200 Important GK Questions For HP Police Constable Exam

101. प्रदेश के मण्डी जिले में किस स्थान पर भारत जर्मन सहयोग कार्यक्रम के अनुसार ‘दुग्धशाला विकास इकाई’ की स्थापना की गई है?

⚪करसोग
⚪चक्कर
⚪कटुला
⚪अमरी
Answer
चक्कर

102. वायसराय लार्ड लिटन ने शिमला के किस ऐतिहासिक भवन को जगह की कमी के कारण ‘सुअरों का बाड़ा’ कहा था?

⚪ओक फिल हाऊस
⚪पीटर हाफ हाऊस
⚪बैनमोर हाऊस
⚪गेटी थियेटर
Answer
पीटर हाफ हाऊस

103. जीवनशैली की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश में निवास करने वाले गद्दी किस जनसमूह के अंतर्गत आते हैं?

⚪अर्द्ध-यायावर
⚪अर्द्ध-पशुपालक
⚪अर्द्ध-कृषक
⚪उपर्युक्त में सभी
Answer
उपर्युक्त में सभी

104. हिमाचल प्रदेश में लगभग कितने पशु चिकित्सालय हैं?

⚪320
⚪350
⚪270
⚪280
Answer
320

105. हिमाचल प्रदेश में बहने वाली सतलज नदी का वैदिक नाम क्या है?

⚪चन्द्रभागा
⚪शताक्षी
⚪शतुद्री
⚪छिताद्री
Answer
शतुद्री

106. ‘लदारचा मेला’ कहां आयोजित किया जाता है?

⚪उदयपुर
⚪काजा
⚪कुकुमसेरी
⚪रिकांगपियो
Answer
काजा

107. किस राजा की छत्र-छाया में कांगड़ा चित्रकला शैली का विकास हुआ?

⚪घमंड चंद
⚪आलम चंद
⚪विधि चंद
⚪संसार चंद
Answer
संसार चंद

108. शिमला तथा कुल्लू के क्षेत्रों में बारह वर्ष के अंतराल पर मनाया जाने वाला महायज्ञ जिसमें नरबलि दी जाती थी, कहलाता था?

⚪शाणोत्तरी
⚪भूण्डा
⚪दूरह
⚪बारहमासा
Answer
भूण्डा

109. राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला कहां आयोजित किया जाता है?

⚪शिमला
⚪चंबा
⚪बिलासपुर
⚪धर्मशाला
Answer
बिलासपुर

110. हिमाचल प्रदेश के कुल वनों का कितने प्रतिशत भाग यमुना और सतलज नदी की पूर्वी घाटियों में स्थित है?

⚪57 प्रतिशत
⚪65 प्रतिशत
⚪77 प्रतिशत
⚪88 प्रतिशत
Answer
57 प्रतिशत

111. शिमला हिल स्टेट्स के राज्य कब से-कब तक अंग्रेजों के अधीन रहे?

⚪1815 से 10 जनवरी, 1940 तक
⚪1812 से 15 अगस्त, 1946 तक
⚪1805 से 15 अगस्त, 1947 तक
⚪1815 से 15 अगस्त, 1947 तक
Answer
1815 से 15 अगस्त, 1947 तक

112. डिवरी कोठी तथा सैचूनाला, पत्थर लेख’ ललिता वर्मन द्वारा प्रदेश में किस स्थान पर लिखवाया गया था?

⚪काल्सी
⚪बिलासपुर
⚪चिराह के पास
⚪पांगी
Answer
पांगी

113. निम्न में से किस राज्य/रियासत के इतिहास में ‘किर’ जाति का वर्णन एक खूखार, जंगली तथा मूर्तिभंजक के रूप में मिलता है?

⚪कांगड़ा
⚪चंबा
⚪सिरमौर
⚪बिलासपुर
Answer
चंबा

114. जैतून प्रजाति की निम्न में से किस श्रेणी से ज्यादातर फल एवं तेल उत्पादित किया जाता है?

⚪ओलिया यूरोपिया
⚪ओलिया अफ्रीका
⚪ओलिया अमेरिका
⚪ओलिया इण्डिया
Answer
ओलिया यूरोपिया

115. सिरमौर में लकड़ी के व्यावसायिक वर्ग को ‘बाड़ी’ कहा जाता है। इसी वर्ग को कांगड़ा क्षेत्र में क्या कहा जाता है?

⚪तरखाण
⚪तूरी
⚪थेरूआ
⚪तान्दा
Answer
तरखाण

116. चैडविक फाल नामक दर्शनीय स्थल कहां स्थित है?

⚪कांगड़ा में
⚪सोलन में
⚪शिमला में
⚪चंबा में
Answer
शिमला में

117. मंडी निवासी भाई हिरदा राम का संबंध किस क्रांतिकारी दल से था?

⚪आजाद हिन्द फौज
⚪गदर पार्टी
⚪क्रांतिकारी संघ
⚪भवानी संघ
Answer
गदर पार्टी

118. हिमाचल प्रदेश में अभी तक लोक सभा के लिए सबसे अधिक बार कौन चुने गए हैं?

⚪सुखराम
⚪वीरभद्र सिंह
⚪के.डी. सुल्तानपुरी
⚪डॉ. वाई.एस. परमार
Answer
के.डी. सुल्तानपुरी

119. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में जिप्सम के भंडार हैं?

⚪कांगड़ा
⚪सोलन
⚪सिरमौर
⚪अर्की
Answer
सिरमौर

120. 11वीं सदी में रचित जयदेव का ‘गीत गोविन्द’ प्रदेश की किस कलम का प्रेरणा स्रोत रहा है?

⚪चम्बा कलम
⚪मंडी कलम
⚪कांगड़ा कलम
⚪कुल्लू कलम
Answer
कांगड़ा कलम

4 thoughts on “200 Important GK Questions For HP Police Constable Exam”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top