उत्तर प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाएँ के प्रश्न उत्तर

उत्तर प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाएँ के प्रश्न उत्तर

Uttar Pradesh Government Schemes Question-Answer in Hindi – आज इस पोस्ट में हम उत्तर प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाएँ के बारे में जानकारी प्रश्न उत्तरों में देगें। जो उत्तर प्रदेश से संबन्धित विभिन्न एक्जाम में पूछे जाते है अगर आप उत्तर प्रदेश की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको उत्तर प्रदेश योजनाएँ के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए नीचे आपको उत्तर प्रदेश योजनाएँ से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है ,यह प्रश्न पहले भी उत्तर प्रदेश की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे।

निम्नलिखित में कौनसी केन्द्र प्रायोजित योजना नहीं है
(1) गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना
(2) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
(3) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम
(4) जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन
Answer
गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना
कन्या विद्या धन योजना के अन्तर्गत कन्या छात्रा को निम्न कक्षाओंमें से किस एक को पास करने के उपरान्त आगे के अध्ययन हेतु ₹30000 देना प्रस्तावित है रही विभिन्न योजनाएँ
(1) पाँचवीं
(2) आठवीं
(3) दसर्वी
(4) बारहवीं
Answer
बारहवीं
किशोरी शक्ति योजना का शुभारम्भ हाल ही में हुआ था
(1) बिहार में
(2) हरियाणा में
(3) राजस्थान में
(4) उत्तर प्रदेश में
Answer
उत्तर प्रदेश में
उत्तर प्रदेश में किसान मित्र योजना का आरम्भ हुआ था
(1) 18 जून, 2000
(2) 18 जून, 2001
(3) 18 जून, 2002
(4) 18 जून, 2003
Answer
18 जून, 2001
उत्तर प्रदेश में ‘कल्प योजना’ संबंधित है
(1) प्राथमिक शिक्षा से
(2) माध्यमिक शिक्षा से
(3) उच्च शिक्षा से
(4) प्राविधिक शिक्षा से
Answer
प्राथमिक शिक्षा से
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में गरीबी रेखा सेनीचे सबसे कम ग्रामीण परिवार पाए जाते हैं
(1) बागपत
(2) गाजियाबाद
(3) लखनऊ
(4) मेरठ
Answer
बागपत
गैसोहॉल की पायलट परियोजना उत्तर प्रदेश में आरम्भ की गई
(1) आँवला में
(2) बरेली में
(3) गोरखपुर में
(4) मुजफ्फरनगर में
Answer
आँवला में
उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में पहले मुख्यमंत्री महामाया मोबाइल अस्पताल योजना प्रारम्भ हुई थी
(1) 12
(2) 13
(3) 14
(4) 15
Answer
12
उत्तर प्रदेश राज्य का कौनसा शहर ‘उत्कृष्ट शहर योजना के अन्तर्गत शामिल किया गया है
(1) कानपुर
(2) मुरादाबाद
(3) अलीगढ़
(4) आगरा
Answer
कानपुर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘राज्य विकास परिषद्’ का गठन कब किया गया
(1) 7 अक्टूबर, 2003
(2) 7 अक्टूबर, 2004
(3) 7 अक्टूबर, 2005
(4) 7 अक्टूबर, 2006
Answer
7 अक्टूबर, 2003
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य योजना आयोग का गठन कब किया गया
(1) 1968 ई.
(2) 1969 ई.
(3) 1970 ई.
(4) 1971 ई.
Answer
1971 ई.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या विद्या धन योजना का शुभारम्भ कब किया गया
(1) 2002-03
(2) 2003-04
(3) 2004-05
(4) 2005-06
Answer
2004-05
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या विद्या धन योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को कितनी राशि दी जाती है
(1) ₹ 15000
(2) ₹25000
(3) ₹30000
(4) ₹40000
Answer
₹30000
टर्म लोन योजना का सम्बन्ध है
(1) अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों से
(2) अनुसूचित जातियों से
(3) अनुसूचित जनजातियों से
(4) उपर्युक्त सभी से
Answer
अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों से
विद्यार्थी सुरक्षा बीमा योजना लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य है
(1) उत्तर प्रदेश
(2) मध्य प्रदेश
(3) राजस्थान
(4) बिहार
Answer
उत्तर प्रदेश
अम्बेडकर गाँव के रूप में चयन के लिए सम्बन्धित गाँव कीआबादी कम-से-कम कितनी होनी चाहिए
(1) 500 व्यक्ति
(2) 3000 व्यक्ति
(3) 2000 व्यक्ति
(4) 1000 व्यक्ति
Answer
1000 व्यक्ति
उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों को कितने र प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की घोषणा की है
(1) ₹500
(2) ₹1 हजार
(3) ₹2 हजार
(4) ₹3 हजार
Answer
₹1 हजार
उत्तर प्रदेश सरकार की भूमि बैंक योजना किससे सम्बन्धित है
(1) आर्थिक उत्थान से
(2) पर्यटन प्रोत्साहन से
(3) कृषकों से
(4) इनमें से किसी से नहीं
Answer
पर्यटन प्रोत्साहन से
उत्तर प्रदेश में किशोरी शक्ति योजना का शुभारम्भ कब किया गया
(1) 2000 ई०
(2) 2001 ई०
(3) 2002 ई०
(4) 2003 ई०
Answer
2001 ई०
मुख्यमंत्री महामाया मोबाइल अस्पताल योजना की शुरूआत कितनेब्लॉकों से की गई थी
(1) 120
(2) 123
(3) 130
(4) 133
Answer
133

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश योजनाएँ से संबंधित प्रश्नोत्तरी Uttar Pradesh Government Schemes Questions उत्तर प्रदेश योजनाएँ के प्रश्न उत्तर यूपी में कौन कौन सी योजना चल रही है? uttar pradesh government schemes pdf उत्तर प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाएँ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top