बिहार पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र इन हिंदी

निम्नलिखित देशों के समूहों में से कौन से एक समूह को ‘बेनिलक्स देश’ कहा जाता है?
(A) बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैंड
(B) बेल्जियम, नीदरलैंड, लक्जेमबर्ग
(C) डेनमार्क, फिनलैंड, लक्जमबर्ग
(D) नार्वे, स्वीडन, फिनलैंड
Answer
बेल्जियम, नीदरलैंड, लक्जेमबर्ग
नाबार्ड पुनर्वित्त प्रदान करता है
(A) कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए
(B) निर्यात व्यापार के लिए
(C) औद्योगिक विकास के लिए
(D) उपर्युक्त सभी के लिए
Answer
कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए
निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा
(B) केनरा बैंक
(C) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Answer
आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
भारतीय यूनिट ट्रस्ट का है
(A) अपनी आय का लाभ लघु विनियोजकों को प्रदान करना
(B) धन को इस प्रकार सुनियोजित करना जिससे औद्योगिक विकास का संवर्धन हो।
(C) लोगों की बचत को एकत्र करना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित में से भारत की कौन सी संस्था निर्यात व्यापार के जोखिम का बीमा करती है?
(A) एक्जिम बैंक
(B) निर्यात साख एवं गारण्टी निगम
(C) सामान्य बीमा निगम
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
निर्यात साख एवं गारण्टी निगम
निम्नलिखित में से कौन एक शेयर बाजार की क्रियाओं के नियंत्रण से सम्बन्धित है?
(A) सेल
(B) सेबी
(C) सिडनी
(D) स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया
Answer
सेबी
दक्षिणी-पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है
(A) ब्रुनी
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) म्यांमार
Answer
इंडोनेशिया
विश्व का सबसे बड़ा विखण्डन यार्ड स्थित
(A) गुजरात में
(B) महाराष्ट्र में
(C) उड़ीसा में
(D) तमिलनाडु में
Answer
गुजरात में
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) मध्य प्रदेश-अल्पाइन
(B) कांगो बेसिन-नेटिगो
(C) कालाहारी-बुशमैन
(D) स्कैडिनेविया-नार्डिक
Answer
मध्य प्रदेश-अल्पाइन
निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण भारतीय अर्थव्यवस्था का नहीं है?
(A) धन की न्यून कार्य क्षमता
(B) प्रति व्यक्ति कम आय
(C) पूँजी निर्माण की न्यून दर
(D) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
Answer
प्राकृतिक संसाधनों की कमी
निम्नलिखित में से कौन-सी एक खरीफ की फसल है?
(A) मसूर
(B) अलसी
(C) सरसों
(D) सोयाबीन
Answer
सोयाबीन
भारत में जूट उद्योग प्रमुखतः केन्द्रित है
(A) केरल में
(B) उड़ीसा में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) पश्चिमी बंगाल में
Answer
उड़ीसा में
भारत में सार्वधिक कॉफी उत्पादक राज्य
(A) असम
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Answer
कर्नाटक
प्रोटीन की अधिकतम मात्रा पाई जाती है?
(A) अरहर में
(B) सोयाबीन में
(C) उड़द में
(D) गेहूँ में
Answer
सोयाबीन में
प्रत्येक वर्ष दिये जाने वाले इन्दिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार का आधार होता है
(A) पर्यावरण के क्षेत्र में सार्थक योगदान
(B) वनरोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान
(C) बंजर भूमि के विकास में उत्कृष्ट योगदान
(D) वन्य जीवों के संरक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य
Answer
पर्यावरण के क्षेत्र में सार्थक योगदान
पर्यावरण-अनुकूल उपभोक्ता उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है
(A) एगमार्क
(B) इकोमार्क
(C) आई.एस.आई. मार्क
(D) वाटर मार्क
Answer
इकोमार्क
वैश्विक तापन के लिए सर्वाधिक उत्तरदाई गैसें हैं
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड तथा मीथेन
(B) अमोनिया तथा ब्यूटेन
(C) रेडान तथा नाइट्रोजन
(D) ओजोन तथा हाइड्रोजन क्लोराइड
Answer
कार्बन डाई ऑक्साइड तथा मीथेन
निम्न में से ‘सहायक सन्धि’ स्वीकार नहीं की थी
(A) हैदराबाद के निजाम ने
(B) इन्दौर के होल्कर राज्य ने
(C) जोधपुर के राजपूत राज्य ने
(D) मैसूर के शासक ने
Answer
इन्दौर के होल्कर राज्य ने
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
(A) महात्मा गांधी-मूक नायक
(B) बाल गंगाधर तिलक-यंग इण्डिया
(C) एनी बेसेन्ट-कॉमनवील
(D) बी.आर. अम्बेडकर-केसरी
Answer
एनी बेसेन्ट-कॉमनवील
निम्नलिखित राज्यों में से किस एक राज्य की जनसंख्या नवीनतम जनगणना के अनुसार सबसे कम है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) बंगाल
Answer
कर्नाटक
1935 के अधिनियम के तहत कराये गये विधानसभा चुनाव में किस राज्य में कांग्रेस
(A) मद्रास
(B) बिहार
(C) उड़ीसा
(D) बंगाल
Answer
बंगाल
भारत की संविधान सभा का गठन किया गया
(A) क्रिप्स प्रस्तावों के अन्तर्गत
(B) कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के अन्तर्गत
(D) माउन्टबेटन योजना के अन्तर्गत
Answer
कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत
‘शून्य काल’ संसदीय व्यवस्था किस देश की देन है?
(A) भारत की
(B) अमेरिका की
(C) ब्रिटेन की
(D) स्विट्जरलैण्ड की
Answer
भारत की
किस संशोधन अधिनियम द्वारा सम्पत्ति का अधिकार मूल अधिकारों से हटा लिया गया है?
(A) 39वें संशोधन में
(B) 42वें संशोधन में
(C) 44वें संशोधन में
(D) 46वें संशोधन में
Answer
44वें संशोधन में
डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने निम्न मौलिक अधिकारों में से किसे ‘संविधान का हृदय एवं आत्मा’ कहा था?
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
Answer
संवैधानिक उपचारों का अधिकार
62 . भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम
(A) दस निर्वाचकों द्वारा
(B) बीस निर्वाचकों द्वारा
(C) पाँच निर्वाचकों द्वारा
(D) पन्द्रह निर्वाचकों द्वारा
Answer
दस निर्वाचकों द्वारा
निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के संचित निधि से लिया जाने वाला अनिवार्य व्यय भार नहीं है?
(A) वे ऋण जो भारत सरकार को चुकाने हैं
(B) भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेन्शन
(C) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को दी जाने वाली पेन्शन
(D) राज्यसभा के उपाध्यक्ष के भत्ते
Answer
भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेन्शन
विधानसभाओं के विघटन के बाद भी उसका (स्पीकर) पद पर बना रहता है
(A) विधानसभा के विघटन के बाद गठित विधानसभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक
(B) नए अध्यक्ष के चुने जाने तक
(C) जब तक वह चाहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
विधानसभा के विघटन के बाद गठित विधानसभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक
भारतीय संविधान का भाग XVI(अनुच्छेद 330 से 342 तक) सम्बन्धित है
(A) प्रशासनिक अभिकरणों से
(B) अखिल भारतीय सेवाओं से
(C) वित्त आयोग से
(D) लोकसभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा एंग्लो इण्डियन समुदाय के प्रतिनिधित्व से
[/su_spoiler]
उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक दूसरी सबसे बड़ी खण्डपीठ किस केस में बनी?
(A) गोलकनाथ केस में
(B) मिनर्वा मिल्स केस में
(C) बैंक नेशनलाइजेशन केस में
(D) टी.एम.ए. पाई फाउण्डेशन केस में
Answer
गोलकनाथ केस में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top