नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
Nana Saheb Ki Putri Devi Maina Ko Bhasm Kar Diya Gaya Question Answers – जो विद्यार्थियों कक्षा 9 बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन सभी विद्यार्थियों को कक्षा 8वीं के युगों का दौर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .ये प्रश्न बोर्ड 9वीं परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है ,अगरआप परीक्षा में पूछे जानें वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं , तो नीचे आपको इस पोस्ट में नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया Mcq , Nana Saheb Ki Putri Devi Maina Ko Bhasm Kar Diya Gaya Objective Question दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे.छात्र दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.
(A) प्रेम चंद
(B) महादेवी वर्मा
(C) हजारी प्रसाद विवेदी
(D) चपला देवी।
उत्तर. – चपला देवी।
(A) मैना
(B) लेखा
(C) रेखा
(D) गहना।
उत्तर. – मैना।
(A) 1757
(B) 1857
(C) 1957
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. – 1857.
(A) झांसी
(B) मेरठ
(C) बिठूर
(D) आगरा।
उत्तर. – बिठूर।
(A) झांसी
(B) जबलपुर
(C) होशियारपुर
(D) कानपुर।
उत्तर. – कानपुर।
(A) बंदूकों से।
(B) टैंकों से ।
(C) तोपों से
(D) मिसाइलों से।
उत्तर. – तोपों से।
(A) उर्दू
(B) हिंदी
(C) अंग्रेजी
(D) फ़ारसी।
उत्तर. – अंग्रेज़ी।
(A) जनरल ‘हे’
(B) जनरल ‘रे’
(C) जनरल ‘गे’
(D) जनरल ‘पे’।
उत्तर. – जनरल ‘हे’।
(A) केरी
(B) मेरी
(C) डायना
(D) रोज़ी।
उत्तर. – मेरी।
(A) जनरल आपटरम
(B) जनरल अउटरम
(C) जनरल गउटरम
(D) जनरल नाउटरम।
उत्तर. – जनरल अउटरम।
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) डल्हौजी
(C) कर्जन
(D) हेस्टिंग्ज़।
उत्तर. – लार्ड केनिंग।
(A) एक घंटा
(B) दो घंटे
(C) तीन घंटे
(D) चार घंटे।
उत्तर. – एक घंटा।।
(A) अगस्त 1857
(B) सितंबर 1857
(C) अक्तूबर 1857
(D) नवंबर 1857
उत्तर. – सितंबर, 1857
(A) महादेव
(B) शिव राज
(C) पार्वती पति
(D) भोला नाथ।
उत्तर. – महादेव।
(A) महाराष्ट्र पत्र
(B) बाखर
(C) अखबारे हिंद
(D) लोक वाणी।
उत्तर. – बाखर।
(A) अपनी पुत्री को
(B) अपने पुत्र को
(C) अपनी पत्नी को
(D) अपनी माँ को।
उत्तर. – अपनी पुत्री को।
(A) तरल
(B) जड़
(C) गैसीय
(D) रासायनिक।
उत्तर. – जड़।
(A) कंगन
(B) हार
(C) चिट्ठी
(D) पुस्तक।
उत्तर. – चिट्ठी।
(A) जनरल अउटरम
(B) जनरल रोज़
(C) सेनापति टामस ‘हे’
(D) लॉर्ड केनिंग।
उत्तर. – सेनापति टामस ‘हे’।
(A) अमेरिका ‘टाइम्स’
(B) इंडियन ‘टाइम्स’
(C) लंडन समाचार
(D) लंदन ‘टाइम्स’
उत्तर. – लंदन टाइम्स।
(A) हाउस ऑफ़ लार्डस
(B) हाउस ऑफ़ कॉमनज़
(C) हारस ऑफ़ किंग
(D) हाउस ऑफ क्वीन।
उत्तर. – हाउस ऑफ लार्डस।।
(A) उम्रकैद
(B) कालापानी
(C) फाँसी
(D) जिंदा जलाने की।
उत्तर. – फाँसी।
(A) वह महल को जीभर कर देखना चाहती थी।
(B) वह महल की राख पर जीभर कर रोना चाहती थी।
(C) वह अपने पिता की चिता पर रोना चाहती थी।
(D) वह वहाँ से भाग जाना चाहती थी।
उत्तर. – वह महल की राख पर जीभर कर रोना चाहती थी।
(A) बालिका का
(B) लेखिका का
(C) रानी का
(D) मेरी का।
उत्तर. – बालिका का।
(A) झाँसी में
(B) कानपुर में
(C) बिठूर में
(D) ग्वालियर में।
उत्तर. – बिठूर में।
इस पोस्ट में आपको NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया Class 9 HINDI Chapter 5 क्षितिज भाग 1 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया class 9 hindi पाठ 5 question answer nana saheb ki putri ka naam नाना साहब की पुत्री मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के प्रश्न उत्तर मैना देवी किसकी पुत्री थीसे संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.