हरियाणा पुलिस कांस्टेबल प्रश्न पत्र Haryana Police Previous Paper In Hindi
Haryana Police Constable Question Paper – हरियाणा पुलिस विभाग में अलग-अलग पद पर हर साल बहुत सारी नौकरियां निकलती है. और इन नौकरियों के लिए परीक्षाएं भी होती है तो अगर आप भी हरियाणा पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अच्छे मटेरियल की जरूरत है जो कि आपको यह परीक्षा पास करने में मदद कर सके. इस पोस्ट में आप को haryana police constable question paper in hindi में दिया जायेगा .
यह प्रश्नपत्र पिछली परीक्षाओं में आया था और इस में आए महत्वपूर्ण प्रशन आप याद करें क्योंकि यही प्रश्न आपको आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें ताकि दूसरों को भी इसका फायदा हो सके.
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल प्रश्न पत्र हिंदी में
1. श्रीनिवास रामानुजन की जन्म शताब्दी राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में किस दिन मनाई गई.
उत्तर. . 22 दिसंबर
2. प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है.
उत्तर. . फरीदाबाद व हिसार
3. मधुमक्खियों का पालन कहलाता है .
उत्तर. . एपीकल्चर
4. हरियाणा के लेखक पं. नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन सा सप्ताहिक पत्र हिंदी में प्रकाशित किया था.
उत्तर. . संदेश
5. श्री कृष्ण संग्रहालय हरियाणा कहां पर स्थित है.
उत्तर. . कुरुक्षेत्र में
6. मिस वर्ल्ड 2015 सुश्री मीरिया लैलागुना रोया किस देश की है.
उत्तर. . स्पेन
7. हरियाणा के प्रसिद्ध खिलाडी गीता जुत्शी किस खेल से संबंधित है.
उत्तर. . जिमनास्टिक
8. सूर्य का प्रकाश किस प्रक्रिया से पृथ्वी पर पहुंचता है.
उत्तर. . विकिरण
9. संहति और ऊर्जा के बीच किसने संबंध स्थापित किया था.
उत्तर. . आइंस्टीन
10. पंत सम्राट प्रजाति है.
उत्तर. . बैंगन की
11. भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2016 को किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रुप में आए थे.
उत्तर. . फ्रांस
12. पनडुब्बी के अंदर से समुद्र की सतह या भूमि के दर से देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है.
उत्तर. . पेरिस्कोप
13. भूदान आंदोलन शुरू हुआ.
उत्तर. . अप्रैल 1951 में
14. कौन सा भाग स्नातकोत्तर भारतीय को इंगित करता है जो एशियाई भी है.
उत्तर. . 1
15. पौधों में क्लोरोफिल मुख्यत पाया जाता है.
उत्तर. . पत्तियों में
16. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहां स्थित है.
उत्तर. . कोलकाता
17. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा स्थापित नीति आयोग किसके स्थान पर कार्यरत हुआ.
उत्तर. . योजना आयोग
18. अजंता एलोरा की सुप्रसिद्ध गुफाओं में किस धर्म से संबंधित मूर्तियां तथा भित्ति चित्र मिलते हैं.
उत्तर. . हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म, जैन धर्म
19. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की.
उत्तर. . स्वामी विवेकानंद
20. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है.
उत्तर. . लोहे में
21. खाने वाला नमक है.
उत्तर. . सोडियम क्लोराइड
22. भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था.
उत्तर. . डॉ एच जे भाभा
23. खजुराहो में मंदिरों का निर्माण किसने कराया था.
उत्तर. . चंदेल वंश के राजाओं ने
24. पृथ्वी की अपनी काल्पनिक धुरी पर एक बार की पूर्णन अवधि कितनी है.
उत्तर. . 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकंड
25. जनवरी 2016 में 20 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की मेजबानी किस राज्य ने की.
उत्तर. . छत्तीसगढ़
26. जिला रोहतक में कौन सा खनिज पदार्थ पाया जाता है.
उत्तर. . चुना
27. Choose the word which is most nearly the same in meaning to the key word. Pleasure Ans. happiness
28. पुलिंग शब्द का चयन कीजिए.
उत्तर. . सविधान
29. हरियाणा के किस जिले में प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर है.
उत्तर. . जींद जिले में
30. लाल मिट्टी सामान्यतः किन राज्य में पाई जाती है.
उत्तर. . तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश
31. मिसाइल मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है.
उत्तर. . डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम
32. सुंदर पिचाई का नाम किस कंपनी से संबंध है.
उत्तर. . गूगल
33. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहां है.
उत्तर. . करनाल
34. पशु प्लेग (रिंडरपेस्ट ) का कारण है.
उत्तर. . विषाणु
35. भारत का संविधान तैयार करने के लिए गठित संविधान निर्मात्री सभा का अध्यक्ष कौन था.
उत्तर. . डॉ. राजेंद्र प्रसाद
36. जनवरी 2016 में किस बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी ने अपने डायबिटीज जागरुकता अभियान में सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एम्बेसडर बनाया.
उत्तर. . नोवो नॉर्डिस्क
37. Perfect health depends on the……. of a few simple rules to health. Ans. observance
38. ‘च वर्ग ‘ का उच्चारण मुंह के किस भाग से होता है.
उत्तर. . तालु
39. हंसने वाली गैस है.
उत्तर. . नाइट्रस ऑक्साइड
40. गहन पशुधन विकास परियोजना (Intensive Cattle Development Project ) किस पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ हुई.
उत्तर. . III
41. भौतिक का विलोम कौन सा है.
उत्तर. . आध्यात्मिक
42. किस मुगल सम्राट ने पहली बार अंग्रेजो को भारत में व्यापार करने एवं कारखाना स्थापित करने की अनुमति दी थी.
उत्तर. . जहांगीर
43. Choose the word opposite in meaning to the key word. Modesty Ans. vanity
44. कौन सा भाग अंग्रेजी जानने वाले लोगों को इंगित करता है ,किन्तु डॉक्टर न ही स्नातकोत्तर न ही एशिया न ही भारतीय.
उत्तर. . 9
45. 1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था.
उत्तर. . पानीपत
46. हरियाणा को कुल कितने प्रशासनिक मंडलों में बांटा गया है.
उत्तर. . 4
47. आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण कब किया गया था .
उत्तर. . 1 नवंबर 1966
48.किस रोग की रोकथाम के लिए बीसीजी का टीका लेना चाहिए.
उत्तर. . तपेदिक (यक्ष्मा)
49. गाय का जीवनकाल सामान्यतः कितने वर्षों का होता है.
उत्तर. . 20 से 25
50. राज्य का राज्यपाल से जो संबंध है वही संबंध देश का किससे है.
उत्तर. . राष्ट्रपति से
51. किस प्रक्रिया से लालटेन या लैंप की बत्ती से तेल ऊपर चढ़ता है.
उत्तर. . केशिकत्व से
52. जैसे दुर्घटना सावधानी से संबंधित है वैसे ही बीमारी किससे संबंधित है.
उत्तर. . स्वच्छता
53. अकेडमी अवार्ड 2016 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला.
उत्तर. . स्पॉटलाइट
54. सार्वत्रिक दाता रक्त समूह है.
उत्तर. . O
55. हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियां स्थित है.
उत्तर. . उत्तरी-पूर्वी
56. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर कई प्रमुख टूर्नामेंट जीते |मार्टिन हिंगिस संबंधित है .
उत्तर. . स्विटजरलैंड
57. वित्त आयोग अपनी सिफारिश किसको सौंपता है.
उत्तर. . राष्ट्रपति
58. दिसंबर, 2015 में नई दिल्ली में आरंभिक प्रो-रेसलिंग लीग टाइटल किसने जीता.
उत्तर. . मुंबई गरुड़
59. तिलियर नामक पयर्टक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है .
उत्तर. . रोहतक
60. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन बनाए गए .
उत्तर. . श्री धर्मवीर
हरियाणा पुलिस Constable भर्ती परीक्षा Solved Paper
61. जाफराबादी भैंस पाई जाती है.
उत्तर. . गुजरात में
62. कौन सा भाग ऐसे भारतीय को इंगित करता है ,जो अंग्रेजी से जानते हैं, किंतु एशियाई नहीं है.
उत्तर. . 10
63. पोलियो की दवा का आविष्कारक था.
उत्तर. . जोनास साल्क
64. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कब राज्य स्वामित्व का संस्थान बना.
उत्तर. . वर्ष 1949
65. टमाटर में कौन सा विटामिन पाया जाता है.
उत्तर. . विटामिन ‘सी’
66. मूंगा रेशम का उत्पादन मुख्यत होता है.
उत्तर. . असोम
इस पोस्ट में आपको haryana police constable question paper 2024 pdf Haryana Police Previous Year Papers Pdf haryana police constable question paper 2024 pdf Haryana Police Constable Previous Year Papers हरयाणा पुलिस कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर ,हरियाणा पुलिस पेपर 2021 , हरयाणा पुलिस पेपर , हरयाणा पुलिस का पेपर , haryana police previous paper , haryana police practice set और haryana police question paper हरियाणा पुलिस प्रैक्टिस सेट HSSC पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र 2024 हरियाणा पुलिस के महत्वपूर्ण प्रश्न हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पिछले साल प्रश्न पत्र के बारे में जानकारी दी गयी है .अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करे .
RRB D RPF HR P CISF
RRB D RPF HRP