UP TGT में पूछे जाने वाले Sanskrit के बेहद जरूरी सवाल, इन्हें जरुर पढ़े

UP TGT में पूछे जाने वाले Sanskrit के बेहद जरूरी सवाल, इन्हें जरुर पढ़े

UP TGT Sanskrit Top 100 Questions Very important Sanskrit questions for UP TGT – UP TGT के लिए आपको किसी एक विषय की तैयारी करनी होती है .जैसे की हिंदी, संस्कृत ,विज्ञान, इतिहास इत्यादि .इसलिए जिस उम्मीदवार की जिस विषय में रूचि है वह उस विषय की तैयारी करते है . जो उम्मीदवार UP TGT Sanskrit विषय का अध्यापक बनने की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें संस्कृत से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए आज इस पोस्ट में UP TGT Sanskrit Question Paper दिया गया है .इस पेपर में जो प्रश्न वह पहले भी UP TGT Sanskrit परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आएँगे .इसलिए आप इस पेपर को अच्छे से याद करे ,यह आपकी UP TGT Sanskrit परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे

निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य कौन-सा है?
(A) ग्रामस्य बहिः विद्यालयोऽति
(B) ग्रामेण बहिः विद्यालयोऽति
(C) ग्रामात् बहिः विद्यालयोऽति
(D) ग्रामम बहिः विद्यालयोऽति
Answer
ग्रामस्य बहिः विद्यालयोऽति
निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य के क्रमाङ्क का निर्देश कीजिए-
(A) उभयतः कृष्णस्य गोपालाः सन्ति
(B) उभयतः कृष्ण गोपालाः सन्ति
(C) उभयतः कृष्णेन गोपालाः सन्ति
(D) उभयतः कृष्णात् गोपालाः सन्ति
Answer
उभयतः कृष्ण गोपालाः सन्ति
गां दोग्धि पयः। बलिं भिक्षते वसुधाम्। वाक्यों में क्रमशः ‘गाम्’ और ‘बलिम्’ में कर्मकारक द्वितीया विभक्ति का विधायक सूत्र कौन-सा है?
(A) अधिशीङ्स्थासां कर्म
(B) उपान्वध्याड्वसः
(C) दुह्याच पच्दण्ड……आदि कारिका के साथ
(D) अभिनिविशश्च
Answer
दुह्याच पच्दण्ड……आदि कारिका के साथ
नमः स्वास्ति, स्वाहा, स्वधा, अलम् और वषट् शब्दों के योग से कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) द्वितीया विभक्ति
(B) प्रथमा विभक्ति
(C) चतुर्थी विभक्ति
(D) षष्ठी विभक्ति
Answer
चतुर्थी विभक्ति
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(क) कविषु कालिदासः श्रेष्ठः
(ख) कवीनां कालिदासः श्रेष्ठः
(ग) कविभ्यः कालिदासः श्रेष्ठः
(घ) कविभिः कालिदासः श्रेष्ठः
(A) केवल पहला- ‘क’
(B) केवल दूसरा- ‘ख’
(C) केवल तीसरा- ‘ग’
(D) पहला और दूसरा- ‘क’ और ‘ख’
Answer
पहला और दूसरा- ‘क’ और ‘ख’
निम्नलिखित में शुद्ध विभक्ति प्रयोग किस वाक्य में हैं?
(A) मयि मोदकं रोचते
(B) माम् मोदकं रोचते
(C) मयां मोदक रोचते
(D) मह्यं मोदक रोचते
Answer
मह्यं मोदक रोचते
निम्नलिखित में शुद्ध हैं
(A) मातरं स्मरति
(B) मातुः स्मरति
(C) मातरि स्मरति
(D) मात्रा स्मरति
Answer
मातुः स्मरति
‘कृते’ के साथ विभक्ति प्रयुक्त होती है
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) षष्ठी
Answer
षष्ठी
‘धिक् ‘ के योग में कौन सी विभक्ति होती है
(A) षष्ठी
(B) पञ्चमी
(C) तृतीया
(D) द्वितीया
Answer
द्वितीया
शरीर के किसी अंग के विकार में कौन-सी विभक्ति लगती है
(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
Answer
तृतीया
स्वस्ति के योग में कौन-सी विभक्ति होती है
(A) तृतीया
(B) द्वितीया
(C) चतुर्थी
(D) षष्ठी
Answer
चतुर्थी
‘जयभिस्तापसः’ में तृतीया विभक्ति का विधायक सूत्र कौन-सा है?
(A) हेतौ
(B) अपवर्ग तृतीया
(C) येनाङ्गविकार
(D) इत्थंभूत लक्षणे
Answer
इत्थंभूत लक्षणे
संस्कृत व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध रूप है
(A) उपरोक्त
(B) उपर्युक्त
(C) उपरोक्त
(D) उपर्युक्तः
Answer
उपर्युक्त
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द शुद्ध है?
(A) महानता
(B) महान्ता
(C) महत्ता
(D) महनता
Answer
महानता
निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य कौन-सा है?
(A) गुरुः शिष्याय क्रुध्यति
(B) गुरुः शिष्यं क्रुध्यति
(C) गुरुः शिष्ये क्रुध्यति
(D) गुरुः शिष्यस्य क्रुध्यति
Answer
गुरुः शिष्याय क्रुध्यति
‘रमेश मेरा मित्र है’ का संस्कृत में शुद्ध अनुवाद निम्नलिखित में कौन-सा है?
(A) रमेशः मम मित्रमस्ति
(B) रमेशः म मित्रमस्ति
(C) रमेशः मम मित्रोऽस्ति
(D) रमेशः म मित्रोऽस्ति
Answer
रमेशः मम मित्रोऽस्ति
अधोलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) अचिराय देवदत्तो गमिस्यति
(B) अचिरे देवदत्तो गमिस्यति
(C) अचिरात् देवदत्तो गमिस्यति
(D) अचिरेण देवदत्तो गमिस्यति
Answer
अचिरात् देवदत्तो गमिस्यति
‘गंगा हिमालय से निकलती है’ का संस्कृत अनुवाद है
(A) गंगा हिमालयेन निःसरति
(B) गंगा हिमालयात् निःसरति
(C) गंगा हिमालयस्य नैकट्ये अस्ति
(D) गङ्गा हिमालयात् निःसरतः
Answer
गंगा हिमालयात् निःसरति
‘वाराणसी भारत का प्रमुख धार्मिक नगर है’ का अनुवाद है
(A) वाराणसी भारतस्य प्रमुखं धार्मिक नगरम् अस्ति
(B) वाराणसी भारतस्य प्रमुखः धार्मिक नगरः अस्ति
(C) वाराणसी भारतयोः प्रमुखः धर्म नगरी अस्ति
(D) वाराणसी भारतस्य मुख्यः धार्मिक नगरी अस्ति
Answer
वाराणसी भारतस्य प्रमुखः धार्मिक नगरः अस्ति
‘यहाँ भगवान् विश्वनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है’ का अनुवाद है
(A) इदम् भगवतो शंकरस्य प्रसिद्ध मन्दिरः अस्ति
(B) तत्र भगवतः शंकरस्य प्रसिद्ध देवतायनं अस्ति
(C) तत्र भगवान् शंकरस्य प्रसिद्ध देवालयम् अस्ति
(D) अत्र भगवतः विश्वनाथस्य प्रसिद्धः मन्दिरम् अस्ति
Answer
अत्र भगवतः विश्वनाथस्य प्रसिद्धः मन्दिरम् अस्ति
‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना मदन मोहन मालवीय ने की थी’ का अनुवाद है
(A) काशी हिन्दू विश्वविद्यालयानां स्थापना मदन मोहन मालवीयः अकशेत्
(B) काशी हिन्दू विश्वविद्यालयानां स्थापना मदन मोहन मालवीयः अकुर्वन्
(C) काशी हिन्दू विश्वविद्यालयानां स्थापना मदन मोहन मालवीयः अकशेत्
(D) काशी हिन्दू विश्वविद्यालयः स्थापना मदन मोहन मालवीयः करोतिस्म
Answer
काशी हिन्दू विश्वविद्यालयानां स्थापना मदन मोहन मालवीयः अकुर्वन्
‘बौद्धों का तो यह अत्यन्त पवित्र तीर्थ है’ का संस्कृत अनुवाद है
(A) बौद्धस्य इदमत्यन्तं पवित्र तीर्थम् अस्ति
(B) बौद्धानाम् अयम् अत्यन्तः पवित्रः तीर्थः अस्ति
(C) बौद्धानाम् तु इदम् अत्यन्तं पवित्र तीर्थम् स्तः
(D) बौद्धानाम् तु इदम् अत्यन्तं पवित्र तीर्थम् अस्ति
Answer
बौद्धानाम् तु इदम् अत्यन्तं पवित्र तीर्थम् अस्ति
‘वह गाय से दूध दुहता है’ का सही अनुवाद है
(A) सः गवा पयः दोग्धि
(B) सः गां पयः दुहति
(C) सः गो भिः पयः दोग्धि
(D) सः गां पयः दोग्धि
Answer
सः गां पयः दोग्धि
प्रत्यय का ज्ञान कराने के लिए सर्वप्रथम-
(A) प्रत्यय की परिभाषा बतायेंगे
(B) प्रत्यययुक्त शब्दों में से कुछ शब्द बतायेंगे
(C) कुछ प्रत्यययुक्त शब्दों के अर्थ को बतायेंगे
(D) प्रत्यययुक्त शब्दों के साथ कुछ वाक्यों को प्रस्तुत करेंगे
Answer
प्रत्यययुक्त शब्दों के साथ कुछ वाक्यों को प्रस्तुत करेंगे
हिन्दी से संस्कृत में अनुवाद के ज्ञान के लिए पहले-
(A) धातु एवं शब्द रूपों का ज्ञान करायेंगे
(B) लकारों का ज्ञान करायेंगे
(C) लकारों से कुछ हिन्दी वाक्यों का संस्कृत अनुवाद पूछेगे
(D) किसी एक लकार के एक पुरुष और वचन के वाक्य संस्कृत में श्यामपट्ट पर लिखेंगे।
Answer
किसी एक लकार के एक पुरुष और वचन के वाक्य संस्कृत में श्यामपट्ट पर लिखेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top