बाल विकास और शिक्षा शास्त्र सवाल और जवाब
Child Development and Pedagogy Question Answers – अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं और शिक्षक बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो शिक्षक की परीक्षा में सबसे पहला सेक्शन होता है. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र का यह बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन होता है . आज इस पोस्ट में हम आपको बाल विकास और शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तरी (Child Development and Pedagogy in Hindi CTET, HTET, HP TET, PTET, UP TET, RTET/REET, MP TET, Bihar TET, MAHATET, APTET परीक्षा में आने वाले और परीक्षा में पहले पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर बताने वाले हैं यह प्रश्न उत्तर टीचर टेस्ट के लिए बहुत ही अनिवार्य है तो इन्हें ध्यानपूर्वक याद करें.
1. बुद्धि के इकाई सिद्धान्त किसके प्रतिपादक हैं? उत्तर . स्टर्न एवं जॉनसन
2. राष्ट्रीय जीवन में शिक्षा का कार्य क्या है? उत्तर . राष्ट्रीय एकता का विकास करना
3.बुद्धि, कार्य करने की एक विधि है। यह किसका कथन है? उत्तर . वुडवर्थ
4.किस पद्धति में खेल गीतों द्वारा शिक्षा दी जाती है? उत्तर . किण्डरगार्टन
5. बुद्धि-परीक्षणों का जनक किसको कहा जाता है? उत्तर . बिने को
6.Statistics शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से मानी जाती है? उत्तर . लैटिन, जर्मन और इटैलियन
7.जीवन की किस अवस्था को सुखद वर्षा तथा प्रकाश की अवस्था कहा जाता है? उत्तर . किशोरावस्था को
8.मनोविज्ञान के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है? उत्तर . अभिवृत्तियों, रुचियों और अभिक्षमताओं का
9.मनोविज्ञान को आरम्भ में क्या कहा जाता था? उत्तर . आत्मा का विज्ञान
10.शिक्षा क्या है? उत्तर . जीवनपर्यन्त चलने वाली एक प्रक्रिया
11.गेस्टाल्टवादियों ने अधिगम का कौन-सा सिद्धान्त दिया? उत्तर . अन्तर्दृष्टि का सिद्धान्त
12. किण्डरगार्टन शिक्षण पद्धति का विकास किसने किया? उत्तर . फ्रोबेल ने
13.प्रतिभाशाली बालक की इन्द्रियाँ किस प्रकार की होती है? उत्तर . तीव्र
14.वर्तमान में मनोविज्ञान को क्या माना जाता है? उत्तर . व्यवहार का विज्ञान
15.बालकों के प्रयास की इच्छा जीवित रखिए। यह किसका कथन है? उत्तर . जेम्स का.
16.अपराधी प्रवृत्ति वाले बालक के लिए उपयुक्त विधि कौन-सी है? उत्तर . उपचारात्मक विधि
17.बाल मनोविज्ञान में किसका अध्ययन किया जाता है? उत्तर . बालक के जन्म के पूर्व गर्भावस्था से लेकर किशोरावस्था तक का
18.पाठ्यक्रम कैसा होना चाहिए? उत्तर . शिक्षा-व्यवस्था, परीक्षा-प्रणाली और समाज एवं परिवेश के अनुरूप
19.शिक्षा ही राष्ट्रीय एकता का आधार है यह कथन किसका है? उत्तर . जवाहरलाल नेहरू
20.प्रेरणा शब्द का मनोवैज्ञानिक अर्थ क्या है? उत्तर . आन्तरिक उत्तेजना
21.प्रतिभाशाली बालकों में किस अवस्था के लक्षण शीघ्र दृष्टिगोचर होते हैं? उत्तर . किशोरावस्था के
22.खेल-खेल में ज्ञान प्रदान करने की पद्धति कौन-सी है? उत्तर . मॉण्टेसरी
23.खेल का सामान्य अर्थ क्या है? उत्तर . चित्त की उमंग
24.सीखना, विकास की प्रक्रिया है। यह किसका कथन है? उत्तर . वुडवर्थ की
25.प्रतिभावान छात्र की बुद्धि-लब्धि होती है? उत्तर . 140 से ऊपर
26.बुद्धि की अवधारणा को समझाने हेतु गिलफोर्ड ने किस अवधारणा का प्रयोग किया था? उत्तर . कन्टेन्ट, प्रॉडक्ट और ऑपरेशन
27.परिवर्तन की अवस्था किसको कहा गया है? उत्तर . किशोरावस्था को
28.जीवन के किस काल को तूफान तथा संघर्ष की अवस्था कहा जाता है? उत्तर . किशोरावस्था को
29.अन्धे बालक किस लिपि के द्वारा पढ़ सकते हैं? उत्तर . ब्रेल लिपि
30.किसको बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है? उत्तर . एडलर.
31.शिक्षक की सफलता का रहस्य क्या है? उत्तर . मनोविज्ञान का ज्ञान
32.मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान को आरम्भ करने का श्रेय किसका है? उत्तर . सी. डब्ल्यू. बीयर्स
33.बाल्यावस्था कौनसे वर्ष तक होती है? उत्तर . 5-12 वर्ष तक
34.शिक्षा को मनुष्य और सम्पूर्ण समाज का निर्माण करना चाहिए। यह किसका कथन है? उत्तर . डॉ. राधाकृष्णन
35.दोहराने की प्रवृत्ति किस अवस्था में होती है? उत्तर . शैशवावस्था
36.मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला कब स्थापित हुई थी? उत्तर . 1879-जर्मनी
37.खेल के पूर्व अभिनय सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था? उत्तर . मालब्रेन्स
38.संक्रिया-उत्पाद, त्रि-आयामी और प्रज्ञा-संरचना इनमें से गिलफार्ड ने कौन-सा बुद्धि सिद्धान्त किया? उत्तर . उपरोक्त सभी
39.सीखने के सफल अनुभव अधिक सीखने की प्रेरणा देते हैं किसका कथन है? उत्तर . फ्रैंडसन
40.बाल्यावस्था को जीवन का अनोखा काल किसने बताया है? उत्तर . कोल व ब्रूस ने.
41.राष्ट्रीय एकता का प्रमुख आधार क्या है? उत्तर . शिक्षा
42.करके सीखना किस अवस्था के लिए उपयुक्त होता है? उत्तर . शैशवावस्था, बाल्यावस्था और किशोरावस्था
43.किस नियम के अनुसार प्रतिभाशाली माता-पिता की सन्तान निम्न कोटि की होती है? उत्तर . प्रत्यागमन का नियम
44.जीवन इतिहास विधि का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था? उत्तर . टाइडमैन ने
45.शिक्षा और मनोविज्ञान को जोड़ने वाली कड़ी कौन-सी है? उत्तर . मानव व्यवहार
46.थॉर्नडाइक ने अधिगम के कितने गौण नियम बताए हैं? उत्तर . 5
47.ब्लूम के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य कितने प्रकार के होते हैं? उत्तर . तीन
48.मनोविज्ञान को चेतना का विज्ञान मानने वाले कौन थें? उत्तर . पोम्पोनाजी
49.बुद्धि का द्वि-तत्व सिद्धान्त किसने दिया? उत्तर . स्पीयरमैन
50.बालकों में किशोरावस्था का आरम्भ किस वर्ष माना जाता है? उत्तर . 12 वर्ष की आयु में
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Child Development and Pedagogy TET Quiz in Hindi
इस पोस्ट में आपको child development multiple choice test questions ,child development and pedagogy notes in hindi बाल विकास और शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तरी , बाल मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर pdf मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर pdf शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर pdf ,child development and Pedagogy Notes, शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर pdf download बाल मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी बाल मनोविज्ञान क्वेश्चन मनोविज्ञान 101 परीक्षा प्रश्न और हिंदी में जवाब शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न child development and pedagogy question paper with answers के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं
बहुत अच्छा कंटेंट दिया है। कृपया और जोड़े इसमें।
Bahoot accheh hai
bahut acha
Very nice useful
Very nice
Very nice sir , imp question k sambandh me thoda vistar tips lod kre sir. Thanks
Veri nice sir
Very nice sir
Nic ur response tq so much????????????????????????