UP TGT शारीरिक शिक्षा के प्रश्न उत्तर

UP TGT शारीरिक शिक्षा के प्रश्न उत्तर

UP TGT Physical Education Question Answer – UP TGT भर्ती की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक विशेष विषय की परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे की हिंदी, विज्ञान, इतिहास इत्यादि आज इस पोस्ट में आपको TGT Physical Education के बारे में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं. यह प्रश्न उत्तर शारीरिक शिक्षा से संबंधित हैं. तो आप अगर शारीरिक शिक्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे हैं तो भी आप के लिए यह है बहुत फायदेमंद होंगे.

मानव शरीर में कितने प्रकार के जोड़ होते है?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 5
Answer
2
रक्त-दाब को मापने का यंत्र कौन-सा है?
(A) सिस्टोलिक
(B) डाइआस्टोलिक
(C) स्फिगनोमेनोमीटर
(D) मैनोमीटर
Answer
स्फिगनोमेनोमीटर
110 मीटर बाधा दौड़ में कितनी बाधाएँ होती हैं?
(A) 12
(B) 4
(C) 10
(D) 8
Answer
10
“ऐथेलिटिक मीटर’ का ‘फिटल्ड इवेंट’ क्या है?
(A) 100 मी. दौड़
(B) लम्बी कूद
(C) बाधा दौड़
(D) रिले रेस
Answer
लम्बी कूद
‘डेकथ्लोन’ में कितनी प्रतियोगिताएँ (events) होती हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 9
(D) 8
Answer
10
एक क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती हैं?
(A) 21 गज
(B) 18 गज
(C) 20 गज
(D) 22 गज
Answer
22 गज
रिले रेस में एक्सचेंज जोन की दूरी कितनी होती हैं?
(A) 10 मी.
(B) 15 मी.
(C) 20 मी.
(D) 22 मी.
Answer
20 मी.
कबड्डी में जब ‘लोना’ उठता है तो कितने अंक मिलते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer
4
भारत में खो-खो कहाँ लोकप्रिय है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम
Answer
महाराष्ट्र
400 मी. ट्रैक में 1.22 मी. चौड़े लेन का तीसरा स्टैगर कितनी दूरी पर होता है?
(A) 7.04 मी.
(B) 14.41 मी.
(C) शून्य मी.
(D) 21.04 मी.
Answer
14.41 मी.
शारीरिक शिक्षा क्या है?
(A) शारीरिक शिक्षा
(B) शारीरिक प्रशिक्षण
(C) शारीरिक निष्पादन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
शारीरिक शिक्षा
फिटनेस क्या है?
(A) किसी की अंतः शक्तियों की क्षमता
(B) धनी
(C) स्वस्थ
(D) छरहरा बदन
Answer
किसी की अंतः शक्तियों की क्षमता
स्वास्थ्य के लिए अच्छा पोषण क्यों जरूरी है?
(A) केवल शारीरिक विकास
(B) सर्वांगीण विकास
(C) केवल मानसिक विकास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
सर्वांगीण विकास
हृदय के निर्गत (ouput) का सामान्य मान क्या है?
(A) 5.04 लीटर/मिनट
(B) 5.50 लीटर/मिनट
(C) 6.00 लीटर/मिनट
(D) 4.50 लीटर/मिनट
Answer
5.04 लीटर/मिनट
पुरुष त्रिकूद में टेक ऑफ बोर्ड और अखाड़े के बीच की दूरी होती है-
(A) 8 मी.
(B) 10 मी.
(C) 11 मी.
(D) 13 मी.
Answer
13 मी.
निम्नलिखित में से किस खाद्य पदार्थ में एक संतुलित आहार के लगभग सभी तत्व निहित होते हैं?
(A) मांस
(B) दूध
(C) दालें
(D) मछली
Answer
दूध
‘शिवान्थी गोल्ड कप’ किस खेल से संबंध रखता है?
(A) वॉलीबॉल
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) क्रिकेट
Answer
वॉलीबॉल
डेविस कप किस खेल से जुड़ा है?
(A) हॉकी
(B) वॉलीबॉल
(C) बेसवॉल
(D) लॉन टेनिस
Answer
लॉन टेनिस
स्वास्थ्य एवं व्यायाम वैज्ञानिकों के अनुसार, स्वस्थ रहने के लिए कम-से-कम कठिन व्यायाम है
(A) प्रतिदिन एक घंटा सुबह एवं एक घंटा शाम
(B) केवल एक घंटा सुबह
(C) आधा घंटा एक दिन में और सप्ताह में तीन दिन
(D) तीन घंटा प्रत्येक सप्ताह
Answer
आधा घंटा एक दिन में और सप्ताह में तीन दिन
ओलंपिक खेलों में पहली बार शपथ कब आरंभ हुई?
(A) 1912 स्टॉकहोम में
(B) 1920 एंटवर्प में।
(C) 1928 एमस्टरडम में
(D) 1936 बर्लिन में
Answer
1920 एंटवर्प में।
अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए मनुष्य को प्रतिदिन कम-से-कम कितने समय व्यायाम करना जरूरी है?
(A) 10 मिनट
(B) 20 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) 40 मिनट
Answer
30 मिनट
व्यक्ति के बहुमुखी विकास में शामिल है
(A) शारीरिक और मानसिक विकास
(B) सामाजिक और भावनात्मक विकास
(C) नैतिक और आध्यात्मिक विकास
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
सोशियोग्राम …………. की माप करने का एक साधन है।
(A) सहयोग
(B) टीम संतुष्टि
(C) कार्य अभिविन्यास
(D) समूह के सदस्यों के बीच संबंधन और आकर्षण
Answer
समूह के सदस्यों के बीच संबंधन और आकर्षण
किसी व्यक्ति की उचित निर्णय लेने और आलोचनात्मक दृष्टि से विचार करने की क्षमता …………. समझदारी कहलाती है।
(A) बौद्धिक
(B) आध्यात्मिक
(C) भावनात्मक
(D) सामाजिक
Answer
बौद्धिक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top