Haryana Police SI के एग्जाम में आने वाले प्रश्न

Haryana Police SI के एग्जाम में आने वाले प्रश्न

Haryana Police SI Question Answer In Hindi – आज हम आप के लिए Haryana Police SI में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न में लेकर आयें है। जो हरियाणा पुलिस एसआई के एग्जाम में हर बार आते रहते हैं इसलिए जो उम्मीदवार Haryana Police SI परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है. इस पोस्ट में नीचे हरियाणा पुलिस एसआई मॉडल पेपर, Haryana Police SI के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है .जो पहले Haryana Police SI की परीक्षा में पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

भारत का सुपर कम्प्यूटर परम कहाँ स्थित है ?
(A) चेन्नई
(B) पुणे
(C) बेंगलुरु
(D) कोलकत्ता
Answer
पुणे
आर.डी.बी.एस.एस. का विस्तृत रूप बताइए?
(A) रिपेयरेबिल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(B) रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(C) रिलेशनल डाटाबेस मेमरी सिस्टम
(D) रिकरिंग डाटाबेस मैमोरी सिस्टम
Answer
रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
वह कौन-सा प्रोग्राम हैं, जो प्रोग्राम को मैमोरी में रखता है और उन्हें निष्पादित करने के लिए तैयार करता है?
(A) असैम्बलर
(B) कम्पाइलर
(C) लोडर
(D) मेक्रो प्रोसैसर
Answer
लोडर
ROM में स्टोर किए गए प्रोग्राम क्या कहलाते हैं?
(A) सॉफ्वेयर
(B) फ्रीवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
फर्मवेयर
किसी प्रोग्राम में बग क्या है?
(A) कथन
(B) त्रुटि
(C) वाक्य रचना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
त्रुटि
स्फुलिंग प्रज्जवलन का प्रबन्ध ………… में नहीं किया जाता है।
(A) दोन्ट्रोक पेट्रोल इंजन
(B) चार स्ट्रोक पेट्रोल इंजन
(C) स्ट्रोक डीजल इंजन
(D) इनमें से क हीं
Answer
स्ट्रोक डीजल इंजन
जल हा विशुद्ध रूप है
(A) वर्षा जल
(B) भारी जल
(C) नल का पानी
(D) आसवित जल
Answer
नल का पानी
निम्न में कौन-सा सक्रियता के घटते क्रम को निरूपित करता है?
(A) F > Cl > Br > I
(B) I > Br > Cl > F
(C) C> Cl > Br > F
(D) F > 1 > Br > Cl
Answer
F > Cl > Br > I
‘आत्महत्या की थैली’ किसे कहा जाता है?
(A) गॉल्जीबॉडी
(B) माइट्रोकॉण्ड्रिया
(C) लाइसोसोम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
लाइसोसोम
निम्न में से कौन-सी बीमारी जीवाणु संक्रमण के कारण होती है?
(A) श्लीपद
(B) मम्प्स
(C) कुष्ठ रोग
(D) दमा
Answer
कुष्ठ रोग
निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी विषाणु जनित है?
(A) टाइफाइड
(B) टीवी
(C) हैजा
(D) हेपेटाइटिस
Answer
हेपेटाइटिस
मानव में प्लाज्मोडियम का संक्रमण उत्पन्न करता है
(A) इन्फ्लूएंजा
(B) टाइफाइड
(C) टिटेनस
(D) मलेरिया
Answer
मलेरिया
प्रकाश-संश्लेषण (Photosynthesis) में पर्णरहित (Chlorophy II) की भूमिका है
(A) जल का अवशोषण
(B) प्रकाश का अवशोषण
(C) CO2
(D) इनमें कोई भी नहीं
Answer
प्रकाश का अवशोषण
किस मानवांग में सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल उत्पादित होता है?
(A) यकृत (Liver)
(B) 3741977 (Stomach) :
(C) अग्न्याशय (Pancreas)
(D) पित्ताशय (Gall Bladder)
Answer
यकृत (Liver)
आर्य लोग भारत में कहाँ से आए थे?
(A) पूर्वी यूरोप
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) मध्य एशिया
(D) दक्षिण-पूर्व एशिया
Answer
मध्य एशिया
सिट्रस फलों में लगने वाली हानिकारक विषाणु जनित बीमारी कौन-सी है?
(A) हरितन
(B) ट्रिस्टेजा
(C) सिट्रस कैंकर
(D) उपरोक्त सभी
Answer
ट्रिस्टेजा
आम की बेमौसमी किस्म कौन-सी है?
(A) निरंजन
(B) अलफान्सो
(C) अर्का सूर्या
(D) बेनिसान
Answer
निरंजन
सुपर स्टार प्रजाति है
(A) गुलाब की
(B) आलु की
(C) हल्दी की
(D) आम की
Answer
गुलाब की
बेर, जामुन, फालसा, चेरी (खट्टी एवं मीठी), ऑवला इत्यादि फलों का कौन-सा भाग खाया जाता है?
(A) बाह्य एवं मध्य फलभित्ति
(B) मध्य एवं अन्तः फलभित्ति
(C) बाह्य एवं अन्तः फलभित्ति
(D) केवल मध्य फलभित्ति
Answer
बाह्य एवं मध्य फलभित्ति
विटामिन बी1, का धनी स्त्रोत कौन-सा फल है ?
(A) काजू
(B) करौंदा
(C) अमरूद
(D) पपीता
Answer
काजू
अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे?
(A) चिकमंगलूर जनपद में
(B) कुर्ग जनपद में
(C) नीलगिरी जनपद में
(D) वायनाड जनपद में
Answer
चिकमंगलूर जनपद में
अल्फाल्फा है
(A) घास
(B) चावल
(C) मक्का
(D) ज्वार
Answer
घास
विटामिन ए, सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(A) आम में
(B) पपीता में
(C) लीची में
(D) सपोटा में
Answer
आम में
बाथरूम फल है
(A) पपीता
(B) केला
(C) आम
(D) अमरूद
Answer
आम
वह स्थान क्या कहलाता है जिसके द्वारा डाटा कम्प्यूटर में प्रवेश कर सकता है या उसे छोड़ सकता है?
(A) बस
(B) डॉक
(C) माउस
(D) पोर्ट
Answer
पोर्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top