नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Nana Saheb Ki Putri Devi Maina Ko Bhasm Kar Diya Gaya Question Answers – जो विद्यार्थियों कक्षा 9 बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन सभी विद्यार्थियों को कक्षा 8वीं के युगों का दौर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .ये प्रश्न बोर्ड 9वीं परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है ,अगरआप परीक्षा में पूछे जानें वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं , तो नीचे आपको इस पोस्ट में नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया Mcq , Nana Saheb Ki Putri Devi Maina Ko Bhasm Kar Diya Gaya Objective Question दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे.छात्र दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया

1. ‘नाना साहब की पुत्री देवी नैना को भस्म कर दिया गया’ नामक पाठ के रचयिता हैं

(A) प्रेम चंद
(B) महादेवी वर्मा
(C) हजारी प्रसाद विवेदी
(D) चपला देवी।

उत्तर. – चपला देवी।

2. धुंधुपंत नाना साहब की पुत्री का नाम था|

(A) मैना
(B) लेखा
(C) रेखा
(D) गहना।
उत्तर. – मैना।

3. नाना साहब विद्रोही किस स्वतंत्रता संग्राम के नेता थे ?

(A) 1757
(B) 1857
(C) 1957
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. – 1857.

4. देवी मैना किस महल में रहती थी ?

(A) झांसी
(B) मेरठ
(C) बिठूर
(D) आगरा।
उत्तर. – बिठूर।

5. कहां भीषण हत्याकांड के बाद अंग्रेज़ी सेना बिठूर पहुंची थी ?

(A) झांसी
(B) जबलपुर
(C) होशियारपुर
(D) कानपुर।
उत्तर. – कानपुर।

6. अंग्रेज़ों ने नाना साहब के किले को किस से उड़ाने का निर्णय लिया था ?

(A) बंदूकों से।
(B) टैंकों से ।
(C) तोपों से
(D) मिसाइलों से।
उत्तर. – तोपों से।

7. बालिका ने किस भाषा में सेनापति को उत्तर दिया था ?

(A) उर्दू
(B) हिंदी
(C) अंग्रेजी
(D) फ़ारसी।
उत्तर. – अंग्रेज़ी।

8. सेनापति का नाम था

(A) जनरल ‘हे’
(B) जनरल ‘रे’
(C) जनरल ‘गे’
(D) जनरल ‘पे’।
उत्तर. – जनरल ‘हे’।

9. जनरल की बेटी का नाम था

(A) केरी
(B) मेरी
(C) डायना
(D) रोज़ी।
उत्तर. – मेरी।

10. अंग्रेज सेना का प्रधान सेनापति कौन था ?

(A) जनरल आपटरम
(B) जनरल अउटरम
(C) जनरल गउटरम
(D) जनरल नाउटरम।
उत्तर. – जनरल अउटरम।

11. किस गवर्नर जनरल को तार देने का सुझाव दिया गया था ?

(A) लॉर्ड केनिंग
(B) डल्हौजी
(C) कर्जन
(D) हेस्टिंग्ज़।
उत्तर. – लार्ड केनिंग।

12. नाना का महल कितनी देर में मिट्टी में मिल गया था ?

(A) एक घंटा
(B) दो घंटे
(C) तीन घंटे
(D) चार घंटे।
उत्तर. – एक घंटा।।

13. आधी रात के समय मैना महल के अवशेष पर बैठ कब रो रही थी ?

(A) अगस्त 1857
(B) सितंबर 1857
(C) अक्तूबर 1857
(D) नवंबर 1857
उत्तर. – सितंबर, 1857

14. मैना के जलने का समाचार किस महाराष्ट्रीय वेत्ता ने दिया था ?

(A) महादेव
(B) शिव राज
(C) पार्वती पति
(D) भोला नाथ।
उत्तर. – महादेव।

15. उस समाचार पत्र का नाम लिखिए जिसमें मैना के जलने का समाचार छपा था

(A) महाराष्ट्र पत्र
(B) बाखर
(C) अखबारे हिंद
(D) लोक वाणी।
उत्तर. – बाखर।

16. नाना साहब महल छोड़ते समय किसे अपने साथ लेकर नहीं गए ?

(A) अपनी पुत्री को
(B) अपने पुत्र को
(C) अपनी पत्नी को
(D) अपनी माँ को।
उत्तर. – अपनी पुत्री को।

17. मकान कौन-सा पदार्थ है ?

(A) तरल
(B) जड़
(C) गैसीय
(D) रासायनिक।
उत्तर. – जड़।

18. मैना के पास ‘मेरी’ की कौन-सी निशानी थी ?

(A) कंगन
(B) हार
(C) चिट्ठी
(D) पुस्तक।
उत्तर. – चिट्ठी।

19. मैना को महल की रक्षा करने का आश्वासन किसने दिया ?

(A) जनरल अउटरम
(B) जनरल रोज़
(C) सेनापति टामस ‘हे’
(D) लॉर्ड केनिंग।
उत्तर. – सेनापति टामस ‘हे’।

20. उस समय की भारत सरकार नाना साहब को पकड़ नहीं सकी थी । यह समाचार किस समाचार-पत्र में छपा था ?

(A) अमेरिका ‘टाइम्स’
(B) इंडियन ‘टाइम्स’
(C) लंडन समाचार
(D) लंदन ‘टाइम्स’
उत्तर. – लंदन टाइम्स।

21. इंग्लैंड के पार्लियामेंट के किस हाउस में सेनापति टामस ‘हे’ की रिपोर्ट का मजाक उड़ाया गया ?

(A) हाउस ऑफ़ लार्डस
(B) हाउस ऑफ़ कॉमनज़
(C) हारस ऑफ़ किंग
(D) हाउस ऑफ क्वीन।
उत्तर. – हाउस ऑफ लार्डस।।

22. मैना को क्या सज़ा सुनाई गई ?

(A) उम्रकैद
(B) कालापानी
(C) फाँसी
(D) जिंदा जलाने की।
उत्तर. – फाँसी।

23. मैना की अंतिम इच्छा क्या थी ?

(A) वह महल को जीभर कर देखना चाहती थी।
(B) वह महल की राख पर जीभर कर रोना चाहती थी।
(C) वह अपने पिता की चिता पर रोना चाहती थी।
(D) वह वहाँ से भाग जाना चाहती थी।
उत्तर. – वह महल की राख पर जीभर कर रोना चाहती थी।

24.”आपके विरुद्ध जिन्होंने शस्त्र उठाए थे, वे दोषी हैं,” यह कथन किसका है ?

(A) बालिका का
(B) लेखिका का
(C) रानी का
(D) मेरी का।
उत्तर. – बालिका का।

25. सैनिक दल ने कहाँ तोंपें लगाई थीं ?

(A) झाँसी में
(B) कानपुर में
(C) बिठूर में
(D) ग्वालियर में।
उत्तर. – बिठूर में।

इस पोस्ट में आपको NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया Class 9 HINDI Chapter 5 क्षितिज भाग 1 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया class 9 hindi पाठ 5 question answer nana saheb ki putri ka naam नाना साहब की पुत्री मैना को भस्म कर दिया गया पाठ के प्रश्न उत्तर मैना देवी किसकी पुत्री थीसे संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top