Indian Navy MR/NMR Exam Paper With Answer in Hindi

Indian Navy MR/NMR Exam Paper With Answer in Hindi

भारतीय नौसेना एमआर/एनएमआर परीक्षा पेपर – Indian Navy विभाग हर साल अलग अलग पदों पर नौकरियां निकलता रहता है .हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .बहुत उम्मीदवारों के पास समय कम होता है जिससे वह पढाई के लिए समय नहीं दे पाते जिससे उनकी तैयारी अच्छे से नहीं हो पाती .इसलिए जो उम्मीदवार Indian Navy MR/NMR की परीक्षा की तैयारी कर रहे है .उन सभी के लिए इस पोस्ट में Indian Navy MR NMR Model Question Paper Indian Navy MR Exam Paper In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर टेस्ट में दिए गए .इन्हें आप ध्यान से करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होगा .

जन्तर मन्तर (जयपुर व दिल्ली) का निर्माण किसने करवाया –
(A) महाराजा जयसिंह
(B) सवाई मानसिंह
(C) बीरबल
(D) अकबर
Answer
महाराजा जयसिंह
‘दी गाईड’ के लेखक कौन है ।
(A) शिवाजी सांवत
(B) आर.के.नारायण
(C) प्रेमचन्द
(D) देवकी नन्दन खत्री
Answer
आर.के.नारायण
निम्न में कौन सा नृत्य नहीं है –
(A) बीहू
(B) ओडिसी
(C) ओनम
(D) घूमर
Answer
ओनम
IPC पूरा करने पर है –
(A) Indian Procedure Code
(B) Indian Penel Code
(C) Indian Police Code
(D) Indian Penelty code
Answer
Indian Penel Code
भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर स्थित ‘माहे क्षेत्र’ राजनीतिक दृष्टि से किस संघीय प्रदेश का भाग है ?
(A) दादरा और नगर हवेली
(B) दमन और दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) पांडिचेरी
Answer
पांडिचेरी
भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) बॉक्साइट
(B) कोयला
(C) लौह अयस्क
(D) पेट्रोलियम
Answer
पेट्रोलियम
सत्यमेव जयते किस पुस्तक से लिया गया?
(A) मुडिंका उपनिषद
(B) गीतांजली
(C) आनन्दमठ
(D) ऋगवेद
Answer
मुडिंका उपनिषद
हॉकी विश्व कप 2018 का आयोजन कहां होगा?
(A) स्पेन .
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जर्मनी
(D) भारत
Answer
भारत
गोदान के रचियता हैं –
(A) मुन्शी प्रेम चन्द
(B) हरिवंश राय बच्चन
(C) रविन्द्रनाथ टगौर
(D) अमृता प्रीतम
Answer
मुन्शी प्रेम चन्द
कथक कली नृत्य किस प्रान्त से सम्बन्धित है
(A) तमिलनाडू
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) आन्ध्र प्रदेश
Answer
केरल
टंगस्टन धातु सर्वाधिक कहां पायी जाती है –
(A) झारखण्ड
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडू
Answer
राजस्थान
सर्वाधिक सफल मुगल बादशाह कौन था –
(A) औरंगजेब
(B) बाबर
(C) शाहजहां
(D) अकबर
Answer
अकबर
पृथ्वी का जुडवा ग्रह (Twin Planet) किसे कहा जाता है
(A) बुद्ध
(B) मंगल
(C) शुक
(D) बृहस्पति।
Answer
शुक
अर्जुन पुरस्कार निम्न में किस को दिया जाता है?
(A) खिलाड़ी
(B) खेल के कोच
(C) कुश्ती
(D) लेखक
Answer
खिलाड़ी
प्रिंटिग प्रैस का आविष्कार किसने किया ?
(A) सैमुएल कोहेन
(B) जॉन गैटन बर्ग
(C) पर्सी एल. स्पेन्सर
(D) ग्रामबैल
Answer
जॉन गैटन बर्ग
भारत में सबसे अधिक काफी उत्पादन होता है –
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडू
Answer
कर्नाटक
सबसे अधिक रबड़ किस देश में उत्पन्न होता है –
(A) मरिशियस
(B) इन्डोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) थाईलैंड
Answer
थाईलैंड
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने वाली प्रथम महिला कौन हैं ?
(A) देविका रानी
(B) आशापूर्णा देवी
(C) लता मंगेशकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
आशापूर्णा देवी
भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है –
(A) निर्वाचित सासंद व विधायक
(B) सासंद, विधान मडंलो के सदस्य
(C) भारत के नागरिक
(D) सासंद
Answer
निर्वाचित सासंद व विधायक
भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद है –
(A) 395
(B) 390
(C) 397
(D) 400
Answer
395
करो या मरो का नारा किसने दिया –
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) सरदार भगत सिंह
Answer
महात्मा गांधी
टिहरी बांध किस नदी पर है –
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) महानदी
(D) सतलुज
Answer
गंगा
भारत ने दूसरा परमाणु परीक्षण (मई 1998 ) में कहां पर किया ?
(A) पोखरण (राजस्थान)
(B) चांदी पुर (उड़ीसा)
(C) श्री हरीकोटा (आन्ध्रप्रदेश)
(D) कारगिल (कश्मीर)
Answer
पोखरण (राजस्थान)
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे –
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) जाकिर हुसैन
(D) सी.राजगोपालचारी
Answer
डॉ. एस. राधाकृष्णन
सेना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 15 अगस्त
(B) 8 मार्च
(C) 15 जनवरी
(D) 26 जनवरी
Answer
15 जनवरी
प्रथम पांच क्रमागत विषम संख्याओं का माध्य ज्ञात कीजिये –
(A) 6
(B) 5.2
(C) 5
(D) 7
Answer
5
किसी धन का 10% वार्षिक ब्याज की दर से एक वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 800 रु. है तो साधारण ब्याज होगा:
(A) 800 रु.
(B) 880 रु.
(C) 1000 रु.
(D) 820 रु.
Answer
800 रु.
एक दुकानदार किसी वस्तु का मूल्य 30% बढ़ाकर लिखता है एवं उस पर 10% कमीशन देकर बेचता है तो उसका लाभ अथवा हानि प्रतिशत होगी .
(A) 10% हानि
(B) 17% लाभ
(C) 13% लाभ
(D) 13% हानि
Answer
17% लाभ
यदि log4x + log2x = 6 हो तो x का मान है
(A) 4
(B) 16
(C) 8
(D) 2
Answer
16
4 से.मी. त्रिज्या वाले गोले को पिघला कर 1 से.मी. त्रिज्या के कितने गोले बनाये जा सकते हैं?
(A) 16
(B) 12
(C) 64
(D) 80
Answer
64
कोई धन राशि साधारण ब्याज से 6 वर्ष में दुगनी हो जाती है तो चार गुणी कितने समय में होगी?
(A) 12 वर्ष में
(B) 14 वर्ष में
(C) 16 वर्ष में
(D) 18 वर्ष में
Answer
18 वर्ष में
sec2θ – tan2θ = ?
(A) 0
(B) 1
(C) sin2θ
(D) cos2θ
Answer
1
किसी 100 मीटर ऊंची मीनार की परछाई की लम्बाई 100√3 मीटर है तो छाया का मीनार के ऊपरी सिरे बना कोण है
(A) 600
(B) 450
(C) 30°
(D) 150
Answer
30°
निम्न कौन सा उष्मा का सर्वोत्ताम चालक है।
(A) कांच
(B) लकड़ी
(C) चांदी
(D) तांबा
Answer
चांदी
शराब (एल्कोहलिक पेय) के रूप में कौन सा पदार्थ प्रयुक्त होता है।
(A) मेथिल ऐल्कोहल
(B) इथाइल ऐल्कोहल
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इथाइल ऐल्कोहल
सरल आवर्त गति में किसका मान स्थिर नहीं रहता है।
(A) आयाम
(B) आर्वत काल
(C) वेग
(D) आवृति
Answer
वेग
किर चाफ के नियम के अनुसार निश्चित ताप पर वस्तु की उत्सर्जन क्षमता एवं अवशोषण क्षमता का अनुपात निर्भर करता है।
(A) पृष्ठ की प्रकृति पर
(B) वस्तु के आकार पर
(C) केवल वस्तु के ताप पर
(D) वस्तु के ताप व विकिरण की तरंग दैर्ध्य पर
Answer
वस्तु के ताप व विकिरण की तरंग दैर्ध्य पर
जब गोली लक्ष्य पर लगती है तो कभी कभी चमक होती है।
(A) गतिज ऊर्जा उष्मा ऊर्जा में बदलने के कारण
(B) जोरदार धमाके के कारण
(C) दोनों के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं।
Answer
गतिज ऊर्जा उष्मा ऊर्जा में बदलने के कारण
लिफ्ट में एक मनुष्य का आभासी भार उसके वास्तविक भार से कम होगा जबकि लिफ्ट
(A) ऊपर की ओर त्वरण से जा रहीं हो।
(B) नीचे की ओर समान वेग से आ रही हो।
(C) ऊपर की ओर समान त्वरण से जा रही हो
(D) नीचे की ओर समान त्वरण से आ रही हो।
Answer
नीचे की ओर समान त्वरण से आ रही हो।
क्या कारण है कि एक लोहे की छोटी सी कील पानी में डूब जाती है जबकि पारे में तैरती है –
(A) पारे का घनत्व पानी से अधिक होता है।
(B) पानी किल को गिला कर देता है।
(C) पानी पारदर्शक है।
(D) इनमें से कोई नहीं।
Answer
पारे का घनत्व पानी से अधिक होता है।
श्वेत दीप्त वस्तु का ताप होता है –
(A) 800°C
(B) 1200°C
(C) 1250°
(D) 1600°
Answer
1600°
विटामिन डी की कमी से रोग होता है।
(A) बेरी-बेरी
(B) रिकेटस
(C) स्कर्वी
(D) रतांध
Answer
रिकेटस
सबसे बड़ा ग्रह है।
(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र.
(D) मंगल
Answer
बृहस्पति
एक हॉस पावर के वॉट होते है।
(A) 725
(B) 746
(C) 546
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
746
घड़ी की चाबी भरने से उसमें ऊर्जा संचित होती है। .
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
स्थितिज ऊर्जा
ताप बढ़ने पर वस्तु की प्रत्यास्थता गुणांक –
(A) कम हो जाता है।
(B) बढ़ जाता है।
(C) कोई प्रभाव नहीं होता।
Answer
कम हो जाता है।

इस पोस्ट में आपको navy mr exam question paper 2020 navy mr question paper 2021 इंडियन नेवी एमआर/एनएमआर मॉडल पेपर 2021 इंडियन नेवी मॉडल पेपर MR Indian Navy MR & NMR Exam Practice Paper indian navy mr nmr model question papers with answers इंडियन नेवी एमआर/एनएमआर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ indian navy mr previous year question Indian Navy MR Model Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है. इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top