पुष्पदन्त
⚪रूपचन्द्र पाण्डेय
⚪भगवती दास
⚪मालदेव
32. हरियाणा में ‘भिवानी टैक्सटाइल मिल’ की स्थापना कब हुई थी?
⚪वर्ष 1930 में
⚪वर्ष 1937 में
⚪वर्ष 1942 में
⚪वर्ष 1950 में
33. सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है?
⚪लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
⚪एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट)
⚪बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट)
⚪रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका) (एरिथ्रोसाइट)
Answer
एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट)
34. प्रकाश-संश्लेषण के लिए आवश्यक दशायें हैं?
⚪रोशनी और उपयुक्त तापक्रम
⚪क्लोरोफिल और पानी
⚪कार्बन डाईऑक्साइड
⚪उपर्युक्त सभी
35. हवाई चप्पलें किस जिले में बनती हैं?
⚪गुड़गाँव
⚪बहादुरगढ़
⚪फरीदाबाद
⚪रोहतक
36. आधुनिक हरियाणा के निर्माता कहे जाते हैं?
⚪चौधरी बंसीलाल
⚪भजनलाल
⚪चौधरी देवीलाल
⚪चौधरी बाँकेलाल
37. हरियाणा राज्य का गठन कब हुआ था?
⚪1 नवम्बर, 1966
⚪1 नवम्बर, 1962
⚪1 मार्च, 1966
⚪1 मार्च, 1965
38. अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा 5 फरवरी, 2018 को घोषित हॉकी स्टार्स अवाड्र्स 2017 के विजेताओं के तहत् किसे ‘प्लेयर ऑफ द ईयर (पुरुष)’ हेतु चयनित किया गया ?
⚪आर्थर बार्न डोरेन
⚪बिन्सेण्ट बैजेश
⚪विक्टर बेम्नेज
⚪टिम हर्जब्रुश
39. ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर सिस्टम में प्रयुक्त होने वाले संक्षिप्त शब्द WORM का विस्तारित रूप है?
⚪राइट ऑनली, रीड मेमोरी
⚪राइट वन्स, रीड मेमोरी
⚪राइट ऑनली, रीड मोस्ट
⚪राइट वन्स, रीड मेनी
Answer
राइट वन्स, रीड मेनी
40. डीएसएल किस प्रकार के कनेक्शन का एक उदाहरण है?
⚪स्लो
⚪ब्रॉडबैंड
⚪कन्सील्ड
⚪रिमोट
41. एक निश्चित कूट भाषा में REQUEST को S2R52TU रूप में लिखा जाता है, तो बताएं उसी कुट भाषा में ACID को किस रूप में लिखा जाएगा?
⚪IC94
⚪ID3E
⚪B3J4
⚪1394
42. दी गई श्रृखंला में एक संख्या गलत है नीचे दिए विकल्पों से गलत संख्या का पता लगाएँ 10, 14, 28, 32, 64, 68, 132
⚪28
⚪32
⚪64
⚪132
43. सही विकल्प का चयन कीजिए, जो दी गई श्रृंखला के क्रम (Pattern) को जारी रखेगा और श्रृंखला में प्रश्न चिह्न की जगह आएगा
4, ?, 144, 400, 900, 1764
⚪25
⚪36
⚪49
⚪100
44. सही विकल्प का चयन कीजिए, जो दी गई श्रृंखला के क्रम (Pattern) को जारी रखेगा और श्रृंखला में प्रश्न चिह्न की जगह आएगा
GH, JL, NQ, SW, YD, ?
⚪EJ
⚪FJ
⚪FL
45. एक किसान अपने वर्गाकार प्लाट के चारों ओर बाड़ लगाता है वह वर्गाकार प्लाट की प्रत्येक साइड में बाड़ के 27 पोल का उपयोग करता है। उसे पूरी बाड़ लगाने के लिए कितने पोलों की आवश्यकता होगी?
⚪100
⚪104
⚪108
⚪106
46. महेश 30 मीटर पूर्व की ओर चलता है, फिर वह मुड़कर अपने दाहिने तरफ 20 मीटर चलता है, फिर वह दोबारा अपने दायीं ओर मुड़ता है और 30 मीटर चलता है अब वह अपने गंतव्य स्थान से कितनी दूरी पर है और कौन-सी दिशा में है?
⚪20 मीटर, उत्तर
⚪50 मीटर, दक्षिण
⚪50 मीटर, पश्चिम
⚪20 मीटर, दक्षिण
47. मार्च पास्ट में सात व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े हैं, R के बायीं ओर Q खड़ा है, जो P के दायीं ओर है। N के दायीं ओर 0 खड़ा है और वह P के बायीं ओर है इसी प्रकार R के दायीं ओर S खड़ा है और वह T के बायीं ओर है। ज्ञात कीजिए कि मध्य में कौन खड़ा है?
⚪P
⚪R
⚪Q
⚪O
48. दिए गए विकल्पों में से ऐसा विकल्प चुनिए जो श्रेणी के रिक्त स्थान पर क्रमानुसार ठीक बैठता है Aac_bba_cc_baa_cb_
⚪Cabcb
⚪Acbac
⚪Bacbc
⚪Bcacb
49. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों को चुनिएः
ACOUSTIC :91::RENOUNCE : ?
⚪95
⚪99
⚪105
⚪109
50. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म को चुनिए?
⚪बैडमिंटन
⚪टेबल टेनिस
⚪क्रिकेट
⚪हॉकी
51. एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब हैं उसने 40% सेब बेच दिए उसके पास 420 सेब बचे हैं प्रारम्भ में उसके पास थे?
⚪588 सेब
⚪600 सेब
⚪672 सेब
⚪700 सेब
52. क्रिकेट के खेल में प्रथम 10 ओवर में रनों की दर केवल 3.2 थी बाकी 40 ओवरों में 282 रन का लक्ष्य पाने के लिए रनों की दर क्या होनी चाहिए?
⚪6.25
⚪6.5
⚪6.75
⚪7
53. 450 की एक रकम पर 4.5% प्रतिवर्ष पर साधारण ब्याज की दर से ₹ 81 अर्जित करने के लिए कितने समय की आवश्यकता होगी?
⚪3.5 वर्ष
⚪4.5 वर्ष
⚪5 वर्ष
⚪4 वर्ष
54. दस व्यक्ति भोजन के लिए होटल में गए। उनमें से नौ (9) व्यक्तियों ने ₹ 15-15 खर्च किया। दसवें व्यक्ति ने सभी दस व्यक्तियों के औसत व्यय से १ 9 अधिक खर्च किया। उनके द्वारा खर्च की गई कुल धनराशि क्या थी?
⚪₹ 150
⚪₹ 135
⚪₹ 175
⚪₹ 160
55. एक आयताकार उद्यान की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 :2 है। यदि साईकिल चला रहे एक व्यक्ति जिसकी गति 12 किमी/घण्टा है, उद्यान की सीमा का 8 मिनट में एक चक्कर लगा लेता है, तो उद्यान का क्षेत्रफल वर्ग मीटर में क्या है?
⚪15360
⚪153600
⚪30720
⚪इनमें से कोई नहीं
56. 1056 में सबसे छोटी संख्या कौन-सी जोड़ी जाए जिससे इसका योग 23 से पूर्णतः विभाजित हो जाए?
⚪3
⚪18
⚪2
⚪21
57. यदि एक वृत्त की त्रिज्या 7 सेमी है, तो वृत्त का क्षेत्रफल है?
⚪153.86 सेमी
⚪145.22 सेमी
⚪150.00 सेमी
⚪152.67 सेमी
58. एक करदाता अपनी वार्षिक आय के प्रथम ₹ 40,000.00 पर आयकर से मुक्त है और बाकी आय पर उसको 20% कर देना पड़ता है, यदि वह 3160 आयकर देता है, तो उसकी मासिक आय क्या है?
⚪4850
⚪4650
⚪4550
⚪इनमें से कोई नहीं
59. राम ने एक बैंक से ₹ 600 का एक चेक भुनाया बैंक ने उसे 10 और 5 के कुल 72 नोट दिए, बैंक द्वारा उसे ₹10 के कुल कितने नोट दिए गए?
⚪24
⚪60
⚪ 48
⚪इनमें से कोई नहीं
60. एक प्रश्न में, एक विद्यार्थी ने 3/4 से गुणा करने के बजाय 4/3 से गुणा कर दिया और सही उत्तर से उसका 49 अधिक आया? सही उत्तर है
⚪19
⚪63
⚪84
⚪112
61. पाँच लड़कों की ऊँचाई 146 सेमी, 154 सेमी, 164 सेमी, 148 सेमी और 158 सेमी अंकित की गई। इन सभी लड़कों की औसत ऊँचाई क्या है?
⚪152 सेमी
⚪158 सेमी
⚪156 सेमी
⚪154 सेमी
62. राम ने चावल ₹ 45 प्रति किग्रा की दर से 25 किग्रा और दालें ₹ 28 प्रति किग्रा की दर से 12 किग्रा खरीदा दुकानदार को उसने कुल कितने रुपए दिए?
⚪₹ 1466
⚪₹ 1416
⚪₹ 1461
⚪₹ 1471
63. वचन बदलिए आत्मा
⚪आत्म
⚪आत्मन
⚪आत्मीयता
⚪आत्माएं
64. विशेषण में बदलिए
⚪गतिशील
⚪गन्तव्य
⚪गमन
⚪गबन
65. वाक्यांश को क्रम से लिखिए तो उसमें तेल ही तेल (A)/ घर आकर (B)/ जब मैंने बर्तन के ढक्कन को खोला (C)/ दिखाई दिया (D)
⚪B, C, A, D
⚪C, A, B, D
⚪A, D, C, B
⚪B, A, D, C
66. समानार्थी शब्द लिखिए चतुर
⚪चतुर्थ
⚪मंद
⚪चरम
⚪चालाक
67. संधि विच्छेद कीजिए पुस्तकालय
⚪पुस्तक+आलय
⚪पुस्त + कालय
⚪पुस्तक+अलय
⚪पुस्तका + लय
68. वाक्य शुद्ध कीजिए रोगी को काटकर सेब खिलाओ
⚪रोगी को सेब काटकर खिलाओ
⚪रोगी को खिलाओ सेब काटकर
⚪रोगी को सेब खिलाओ काटकर
⚪रोगी को खिलाओ काटकर सेब
Answer
रोगी को सेब काटकर खिलाओ
69. विलोम शब्द लिखिए धनी
⚪ऋण
⚪दरिद्र
⚪लोभी
⚪ऋणदार
70. भविष्य काल में बदलिए बच्ची रो रही थी?
⚪बच्ची रोती थी
⚪बच्ची. रोती है
⚪बच्ची रो रही है
⚪बच्ची रो रही होगी
71. लिंग बदलिए बन्दर
⚪वानर
⚪बन्दरगाह
⚪बन्दरिया
⚪बन्दरी
72. मुहावरे का अर्थ लिखिए “ऊँट के मुँह में जीरा”
⚪आवश्यकता से बहुत कम
⚪आवश्यकता से बहुत अधिक
⚪आवश्यकता के अनुसार
⚪ऊँट को कम भोजन खिलाना
Answer
आवश्यकता से बहुत कम
73. Fill In The Blank Using The Correct Prepositional Phrase. Shall We Play Indoors ….. Sweating Out In The Sun ?
⚪Instead Of
⚪Other Than
⚪But For
⚪Because Of
74. Fill In The Blank With An Appropriate Choice. If You Make A Promise, You Must Be Sure To ………It.
⚪Accomplish
⚪Keep
⚪Follow
⚪Succeed
75. Choose The Incorrect Part Of The Sentence Given Below.
⚪One Of Mohan’s Ambitions
⚪In Life Were To Visit
⚪All The Historic Places
⚪In The Country.
Answer
in Life Were To Visit
76. Choose The Correct Part Of Speech Of The Underlined Word. It Is A Unique Book.
⚪Verb
⚪Noun
⚪Adjective
⚪Adverb
77. Transform The Following Sentence By Using ‘Too’. Choose The Correct Alternative Given Below. She Is Over Anxious For The Safety Of Her Son.
⚪She Is Too Anxious That She Wants The Safety Of Her Son
⚪She Is Too Anxious For The Safety Of Her Son
⚪She Is Too Anxious That Her Son May Be Safe
⚪She Is Too Anxious So That Her Son Might Be Safe
Answer
She Is Too Anxious For The Safety Of Her Son
78. Choose The Word Similar In Meaning.Industrious
⚪Successful
⚪Sensible
⚪Punctual
⚪Diligent
79. Fill In The Blanks With The Correct Preposition. She Has Been Living ……..This City ……… Ten Years.
⚪ For, To
⚪In, For
⚪To, For:
⚪On, To
80. Choose The Opposite Of The Word.- Masticate
⚪Conceal
⚪Chew
⚪Review
⚪Gobble
इस पोस्ट में आपको Haryana group d online practice test pdf download hssc group d mock test pdf download Online Hssc Group D Exam Test In Hindi Haryana Group D Free Practice Set ,Free Online Test For Hssc Group D In Hindi Pdf Haryana Online Test In Hindi Hssc ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी ,हरियाणा ग्रुप डी ऑनलाइन मॉक टेस्ट Hssc हिंदी में अभ्यास सेट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन दिए गए हैं और उनके साथ उनके उत्तर भी दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं अगर इन कष्ट के बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.