इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर इन हिंदी

इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर इन हिंदी

भारत में हर साल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ करवाई जाती है . जिसके लिए लाखो उम्मीदवार हर साल परीक्षा देते है . इन परीक्षाओ में Economics से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार में भारत में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Economics Important Question in Hindi Economics Question And Answer दिए गए है .इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे . और अपनी परीक्षा तैयारी को बहेतर बनाए .

1.भारत में गरीबी का मापन निम्नलिखित में से किस मानदंड द्वारा किया जाता है?
(a) कैलोरी ग्रहण करना
(b) परिवार का शैक्षिक स्तर
(c) आवास में कमरों की संख्या
(d) पारिवारिक सदस्यों की संख्या
Answer
कैलोरी ग्रहण करना

2.निम्नलिखित में से किस कोटि के कामगारों को खेतिहर कहा जाता है?
(a) जिनकी अपनी जमीन हो और खेती करते हों
(b) जो जमीन पट्टे पर लेकर खेती करते हों
(c) जो दूसरों की जमीन पर खेती करते हों
(d) जिनकी जमीन हो और दूसरों से या संस्थाओं से पट्टे पर लेकर खेती करते हों
Answer
जो दूसरों की जमीन पर खेती करते हों
3.निम्नलिखित में से वह बैंक कौन-सा है जिसके प्रतीक में चमकता हुआ सितारा है ?
(a) सिंडीकेट बैंक
(b) इंडियन बैंक
(c) बैंक ऑफ इंडिया
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
Answer
बैंक ऑफ इंडिया
4.प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग किया जाता
(a) देश की कुल जनसंख्या से
(b) कुल कार्यशील जनसंख्या से
(c) देश के क्षेत्रफल से
(d) प्रयुक्त पूंजी के परिमाण से
Answer
देश की कुल जनसंख्या से
5.आरबीआई की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1943
(b) 1935
(c) 1939
(d) 1936
Answer
1935
6.निम्नलिखित में से कौन-सा तृतीयक क्षेत्र का भाग है?
(a)विद्युत और परिवहन
(b) पशुपालन
(c)सूत विनिर्माण
(d) फसलों की खेती
Answer
विद्युत और परिवहन
7.बैंकिंग निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के अंतर्गत आती है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) द्वितीयक तथा तृतीयक क्षेत्र दोनों
Answer
तृतीयक क्षेत्र
8.भारत में शून्य आधारित बजट किस वर्ष से पहली बार प्रयोग किया गया था?
(a) 1984
(b) 1985
(c) 1987
(d) 1989
Answer
1987
9.अवमूल्यन का प्रमुख लक्ष्य होता है
(a) आयात को बढ़ावा देना
(b) निर्यात को बढ़ावा देना
(c) आयात एवं निर्यात दोनों को बढ़ावा देना
(d) आयात एवं निर्यात दोनों को हतोत्साहित करना
Answer
निर्यात को बढ़ावा देना
10.भारत सरकार ने सभी वाणिज्यिक बैंकों के लिए यह बाध्यकारी कर दिया है कि वे सरकारी प्रतिभूतियाँ खरीदने के लिए अपनी नकदी का कुछ अंश खर्च करें। इसको निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(a) सांविधिक नकदी अनुपात
(b) नकदी रिजर्व अनुपात
(c) न्यूनतम रिजर्व अनुपात
(d) परिवर्ती रिजर्व अनुपात
Answer
सांविधिक नकदी अनुपात
11.भारत ने पंचवर्षीय योजनाएँ कहाँ से ग्रहण की ?
(a) फ्रान्स
(b) भूतपूर्व सोवियत समाजवादी गणतंत्र संघ
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैण्ड
Answer
भूतपूर्व सोवियत समाजवादी गणतंत्र संघ
12.अनुसूचित बैंकों को पंजीयन किसके पास कराना होता है ?
(a) सेबी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय स्टेट बैंक
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
13.ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें अन्य देशों से और अन्य देशों को श्रम, माल या धन का प्रवाह न हो, क्या कहलाती है?
(a) मंद अर्थव्यवस्था
(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(c) बंद अर्थव्यवस्था
(d) खुली अर्थव्यवस्था
Answer
बंद अर्थव्यवस्था
14.माना जाता है कि उस देश के पास पर्याप्त अंतर्राष्ट्रीय तरलता है, यदि भुगतान संतुलन के घाटे को पूरा करने के लिए उसके पास काफी
(a) स्वयं की धन-राशि हो
(b) कर राजस्व हो
(c) प्राकृतिक संसाधन हो
(d) स्वर्ण और/या परिवर्तनीय मुद्रा हो
Answer
स्वर्ण और/या परिवर्तनीय मुद्रा हो
15.खुला बाजार कार्यवाही से क्या तात्पर्य है ?
(a) अनुसूचित बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक से उधार लेना
(b) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा उद्योगों को उधार देना .
(c) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री
(d) निक्षेप संग्रहण
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री
16.उत्पाद-विधि द्वारा राष्ट्रीय आय का परिकलन करने की विधि को यह भी कहा जाता है
(a) आय-विधि
(b) मूल्यवर्धित विधि
(c) व्यय विधि
(d) निवल उत्पाद विधि
Answer
मूल्यवर्धित विधि
17.बैंक दर ब्याज की वह दर है जिस पर :
(a) वाणिज्य बैंक जनता से निक्षेप लेते है
(b) केन्द्रीय बैंक वाणिज्य बैंकों को ऋण देते हैं
(c) सरकारी ऋण जारी किए जाते हैं
(d) वाणिज्य बैंक अपने ग्राहकों को ऋण देते हैं
Answer
केन्द्रीय बैंक वाणिज्य बैंकों को ऋण देते हैं
18.’तेजड़िया’ और ‘मंदड़िया’ वाणिज्य के किस पहलू से संबंधित हैं ?
(a) बैंकिंग
(b) ई-वाणिज्य
(c) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(d) स्टॉक मार्केट
Answer
स्टॉक मार्केट
19.किस प्रकार के उर्वरक के लिए, भारत पूरी तरह आयात पर निर्भर है?
(a) नाइट्रोजन उर्वरक
(b) फॉस्फेटिक उर्वरक
(c) पोटाश उर्वरक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
पोटाश उर्वरक
20.मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था?
(a) अमर्त्य सेन
(b) महबूब-उल-हक
(c) फ्रीडमैन
(d) मोंटेक सिंह
Answer
फ्रीडमैन
21.बैंक-दर वह दर है जिस पर :
(a) कोई वाणिज्य बैंक किसी अन्य वाणिज्य बैंक से ऋण लेता है
(b) केंद्रीय बैंक सरकार से ऋण लेता है
(c) वाणिज्य बैंक जनता को ऋण देता है
(d) केंद्रीय बैंक उन वाणिज्य बिलों को पुन: डिस्काउंट करता है जो वाणिज्य बैंक उसके पास लाते हैं
Answer
केंद्रीय बैंक उन वाणिज्य बिलों को पुन: डिस्काउंट करता है जो वाणिज्य बैंक उसके पास लाते हैं
22.निम्नलिखित में से वह बैंक कौन-सा है जिसका नाम एक नदी के नाम पर रखा गया है?
(a) प्रथम बैंक
(b) वरदा ग्रामीण बैंक
(c) थार आंचलिक ग्रामीण बैंक
(d) अरावली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Answer
वरदा ग्रामीण बैंक
23.निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है? पंचवर्षीय योजना मॉडल
I.प्रथम पंचवर्षीय योजना पी.सीमहालनोबिस
II. द्वितीय पंचवर्षीय योजना हारूद डोमर मॉडल
III. तृतीय पंचवर्षीय योजना गाडगिल योजना
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I और II
(d) II और III
Answer
I और II
24.बहिर्मुखता (एक्सटर्नेलिटी) सिद्धांत अर्थशास्त्र की किस शाखा का मूल सिद्धांत है?
(a) इन्वाइरोनॉमिक्स
(b)राजकोषीय अर्थशास्त्र
(c) अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र
(d)समष्टि अर्थशास्त्र
Answer
इन्वाइरोनॉमिक्स
25.राष्ट्रीय उत्पादन में विकास की ऊँची दर प्राप्त करने के लिए अर्थव्यवस्था में क्या सुधार करना होगा?
(a) जनसंख्या वृद्धि की दर को कम करना
(b) विदेशी पूँजी उधार लेना
(c) बचत की दर में वद्धि
(d) निवेश की दर बढ़ाना और पूँजी-उत्पादन अनुपात को कम करना
Answer
निवेश की दर बढ़ाना और पूँजी-उत्पादन अनुपात को कम करना
26.मिश्रित अर्थव्यवस्था चलती है मूलत:
(a) बाजार तंत्र के माध्यम से
(b) केन्द्रीय नियंत्रण तंत्र के माध्यम से
(c) सरकारी नीति द्वारा नियंत्रित बाजार तंत्र के माध्यम से
(d) सरकार की भागीदारी और नियोजन द्वारा निर्देशित बाजार तंत्र के माध्यम से
Answer
सरकार की भागीदारी और नियोजन द्वारा निर्देशित बाजार तंत्र के माध्यम से
27.आंतरिक व्यापार किससे संबंधित है?
(a) ट्रेड सेक्टर
(b) शेयर मार्केट
(c) ज्रेडिट मार्केट
(d) घुड़दौड़
Answer
शेयर मार्केट
28.निम्नलिखित में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना सही नहीं है ?
(a)प्रथम 1951-56
(b) द्वितीय 1956-61
(c) तृतीय 1961-66
(d) चतुर्थ 1966-71
Answer
चतुर्थ 1966-71
29.राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्नलिखित में से किस सेवा की गणना नहीं की जाती है?
(a)शिक्षक की सेवाएँ
(b) डॉक्टर की सेवाएँ
(c)गृहिणी की सेवाएँ
(d) नौकरानी की सेवाएँ
Answer
गृहिणी की सेवाएँ
30.ग्यारहवें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(a) ए.एम.खुसरो
(b) विजय केलकर
(c) दीपक पारेख
(d) मनमोहन सिंह
Answer
ए.एम.खुसरो
31.पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषता है
(a) निर्देशित कीमतें
(b) लोक स्वामित्व
(c) आर्थीक नियोजन
(d) निजी स्वामित्व
Answer
निजी स्वामित्व
32.सकल घरेलू उत्पाद मूल्य होता है
(a) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी वस्तुओं का
(b) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का
(c) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं का
(d) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं
Answer
एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं
33.आय और व्यय लेखा होता है?
(a) संपत्ति लेखा
(b) वैयक्तिक लेखा
(c)आय-व्यय लेखा
(d) पूँजीगत लेखा
Answer
पूँजीगत लेखा
34.आयात पर कर निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(a) विदेशी व्यापार
(b) व्यापार अवरोध
(c)आर्थिक विकास
(d) भूमंडलीकरण
Answer
व्यापार अवरोध
35.निम्नलिखित में से धन आपूर्ति को नियंत्रित करने में कौन सहायक नहीं है?
(a) निर्बाध बाजार नीति
(b) सीआरआर
(c) बैंक दर
(d) सीमांत आवश्यकता में परिवर्तन
Answer
निर्बाध बाजार नीति
36.वित्तीय सुधारों पर नरसिम्हम समिति (1991)ने स्थापित करने का सुझाव दिया था
(a) बैंकिंग संरचना का चार स्तरीय अधिक्रम
(b) बैंकिंग संरचना का तीन स्तरीय अधिक्रम
(c) बैंकिग संरचना का दो स्तरीय अधिक्रम
(d) शीर्ष संस्थाओं द्वारा एकीकृत नियंत्रण
Answer
बैंकिंग संरचना का चार स्तरीय अधिक्रम
37.अन्य बातें समान होने पर किसी वस्तु की माँग की मात्रा में कमी किस कारण से हो सकती है?
(a) उस वस्तु की कीमत में वृद्धि
(b) उपभोक्ता की आय में वृद्धि
(c) उस वस्तु की कीमत में गिरावट
(d) उपभोक्ता की आय में गिरावट
Answer
. उस वस्तु की कीमत में वृद्धि
38.भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था ?
(a) 1936
(b) 1948
(c) 1951
(d) 1956
Answer
1948
39.वह सटोरिया जो शेयर की कीमतों में गिरावट की आशंका से शेयर बेचता है, क्या कहलाता है ?
(a) बुल
(b) डॉग
(c) बीयर
(d) स्टेग
Answer
बीयर
40.रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण इस वर्ष हुआ
(a) 1949
(b) 1951
(c) 1947
(d) 1935
Answer
1949
41.डेयरी किस आर्थिक गतिविधि के क्षेत्रक के अंतर्गत आती है?
(a) तृतीयक क्षेत्रक
(b) प्राथमिक क्षेत्रक
(c) द्वितीयक क्षेत्रक
(d) चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
Answer
चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
42.कोई वाणिज्यिक बैंक ऋण तभी दे सकता है जब उसके पास
(a) तिजोरी में नकद राशि हो
(b) मात्रा से अधिक रिजर्व हो
(c) रिजर्व बैंक की अनुमति हो
(d) अन्य बैंकों का सहयोग हो
Answer
रिजर्व बैंक की अनुमति हो
43.नीति आयोग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 की शुरुआत से 5 वर्ष की योजनाओं को निम्नलिखित में से किससे बदलने की योजना बनाई है?
(a) 5 वर्ष विजन डॉक्युमेन्ट
(b) 10 वर्ष विजन डॉक्युमेन्ट
(c) 15 वर्ष विजन डॉक्युमेन्ट
(d) 20 वर्ष विजन डॉक्युमेन्ट
Answer
15 वर्ष विजन डॉक्युमेन्ट
44.गैरकानूनी (अवैधानिक) मुद्रा संग्रहण को नियंत्रित करने के लिए हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पोर्टल स्थापित किया। इसका नाम क्या है?
(a) सहयोग
(b) सहायता
(c) संपर्क
(d) सचेत
Answer
सचेत
45.किसी अर्थव्यवस्था की सामाजिक आधारिक संरचना के घटकों में क्या आते हैं?
(a) शिक्षा, उद्योग और कृषि
(b) शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य नागरिक सुविधाएं
(c) यातायात, स्वास्थ्य और बैंक
(d) उद्योग, व्यापार और यातायात
Answer
शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य नागरिक सुविधाएं
46.’संयुक्त क्षेत्र’ की संकल्पना में किसके बीच सहयोग आवश्यक होता है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के उद्योगों के बीच
(b) राज्य सरकार और केन्द सरकार के बीच
(c) घरेलू और विदेशी कम्पनियों के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के उद्योगों के बीच
47.निम्नलिखित में से किस भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार के रूप में मानव विकास को मान्यता दी?
(a) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(b) नौवीं पंचवर्षीय योजना
(c) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(d) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
Answer
आठवीं पंचवर्षीय योजना
48.समांतर अर्थव्यवस्था का उदय होता है
(a)कर-परिसर के कारण
(b)कर-वंचन के कारण
(c)कर-अनुपालन के कारण
(d)कर-अनुमान के कारण
Answer
कर-वंचन के कारण
49.वित्त आयोग का गठन
(a) हर वर्ष होता है
(b) चार वर्ष में एक बार होता है
(c) दो वर्ष में एक बार होता है
(d) पाँच वर्ष में एक बार होता है
Answer
पाँच वर्ष में एक बार होता है
50.मर्चेट बैंक ऐसी संस्थाएं हैं जिनका मुख्य प्रयोजन वित्त उपलब्ध कराना है :
(a) घरेलू थोक व्यापार के लिए
(b) देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए
(c) घरेलू खुदरा व्यापार के लिए
(d) अन्तर्राष्ट्रीय सहायता एजेन्सियों के लिए
Answer
देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए

इस पोस्ट में आपको economics ka objective question answer economics objective questions pdf भारतीय अर्थव्यवस्था ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन अर्थशास्त्र क्वेश्चन आंसर ,इकोनॉमिक्स का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ,अर्थशास्त्र कक्षा 12 महत्वपूर्ण सवाल,Economics objective question, Economics MCQ Questions and Solutions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top