UP Police Important General Knowledge Questions In Hindi
उत्तर प्रदेश में हर साल पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर हजारों नौकरियां निकाली जाती हैं जिनके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन पत्र देते हैं और इस परीक्षा की तैयारी करते हैं इस परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस का क्वेश्चन उत्तर प्रदेश पुलिस का क्वेश्चन आंसर उत्तर प्रदेश पुलिस का पेपर उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रश्न पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस का मॉडल पेपर से संबंधित जानकारी ढूंढते हैं उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले यूपी पुलिस की परीक्षा में पूछे गए थे अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.
- Online UP Police Practice Set In Hindi
- UP Police Exam Question And Answer Paper In Hindi
- UP Police Exam Question Paper With Answer In Hindi
1. भारत की विदेशी मुद्रा अधिकतम किस मद में खर्च होती है .
उत्तर पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर
2. दिल्ली मेट्रो के प्रचालन में सबसे अधिक योगदान किसका है .
उत्तर श्रीधरन
3. वास्को डि गामा कौन था .
उत्तर पुर्तगाली खोजी
4. “गार्डन ऑफ इंग्लैंड” कहां है .
उत्तर केन्ट में
5. किसी जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में अनुसूचित करने का अधिकार किसे है .
उत्तर राष्ट्रपति
6. शेरवानी ग्रांट ट्रंक रोड इनको जोड़ने के लिए बनवाई थी .
उत्तर आगरा को सासाराम से
7. AIDS का क्या कारण है .
उत्तर HIV ( मानव प्रतिरक्षा न्यूनता विषाणु)
8. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट संबंधी क्या है .
उत्तर केवल संज्ञेय अपराध से
9. भारत की केंद्रीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदाई है .
उत्तर लोकसभा के प्रति
10. हिंदी दिवस किस दिन मनाया जाता है .
उत्तर 14 सितंबर को
11. साइबर अपराध में दंड का प्रावधान किस विधि के अंतर्गत दिया गया .
उत्तर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम
12. Rh कारक का नाम किसके आधार पर पड़ा .
उत्तर बंदर के
13. प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार किससे संबंधित है .
उत्तर शरीर में संपत्ति दोनों से
14. “runs and ruins”पुस्तक के लेखक कौन है .
उत्तर सुनील गावस्कर
15. लंदन में बेमेल मैदान किस खेल से संबंधित है .
उत्तर फुटबॉल
16. अनुच्छेद मे राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है .
उत्तर अनुच्छेद 213 में
17. 1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था .
उत्तर 14
18. दहेज लेना एवं देना किस विधि के अंतर्गत अपराध है .
उत्तर प्रतिषेध अधिनियम 1961
19. 2012 में ओलंपिक खेल कहां हुए थे .
उत्तर लंदन
20. सबसे पुराना हिंदू महाकाव्य कौन सा है .
उत्तर रामायण
21. कंगारू किस देश का राष्ट्रीय प्रतीक है .
उत्तर ऑस्ट्रेलिया
22. गांधी जी का डाडी मार्च से प्रारंभ हुआ.
उत्तर अहमदाबाद
23. “the Gateway of India” कहां स्थित है .
उत्तर मुंबई
24. कौन कठोर जल में उपस्थित है .
उत्तर कैल्शियम
25. दुनिया में कुल टिन का 2/3 / कहां से आता है .
उत्तर चीन से
26. रियूटर किस की समाचार एजेंसी है .
उत्तर U.K.
27. रियाल किसकी मुद्रा है .
उत्तर सऊदी अरब
28. “भारत का गणतंत्र” इसका क्या अर्थ है .
उत्तर भारत में वंशानुगत शासन नहीं है
29. प्रतिध्वनि उत्पन्न होने का कारण क्या है .
उत्तर परावर्तन
30. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई .
उत्तर 1951 मे
31. लाल रक्त सेल के निर्माण के लिए क्या आवश्यक है .
उत्तर फोलिक अम्ल
32. बॉक्साइट किसका महत्वपूर्ण आवश्यक है .
उत्तर एल्युमीनियम
33. 1 किलो मक्खन मनुष्य के लिए 1 किलो शर्करा से अधिक ऊर्जावान है क्यों .
उत्तर एक वसा अणु में शर्करा से अधिक C-H बंध होते हैं
34. महिला की लज्जा भंग करने संबंधी हमला दंडनीय है .
उत्तर भारतीय दंड सहिंता में
35. समवर्ती सूची के अंतर्गत विषयों पर किसे विधि बनाने का अधिकार है .
उत्तर संघ एवं राज्य दोनों को
36. “रोडे शिया” देश का नया नाम क्या है.
उत्तर जिंबाब्वे
37. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 किससे संबंधित है .
उत्तर धर्म की स्वतंत्रता से
38. “मोनालिसा” की प्रसिद्ध कलाकृति का चित्रकार कौन था .
उत्तर लियानार्डो द विंसी
39. भारत की एंटी टैंक मिसाइल है .
उत्तर नाग
40. गेहूं की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उचित है.
उत्तर दोमट मिट्टी
41. मीरा बहन किंनकी अनुयाई थी .
उत्तर महात्मा गांधी की
42. किसने भारत का समुद्री रास्ता खोजा .
उत्तरवास्को डि गामा
43. भाखड़ा नांगल बांध किस नदी के ऊपर है .
उत्तर सतलुज
44. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य दिए गए .
उत्तर 11
45. धान कहां की फसल है .
उत्तर चीन
46. FTP क्या है .
उत्तर इंटरनेट से फाइल भेजने और प्राप्त करने की विधि
47. किस मामले में आत्मरक्षा का अधिकार उपलब्ध नहीं होगा .
उत्तर लोक सेवक द्वारा किया गया कार्य
48. भारत के राष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है .
उत्तर संसद में महाभियोग
49. कौन सी सेल फोन फॉर्म नहीं है .
उत्तर एच.सी.एल
50. भारतीय सेना के सेंट्रल कमांड का मुख्यालय कहां है .
उत्तर लखनऊ में
उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Uttar Pradesh police practice set in hindi Uttar Pradesh Police practice set in hindi online Uttar Pradesh police previous paper in hindi Uttar Pradesh police previous year question paper in hindi Uttar Pradesh police question Uttar Pradesh police question and answer for exam in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा में पूछे गए थे वह आगे आने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा में इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.
Download karna ha kha sa kra