Railway exam Solved question paper in hindi
इससे पहले फिर हमने रेलवे के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न पत्रों के बारे में काफी जानकारी दी है और आज भी इस पोस्ट में हम कुछ और महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर आपको देंगे जो कि रेलवे परीक्षा में पहले पूछी गई है और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न आएंगे.अगर आप रेलवे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए महत्वपूर्ण प्रशन आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.अगर यह प्रश्न आपको पसंद आए तो शेयर जरुर करें .
1.एलोरा में कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण राष्ट्रकूट शासकों द्वारा करवाया गया था
2.सूरीनाम का पुराना नाम डच गुयाना है
3.वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड लगभग 0.0 3% है
4.हॉटमेल का सृजन सबीर भाटिया ने किया था
5.जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव थे
6.चक्रवात निम्न दाब कारण से होता है
7.काजीरंगा वन्य जीव अभ्यारण्य एक सींग वाला गेंडा के लिए प्रसिद्ध है
8.भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना में कृषि को प्राथमिकता दी गई थी
9.तराईन की पहली लड़ाई 1191 ई. में हुई थी
10.फासीवाद का प्रमुख समर्थक मूसोलिनी था
11.DNA का आशय है – Deoxyribo Nuclice Acid.
12.संतोष ट्रॉफी फुटबॉल खेल से संबंधित है.
13.भारत में तीन राष्ट्रीय अवकास मनाए जाते हैं.
14.चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी राजदूत सेल्यूकस था.
15.इंडिया गेट पुस्तक को लेसी फासबर्घ ने लिखा.
16.सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में स्वाधीन भारत की सरकार का उद्घाटन किया था.
17.LED का पूर्ण रूप है – Light Emitting Diode.
18.हवाई दीप समूह उत्तरी प्रशांत महासागर में स्थित है.
19.सुप्रसिद्ध गीत सारे जहां से अच्छा को मोहम्मद इकबाल ने तैयार किया था.
20.मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन परत की सुरक्षा से संबंधित है.
21.भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है.
22.मैराथन दौड़ में दौड़ने की दूरी 26 मील 375 गज होती है.
23.निकोलस कॉपरनिक्स एक खोज भौतिक विज्ञानिक था.
24.A-320 एयर – बस फ्रांस की है.
25.प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक महाराष्ट्र है.
26.सिक्योरिटी बाजार सेबी (SEBI) द्वारा बनाए गए नियमों के तहत कार्य करता है.
27.भारत में सर्वोदय योजना की मुख्य प्रस्तावक जयप्रकाश नारायण है.
28.एक्स किरणों की खोज रोऐन्टजन ने किया था.
29.योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरु थे.
30.सूर्य की सतह का तापमान लगभग 6000 k है.
31.बगदाद टिगरिस नदी के तट पर बसा है.
32.न्यूमिस्मेटिक्स के सिक्कों का अध्ययन है.
33.मिजोरम की राजधानी आइजोल है.
34.प्रमुख याम्योत्तर(Prime Meridian) ग्रीनविच से गुजरता है.
35.म्युचुअल फंड व्यवसाय में सीप (SIP) का अर्थ होता है सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान.
36.जब बांग्लादेश आजाद हुआ उस समय पाकिस्तान पर अयूब खान शासन कर रहा था.
37.अभिज्ञान शाकुंतलम कालिदास द्वारा लिखा गया.
38.यहूदियों का पूजा स्थल सिनेगॉग कहलाता है.
39.जब कोई वस्तु मुक्त रूप से पृथ्वी की ओर गिरती है तब उसकी कुल ऊर्जा अपरिवर्तित रहती है.
40.रेयान रेशे को कृत्रिम ऊन के रूप में उपयोग किया जाता है.
41.ब्रह्मांड का अध्ययन कॉस्मोलॉजी कहलाता है.
42.शीतलक के रूप में फ्रेऑन का प्रयोग किया जाता है.
43.लॉर्ड बेंटिक ने 1829 ई. सती प्रथा का उन्मूलन किया.
44.मदुरै को कैथेड्रल सिटी ऑफ इंडिया का जाता.
45.अली अकबर खान सरोद के प्रसिद्ध कलाकार है.
46.पाबलों पिकासो एक मशहूर चित्रकार था.
47.तिरुचिरापल्ली शहर कावेरी नदी के किनारे स्थित है.
48.जनगणना 2011 के अनुसार सबसे कम जनसंख्या घनत्व अरुणाचल प्रदेश का है.
49.बांध के रुके हुए जल में स्थितिज ऊर्जा होती है.
50.विश्व का सबसे लंबे समय तक नेल्सन मंडेला राजनैतिक कैदी रहा है.
51.Unaccustomed Earth पुस्तक का लेखक झुम्पा लाहिरी है.
52.तुलुववंश की स्थापना वीर नरसिंह ने की थी.
53.आइसक्रीम निलंबन (सस्पेंशन) का एक उदाहरण है.
54.भारत में सिविल सर्विस के संस्थापक लार्ड कार्नवालिस थे.
55.पराध्वनिक गति के मापन के लिए प्रयुक्त इकाई हर्ट्ज है.
56.भारत का पहला कपास मिल सूरत में लगाया गया.
57.इलेक्ट्रॉन की खोज जे.जे. थॉमसन ने की.
58.सूचना अधिकार अधिनियम 2005 ई. में पारित हुआ था.
59.द्वितीय पंचवर्षीय योजना महालनोबिस मॉडल पर आधारित है.
60.यीस्ट (खमीर) में जनन द्वि – खंडन माध्यम से होता है.
61.पारा का दूसरा नाम किवक सिल्वर है.
62.सबसे बड़ा महासागर प्रशांत महासागर है.
63.RBI भारत का केंद्रीय बैंक है.
64.प्राचीन मिस्र में लोग अपने मृतको को संरक्षित रखते थे ममीज कहलाता है.
65.पौधे के पुकेंसर से केसर प्राप्त किया जाता है.
66.ओजोन का अधिकतम संकेन्द्रण (Civil Services ) के समतापमंडल में पाया जाता है.
67.BPO का पूर्ण रूप है- Business Process Outsourcing.
68.पुनर्निर्माण एवं विकास से संबंधित अंतराष्ट्रीय बैंक वाशिंगटन में स्थित है.
69.अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त को मनाया जाता है.
70.प्रकाश के वेग को रोमन ने मापा था.
71.घरेलू उपकरणों में सुरक्षा फ्यूज तार को निम्न ग्लनांक बिंदु की धातु से बनाया जाता है.
72.रेफलेशिया सबसे बड़ा पुष्प है.
इस पोस्ट में आपको railway exam question paper in hindi pdf railway question paper in hindi 2014 railway question paper in hindi group d railway group d question paper 2014 pdf in hindi railway exam question paper with answer pdf रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र 2018 रेलवे पेपर प्रश्न उत्तर रेलवे प्रश्न उत्तर रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र 2017 रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र pdf रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर 2018 के बारे में बताया गया, इसके अलवा अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछे .