UPSSSC PET Solved Paper In Hindi
यूपीएसएसएससी पीईटी साल्व्ड पेपर इन हिंदी – UPSSSC PET की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट ,पिछले साल के पेपर इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए.MP Police की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में यूपी पीईटी साल्व्ड पेपर UP PET Solved Paper In Hindi Pdf दिए गए हैं.इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक करें .अगर यह प्रश्न आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो श्येर जरुर करे
लोकसभा का प्रोटेम अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा(B) भारत के उप-राष्ट्रपति द्वारा
(C) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य का विधान-मण्डल द्विसदनीय है?
(A) तमिलनाडु(B) त्रिपुरा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
भारतीय संघ कौन-से देश के संघ के सदृश है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) स्विट्जरलैंड
(D) कनाडा
भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता दी जाती है
(A) केंद्र सरकार द्वारा(B) राज्य सरकार द्वारा
(C) भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा
(D) भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा
भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 2004 में(B) 1999 में
(C) 2005 में
(D) 2009 में
भारत का निर्वाचन आयोग है
(A) विधिक संस्था(B) प्रशासनिक संस्था
(C) अधिनियमित संस्था
(D) संवैधानिक संस्था
‘निर्धनता का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है
(A) कार्ल मार्क्स(B) आर. नर्कसे
(C) एडम स्मिथ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारत में पहली औद्योगिक नीति कब अस्तित्व में आई?
(A) मार्च, 1942(B) मई, 1946
(C) अप्रैल, 1948
(D) जून, 1952
निम्न में से कौन-सी अवधि प्रथम पंचवर्षीय योजना की थी?
(A) 1946-50(B) 1951-56
(C) 1952-57
(D) 1953-58
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) 1953(B) 1956
(C) 1954
(D) 1958
दक्षिण-पूर्व एशिया में ग्रीष्मकालीन मानसून के दौरान
(A) मौसम प्रायः साफ एवं शुष्क रहता है।(B) हवायें मध्य एशिया से दक्षिण की ओर प्रवाहित होती हैं।
(C) हवायें हिंद महासागर से एशिया महाद्वीप की ओर प्रवाहित होती हैं।
(D) हवायें निम्न वायु दबाव से उच्च दबाव की ओर प्रवाहित होती हैं।
बोरियल वन का, सबसे महत्वपूर्ण वनस्पति संसाधन है
(A) गेहूं(B) वन्य उत्पाद
(C) नींबू
(D) प्राकृतिक रबर
जनसंख्या का गणितीय घनत्व होता है
(A) सम्पूर्ण भूमि और कुल जनसंख्या का अनुपात(B) सम्पूर्ण ग्रामीण भूमि और कुल जनसंख्या के बीच का अनुपात
(C) सम्पूर्ण कृषि भूमि और कुल ग्रामीण जनसंख्या के बीच का अनुपात
(D) सम्पूर्ण भूमि और कुल ग्रामीण जनसंख्या के बीच का अनुपात
“भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता का प्रणेता” किसे कहा जाता है?
(A) आगस्टस हिक्की(B) चार्ल्स मेटकॉफ
(C) मैकग्रेथ
(D) डिजारेली
दिसम्बर 1929, में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन ने जोर दिया।
(A) होम-रूल(B) पूर्ण स्वराज
(C) औपनिवेशिक स्वशासन
(D) प्रशासन में भारतीयों की उचित भागीदारी
‘चौखंभा सिद्धांत’ के अग्रणीय सिद्धांतकार कौन थे?
(A) एम.जी. रानाडे(B) महात्मा गांधी
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) एनी बेसेंट
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का दक्षिणतम बिंदु है?
(A) इंदिरा बिंदु(B) शास्त्री बिंदु
(C) मोदी बिंदु
(D) राम बिंदु
निम्न में से कौन-सा भू-संतुलन का उदाहरण है?
(A) अण्डमान द्वीपसमूह का निर्माण(B) पथरीले पहाड़ों का निर्माण
(C) मिसीसीपी मुहाने का संकुचन
(D) सेन एण्ड्रीयास भ्रंश
न्यूनतम वृद्धि काल वाला बायोम है
(A) सवाना(B) टैगा
(C) चपारल
(D) टुंड्रा
ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का सृजन किसके अधीन किया गया है?
(A) आर.बी.आई.(B) नाबार्ड
(C) कृषि मंत्रालय
(D) ग्रामीण विकास मंत्रालय