होंगकोंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए जूरी पुरस्कार किस फिल्म ने जीता है?
(A) दंगल(B) न्यूटन
(C) हिंदी मीडियम
(D) पीकू
अजंता की गुफाएँ हैं
(A) बिहार में(B) महाराष्ट्र में
(C) गुजरात में
(D) केरल में
एक व्यक्ति दक्षिण की तरफ गया फिर वह बाएँ गया और फिर दाएँ | और दाएँ मुड़ा और फिर अंत में बाएँ मुड़ा तो अंत में वह किस दिशाभिमुख होगा?
(A) उत्तर(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण
रिक्त स्थान की पूर्ति करें। A9ZP, BY8Q, CXR7, D6WS, –
(A) E5VT(B) V5ET
(C) EV5T
(D) EV7T
ऐसा विकल्प चुनें जो दूसरे से अलग है।
(A) शर्ट(B) T-शर्ट
(C) ट्राऊजर
(D) जैकेट
संख्या 28 और 42 का LCM और HCF किस अनुपात में है?
(A) 6 : 1(B) 2 : 3
(C) 3 : 2
(D) 7 : 2
यदि a : b = 7:9 और b: c = 15 : 17, तो a : c =.
(A) 35:51(B) 53 : 15
(C) 51 : 35
(D) 17 : 15
एक दुकानदार अपने सामान पर लागत मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है, परंतु नकद पर 10% छूट देता है। उसका शुद्ध लाभ प्रतिशत है
(A) 10%(B) 8%
(C) 6%
(D) 5%
यदि 3 पुरुष अथवा 5 महिलाएँ किसी खेत की 43 दिन में कटाई कर सकते हैं, तो 5 पुरुष और 6 महिलाएँ इसकी कटाई करने में कितना समय लेंगे?
(A) 15 दिन(B) 20 दिन
(C) 25 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं
किस घटना के कारण तारों का टिमटिमाना होता है?
(A) संपूर्ण आंतरिक परावर्तन(B) वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) परिक्षेपण
किस धातु के फिलामेन्ट का उपयोग विद्युत बल्ब में किया जाता है?
(A) पारा(B) ताँबा
(C) टंगस्टन
(D) आयरन
प्रतान किसके प्रति संवेदनशील हैं?
(A) स्पर्श(B) प्रकाश
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) रंग
Supply suitable article in the following blank if needed : He wants to become doctor.
(A) a(B) an
(C) the
(D) no article
Supply suitable preposition in the following blank: He complains bodyache.
(A) of(B) off
(C) from
(D) about
Give one word substitute for the following expression : is a person having a sophisticated charm.
(A) Fugitive(B) Fastiduous
(C) from
(D) about
Select the word from the following that is most similar in meaning to the word in capital letters: ACCIDENTAL
(A) foolish(B) planned
(C) sensible
(D) casual
Select the word from the following that is oppo site in meaning to the word in capital letters : CHIEF
(A) main(B) minor
(C) supreme
(D) principle
‘घोड़े बेच कर सोना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) घोड़े को बेच देना(B) बेफिक्र होना
(C) पिंड छुड़ना
(D) कार्य में विलम्ब करना
‘शंकर’ का संधि-विग्रह है
(A) शम् + कर(B) शं + कर
(C) शन + कर
(D) शड + कर
‘अमृत’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है
(A) पीयूष(B) सुधा
(C) रसाल
(D) अभीय
‘कर्म’ का विलोम शब्द है
(A) आलसी(B) निष्कर्ष
(C) कामचीर
(D) कर्महीन
‘जो मोक्ष चाहता हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) मुमुक्षु(B) संन्यासी
(C) यात्री
(D) कर्मठ
इस पोस्ट में आपको Haryana Police SI Solved Paper pdf download Haryana Police Sub Inspector (SI) Previous Paper PDF haryana police question paper 2019 pdf Haryana Police SI Question Papers PDF हरियाणा पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र Haryana Police SI Paper HSSC Sub Inspector Old Paper हरियाणा पुलिस SI नमूना प्रश्न पत्र Haryana Police SI Sample Question Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.