Haryana Police Previous Paper In Hindi

Haryana Police Previous Paper In Hindi

हरियाणा पुलिस विभाग में हर साल हजारों नौकरियां निकलती हैं और सभी नौकरियां अलग-अलग पदों पर निकाली जाती हैं लेकिन सबसे ज्यादा कांस्टेबल के पद पर नौकरियां निकलती है. और इनके लिए लाखों में उम्मीदवार आवेदन पत्र देते हैं और इसकी परीक्षा की तैयारी करते हैं. तो जो उम्मीदवार हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है उसे इस परीक्षा से संबंधित पुराने प्रश्न पत्र पढ़ने चाहिए. ताकि वह अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर पाए हरियाणा पुलिस की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Haryana Police Previous Paper In Hindi में दिया जाएगा.यह प्रश्न उत्तर पहले हरियाणा पुलिस की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं तो इन प्रश्न पत्रों को ध्यान से पढ़ें और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

1. किस देश की विदेश नीति में सुमन सिद्धांत जुड़ा हुआ है.
उत्तर यू.एस
2. हरियाणवी के सुप्रसिद्ध संत कवि का नाम बताइए.
उत्तर संत गरीबदास
3. हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में कुल कितने उपमंडल हैं.
उत्तर 62
4. बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के क्षेत्र शामिल थे.
उत्तर कुरु और पांचाल
5. भाखड़ा नहर द्वारा हरियाणा के किस जिले में सिंचाई का कार्य किया जाता है .
उत्तर सिरसा हिसार रोहतक
6. नाहर सिंह स्टेडियम हरियाणा के किस जिले में है.
उत्तर फरीदाबाद
7. हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू कब किया गया.
उत्तर 21 नवंबर 1967
8. श्री धर्मवीर जो हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल थे उनका कार्यकाल कितने दिनों का रहा.
उत्तर लगभग 10 महीने
9. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का मुख्यालय कहां है.
उत्तर नारनोल
10. कौन हरियाणा का मुख्यमंत्री नहीं रहा है .
उत्तर बापू परमानंद

11. कप्तान सिंह सोलंकी हरियाणा की कौन से राज्य पर है.
उत्तर 16वे
12. राष्ट्रपति भवन का डिजाइन किसने बनाया था.
उत्तर एडमिन लूटियस
13. हड़प्पा सभ्यता स्थल बनावाली को फतेहाबाद हरियाणा से खुदाई में किसने निकाला आर एस बिष्ट ने
14. कल्पना चावला का जन्म कहां हुआ था .
उत्तर करनाल में
15. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित बाबा काली कमली वाले का डेरा के संस्थापक कौन है.
उत्तर श्री स्वामी विशुद्धानंद महाराज
16. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार हिंदी में कौन बोला था.
उत्तर अटल बिहारी वाजपेयी
17. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन है.
उत्तर राष्ट्रपति
18. हरियाणा में नवग्रह कुंड कहां स्थित है.
उत्तर कैथल
19. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई.
उत्तर 1970 में
20. हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म कब हुआ.
उत्तर 4 सितंबर 1887 में

21. भारत के विदेशी मामले की वर्तमान मंत्री सुषमा स्वराज का जन्म कहां हुआ .
उत्तर अंबाला कैंट
22. जिला महेंद्रगढ़ का किस चीज के उत्पाद में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान है .
उत्तर सरसों के
23. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी किससे संबंधित है .
उत्तर एथलेटिक्स
24. कौन से दो देशों में ताशकंद समझौता जुड़ा हुआ है .
उत्तर भारत-पाकिस्तान
25. क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा का सबसे बड़ा जिला कौन सा है.
उत्तर भिवानी
26. भारत में किस स्थल पर परमाणु परीक्षण किया था.
उत्तर पोखरण
27. सीमेंट की खोज किसने की .
उत्तर जोसेफ आस्प्दीन
28. भारत ने किस देश के साथ शिमला समझौता किया .
उत्तर पाकिस्तान
29. मोजो साहिब गुरुद्वारा कहां स्थित है .
उत्तर कैथल
30. राज्य के गवर्नर को शपथ कौन दिलाता है .
उत्तर राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

31. बजट 2015 16 में किन किन नगरों को मेट्रो से जोड़ने की बात की गई है .
उत्तर बहादुरगढ़ और फरीदाबाद
32. हरियाणा राज्य से संबंध रखने वाला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन है .
उत्तर अजरुद्दीन
33. रणदीप हुड्डा किस जिले से संबंध रखते हैं .
उत्तर रोहतक
34. भारत के लिए मुक्केबाजी में सर्वप्रथम ओलंपिक पदक किसने जीता.
उत्तर विजेंद्र सिंह ने
35. कालका उपमंडल हरियाणा के किस जिले में आता है .
उत्तर पंचकूला
36. भारत ने किस देश में उग्रवादियों से लड़ने के लिए अपनी शांति सेना भेजी थी .
उत्तर श्रीलंका
37. मृदा प्रदूषण का प्रमुख कारण क्या है .
उत्तर उर्वरकों तथा कीटनाशकों का प्रयोग
38. वनों में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई का परिणाम क्या होगा .
उत्तर क्षेत्र विशेष में वर्षा की काफी कमी
39. ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरा किस स्थान पर है .
उत्तर महम
40. हरियाणा राज्य में देवी रक्षक योजना कब आरंभ की गई .
उत्तर 2 अक्टूबर 2003

41. पहली CNG डेमू ट्रेन हरियाणा राज्य में कहां से कहां तक चलाई गई.
उत्तर रेवाड़ी से रोहतक
42. हरियाणा उच्च न्यायालय कहां कार्यरत है .
उत्तर चंडीगढ़
43. पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे.
उत्तर न्यायामूर्ति रामलाल
44. विधान का कौन सा संशोधन राजनीतिक दल बदल से संबोधित है .
उत्तर 52वां
45. किस जिले में कालेसर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है .
उत्तर यमुनानगर में
46. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड मुख्यतः किस से बनी है .
उत्तर जीवो के श्वसन से
47. हरियाणा में राज्यपाल के रूप में सर्वाधिक कार्यकाल किसका रहा .
उत्तर वी एन चक्रवर्ती
48. हरियाणा विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं .
उत्तर 90
49. मकर सक्रांति पर्व किस महीने में आता है .
उत्तर जनवरी
50. लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना हरियाणा राज्य में कब लागू की गई .
उत्तर 1 जनवरी 2006 में

इस पोस्ट में आपको Haryana Police Previous Paper In Hindi ,Haryana Police model paper hindi, Haryana Police solved paper in hindi ,Haryana Police paper in hindi ,Haryana Police sample paper in hindi ,Haryana Police paper set in hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले हरियाणा पुलिस की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की कोई भी गलती नजर आए तो भी कमेंट करके बताएं ताकि आप तक सारी जानकारी सही प्रकार पहुंचती रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top