Class 10th Science Chapter 3 – धातु और अधातु
NCERT Solutions for Science Class 10th Chapter 3.धातु और अधातु – बहुत से विद्यार्थी हर साल दसवीं की परीक्षा देते है ,लेकिन बहुत से विद्यार्थी के अच्छे अंक प्राप्त नही हो पाते जिससे उन्हें आगे एडमिशन लेने में भी दिक्कत आती है .जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 3 (धातु और अधातु) के लिए सलूशन दिया गया है.यह जो NCERT Solutions for Class 10th Science Metals and Non-metals दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है.धातु और अधातु के बारे में जानकारी होना हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी महत्वपूर्ण है .इसलिए आप Ch 3 धातु और अधातु प्रश्नोत्तर विज्ञान को अच्छे से पढ़े .
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्न (Textual Questions)
(i) कमरे के तापमान पर द्रव होती है।
(ii) चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
(iii) ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।
(iv) ऊष्मा का कुचालक होती है।
(i) पारा
(ii) सोडियम
(iii) चाँदी
(iv) सीसा (लेड)
-धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उन्हें पीट कर पतली चादरों में बदला जा सकता है।सोना और चाँदी सबसे ज्यादा आघातवर्ध्य धातुएँ हैंl
तन्य-धातुओं का वह गुण जिसके कारण उनके लंबे एवं पतले तार बनाए जाते हैं।
सोडियम ओर पोटैशियम अत्यधिक क्रियाशील धातु है,ये वायु के साथ अभिक्रिया कर आसानी से आग पकड लेते है इसलिए सोडियम को केरोसिन में डुबोकर रखा जाता हैं|
(i) BFe(S) + 4H2O(g) = Fe3O4. + 4H_1 ,
(ii) Ca (s) + 2H2O (l) = Ca (OH)2+H2
धातु | लोहा II सल्फेट | कॉपर (II) सल्फेट | जिंक सल्फेट | सिल्वर नाइट्रेट |
A | कोई अभिक्रिया नहीं | विस्थापन | ||
B | विस्थापन | कोई अभिक्रिया नहीं | ||
C | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | विस्थापन |
D | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं | कोई अभिक्रिया नहीं |
इस सारणी का उपयोग कर धातु A, B, C एवं D के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए (i) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन-सी है ?
(ii) धातु B को कॉपर
(II) सल्फेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा ?
(iii) धातु A, B, C एवं D को अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करें।
उत्तर-(i) धातु (B) सर्वाधिक अभिक्रियाशील है, क्योंकि कोई अन्य धातु FeSO4( आयरन सल्फ़ेट ) में से धातु को विस्थापित नहीं कर सकतीl
(ii) धातु (B) सर्वाधिक अभिक्रियाशील हैl इसलिए यदि धातु को कॉपर (II) सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाए तो यह कॉपर को उसके विलयन से विस्थापित कर देगा और विलयन का नीला रंग फीका पड़ जाएगाl
(iii) B > A > C > D
किसी तनु अम्ल से क्रिया करने के पश्चात कोई धातु हाइड्रोजन गैस उतपन्न करती है सभी धातुएं तनु अम्लों से क्रिया नहीं करती पर जो धातुएं यह क्रिया नहीं करती हैं वे अम्ल में हाइड्रोजन को पुनर्स्थापित कर लवण तैयार करती हैंl
Fe + H2SO4→ FeSO4+ H2
जब जिंक को आयरन (II) सल्फेट के घोल में डाला जाता है तो जिंक आयरन सल्फेट के घोल से आयरन को विस्थापित कर देती है।
Zn (s) + FeSO4(aq) → Fe (s) + ZnSO4(aq)
इस कारण से होता है क्योंकि लोहा ज़िंक से कम सक्रिय है
(ii) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के दवारा Na2O एवं MgO की संरचना को दर्शाइए
(iii) इन यौगिकों में कौन-से आयन उपस्थित हैं ?
(i) सोडियम Na.
ऑक्सीजन 0:
मैग्नीशियम Mg :
(ii) Na2O की संरचना
(iii) Na2O यौगिकों में Na+आयन तथा O2-आयन हैl
MgO यौगिकों में Mg2+आयन तथा O2-आयन हैl
आयनिक यौगिक में परस्पर आयनिक आकर्षण बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली होता है | इस शक्तिशाली बंध को तोड़ने के लिए अत्याधिक ऊर्जा आवश्यक होती है | अतः इनका गलनांक उच्च होता है ।
(i) खनिज
(ii) अयस्क
(iii) गैंग
(i) खनिज वे पदार्थ होते है जिनमे धातुएँ अपने यौगिक के रूप में पाई जाती है |
(ii) ऐसे खनिज जिनमे धातुओ का निष्कर्षण अत्याधिक सरल व उपयुक्त होता है , अयस्क कहलाते है |
(iii) पृथ्वी से निकले गए अयस्कों में बहुत सी अशुद्धियाँ होती हैl इन अशुद्धियों को गैंग कहते हैl
सोना (Au) एवं प्लैटिनम (Pt) प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पाए जाते हैं।
सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गर्म करने से धातु की प्राप्ति हो जाती है। लेकिन सक्रियता श्रेणी के मध्य में स्थित धातुओं के ऑक्साइडों को कार्बन के साथ गर्म करके धातु प्राप्त की जाती है। इसे । अपचयी क्रिया कहते हैं।
धातु | जिंक | मैग्नीशियम | कॉपर |
जिंक ऑक्साइड मैग्नीशियम ऑक्साइड कॉपर ऑक्साइड |
किस स्थिति में विस्थापन अभिक्रिया घटित होगी ?
उत्तर- (i) जिंक ऑक्साइड तथा मैग्नीशियम में विस्थापन अभिक्रिया होगी।
ZnO + Mg → MgO + Zn
(ii) मैग्नीशियम ऑक्साइड विस्थापन अभिक्रिया नहीं कर सकता।
(iii) कॉपर ऑक्साइड जिंक और मैग्नीशियम के साथ गर्म करने पर विस्थापन अभिक्रिया करेगा।
CuO + Zn → ZnO + Cu
CuO + Mg → Cu + MgO
सोना एवं प्लैटिनम।
प्रश्न . मिश्रधातु क्या होते हैं ?
उत्तर- दो या दो से अधिक धातुओ के समांगी मिश्रण को मिश्रातु कहते है |