BPSC Headmaster Question Paper Pdf Download In Hindi
बीपीएससी हेडमास्टर प्रश्न पत्र पीडीएफ – जो उम्मीदवार BPSC Headmaster के एग्जाम की तैयारी कर रहा है,उन्हें पिछले एग्जाम पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .नीचे आपको BPSC Headmaster Solved Question Paper दिया गया है इस Solved Paper से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की Bihar Head Master के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में bpsc headmaster question paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े
निम्नलिखित में से कौन-सा यन्त्र, निम्न वोल्टता की प्रत्यावर्ती धारा को उच्च वोल्टता वाली प्रत्यावर्ती धारा में और इसके विलोमतः परिवर्तित करता है?
(A) जनित्र (जेनरेटर)(B) मोटर
(C) ट्रांसफॉर्मर
(D) कम्पित्र
तेज गर्मी के मौसम में मुख्यतया रेगिस्तान में घटित होने वाली ‘दृष्टिभ्रम’ की घटना किस सिद्धान्त पर आधारित होती है?
(A) परावर्तन(B) व्यतिकरण
(C) प्रकीर्णन
(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
किस स्थान पर पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र क्षैतिज होता है?
(A) चुम्बकीय याम्योत्तर(B) चुम्बकीय निरक्ष
(C) भौगोलिक ध्रुव
(D) कर्क रेखा
काँच (ग्लास) क्या है?
(A) द्रव(B) कोलाइँड
(C) अक्रिस्टलीय रवाहीन ठोस (नॉन क्रिस्टलाइन) (एमॉरफस सॉलिड)
(D) क्रिस्टलीय ठोस
1 से अधिक मैक संख्या वाले किसी पिण्ड की चाल होती है।
(A) पराध्वनिक(B) अवध्वनिक
(C) 300 मी/से
(D) लगभग 10 मी/से
किसी कवक की कोशिका भित्ति पादपों से भिन्न होती है, क्योंकि इनमें होता है
(A) सेलुलोस(B) काइटिन
(C) कोलेस्ट्रॉल
(D) ग्लाइकोजन
बिच्छू बटी (नेटल) के पत्तों के तन्तु के चुभने से अत्यन्त पीड़ा (जलन) होती है। निम्नलिखित में से किसके अन्तःक्षेपण के कारण पीड़ा होती है?
(A) एसीटिक अम्ल(B) मैथेनोइक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
निद्रालु रोग, मनुष्यों और अन्य जन्तुओं का एक परजीवी रोग है। यह किसके द्वारा उत्पन्न होता है?
(A) हिस्टोमोनास(B) ट्रिपैनोसोमा
(C) ऐंगोमोनी
(D) नीग्लेरिया
निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व जल के साथ अल्पतम अभिक्रियाशील है?
(A) लीथियम(B) सोडियम
(C) पोटेशियम
(D) सीजियम
रदरफोर्ड के अल्फा-कण प्रकीर्णन प्रयोग के कारण निम्न में से किसकी खोज हुई?
(A) इलेक्ट्रॉन(B) प्रोटॉन
(C) न्यूक्लियस
(D) हीलियम
वृक्क (गुर्दा) एक एन्जाइम स्रावित करता है, जो प्लाज्मा प्रोटीन ऐन्जिओटेन्सिनोजन को ऐन्जिओटेन्सिन में परिवर्तित कर देता है। यह एन्जाइम क्या है?
(A) रेनिन(B) नाइट्रोजिनेज
(C) हाइड्रोलेज
(D) मोनोऑक्सीजिनेज
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (वर्ल्ड मीटिओरोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) वाशिंगटन(B) जेनेवा
(C) मॉस्को
(D) लन्दन
गुर्जरा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है, कहाँ स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में(B) मध्य प्रदेश के दतिया जिले में
(C) राजस्थान के जयपुर जिले में
(D) बिहार के चम्पारण जिले में
लाल रुधिर कोशिकाओं (RBCs) में
(A) न्यूक्लियस, सूत्रकणिका और अन्त:प्रर्द्रव्यी जालिका नहीं होती है।(B) न्यूक्लियस, सूत्रकणिका और अन्त:प्रर्द्रव्यी जालिका होती है।
(C) न्यूक्लियस और सूत्रकणिका होती है, किन्तु अन्त:प्रद्रव्यी जालिका नहीं होती
(D) सूत्रकणिका नहीं होती, किन्तु अन्त:प्रर्दव्यी जालिका होती है।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व न्यूनतम है?
(A) सिक्किम(B) नागालैण्ड
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
प्रत्येक वर्ष, “विश्व मानवता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 24 अक्टूबर(B) 19 अगस्त
(C) 10 दिसम्बर
(D) 8 मार्च
निम्नलिखित में से कौन-सा लक्ष्य बारहवीं पंचवर्षीय योजना का नहीं है?
(A) 8% की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर,(B) 5% की कृषि वृद्धि दर
(C) 10% की कृषि वृद्धि दर
(D) योजना अवधि के दौरान हरित आच्छादन में प्रत्येक वर्ष एक मिलियन हेक्टेयर की वृद्धि
मानवीय क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर देने के सन्दर्भ में, बारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित नहीं किया गया है?
(A) जीवन और दीर्घ आयु(B) शिक्षा
(C) लोक सेवा प्रदान करना
(D) कौशल विकास
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) ऊष्मा के अभिगमन की चालन विधि में, ठोस के अणु अपनी स्थिति से हिले बिना एक अणु से दूसरे अणु की ओर ऊष्मा को आगे बढ़ाते हैं।(B) किसी पदार्थ के तापमान में वृद्धि करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उसकी विशिष्ट ऊष्माधारिता कहते हैं।
(C) द्रवों और गैसों में ऊष्मा स्थानान्तरण का प्रक्रम, संवहन विधि के द्वारा होता है।
(D) उच्च तापमान वाली किसी वस्तु से निम्न तापमान की किसी वस्तु में ऊष्मा स्थानान्तरण का प्रक्रम, जो उन वस्तुओं के बीच के स्थान को गर्म किए बिना होता है, विकिरण कहलाता है।
निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा तत्व, अधिकतम संख्या में यौगिक बनाता है?
(A) ऑक्सीजन(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) कार्बन
एक तत्व की संयोजकता किस पर निर्भर करती है?
(A) एक परमाणु में प्रोटॉनों की कुल संख्या पर(B) एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या पर
(C) एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की कुल संख्या
(D) एक परमाणु की सबसे बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या पर
गन्ना, भारत की मुख्य नगदी फसलों में से एक है। निम्नलिखित में से किसे प्राप्त करने के लिए इसे उगाया जाता है?
(A) स्टार्च(B) ग्लूकोज
(C) फ्रक्टोस
(D) सुक्रोस
सूरजमुखी या गेंदा पादप का कौन-सा भाग रंगीन होता है?
(A) पुष्प(B) पुष्पक्रम
(C) फल
(D) बीज
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) सभी प्रोटीन एन्जाइम होते हैं।(B) अधिकांश एन्जाइम प्रोटीन होते हैं।
(C) सभी वसाएँ ऊर्जा समृद्ध यौगिक होती
(D) ग्लूकोज एक साधारण कार्बोहाइड्रेट है।
भारत में उत्तर से दक्षिण की ओर स्थित टाइगर रिजर्व का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) कॉर्बेट-सिम्लीपाल-सरिस्का-पेरियार(B) पेरियार-सरिस्का-सिम्लीपाल-कॉर्बेट
(C) कॉर्बेट-सरिस्का-सिम्लीपाल-पेरियार
(D) पेरियार-सिम्लीपाल-सरिस्का-कार्बेट
निम्नलिखित हिमालय की नदियों में से कौन-सी नदी हिमालय के उस पार से नहीं निकलती है?
(A) सिन्धु(B) सतलुज
(C) गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र
विद्युतरोधी पदार्थों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) उनमें इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं।(B) उनमें इलेक्ट्रॉन आसानी से प्रवाह नहीं करते हैं।
(C) वे क्रिस्टल होते हैं।
(D) उनकी सतह पर इलेक्ट्रॉनों की संख्या प्रोटॉनों से अधिक होती है।
राजा कृष्णदेव राय के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वे तेलुगू और संस्कृत के एक बड़े विद्वान थे।(B) विदेशी यात्री पेस और नुनिज उनके दरबार में आए थे।
(C) उनके साम्राज्य में प्रचलित महान न्याय और निष्पक्षता के लिए बारबोसा ने उनकी प्रशंसा की।
(D) उन्होंने अपनी सर्व श्रेष्ठ कृति ‘आमुक्तमलयदा’ की रचना संस्कृत में की।
1857 के विद्रोह का निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण नहीं था?
(A) यह अफवाह कि ब्रिटेनवासियों ने बाजार में बिकने वाले आटे में गाय और सूअर की हड्डियों का चूर्ण मिलाया था।(B) यह भविष्यवाणी कि प्लासी युद्ध की शताब्दी पर, 23 जून, 1857 को ब्रिटिश शासन का अन्त होगा।
(C) ब्रिटिश शासन से सामान्य जन में असन्तोष।
(D) यह भविष्यवाणी कि ब्रिटिश शासन के अन्त के साथ कलियुग का अन्त होगा और रामराज्य फिर से आएगा।
निम्नलिखित में से किस राज्य में रेल मण्डल का कोई मुख्यालय नहीं है?
(A) झारखण्ड(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) बिहार
ठोस की अपेक्षा द्रव का प्रसार गुणांक मापने में कठिनाई क्यों होती है?
(A) द्रव सभी तापमानों पर वाष्पित होते हैं(B) द्रव अधिक ऊष्मा चालित करते हैं।
(C) गर्म करने पर द्रवों का बहुत अधिक प्रसार होता है
(D) गर्म करने पर उनके पात्रों का भी प्रसार होता है
बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है?
(A) Na2CO3(B) NaHCO3
(C) CaCO2
(D) NaOH