Madhya Pradesh Sub Inspector Police Question Paper In Hindi
मध्य प्रदेश पुलिस की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश पुलिस के पुराने प्रश्न पत्रों को पढ़ना चाहिए ताकि वह मध्य प्रदेश पुलिस की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सके. तो जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है उसे मध्य प्रदेश सब–इंस्पेक्टर पुलिस परीक्षा सॉल्वड् पेपर्स को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए. हमारी इस पोस्ट में हम MP SI Model Question Paper , Madhya Pradesh Police Sub Inspector aspirants, MPPEB Sub Inspector Solved Question Papers से संबंधित प्रश्न उत्तर दे रहे हैं जो कि पहले परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं तो यह प्रश्न और उत्तर काफी महत्वपूर्ण है ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें
1. जॉर्ज यूल ने 1888 में कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन की अध्यक्षता की.
2. प्राकृतिक गैस में हाइड्रोजन का 95% भाग है.
3. विश्वेश्वरैया ने “प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया” नामक पुस्तक लिखी थी.
4. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का शिखर सम्मेलन 3 वर्ष बाद आयोजित किया जाता है.
5. फ्रायड के अनुसार” व्यक्ति के समुचित विकास में केवल काम प्रवृति का ही महत्व है”.
6. दीवान निगारा मलेशिया देश की संसद का नाम है.
7. 1602 में विश्व का प्रथम संगठित शेयर बाजार एम्स्टर्डम मैं स्थापित किया गया था.
8. 1956 से पूर्व, भोपाल स्टेट को श्रेणी सी प्राप्त थी.
9. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम(NMDC) का मुख्यालय हैदराबाद में है.
10. 1941 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वितीय विश्वयुद्ध में समिलित हुआ था.
11. सिंगापुर को “पर्ल ऑफ़ दी ओरियंट” कहा जाता है.
12. कंप्यूटर की फॉरट्रान भाषा का विकास जे.डब्लू.बेकस . ने किया था.
13. मध्य प्रदेश राज्य द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” चलाई जा रहा है.
14. रेडक्रॉस दिवस 8 मई को मनाया जाता है.
15. नीदरलैंड की मुद्रा यूरो है.
16. बरगी बांध नर्मदा नदी पर स्थित है.
17. आत्मीय सभा के संस्थापक राजा राममोहन राय थे.
18. चंदेरी के युद्ध में 1528 में बाबर ने मेदनी राय को पराजित किया.
19. 50 मिलियन में 7 शून्य होते है.
20. थियोफ्रेस्ट्स को वनस्पति विज्ञान का जनक कहा जाता है.
21. बेन्थैम ने 1789 मैं उपयोगितावाद की अवधारणा का सर्वप्रथम प्रयोग किया था.
22. जल गैस में हाइड्रोजन 50% होती है.
23. डुंडी ( स्कॉटलैंड), टे नदी के किनारे बसा है.
24. राष्ट्रीय न्यायालय में कुल 15 न्यायाधीश होते हैं.
25. स्वीडन की मुद्रा क्रोना है.
26. ब्रिटिश भारतीय सरकार ने विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856 में पारित किया.
27. एसियान (ASEAN) नामक संगठन की स्थापना 1967 में हुई.
28. “फंडामेंटल यूनिटी ऑफ इंडिया” नामक पुस्तक राधा कुमुद मुखर्जी ने लिखी थी.
29. मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में विश्व का प्रथम गो अभ्यारण स्थापित किया जा रहा है.
30. इंडो आर्यन चार भागों में विभाजित है.
31. 1905 जापान ने रूस को पराजित किया था.
32. विश्व का सर्वप्रथम विश्वविद्यालय तक्षशिला था.
33. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम(DWCRA) सितंबर 1982 में प्रारंभ हुआ था.
34. चोलामू झील सिक्किम स्थित है.
35. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मई 2013 में नक्सलियों द्वारा 26 व्यक्तियों की हत्या की गई.
36. भाषा के आधार पर राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपना प्रतिवेदन 1955 में शुरू किया था.
37. संयुक्त राष्ट्र संघ की अधिकृत भाषाएं अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी , स्पेनिस और कार्य करने की भाषा अंग्रेजी व फ्रेंच है.
38. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में कुल 19 अध्याय हैं.
39. भारत के राजस्थान में सर्वाधिक सीमेंट का उत्पादन किया जाता है.
40. प्रथम विश्व युद्ध 11 नवंबर 1918 को समाप्त हुआ.
41. चीन देश की व्यवस्थापिका को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस कहां जाता है.
42. इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय खेरागढ़ छत्तीसगढ़ में स्थित है.
43. श्रीमद भगवत गीता में कर्म के 3 तत्वों का वर्णन किया गया है.
44. भारत तिब्बत सीमा पुलिस की स्थापना 1962 में की गई.
45. ब्लंट ने “सोशल सर्विस इन इंडिया” नामक पुस्तक लिखी.
46. सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है.
47. बोस इंडिक्स गाय का वैज्ञानिक नाम है.
48. प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान राष्ट्रीय आय में कुल 18% वृद्धि हुई थी.
49. कानडा नृत्य मुख्य धोबी करते हैं.
50. एपीओ का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है.
51. नेहरू समिति 1928 का अध्यक्ष मोतीलाल नेहरू था.
52. दयानंद ने स्वराज्य को सुराज्य से श्रेष्ठ माना था.
53. जल गैस में कार्बन मोनोऑक्साइड 50% होती है.
54. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2004 में देश का प्रथम तैरता एटीएम कोच्चि स्थान पर प्रारंभ किया था.
55. अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का निर्माण सुल्तान गयासुद्दीन ने करवाया था.
56. मध्य प्रदेश के अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य है.
57. “एक आँख के लिए एक आंख का सिद्धांत पूरे विश्व को अंधा बनाता है” यह कथन महात्मा गांधी ने कहा.
58. घाटीगांव अभ्यारण ग्वालियर पर स्थित है.
59. के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ नगर में है.
60. मध्यप्रदेश में माताटीला बांध परियोजना बेतवा नदी पर ग्वालियर भिंड तथा दतिया जिले से संबंधित है.
61. प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान राष्ट्रीय आय में 11% की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
62. ब्रिटिश राज्य सरकार ने सती प्रथा पर 1929 में रोक लगा दी थी.
63. हाल ही में बिंदेश्वरी पाठक भारतीय को फ्रांसीसी पुरस्कार “लीजेंड ऑफ द प्लेनेट” दिया गया है.
64. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) की स्थापना 1945 में की गई थी.
65. अवश्रव्य तिरंगे को मानव कान नहीं सुन सकते है.
ऊपर आपको mp si question paper 2016 mp si question paper 2018 pdf mp si question paper 2014 download mp si exam paper 2018 si exam question paper free download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं तो अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.