Economics GK Questions And Answers In Hindi
Economics के बारे में हमे 11th क्लास से पढ़ाया जाता है .अगर आप एक विधार्थी हो और परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,जिसमे Economics से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .उन उम्मीदवारों को Economics GK से संबंधित जानकरी होना बहुत जरूरी है .इसलिए परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Economics Gk In Hindi Pdf इकोनॉमिक्स इन हिंदी पीडीएफ Indian Economy In Hindi Pdf भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिया गया है .यह प्रश्न हर बार परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .
⚪1964 ई.
⚪1974 ई.
⚪ 1984 ई.
2. राष्ट्रीय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?
⚪1988 ई.
⚪1949 ई.
⚪1955 ई.
3. नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढाचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी ?
⚪तीन
⚪ चार
⚪पाँच
4. भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है ?
⚪मुम्बई के उद्योगपतियों को
⚪ एम. विश्वेश्वरैया
⚪श्री मन्न नारायण
5. प्रथम कृषि गणना कब की गई थी ?
⚪ 1990 में
⚪1976 में
⚪1970 में
6. निम्नलिखित में आर्थिक विकास की बेहतर माप कौन-सी है ?
⚪सकल घरेलू उत्पाद
⚪ प्रति व्यक्ति आय
⚪निवलराष्ट्रीय उत्पाद
7. अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमें मुद्रा स्फीति के साथ मन्दी की स्थिति होती है, कहलाती है ?
⚪रिफ्लेशन
⚪स्टेगफ्लेशन
⚪इनमें से कोई नहीं
8. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?
⚪वैज्ञानिक
⚪व्यवहारिक
⚪उपयुक्त तीनों
9. पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है ?
⚪जर्मनी
⚪सं. रा. अ.
⚪स्पेन
10. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?
⚪ मुम्बई
⚪ देवास
⚪ इनमें से कोई नहीं
11. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी ?
⚪1971 ई.
⚪1975 ई.
⚪ 1982 ई.
12. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?
⚪8 अप्रैल 1951 को
⚪6 अप्रैल 1948 को
⚪1 अप्रैल 1955 को
13. भारतीय रिर्जव बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय ?
⚪सरकारी बॉन्डों का
⚪विदेशी मुद्रा का
⚪ वाणिज्यिक बिलों का
14. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है ?
⚪जर्मनी
⚪फ्रांस
⚪अन्य
15. उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी ?
⚪तृतीय
⚪चतुर्थ
⚪सातवीं
16. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ?
⚪ खुसरो समिति
⚪फेरवानी समिति
⚪ रंगराजन समिति
17. उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा किस देश में हुई थी ?
⚪जापान
⚪इंगलैंड
⚪संयुक्त राज्य अमेरिका
18. नरसिंहम रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है ?
⚪ बैंकिंग संस्थान
⚪विक्रय कर
⚪बीमा उद्योग
19. नायक समिति का सम्बन्ध किससे है ?
⚪लघु उद्योगों से
⚪भारी उद्योगों से
⚪ये सभी
20. इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?
⚪ शिक्षा
⚪चुकाने की क्षमता
⚪ऋण की अवधि
21. ‘एल. के. झा समिति’ ने किस कर का सुझाव दिया था?
⚪V.A.T.
⚪M.O.D.V.A.T.
⚪M.A.N.V.A.T.
22. मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की ?
⚪हैन्सन
⚪क्राउथर
⚪क्रोउमर
23. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विश्व की 100 कम्पनियों में भारत की एकमात्र कम्पनी कौन-सी है ?
⚪बी. एस. एन. एल.
⚪ इन्फोसिस
⚪रिलायंस
24. निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
⚪भारत
⚪चीन
⚪रूस
25. मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?
⚪127
⚪129
⚪128