RRB Assistant Loco Pilot & Technician Practice Set In Hindi

RRB Assistant Loco Pilot & Technician Practice Set In Hindi

लोको पायलट के लिए बहुत सारे विद्यार्थी आवेदन पत्र देते हैं और इस परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा कंपटीशन होता है और इसीलिए सभी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास नहीं हो पाते. लेकिन कुछ विद्यार्थी सिर्फ इसी कारण पास नहीं पाते क्योंकि उनके पास पढ़ने के लिए सही सामग्री नहीं होती इसलिए उन विद्यार्थियों के लिए हम समय-समय पर हमारी वेबसाइट पर loco pilot model paper in hindi loco pilot syllabus railway assistant loco pilot solved papers railway loco pilot previous papers संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देते रहते हैं जिससे कि विद्यार्थी पर ही में अपनी रेलवे की तैयारी कर सकता है. तो अगर आप भी रेलवे लोको पायलट के लिए तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर लोको पायलट से संबंधित आपको बहुत सारे सामान्य ज्ञान के GK के प्रश्न मिलेंगे.अगर आप लोको पायलट की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो इससे ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करें जिससे कि आपको अंदाजा हो जाएगा के इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आपसे पूछे जाएंगे.

1. इंजन स्नेह प्रणाली में उपलब्ध कराया गया रिलीफ वाल्व संचारित तेल की एक समानता बनाए रखता है
2. माइक्रोफोन ने कंडेंसर माइक्रोफोन पृष्ठभूमि में शोर विद्यमान रहता है.
3. उच्च वेग वाले गियर का प्रारंभिक वेग 15 मीटर/सेकंड होता है.
4. जब दोनों तरफ से हाशिए सीधे और सम हो तो इसका अर्थ डॉक्यूमेंट्स में फुल जस्टिफिकेशन होता है
5. लो कार्बन स्टील धातु के पार्ट्स की सरफेस को हार्ड करने के लिए कर्बुराइजिंग करते हैं.
6. डीप कटिंग हेक्सा फ्रेम का प्रयोग गहरी कटिंग के लिए किया जाता है.
7. हेक्सा प्रेम में प्लेट को बांधते समय दांते विंग नट की ओर होने चाहिए .
8. सभी गियर साधारणतया ढलवा लोहा या इस्पात धातु के बने होते हैं .
9. कैपिसिटर प्लेट की तीली फिटिंग के कारण इसके श्रेणी समतुल्य प्रतिरोध बढ़ेगा .
10.हाई प्रेशर सेफ्टी कट आउट मशीन की सुरक्षा के लिए प्रयोग होता है.

11. एक इंटर कूलर का कार्य चरणों के बीच संपीडित वायु को ठंडा करना है.
12. वायुयान इंजन में वायु शीतलन सिस्टम प्रयोग किया जाता है.
13. ज्वार तरंगों पर आधारित भारत का प्रथम प्लांट कच्छ की खाड़ी स्थान पर स्थापित होना संभावित है .
14. 50 मीटर ऊंचाई तक पानी उठाने के लिए बहूस्तरीय समर्सिबल पंप प्रयोग होता है.
15. चक की बैक प्लेट के लिए कास्ट आयरन धातु प्रयुक्त होती है.
16. रेलवे का स्टीम इंजन उदाहरण एक्सटर्नल इंजन है.
17. स्ट्रेट की लंबाई 15 से 25 सेमी होती है.
18. सिंक्रोनस मोटर की रोटर वाइंडिंग उत्तेजित द्वारा सप्लाई की गई D.C. सप्लाई द्वारा उत्तेजित होती है.
19. मल्टीमीटर में पूर्ण विस्थापन शून्य ओह्रा में पड़ता है.
20. विद्युत धारा का मान एंपियर इकाई में व्यक्त किया जाता है.

21. फ्यूज का तार सीसा तथा टीन से बना होता है.
22. साधारणता अपशिष्ट पाइप सी.आई. प्रदार्थ का बना होता है.
23. ऑटोमोबाइल के आविष्कार का श्रेय जर्मनी देश को मिला .
24. वर्ग जोड़ में दो भाग परस्पर लंबवत प्रकार से जुड़े रहते हैं.
25. चुंबकीय क्षेत्र की दिशा दाएं हाथ के नियम से निर्धारित की जा सकती है.
26. कार्बोरेटर में चोक वाल्व ,फ्लोट चैम्बर ,एक्सीलीरेटिंग पंप मुख्य भाग है.
27. हाई कार्बन स्टील धातु का प्रयोग स्क्राइबर बनाने के लिए किया जाता है.
28. पाइप लाइन की आवश्यकता अनुसार दिशा बदलने के लिए एल्बो का प्रयोग करते हैं.
29.थिनर का कार्य पेंट की सुसंगति को कम करना है.
30. हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट की स्थिर लागत सबसे अधिक होती है.

31.200 mm व्यास के जोड़ पर रिसाव को ग्लैंड के द्वारा बंद करते हैं.
32. LED में पी. एन. जंक्शन होता है
32. यंत्र में माफ़ी जा सकने वाले सूक्ष्म से सूक्ष्म माप को अल्पतमांक कहते हैं.
33. पेंट करने वाली जगह को पुट्टी से भरा जाता है.
34. लोहे की सतह को तैयार करते समय तेल या ग्रीज वाले सतहों को कास्टिक सोडा से साफ करना चाहिए.
35. आयन आवेशयुक्त परमाणु होता है .
36. केसीट की रिकॉर्डिंग अथवा रिले की गति 4.75 सेमी प्रति सेकंड होती है.
37. अधिक अमोनिया मिलाने पर घोल का भाव कम हो जाता है .
38. रेडियो परिपथ में उच्च आवृत्ति पर प्रयोग होने वाला लौह कोर पदार्थ फेराइट होता है.
39.शुद्ध कैपेसिटीव परिपथ का शक्ति गुणांक शून्य होता है.
40. नेटवर्क फॉर्म करने के लिए पर्सनल कंप्यूटरों को कनेक्ट किया जा सकता है.

41. जब सिलेंडर में पिस्टन T.D.C.से B.D.C. अथवा B.D.C. से T.D.C. तक दूरी तय करती है तो उसे स्ट्रोक कहते हैं .
42.फाइल में फंसे धातु के कण फाइल कार्ड से निकाले जाते हैं.
43.शुद्ध जर्मीनियम प्राप्त होते जब उसमें इनडियन ( I ) मिलाये जाते हैं.
44. एक बैटरी की एंपियर घंटे की रेटिंग को बढ़ाने के लिए सेलो को समांतर क्रम में जोड़ा जाता है.
45. किसी फ्रेम के अवयवों में प्रतिबल ज्ञात करने की काट विधि उपयोगी है जबकि केवल तीन अवयवों में प्रतिबल अज्ञात होता है
46.समय के बाद इंजन वाल्व का खुलना लैग कहलाता है.
47.वोल्ट विद्युत वाहक बल की इकाई है.
48. रेडियो रिसीवर की I.F. फ्रीक्वेंसी 465 KHz होती है.
49. ट्रांजिस्टर की वॉइस वोल्टेज सिंगल स्रोत की प्रकृति पर निर्भर करती है.
50. वह फीट जहाँ एक पार्ट अपने फिटेड पार्ट के साथ आसानी से घूमता है क्लीयरेंस फिट कहलाता है.

51. रैचट प्रेस हाथ वाली ड्रिलिंग मशीन है.
52. प्लेनर मशीन पर 4 टूल हेड लगा सकते हैं..
53. फ्यूजबल मेंनहोल के पास लगे होते हैं.
54.हेयर स्प्रिंग फास्फोरस ब्रॉन्ज धातु की बनी होती है
55. सामान्यतया सरफेस प्लेट द्वारा सतह परीक्षण किया जाता है.
56. लोहे की सतह को जंग से बचाने के लिए गैल्वेनाइजिंग करते हैं.
57. मानक अमोनिया प्रिंटिंग पेपर की चौड़ाई 100 मीटर होती है.
58. थर्मोस्टेटिक फैलाव वाल्व का बल्ब वाष्पित्र के आउटलेट पर घूर्णन करता है.
59.अंतर्दहन इंजन का इंजन सिंगल एक्टिंग होता है.
60. मरोड़ वाली शाफ्ट का सबसे मितव्ययी परिच्छेद वर्ग परिच्छेद है.

61. हेक्सा ब्लेड ला अलाय स्टील और हाई स्पीड स्टील धातु से बनाए जाते हैं.
62. पानी में ऑक्सीजन की मात्रा भार के आधार पर 90% है.
63. बी.एस.डब्ल्यू. स्क्रू थ्रैड की सिंगल डेप्थ .6403 P होती है .
64.कैल्शियम हाइड्रोक्साइड सफेदी के लिए और खाद डालने के लिए उपयोगी होता है.
65. पंच हाई कार्बन स्टील धातु का बना होता है.
66. गजन पिन इंजन के स्माल इंड तथा पिस्टन मुख्य भाग को जोड़ता है.
67. नंबर ड्रिंल सेट के लिए सही रेंज 1से 80 है .
68. सबकूलिंग के प्रभाव से रेफ्रिजरेशन की पावर खपत कम हो जाती है.
69. World wide web www. का अर्थ है.
70. डायोड यह तीन पर्तो परंतु दो इलेक्ट्रोड्स वाला होता है.

71. पानी के लड़ाकू जहाज के आप्लव केंद्र की ऊंचाई 1 से 1.5 m होती है.
72. तापमान में वृद्धि होने से प्रदार्थ की डाइइलेक्ट्रिक सामर्थ्य वृद्धि होगी .
73. वेल्डिंग मोटर जनरेटर की दक्षता लगभग 80 से 90% होती है.
74. एयर क्राफ्टो में प्रयोग होने वाला कूलिंग सिस्टम भाप जेट जल वाष्प तंत्र है .
75. शक्ति मापने की ईकाई वाट है.
76. अच्छी गुणवत्ता के ब्रश में मृदुता विशेषता होती है .
77. लाइन वोल्टेज दो फेजों के मध्य विद्यमान वोल्टेज होता है.
78. लकड़ी के टुकड़े की सतह को समान करने के लिए बीच जैक प्लेन औजार का प्रयोग किया जाता है
79. उस पॉइंट का नाम इन्सेटर है जहां त्रिभुज के तीनों कोणों के समद्विभाजक मिलते है.
80. गियर बॉक्स के प्रयोग से गियर लीवरेज प्राप्त होते हैं.

81. वायु में आर्गन भार 1.3% होती है.
82. हमारे देश में ए.सी. उत्पन्न करने के लिए सामान्य आवृत्ति 60 Hz होती है.
83.सन 1920 ई. में सर्वप्रथम न्यूमेरिक टायर पहली बार मोटर गाड़ियों में प्रयोग में लाये गये .
84. क्रैंक शाफ्ट पर फ्लाई व्हील को यूनिफॉर्म टार्क नियमित करता है.
85. चेम्फरिंग का कोण 45 डिग्री होता है.

अगर आप आरआरबी लोको पायलट ऑनलाइन कोचिंग लेना चाहते हैं तो आपको हमारी वेबसाइट पर ही alp practice set in hindi loco pilot notes in hindi pdf assistant loco pilot books in hindi pdf loco pilot practice set in hindi railway assistant loco pilot solved papers by kiran prakashan pdf loco pilot book से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें याद करके आप अपनी ऑनलाइन कोचिंग कर सकते हैं. ऊपर आपको लोको पायलट मॉडल पेपर हिंदी में रेलवे सहायक लोको पायलट ने हल किए पेपर असिस्टेंट लोको पायलट का प्रैक्टिस सेट दिया गया है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

1 thought on “RRB Assistant Loco Pilot & Technician Practice Set In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top