UPSSSC PET Model Paper 2021 in Hindi
यूपीएसएसएससी पीईटी मॉडल पेपर इन हिंदी – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा हर साल PET Exam के लिए परीक्षा करवाता है .जिसके लिए बहुत से उम्मीदवार अपना फॉर्म भरते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार UPSSSC PET Exam तैयारी कर रहे ,उन्हें अपनी तैयारी मॉडल पेपर से करनी चाहिए ताकि आपको पता लग सके कि UPSSSC PET की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं .इसलिए इस पोस्ट में UPSSSC PET Model Paper दिया गया है . इस पेपर में जो प्रश्न है वह पहले भी UPSSSC PET की परीक्षा में आ चुके है .इसलिए इस पेपर को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा .
एक व्यक्ति पहले दिन 125 कमाता है और अगले दिन ₹15 खर्च कर देता है। फिर वह तीसरे दिन ₹25 कमाता है और चौथे दिन ₹15 खर्च कर देता है और इसी प्रकार आगे करता है। कितने दिनों में पहली बार उसके हाथ में ₹105 होगा?
(A) 20(B) 21
(C) 24
(D) 17
यदि ‘R’ अर्थात् ”’A’ अर्थात् ‘+’ ‘B’ अर्थात् ‘ और ‘C’ अर्थात् ‘x’ तो नीचे दिए गए पद का मान क्या है? 25A36C2B4RI1?
(A) 32(B) 35
(C) 30
(D) 27
निम्नलिखित श्रृंखला का 50वें पद तक योगफल क्या होगा?
3+2-5+3+2-5+3+2-5+….
(A) 53+2-5+3+2-5+3+2-5+….
(B) 0
(C) -3
(D) -5
एक कतार में सैंतीस बच्चे दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके खड़े हैं। ‘R’, ‘T’ के दाहिने आठवें स्थान पर है, जो ‘D’ के बायें चौदहवें स्थान पर है। उस पंक्ति में ‘D’ और ‘R’ के बीच कितने बच्चे हैं?
(A) 4(B) 5
(C) 8
(D) आँकड़े अपर्याप्त
यदि महीने का 10वाँ दिन शनिवार हो तो उसी महीने का 27वाँ दिन कौन सा होगा?
(A) सोमवार(B) शनिवार
(C) मंगलवार
(D) इनमें से कोई नहीं
यदि ‘gorb Flur’ का अर्थ ‘fan belt’ है ‘pixn gorb’ का अर्थ ‘ceiling fan’ है; ‘arth tusl’ का अर्थ ’tile roof है, तो किस शब्द का अर्थ ‘ceiling tile’ है?
(A) gorbtusl(B) piexnarth
(C) Flurgorb
(D) arthflur
यदि पक्षी उड़ सकते हैं = 123, मछलियां तैर सकती हैं = 245, मक्खी कीट हैं = 167 और मछलियां नहीं उड़ती = 518 । अत: पक्षी नहीं तैरते = क्या होगा?
(A) 384(B) 182
(C) 347
(D) 581
यदि ‘RHYTHMIC’को ‘QGXSGLHB’ लिखा जाये, तो ‘MUSIC’ शब्द के लिए कौन-सा कोड प्रयुक्त होगा?
(A) NVRHB(B) LTRHB
(C) NVTJD
(D) LVTHB
नीचे दिये गये प्रश्न के शब्द – जोड़े में एक संबंध है। नीचे दिये गये विकल्पों में से उस शब्द जोड़े को पहचानना है, जिसमें वही संबंध है
टाइपराइटर : पत्र
(A) हथौड़ा : कीलटाइपराइटर : पत्र
(B) समुद्र : लहर
(C) कम्प्यूटर : स्वचालन
(D) पिआनो : संगीत के नोट्स
निम्नलिखित श्रृंखला में एक संख्या गलत है। वह गलत संख्या कौन सी है? 104, 117, 130,145, 156, 169
(A) 117(B) 145
(C) 156
(D) 169
यदि ALL = 25 एवं NOW = 52, तो NONE = ?
(A) 44(B) 48
(C) 53
(D) 57
लक्ष्मण अपने घर से 15 किमी. पश्चिम गया, फिर बायें मुड़कर 20 किमी. गया। वह फिर पूरब की ओर मुड़ा और 25 किमी. गया और अंत में बायें मुड़कर 20 किमी. गया। वह अपने घर से कितनी दूरी पर था?
(A) 5 km(B) 10 km
(C) 15 km
(D) 20 km
नीचे दी गई अंकों की श्रृंखला में अगली संख्या कौन सी होगी। नीचे दिये गये विकल्पों में से चुने-
4, 5, 9,14, 23, …….
(A) 374, 5, 9,14, 23, …….
(B) 31
(C) 39
(D) 35
नीचे दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनें, जो CONSULTATIONS शब्द के अक्षरों से नहीं बन सकता
(A) CONSTANT(B) STATION
(C) SOLUTION
(D) NATIONAL
‘A’, ‘B’ का पिता है। ‘B’, ‘C’ का भाई है। ‘D’, ‘A’ की माँ है। ‘D’, ‘C’ से किस रूप में सम्बन्धित है?
(A) माँ(B) दादी/नानी
(C) बहन
(D) बेटी
निम्नलिखित में प्रथम जोड़ा शब्द एक निश्चित सम्बन्ध बताता है। नीचे दिए गए विकल्पों में से एक को चुनकर उस द्वितीय जोड़े को पूरा करें जो वही सम्बन्ध बताता है, जो पहला जोड़ा बताता हैवृत्त : परिधि :: वर्ग : ?
(A) आयतन(B) क्षेत्रफल
(C) विकर्ण
(D) परिमिति
यदि FORCE का कोड 47823 और TIGER का कोड 96538 है, तो ‘FIRE’ का कोड क्या होगा?
(A) 4683(B) 2653
(C) 8962
(D) 4623
यदि ‘351462987’ संख्या को आरोही क्रम में पुनः व्यवस्थित किया जाये तो कितने ऐसे अंक होंगे जिनका स्थान अपरिवर्तित ही रहेगा
(A) कोई नहीं(B) एक
(C) दो
(D) तीन
P, Q, R, S और T की अलग-अलग लम्बाइयां हैं। R, T से लम्बा है, परंतु P से छोटा है। S, Q से लम्बा है, परंतु T से छोटा है। इनमें से कौन सबसे लम्बा है?
(A) S(B) T
(C) P
(D) R
श्रृंखला bed,bdabcacda में छूटे हुए अक्षर कौन-कौन से हैं?
(A) a,c,d,b(B) b,a,c,d
(C) c,b,d,a
(D) d,a,c,b
यदि CORD का कोड DOSE तथा GOLD का कोड HOME है, तो ‘SONS’ का कोड क्या होगा?
(A) TONT(B) TOPT
(C) TOOT
(D) TOOS
विजयनगर राज्य किस नदी के किनारे स्थित था?
(A) गंगा(B) कावेरी
(C) तुंगभद्रा
(D) कृष्णा
‘बालविहार’ प्रणाली के संस्थापक कौन थे?
(A) मॉन्टेसरी(B) फ्रोबेल
(C) थोर्नडायिक
(D) पर्सी नन
एक सामान्य त्रुटि पता लगाने की कोड CRC का पूर्ण रूप है
(A) Cross reference check(B) Circular reference check
(C) Cyclic redundancy check
(D) Cyclical redundancy code
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाला प्रथम भारतीय क्रिकेटर कौन था?
(A) सचिन तेन्दुलकर(B) सुनील गावस्कर
(C) वीरेन्द्र सहवाग
(D) विनोद काम्बली
भारत के राष्ट्रीय सर्वेक्षण और मानचित्रण संगठन को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत कब स्थापित किया गया था?
(A) 1757(B) 1760
(C) 1767
(D) 1770
Survey Map 45D/7 के अंतर्गत कौन-कौन से राज्य हैं?
(A) राजस्थान एवं मध्य प्रदेश(B) मध्य प्रदेश एवं गुजरात
(C) गुजरात एवं राजस्थान
(D) गुजरात एवं महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश राज्य में ‘टेहरी बाँध परियोजना’ किस देश के सहयोग से पूरी की जाएगी?
(A) जर्मनी(B) ब्रिटेन
(C) इटली
(D) सोवियत रूस