ठोस आकारों का चित्रण के बहुविकल्पीय प्रश्न

ठोस आकारों का चित्रण के बहुविकल्पीय प्रश्न

Visualising Solid Shapes Multiple Choice Questions – कक्षा 8 परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Class 8 Maths से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में Visualising Solid Shapes objective questions ठोस आकारों का चित्रण ऑब्जेक्टिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी Class 8th की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

Class 8 Maths Chapter 10 – ठोस आकारों का चित्रण

1. निम्नलिखित में से कौन त्रिविमीय आकार का नहीं है?

(A) घनाभ
(B) बेलन
(C) शंकु
(D) आयत
उत्तर. (D) आयत

2. निम्नलिखित में से कौन त्रिविमीय आकार का है?

(A) घन
(B) आयत
(C) वर्ग
(D) त्रिभुज
उत्तर. (A) घन

3. निम्नलिखित में से कौन द्विविमीय आकार का है?

(A) गोला
(B) वृत्त
(C) शंकु
(D) बेलन
उत्तर. (B) वृत्त

4. आइसक्रीम कोन किस आकार का होता है?

(A) शंकु
(B) बेलन
(C) गोलाकार
(D) अर्धगोलाकार
उत्तर. (A) शंकु

7. घन में शीर्ष होते हैं –

(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 4
उत्तर. (B) 8

8. घन में फलक होते हैं

(A) 4 (B) 5
(C) 6 (D) 8
उत्तर. (C) 6

9. घन के किनारे होते हैं

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
उत्तर. (D) 12

10. किसी पासे (Dice) के सम्मुख फलकों पर अंकित बिंदुओं की संख्याओं का योग सदैव होता है

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर. (D) 7

11. 2cm किनारे वाले तीन घनों को परस्पर सटाकर रखने से बने घनाभ की लंबाई होगी

(A) 2cm
(B) 4cm
(C) 6cm
(D) 8cm
उत्तर. (C) 6cm

13. यदि 2cm x 2cm x 2cm विमाओं वाले दो घनों को परस्पर सटा कर रखा जाए तो परिणामी घनाभ की विमाएँ होंगी –

(A) 4cm, 2cm, 2cm
(B) 4cm, 4cm, 2cm
(C) 4cm, 4cm, 4cm
(D) 2cm, 2cm, 2cm
उत्तर. (A) 4cm, 2cm, 2cm

14. किसी ईंट को ऊर्ध्वाधर काटने पर प्राप्त अनुप्रस्थ काट की आकृति होगी –

(A) वृत्ताकार
(B) वर्गाकार
(C) आयताकार
(D) गोलाकार
उत्तर. (C) आयताकार

15. किसी गोल सेब को क्षैतिज रूप से काटने पर प्राप्त अनुप्रस्थ काट की आकृति होगी –

(A) वृत्ताकार
(B) वर्गाकार
(C) आयताकार
(D) चतुर्भुजाकार
उत्तर. (A) वृत्ताकार

16. एक पासे को ऊर्ध्वाधर रूप से काटने पर प्राप्त अनुप्रस्थ काट की आकृति होगी –

(A) वृत्ताकार
(B) वर्गाकार
(C) आयताकार
(D) चतुर्भुजाकार
उत्तर. (B) वर्गाकार

17. एक आइसक्रीम शंकु को क्षैतिज रूप से काटने पर प्राप्त अनुप्रस्थ काट की आकृति होगी –

(A) वृत्ताकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) आयताकार
(D) वर्गाकार
उत्तर. (A) वृत्ताकार

18. चाक के डिब्बे की ओवरहैड प्रोजेक्टर से स्क्रीन पर प्राप्त आकृति होगी

(A) त्रिभुजाकार
(B) वर्गाकार
(C) वृत्ताकार
(D) आयताकार
उत्तर. (B) वर्गाकार

19. किसी गेंद के ऊपर जलता हुआ बल्ब रखने से प्राप्त छाया की आकृति होगी

(A) वृत्त की
(B) वर्ग की
(C) त्रिभुज की
(D) आयत की
उत्तर. (A) वृत्त की

20. किसी बेलनाकार पाइप के ऊपर जलता हुआ बल्ब रखने से प्राप्त छाया की आकृति होगी

(A) वृत्त की
(B) वर्ग की
(C) त्रिभुज की
(D) आयत की
उत्तर. (D) आयत की

21.ऑयलर सूत्र है –

(A) F+ V+ E = 2
(B) F+ V-E=2
(C) F+ E-V=2
(D) F-V-E=2
उत्तर. (B) F + V – E = 2

22. एक बहुफलक में 6 शीर्ष तथा 12 किनारे हैं, इसके फलकों की संख्या होगी –

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
उत्तर. (C) 8

23. एक बहुफलक में 5 फलक तथा 9 किनारे हैं, इसके शीर्षों की संख्या होगी

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
उत्तर. (B) 6

24. एक बहुफलक में 20 फलक तथा 12 शीर्ष हैं, इसके किनारे होंगे

(A) 24
(B) 26
(C) 28
(D) 30
उत्तर. (D) 30

25. एक बहुफलक में 6 फलक तथा 12 किनारे हैं, इसके शीर्षों की संख्या होगी

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
उत्तर. (B) 8

26. एक बहुफलक में 4 फलक और 4 शीर्ष हैं, इसके किनारे होंगे

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर. (C) 6

इस पोस्ट में Visualising Solid Shapes Class 8 MCQs mcq questions on visualising solid shapes class 8 Visualising Solid Shapes Class 8 MCQs Questions Visualising Solid Shapes Class 8 MCQs Questions with Answers ठोस आकारों का चित्रण कक्षा 8 गणित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top