भौतिक विज्ञान कक्षा 12 नोट्स Pdf
Bhautik Vigyan Notes In Hindi – जो भी विद्यार्थी 12th परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भौतिक विज्ञान के बारे में ज्ञान होना बहुत जरूरी क्योंकिं भौतिक विज्ञान के बारे आज परीक्षाओं में काफी प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए जो भी उम्मीदवार भौतिक विज्ञान के बारे में प्रश्न उत्तर ढूंढ रहे हैं उनके लिए इस पोस्ट में Physics In Hindi Notes Physics Notes In Hindi 12th Class भौतिक विज्ञान कक्षा 12 Pdf Download Bhautik Vigyan In Hindi Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है. इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें
⚪5.6 ऐम्पियर
⚪56 ऐम्पियर
⚪0.8 ऐम्पियर
2. किसी ताप पर ऑक्सीजन गैस O2 की वर्ग-माध्य-मूल चाल V है। यदि ताप दोगुना हो जाये तथा गैस परमाणविक ऑक्सीजन (O) में टूट जाये तो चाल हो जायेगी?
⚪V
⚪2v
⚪4v
3. N-टाइप का अर्द्धचालक वैद्युत रूप से होता है।
⚪उदासीन
⚪ऋण आवेशित
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
4. दो बिन्दु-आवेश पहले वायु में तथा फिर K परावैद्युतांक वाले माध्यम में उतनी ही परस्पर दूरी पर रखे जाते हैं। दोनों दशाओं में आवेशों के बीच लगने वाले बलों में अनुपात है।
⚪K : 1
⚪K : 2
⚪K :
5. एक वैद्युत क्षेत्र विक्षेपित कर सकता है।
⚪न्यूट्रॉनों को
⚪Α-कणों को
⚪Y-किरणों को
6. 100 सेमी क्षेत्रफल की एक कुण्डली में 500 फेरे हैं। 0.1 वेबर/मीटर2 का चुम्बकीय क्षेत्र कुण्डली के तल के लम्बवत् है। चुम्बकीय क्षेत्र को 0.1 सेकण्ड में कम करके शून्य कर दिया गया कुण्डली में प्रेरित विद्युत वाहक बल है।
⚪5 वोल्ट
⚪50 वोल्ट
⚪शून्य
7. सीसे की एक गोली किसी श्यान द्रव में मुक्त रूप से गिर रही है। गेंद का वेग
⚪घटता जाता है।
⚪सदैव समान बना रहता है।
⚪पहले बढ़ता है, फिर गोली एक निश्चित वेग से गिरती रहती है।
8. एक इलेक्ट्रॉन एक वैद्युत क्षेत्र में, क्षेत्र के अभिलम्बवत् प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन का गमन पथ होगा?
⚪दीर्घवृत्ताकार
⚪कुण्डलिनी के आकार का
⚪परवलयाकार
9. सरल आवर्त गति करते हुए एक पिण्ड का आवर्तकाल 0.05 सेकण्ड तथा आयाम 4 सेमी है। पिण्ड का अधिकतम वेग होगा।
⚪2 ???? मीटर/सेकण्ड
⚪3.1 ???? मीटर/सेकण्ड
⚪4 ???? मीटर/सेकण्ड
10. इलेक्ट्रॉन-पॉजिट्रॉन युग्म बनता है, जब
⚪नाभिक द्वारा Y-विकिरण अवशोषित होता है।
⚪न्यूट्रॉन नाभिक से टकराता है।
⚪इलेक्ट्रॉन नाभिक से टकराता है।
11. एक दूरदर्शी के अभिदृश्यक का व्यास 0.1 मीटर है। प्रकाश की तरंगदैर्घ्य 6000 Å के लिए इसकी विभेदन-सीमा है?
⚪6 X 4 रेडियन
⚪7.32 X 10 रेडियन
⚪7.32 X 10-6 रेडियन
12. किसी कृष्ण पिण्ड का ताप 27°C से बढ़ाकर 327°C कर दिया जाता है। उससे ऊर्जा उत्सर्जन की दर हो जायेगी?
⚪बारह गुनी
⚪सोलह गुनी
⚪144 X 144 गुनी
13. 4 ΜF धारिता का एक संधारित्र 400; वोल्ट तक आवेशित है। इसकी प्लेटों को एक चालक तार द्वारा जोड़ने पर तार में : उत्पन्न ऊष्मा है।
⚪0.32 J
⚪0.16 J
⚪1.28 J
14. बरनोली प्रमेय ठीक लागू होती है?
⚪आदर्श द्रव के विक्षुब्ध प्रवाह के लिये
⚪वास्तविक द्रव के धारा-रेखी प्रवाह के लिये
⚪किसी भी द्रव के किसी भी प्रकार के प्रवाह के लिये
15. सामर्थ्य का मात्रक होता है।
⚪जूल/सेकण्ड
⚪जूल-सेकण्ड
⚪किलोवाट घण्टा
16. एक X-किरण नलिका पर 5 KV का विभवान्तर लगाया गया है और नलिका में वैद्युत धारा का मान 3.2 मिलीऐम्पियर है। तब प्रति सेकण्ड लक्ष्य पर गिरने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या है। (E = 1.6 X 10-19 कूलॉम)
⚪2 X 1016
⚪5 X 1016
⚪2 X 1017
17. 0°C का 50 ग्राफ बर्फ 20°C के 50 ग्राम जल में मिलाया जाता है, मिश्रण का ताप होगा।
⚪0°C
⚪-10°C
⚪-35°C
18. एक कान इंजन में स्रोत तथा सिंक के ताप क्रमशः 427°C तथा 27°C हैं। इसकी दक्षता है।
⚪300/700
⚪4/7
⚪7/4
19. 2 मोल गैस के रुद्धोष्म प्रसार के दौरान आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन – 100 जूल पाया गया। प्रक्रम के दौरान कृत कार्य होगा?
⚪- 100 जूल
⚪200 जूल
⚪100 जूल
20. किसी एकसमान वृत्तीय गति में
⚪त्वरण एवं चाल नियत रहते हैं किन्तु वेग परिवर्ती होता है।
⚪त्वरण एवं वेग दोनों ही परिवर्तित होते रहते हैं।
⚪त्वरण एवं चाल दोनों नियत रहते हैं।
21. धात्विक पृष्ठ से इलेक्ट्रॉन तब उत्सर्जित होते हैं, जबकि पृष्ठ पर आपतित प्रकाश की आवृत्ति
⚪देहली आवृत्ति की आधी हो
⚪देहली आवृत्ति से अधिक हो
⚪आवृत्ति का कोई प्रभाव नहीं है
22. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य क्षेत्र में पायी जाती है?
⚪बामर
⚪पाशन
⚪ब्रैकेट
23. किसी तारे का रंग द्योतक है इसके
⚪आकार का
⚪दूरी का
⚪ताप का
24. एक चालक की वोल्टता (V) तथा धारा (I) के बीच ग्राफ एक सरल रेखा है, जो Y – अक्ष (जो कि I को प्रदर्शित करता है) से ፀ कोण बनाती है। चालक का प्रतिरोध होगा।
⚪Cot ፀ
⚪Sin ፀ
⚪Cos ፀ
25. एक प्रत्यावर्ती धारा-परिपथ में 8 ओम का प्रतिरोध तथा 6 ओम प्रतिघात का प्रेरकत्व श्रेणीक्रम में लगे हैं। परिपथ की प्रतिबाधा होगी।
⚪10 ओम
⚪14 ओम
⚪14√2 ओम
Thank you sir