BPSC Headmaster Question Paper Pdf Download In Hindi

BPSC Headmaster Question Paper Pdf Download In Hindi

बीपीएससी हेडमास्टर प्रश्न पत्र पीडीएफ – जो उम्मीदवार BPSC Headmaster के एग्जाम की तैयारी कर रहा है,उन्हें पिछले एग्जाम पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .नीचे आपको BPSC Headmaster Solved Question Paper दिया गया है इस Solved Paper से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की Bihar Head Master के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में bpsc headmaster question paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े

निम्नलिखित में से कौन-सा यन्त्र, निम्न वोल्टता की प्रत्यावर्ती धारा को उच्च वोल्टता वाली प्रत्यावर्ती धारा में और इसके विलोमतः परिवर्तित करता है?
(A) जनित्र (जेनरेटर)
(B) मोटर
(C) ट्रांसफॉर्मर
(D) कम्पित्र
Answer
ट्रांसफॉर्मर
तेज गर्मी के मौसम में मुख्यतया रेगिस्तान में घटित होने वाली ‘दृष्टिभ्रम’ की घटना किस सिद्धान्त पर आधारित होती है?
(A) परावर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) प्रकीर्णन
(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Answer
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
किस स्थान पर पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र क्षैतिज होता है?
(A) चुम्बकीय याम्योत्तर
(B) चुम्बकीय निरक्ष
(C) भौगोलिक ध्रुव
(D) कर्क रेखा
Answer
चुम्बकीय निरक्ष
काँच (ग्लास) क्या है?
(A) द्रव
(B) कोलाइँड
(C) अक्रिस्टलीय रवाहीन ठोस (नॉन क्रिस्टलाइन) (एमॉरफस सॉलिड)
(D) क्रिस्टलीय ठोस
Answer
अक्रिस्टलीय रवाहीन ठोस (नॉन क्रिस्टलाइन) (एमॉरफस सॉलिड)
1 से अधिक मैक संख्या वाले किसी पिण्ड की चाल होती है।
(A) पराध्वनिक
(B) अवध्वनिक
(C) 300 मी/से
(D) लगभग 10 मी/से
Answer
पराध्वनिक
किसी कवक की कोशिका भित्ति पादपों से भिन्न होती है, क्योंकि इनमें होता है
(A) सेलुलोस
(B) काइटिन
(C) कोलेस्ट्रॉल
(D) ग्लाइकोजन
Answer
काइटिन
बिच्छू बटी (नेटल) के पत्तों के तन्तु के चुभने से अत्यन्त पीड़ा (जलन) होती है। निम्नलिखित में से किसके अन्तःक्षेपण के कारण पीड़ा होती है?
(A) एसीटिक अम्ल
(B) मैथेनोइक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Answer
मैथेनोइक अम्ल
निद्रालु रोग, मनुष्यों और अन्य जन्तुओं का एक परजीवी रोग है। यह किसके द्वारा उत्पन्न होता है?
(A) हिस्टोमोनास
(B) ट्रिपैनोसोमा
(C) ऐंगोमोनी
(D) नीग्लेरिया
Answer
ट्रिपैनोसोमा
निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व जल के साथ अल्पतम अभिक्रियाशील है?
(A) लीथियम
(B) सोडियम
(C) पोटेशियम
(D) सीजियम
Answer
लीथियम
रदरफोर्ड के अल्फा-कण प्रकीर्णन प्रयोग के कारण निम्न में से किसकी खोज हुई?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूक्लियस
(D) हीलियम
Answer
न्यूक्लियस
वृक्क (गुर्दा) एक एन्जाइम स्रावित करता है, जो प्लाज्मा प्रोटीन ऐन्जिओटेन्सिनोजन को ऐन्जिओटेन्सिन में परिवर्तित कर देता है। यह एन्जाइम क्या है?
(A) रेनिन
(B) नाइट्रोजिनेज
(C) हाइड्रोलेज
(D) मोनोऑक्सीजिनेज
Answer
रेनिन
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (वर्ल्ड मीटिओरोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) वाशिंगटन
(B) जेनेवा
(C) मॉस्को
(D) लन्दन
Answer
जेनेवा
गुर्जरा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है, कहाँ स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में
(B) मध्य प्रदेश के दतिया जिले में
(C) राजस्थान के जयपुर जिले में
(D) बिहार के चम्पारण जिले में
Answer
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में
लाल रुधिर कोशिकाओं (RBCs) में
(A) न्यूक्लियस, सूत्रकणिका और अन्त:प्रर्द्रव्यी जालिका नहीं होती है।
(B) न्यूक्लियस, सूत्रकणिका और अन्त:प्रर्द्रव्यी जालिका होती है।
(C) न्यूक्लियस और सूत्रकणिका होती है, किन्तु अन्त:प्रद्रव्यी जालिका नहीं होती
(D) सूत्रकणिका नहीं होती, किन्तु अन्त:प्रर्दव्यी जालिका होती है।
Answer
न्यूक्लियस, सूत्रकणिका और अन्त:प्रर्द्रव्यी जालिका नहीं होती है।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व न्यूनतम है?
(A) सिक्किम
(B) नागालैण्ड
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
Answer
मिजोरम
प्रत्येक वर्ष, “विश्व मानवता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 24 अक्टूबर
(B) 19 अगस्त
(C) 10 दिसम्बर
(D) 8 मार्च
Answer
19 अगस्त
निम्नलिखित में से कौन-सा लक्ष्य बारहवीं पंचवर्षीय योजना का नहीं है?
(A) 8% की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर,
(B) 5% की कृषि वृद्धि दर
(C) 10% की कृषि वृद्धि दर
(D) योजना अवधि के दौरान हरित आच्छादन में प्रत्येक वर्ष एक मिलियन हेक्टेयर की वृद्धि
Answer
5% की कृषि वृद्धि दर
मानवीय क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर देने के सन्दर्भ में, बारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित नहीं किया गया है?
(A) जीवन और दीर्घ आयु
(B) शिक्षा
(C) लोक सेवा प्रदान करना
(D) कौशल विकास
Answer
जीवन और दीर्घ आयु
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) ऊष्मा के अभिगमन की चालन विधि में, ठोस के अणु अपनी स्थिति से हिले बिना एक अणु से दूसरे अणु की ओर ऊष्मा को आगे बढ़ाते हैं।
(B) किसी पदार्थ के तापमान में वृद्धि करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उसकी विशिष्ट ऊष्माधारिता कहते हैं।
(C) द्रवों और गैसों में ऊष्मा स्थानान्तरण का प्रक्रम, संवहन विधि के द्वारा होता है।
(D) उच्च तापमान वाली किसी वस्तु से निम्न तापमान की किसी वस्तु में ऊष्मा स्थानान्तरण का प्रक्रम, जो उन वस्तुओं के बीच के स्थान को गर्म किए बिना होता है, विकिरण कहलाता है।
Answer
किसी पदार्थ के तापमान में वृद्धि करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उसकी विशिष्ट ऊष्माधारिता कहते हैं।
निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा तत्व, अधिकतम संख्या में यौगिक बनाता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) कार्बन
Answer
कार्बन
एक तत्व की संयोजकता किस पर निर्भर करती है?
(A) एक परमाणु में प्रोटॉनों की कुल संख्या पर
(B) एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या पर
(C) एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की कुल संख्या
(D) एक परमाणु की सबसे बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या पर
Answer
एक परमाणु की सबसे बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या पर
गन्ना, भारत की मुख्य नगदी फसलों में से एक है। निम्नलिखित में से किसे प्राप्त करने के लिए इसे उगाया जाता है?
(A) स्टार्च
(B) ग्लूकोज
(C) फ्रक्टोस
(D) सुक्रोस
Answer
सुक्रोस
सूरजमुखी या गेंदा पादप का कौन-सा भाग रंगीन होता है?
(A) पुष्प
(B) पुष्पक्रम
(C) फल
(D) बीज
Answer
पुष्पक्रम
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) सभी प्रोटीन एन्जाइम होते हैं।
(B) अधिकांश एन्जाइम प्रोटीन होते हैं।
(C) सभी वसाएँ ऊर्जा समृद्ध यौगिक होती
(D) ग्लूकोज एक साधारण कार्बोहाइड्रेट है।
Answer
सभी प्रोटीन एन्जाइम होते हैं।
भारत में उत्तर से दक्षिण की ओर स्थित टाइगर रिजर्व का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) कॉर्बेट-सिम्लीपाल-सरिस्का-पेरियार
(B) पेरियार-सरिस्का-सिम्लीपाल-कॉर्बेट
(C) कॉर्बेट-सरिस्का-सिम्लीपाल-पेरियार
(D) पेरियार-सिम्लीपाल-सरिस्का-कार्बेट
Answer
कॉर्बेट-सरिस्का-सिम्लीपाल-पेरियार
निम्नलिखित हिमालय की नदियों में से कौन-सी नदी हिमालय के उस पार से नहीं निकलती है?
(A) सिन्धु
(B) सतलुज
(C) गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र
Answer
ब्रह्मपुत्र
विद्युतरोधी पदार्थों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) उनमें इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं।
(B) उनमें इलेक्ट्रॉन आसानी से प्रवाह नहीं करते हैं।
(C) वे क्रिस्टल होते हैं।
(D) उनकी सतह पर इलेक्ट्रॉनों की संख्या प्रोटॉनों से अधिक होती है।
Answer
उनमें इलेक्ट्रॉन आसानी से प्रवाह नहीं करते हैं।
राजा कृष्णदेव राय के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वे तेलुगू और संस्कृत के एक बड़े विद्वान थे।
(B) विदेशी यात्री पेस और नुनिज उनके दरबार में आए थे।
(C) उनके साम्राज्य में प्रचलित महान न्याय और निष्पक्षता के लिए बारबोसा ने उनकी प्रशंसा की।
(D) उन्होंने अपनी सर्व श्रेष्ठ कृति ‘आमुक्तमलयदा’ की रचना संस्कृत में की।
Answer
उन्होंने अपनी सर्व श्रेष्ठ कृति ‘आमुक्तमलयदा’ की रचना संस्कृत में की।
1857 के विद्रोह का निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण नहीं था?
(A) यह अफवाह कि ब्रिटेनवासियों ने बाजार में बिकने वाले आटे में गाय और सूअर की हड्डियों का चूर्ण मिलाया था।
(B) यह भविष्यवाणी कि प्लासी युद्ध की शताब्दी पर, 23 जून, 1857 को ब्रिटिश शासन का अन्त होगा।
(C) ब्रिटिश शासन से सामान्य जन में असन्तोष।
(D) यह भविष्यवाणी कि ब्रिटिश शासन के अन्त के साथ कलियुग का अन्त होगा और रामराज्य फिर से आएगा।
Answer
यह भविष्यवाणी कि प्लासी युद्ध की शताब्दी पर, 23 जून, 1857 को ब्रिटिश शासन का अन्त होगा।
निम्नलिखित में से किस राज्य में रेल मण्डल का कोई मुख्यालय नहीं है?
(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) बिहार
Answer
झारखण्ड
ठोस की अपेक्षा द्रव का प्रसार गुणांक मापने में कठिनाई क्यों होती है?
(A) द्रव सभी तापमानों पर वाष्पित होते हैं
(B) द्रव अधिक ऊष्मा चालित करते हैं।
(C) गर्म करने पर द्रवों का बहुत अधिक प्रसार होता है
(D) गर्म करने पर उनके पात्रों का भी प्रसार होता है
Answer
गर्म करने पर उनके पात्रों का भी प्रसार होता है
बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है?
(A) Na2CO3
(B) NaHCO3
(C) CaCO2
(D) NaOH
Answer
NaHCO3

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top