Indian Navy MR/NMR Exam Paper With Answer in Hindi
भारतीय नौसेना एमआर/एनएमआर परीक्षा पेपर – Indian Navy विभाग हर साल अलग अलग पदों पर नौकरियां निकलता रहता है .हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .बहुत उम्मीदवारों के पास समय कम होता है जिससे वह पढाई के लिए समय नहीं दे पाते जिससे उनकी तैयारी अच्छे से नहीं हो पाती .इसलिए जो उम्मीदवार Indian Navy MR/NMR की परीक्षा की तैयारी कर रहे है .उन सभी के लिए इस पोस्ट में Indian Navy MR NMR Model Question Paper Indian Navy MR Exam Paper In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर टेस्ट में दिए गए .इन्हें आप ध्यान से करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होगा .
(B) सवाई मानसिंह
(C) बीरबल
(D) अकबर
(B) आर.के.नारायण
(C) प्रेमचन्द
(D) देवकी नन्दन खत्री
(B) ओडिसी
(C) ओनम
(D) घूमर
(B) Indian Penel Code
(C) Indian Police Code
(D) Indian Penelty code
(B) दमन और दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) पांडिचेरी
(B) कोयला
(C) लौह अयस्क
(D) पेट्रोलियम
(B) गीतांजली
(C) आनन्दमठ
(D) ऋगवेद
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जर्मनी
(D) भारत
(B) हरिवंश राय बच्चन
(C) रविन्द्रनाथ टगौर
(D) अमृता प्रीतम
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) आन्ध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडू
(B) बाबर
(C) शाहजहां
(D) अकबर
(B) मंगल
(C) शुक
(D) बृहस्पति।
(B) खेल के कोच
(C) कुश्ती
(D) लेखक
(B) जॉन गैटन बर्ग
(C) पर्सी एल. स्पेन्सर
(D) ग्रामबैल
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडू
(B) इन्डोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) थाईलैंड
(B) आशापूर्णा देवी
(C) लता मंगेशकर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सासंद, विधान मडंलो के सदस्य
(C) भारत के नागरिक
(D) सासंद
(B) 390
(C) 397
(D) 400
(B) महात्मा गांधी
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) सरदार भगत सिंह
(B) यमुना
(C) महानदी
(D) सतलुज
(B) चांदी पुर (उड़ीसा)
(C) श्री हरीकोटा (आन्ध्रप्रदेश)
(D) कारगिल (कश्मीर)
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) जाकिर हुसैन
(D) सी.राजगोपालचारी
(B) 8 मार्च
(C) 15 जनवरी
(D) 26 जनवरी
(B) 5.2
(C) 5
(D) 7
(B) 880 रु.
(C) 1000 रु.
(D) 820 रु.
(B) 17% लाभ
(C) 13% लाभ
(D) 13% हानि
(B) 16
(C) 8
(D) 2
(B) 12
(C) 64
(D) 80
(B) 14 वर्ष में
(C) 16 वर्ष में
(D) 18 वर्ष में
(B) 1
(C) sin2θ
(D) cos2θ
(B) 450
(C) 30°
(D) 150
(B) लकड़ी
(C) चांदी
(D) तांबा
(B) इथाइल ऐल्कोहल
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) आर्वत काल
(C) वेग
(D) आवृति
(B) वस्तु के आकार पर
(C) केवल वस्तु के ताप पर
(D) वस्तु के ताप व विकिरण की तरंग दैर्ध्य पर
(B) जोरदार धमाके के कारण
(C) दोनों के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं।
(B) नीचे की ओर समान वेग से आ रही हो।
(C) ऊपर की ओर समान त्वरण से जा रही हो
(D) नीचे की ओर समान त्वरण से आ रही हो।
(B) पानी किल को गिला कर देता है।
(C) पानी पारदर्शक है।
(D) इनमें से कोई नहीं।
(B) 1200°C
(C) 1250°
(D) 1600°
(B) रिकेटस
(C) स्कर्वी
(D) रतांध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र.
(D) मंगल
(B) 746
(C) 546
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) बढ़ जाता है।
(C) कोई प्रभाव नहीं होता।
इस पोस्ट में आपको navy mr exam question paper 2020 navy mr question paper 2021 इंडियन नेवी एमआर/एनएमआर मॉडल पेपर 2021 इंडियन नेवी मॉडल पेपर MR Indian Navy MR & NMR Exam Practice Paper indian navy mr nmr model question papers with answers इंडियन नेवी एमआर/एनएमआर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ indian navy mr previous year question Indian Navy MR Model Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है. इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.