बिहार पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र इन हिंदी

भारतीय संविधान की आठवीं सूची में मान्य सरकारी भाषाओं की संख्या है
(A) सोलह
(B) सत्रह
(C) बाइस
(D) बीस
Answer
बाइस
1971 का संशोधन (महालेखा नियंत्रक के कर्तव्य, शक्तियों और सेवा स्थिति) अधिनियम लेखांकन और लेखा परीक्षण को पृथक् करता है और सी.ए.जी. को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है। यह संशोधन किया गया
(A) 1972 में
(B) 1976 में
(C) 1980 में
(D) 1987 में
Answer
1976 में
72 केन्द्र और राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदाता की न्यूनतम उम्र की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई
(A) 57वें संशोधन (1987) से
(B) 60वें संशोधन (1988) से
(C) 61वें संशोधन (1989) से
(D) 65वें संशोधन (1990) से
Answer
61वें संशोधन (1989) से
सही कथन पहचानिए-73 वें संशोधन के अन्तर्गत पंचायती राज को जो दायित्व सौंपे गए हैं उनकी गणना की सूची और विषय हैं
(A) दसवीं सूची-पच्चीस विषय
(B) ग्यारहवीं सूची-उनतीस विषय
(C) सातवीं सूची-सैंतीस विषय
(D) तेरहवीं सूची-बीस विषय
Answer
ग्यारहवीं सूची-उनतीस विषय
संविधान के किस संशोधन ने लोकसभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?
(A) 31वें संविधान संशोधन ने
(B) 35वें संशोधन संशोधन ने
(C) 42वें संविधान संशोधन ने
(D) 45वें संशोधन संशोधन ने
Answer
31वें संविधान संशोधन ने
भारत के ‘विनिवेश आयोग’ का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) जी.वी. रामकृष्णा
(B) सी. रंगराजन
(C) अरुण जैटली
(D) मोन्टेक सिंह अहलुवालिया
Answer
जी.वी. रामकृष्णा
मानवीय गरीबी सूचकांक किस वर्ष में विकसित किया गया?
(A) 1991 में
(B) 1995 में
(C) 1997 में
(D) 2001 में
Answer
1997 में
स्वर्ण जयन्ती स्वरोजगार की स्थापना वर्ष
(A) 1991
(B) 1996
(C) 1999
(D) 2001
Answer
1999
‘प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना’ (PMGY) को प्रारम्भ करने की मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या उपलब्ध करना है?
(A) मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएँ
(B) केवल ग्रामीण सड़कें
(C) केवल पीने के पानी
(D) कृषि आधारित औद्योगिक विकास
Answer
मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएँ
भारतीय केन्द्र सरकार के बजट में राजस्व घाटे से ब्याज भुगतान घटाने पर प्राप्त होता है
(A) डेफीसिट फाइनेंसिंग
(B) बजटीय घाटा
(C) राजकोषीय
(D) प्राथमिक घाटा
Answer
प्राथमिक घाटा
पाइरोमीटर प्रयोग में लाया जाता है
(A) वायु का दबाव नापने के लिए
(B) आर्द्रता नापने के लिए
(C) उच्च तापमान नापने के लिए
(D) भूकम्प की तीव्रता के लिए
Answer
उच्च तापमान नापने के लि
प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है, उसे कहते हैं
(A) एनिमोमीटर
(B) कोलोरोमीटर
(C) लक्समीटर
(D) आल्टीमीटर
Answer
लक्समीटर
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित
(A) डेसिबल-ध्वनि प्रबलता की इकाई
(B) अश्वशक्ति-शक्ति की इकाई
(C) समुद्री मील-नौ संचालन में दूरी की इकाई
(D) सेल्सियस-ऊष्मा की इकाई
Answer
सेल्सियस-ऊष्मा की इकाई
वायुयान के ‘ब्लैक बॉक्स’ का रंग होता है
(A) श्वेत
(B) नारंगी
(C) श्याम (काल)
(D) लाल
Answer
नारंगी
स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्व को मिला कर उसे और अधिक संसाधित किया जाता है निम्न में से कौन उस कार्य के लिए प्रयुक्त नहीं किया जाता?
(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) मैंगनीज
(D) निकल
Answer
सिलिकॉन
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभेद भारत में प्रभावी है?
(A) एच.आई.वी. 1ए
(B) एच.आई.वी. 1बी
(C) एच.आई.वी. 1 सी
(D) एच.आई.वी 1 डी
Answer
एच.आई.वी. 1ए
निम्नलिखित में से कौन-सा बर्ड फ्लू विषाणु है?
(A) एच 5 एच 1
(B) एन एच 5
(C) एच एन 5
(D) एच 5 एन 1
Answer
एच 5 एन 1
एक स्वस्थ मनुष्य एक दिन में निम्नलिखित मात्रा में पेशाब करता है
(A) 1.5 लीटर
(B) 3.0 लीटर
(C) 6.0 लीटर
(D) 9.0 लीटर
Answer
1.5 लीटर
बिहार में वर्तमान पटना कालेज की उत्तरी इमारत डच फैक्ट्री थी। वर्तमान गलजारबाग स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिग प्रेस क्या थी?
(A) फ्रांसीसी फैक्ट्री
(B) अंग्रेजी फैक्ट्री
(C) डच फैक्ट्री
(D) डेन फैक्ट्री
Answer
अंग्रेजी फैक्ट्री
बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 4 जुलाई, 1969
(B) 29 जून, 1968
(C) 9 जनवरी, 1972
(D) 30 अप्रैल, 1977
Answer
29 जून, 1968
गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है।
(A) पैमार
(B) फल्गु
(C) बागमती
(D) पुनपुन
Answer
बागमती
गोगाबिल पक्षी विहार किस जिले में है?
(A) कटिहार
(B) अररिया
(C) किशनगंज
(D) पूर्णिया
Answer
कटिहार
बिहार में अफीम की खेती कहां की जाती
(A) सारण
(B) मुंगेर
(C) गया
(D) मधुबनी
Answer
मुंगेर
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है
(A) 11,758,016
(B) 8,681,700
(C) 8,681,600
(D) 8,681,900
Answer
11,758,016
डी.एन.ए. फिंगर प्रिटिंग का उपयोग किन निम्न क्षेत्रों में होता है?
(A) केवल न्यायालयी छानबीन में सहायक वैज्ञानिक परीक्षण में
(B) केवल पैतृत्व विवाद में
(C) केवल संकटापन्न प्राणियों के रक्षण में
(D) उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
Answer
उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है
(A) वह वस्तु के बराबर होता है पर उलटा होता है
(B) वह वस्तु से छोटा होता है व सीधा होता है
(C) वह वस्तु से छोटा होता है व उलटा होता है
(D) वह वस्तु के बराबर होता है व सीधा होता है
Answer
वह वस्तु से छोटा होता है व उलटा होता है
निम्न में से किस विटामिन में कोबाल्ट होता है?
(A) विटामिन B1
(B) विटामिन B-2
(C) विटामिन B6
(D) विटामिन B-12
Answer
विटामिन B-12
कण्व वंश की राजधानी कहां थी?
(A) विदिशा
(B) पाटलिपुत्र
(C) तक्षशिला
(D) प्रतिष्ठान
Answer
पाटलिपुत्र
राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था
(A) औरंगजेब
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) जहांगीर
Answer
अकबर

इस पोस्ट में आपको Bihar Police SI Question Paper PDF Bihar SI Previous Year Paper बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर Bihar Police Sub-inspector Previous Year Question Paper PDF बिहार पुलिस एसआई पिछले साल प्रश्न bihar police si sample paper bihar police si exam paper bihar police si last year question paper bihar police si old paper बिहार सब इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर बिहार पुलिस एसआई प्रश्न पत्र 2021 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top