12वीं के बाद क्या करें What to do after 12th In Hindi

12वीं के बाद क्या करें What to do after 12th In Hindi

जब हम 12वीं पास करते हैं तो उसके बाद हमारे मन में बहुत से सवाल उठते हैं कि आगे हम हमारे करियर में क्या करेंगे तो इसके लिए बहुत से स्टूडेंट्स अपने ऊपर बहुत सा दबाव लेते हैं और वह इस दबाव में कई बार गलत निर्णय ले लेते हैं जिससे कि बाद में दिक्कत होती है या वह अपने करियर को सफल नहीं बना पाते और जब हम 12वीं पास करते हैं उसके बाद हमारे घरवालों को भी हमारी बहुत चिंता होती है कई बार तो स्टूडेंट्स बारवीं से पहले ही अपने कैरियर के बारे में सोच लेते हैं और जैसे ही उनकी बारहवीं के एग्जाम होते हैं तो वह अपने कैरियर के लिए में मेहनत करने लगते हैं.

बहुत से छात्र बारहवीं के बाद ही सोचते हैं कि उनके लिए कौन सी जॉब अच्छी रहेगी और और किस जॉब में उनकी ज्यादा रुचि है वैसे तो ज्यादातर आर्ट्स के छात्र b.a. और कॉमर्स के छात्र बीकॉम साइंस के छात्र बीएससी करते हैं लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आप इनसे अलग कुछ और करें तो ऐसे बहुत से कोर्स है जो कि आप कर सकते हैं और उसके बाद आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती हैं आज के समय में नौकरी के बहुत से विकल्प मिलते हैं.

कई बार छात्र 12 वीं पास करने के बाद बहुत से लोगों से पूछता है कि आप मुझे क्या करना चाहिए लेकिन कई बार लोग आपको गलत राय दे देते हैं जिससे कि आपके कैरियर में बहुत उलझन पैदा होती है इसलिए कि आप ने अभी बारहवीं पास की है या अभी आप 12वीं पास करने वाले हैं तो या तो अपने अध्यापक अपने करियर के बारे में बातें करें या किसी अपने ऐसे खास दोस्त से बात करें जिसने कि पहले 12वीं पास की हुई है जिससे कि आपको आपकी कैरियर में आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी. तो यदि आपने अभी-अभी 12वीं पास की है तो आज मैं आपको 12वीं के बाद कुछ विकल्प के बारे में बताएंगे जिसे कि आप अपना एक अच्छा कैरियर बना सकें और आपको भविष्य में कोई दिक्कत ना हो.

12th Science के बाद क्या करे

सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि जो स्टूडेंट्स 12वीं साइंस के पास करता है वह कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं क्योंकि साइंस से 12वीं करना कॉमर्स और आर्ट्स से थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता हैक्योंकि साइंस मैं यह technical और theoretical दोनों चीज होती हैं इसलिए यह कॉमर्स और आर्ट्स से थोड़ा मुश्किल होता हैवैसे तो जो स्टूडेंट 12वीं साइंस से पास करता है वह किसी भी तरह का कोर्स कर सकता है और उसमें अपना कैरियर बना सकता है लेकिन जो कोर्स साइंस स्टूडेंट्स अपने अच्छे फ्यूचर के लिए कर सकते हैं वह आपको मैं यहां पर बताऊंगा.

1) B.Tech

आज के आधुनिक युग में बहुत से युवा इंजीनियर बनना चाहते हैं क्योंकि इंजीनियरिंग की जॉब एक बहुत ही अच्छी जॉब है और इसमें आपको बहुत अच्छे पैसे मिलते हैं लेकिन इंजीनियर बनने के लिए आपको पहले B.Tech करनी होती है B.Tech करने के लिए आपको बाहरवीं Physics, Chemistry & Mathematics सब्जेक्ट से करनी पड़ती है. यदि आपने 12th Physics, Chemistry & Mathematics सब्जेक्ट से की है. तो आप B.Tech में admissions लीजिये. और आपके B.Tech पूरी होने के बाद बड़ी बड़ी कंपनी आपको सेलरी पैकेज जॉब ऑफर करती है.जिसमें आप एक अच्छी सैलरी के साथ जॉब कर सकते हैं.वैसे तो B.Tech आप किसी भी कॉलेज से कर सकते हो लेकिन JEE Mains/Advance clear करने के बाद जो आपको कॉलेज ऑफर होता है लेकिन आपको यह इस बात को ध्यान में रखना है. JEE Mains private colleges के लिए है जबकि JEE Advance government colleges के लिए है.

1) Civil Engineering
2) Mechanical Engineering
3) Electronics Engineering
4) Electronics & Communication Engineering
5) Electrical Engineering
6) Computer Science
7) Information Systems
8) Instrumentation Engineering
9) Electronics and Instrumentation Engineering

लेकिन आपको B.Tech करने में 4 साल तक का समय लग सकता है यदि आप अगर government college में दाखिला चाहते हो तो आपको JEE Advanced crack करना होगा. और यदि अगर आप प्राइवेट कॉलेज में दाखिला चाहते हो तो आपको JEE Mains exam crack karna होगा.

2) Medical Courses

यदि आपके मन में डॉक्टर बनने का सपना है तो उसके लिए आपको पहले मेडिकल कोर्स करना पड़ेगा मेडिकल कोर्स करने के लिए आपको 12वीं Physics, Chemistry & Biology सब्जेक्ट से करनी होती है उसके बाद आप मेडिकल का कोर्स कर सकते हैं क्योंकि यदि आप मेडिकल का कोर्स करते हैं तो आपको बहुत सी बड़े-बड़े अस्पतालों जॉब कर सकते हैं और आप सरकारी डॉक्टर भी बन सकते हैं.

  • M.B.B.S. (Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery): Duration 5.5 Years
  • B.D.S. (Bachelor of Dental Surgery): Duration 4 Years
  • B.H.M.S. (Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery): Duration 5.5 years
  • B.A.M.S. (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery): Duration 5.5 years
  • B.Pharm (Bachelor of Pharmacy): Duration 4 years
  • B.Sc (Nursing): Duration 4 years
  • B.P.T (Bachelor of Physiotherapy) Duration 4.5 years
  • B.O.T (Bachelor of Occupational Therapy) Duration 3 years
  • B.U.M.S (Bachelor of Unani Medicine) Duration 5.5 years
  • D.Pharm (Diploma in Pharmacy) Duration 2 years
  • B.M.L.T (Bachelor of Medical Lab Technicians) Duration 3 year
  • D.M.L.T (Diploma of Medical Lab Technicians) Duration 1 Year

इन सभी कोशिश में से आप किसी भी कोर्स को कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले 12वीं अच्छे नंबरों से पास करनी होती है उसके बाद ही आप इन कोर्स को कर सकते हैं

3) B.Sc IT

यदि आपकी रुचि कंप्यूटर में है तो आप B.Sc IT (Bachelor of Science in Information Technology) इस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपकी 12वीं पास होनी चाहिए

4) BCA

यह कोर्स भी वह स्टूडैंट्स कर सकते हैं जोकि कंप्यूटर में ज्यादा रुचि रखते हैं यह कोर्स भी B.Sc IT (Bachelor of Science in Information Technology) की तरह ही है इसको करने में भी 3 साल का समय लगता है इसका पूरा नाम Bachelor of Computer Application hai.और यदि आप कंप्यूटर में रुचि नहीं रखते हैं तो इस कोर्स को करने में अपना समय खराब ना करें और ना ही आपको इसका कोई फायदा होगा इसलिए अगर आप कंप्यूटर में रुचि रखते हैं तो ही इस कोर्स को करें

12th Commerce के बाद क्या करे

यदि आपने बारहवीं कॉमर्स साइट से की है और आपका सपना है कि आप एक बड़े बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपके लिए कॉमर्स शायद बहुत फायदेमंद होगी ऐसा नहीं है कि साइंस से 2 स्टूडेंट्स बारवीं करता है उसके लिए ही अच्छे कोर्स है अगर आपने बारहवीं कॉमर्स से की है तो आपके पास भी बहुत से कोर्स के विकल्प होते हैं नीचे हम आपको कॉमर्स साइट से बाहर निकलने के बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं उनके बारे में बता रहे हैं

1) BBA

BBA ( Bachelor of Business Administration undergraduate degree)यह बहुत लोकप्रिय कोर्स बना हुआ है यदि आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बहुत ही बढ़िया है इसको इसको करने के लिए आपको लगभग 3 साल का समय लगता है और यदि इस कोर्स को करने के बाद आप MBA करना चाहते हैं तो उसमें भी आपको स्कोर्स का बहुत फायदा मिलेगा यदि आप कॉमर्स साइड से बातें करते हैं तो इस कोर्स को कर सकते हैं यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया कोर्स है.

2) B.Com

B.Com: इसका नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि यह भी बहुत ही लोकप्रिय कोर्स बना हुआ है इसका पूरा नाम Bachelor of Commerce है यदि आप एक बिजनेसमैन के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहती है तो आप के लिए यह कोर्स बहुत ही बढ़िया है इस कोर्स को करने में भी 3 साल का समय लगता है और यदि आप इस कोर्स को करने के बाद आप MBA करना चाहते हैं तो इस कोर्स में भी आपको इसका बहुत फायदा मिलेगा.

3) BMS

Bachelor Degree of Management studies को पूरा करने में तीन साल तक का समय लगता है इसे पूरा करने के बाद आपको मल्टीनेशनल कम्पनीज में job ऑफर होता है.

4) CA

CA के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे आज के समय का सबसे पॉपुलर कोर्स है और कॉमर्स स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वह एक अच्छा CA बने यदि आपकी रुचि बिजनेस और अकाउंट में है तो आप CA का कोर्स कर सकते हैं. आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनियों के और बिजनेसमैन का सारा काम CA के हाथ में होता है क्योंकि CA कंपनी का financial advice, tax planning, bank audit, business accounting जैसेसाराकाम करता है.और यदि आप एक बार CA का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपको बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब ऑफर होते हैं आपको जॉब के लिए किसी के पास जाने की जरूरत नहीं होती.

12th Arts के बाद क्या करे

ऐसा नहीं है कि सभी का दिमाग पढ़ाई में एक जैसा चले बच्चे स्टूडेंट पढ़ाई में कमजोर होते हैं वह कमजोर स्टूडेंट्स कॉमर्स और साइंस से बारहवीं नहीं कर पाते इसलिए आर्ट से 12वीं करते हैं रिश्ते हैं कि उनको आगे जॉब नहीं मिलेगी लेकिन ऐसी बात नहीं है आर्ट्स से 12 वीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी बहुत से कोर्स है जिनसे की उनको एक अच्छी जॉब मिल सकती है और वे अपने करियर को अच्छा बना सकते हैं अगर आपने भी 12वी आर्ट्स से की है तो मैं आपको नीचे कुछ कोर्स के नाम बता रहा हूं इन कोर्स को करके आप अपने कैरियर को अच्छा बना सकते हैं और एक अच्छी जॉब पा सकते हैं.

1.Fashion Designing
2.Mass Communication
3.Event Management
4.LLB (Bachelor of laws)
5.Hotel Management
6.Graphic Designing

इस तरह के कोर्स को करके आप अपने करियर को बढ़िया बना सकते हैं और आप एक अच्छी जॉब कर सकते हैं.

इस पोस्ट में आपको 12th साइंस के बाद क्या करें 12th Ke Baad Kya Kare? 12थ के बाद क्या करे science १२थ साइंस के बाद क्या करे 12 पास के बाद क्या करे 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स 12 वीं विज्ञान जीव विज्ञान के बाद पाठ्यक्रम 12वीं साइंस के बाद क्या करें 12 वीं जीव विज्ञान के बाद पाठ्यक्रम 12 वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर career guidance after 12th in hindi 12th after career in hindi 12th arts ke baad kya kare in hindi what to do after 12th science in hindi के बारे में बताया गया है .यदि आप इस जानकारी के बारे में कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले.12th

1 thought on “12वीं के बाद क्या करें What to do after 12th In Hindi”

  1. sir pls tell me mai 12th me hu 12 pass k bad me goverment job pana chahata hu to kese pau sir me math se hu sir ssc samjh me nhi aya sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top