इंडियन नेवी मॉडल पेपर इन हिंदी

इंडियन नेवी मॉडल पेपर इन हिंदी

Indian Navy Model Paper in Hindi – इंडियन नेवी हर साल नौकरियां नौकरियां निकलता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी करते उन्हें मॉडल पेपर इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार को पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए इस पोस्ट में हमने इंडियन नेवी सिलेबस इन हिंदी इंडियन नेवी सस्र क्वेश्चन पेपर इन हिंदी indian navy ssr question paper in hindi pdf नेवी का पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अछे से पढ़े ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे

1.मीनाक्षी मन्दिर मदुरई पर स्थित है
2.भारत के रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन हैं.
3.मौलिक अधिकार छः है :.
4.पृथ्वी अपनी धुरी पर23.5° अंश तक झुकी हुई है.
5.ढ़ाका बांग्लादेश देश की राजधानी है:.
6.क्राईजोनिक’ निम्न तापमान से सम्बन्धित विज्ञान है.
7.टिहरी बाँध गंगा नदी पर है.
8.एक परमाणु तत्व प्राकृत तत्व से प्राप्त होता है.
9.चायना मैन क्रिकेट खेल से जुड़ा शब्द है.

10.भूमध्य रेखा शून्य अक्षांश से होकर गुज़रती है.
11.असहयोग आंदोलन महात्मा गाँधी के नेतृत्व में आरम्भ किया गया था.
12.भारत में वोट डालने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है.
13.डेविस कप टेनिस से सम्बन्धित है.
14.कोणार्क सूर्य मन्दिर उड़ीसा राज्य में है.
15.प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व जर्मनी ने किया.
16.विमान वाहक पौत एडमिरल गोर्सकोव रूस से खरीदा है.
17.ऋतु परिवर्तन पृथ्वी की वार्षिक गति के कारण होता है.
18.नीली क्रान्ति’ का सम्बन्ध मत्स्य उत्पादन है.
19.D को पूरा करने पर Compact Disc बनता है.
20.कान्हा पार्क मध्य प्रदेश राज्य में है:.

21.ताशकन्द शहर कजाकिस्तान में स्थित है.
22.सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकी-कारक (Fixator) हरे पौधे है.
23.आत्म समर्पण के लिए सफ़ेद रंग का झण्डा प्रयुक्त होता है.
24.भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन थे.
25.काबुल अफगानिस्तान की राजधानी है.
26.ईरान की राजधानी तेहरान है.
27.विश्व की सबसे लम्बी नदी नील है.
28.तोता-ए-हिन्द के उपनाम से अमीर खुसरो को जाना जाता है.
29.ल्हासा स्थान को फॉरबिडेन सिटी कहा जाता है.
30.करो या मरो का नारा महात्मा गाँधी ने दिया.

31.भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः तलोच्चन द्वारा बनी है.
32.कांडला बन्दरगाह गुजरात राज्य में है.
33.अतिलघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए पुल्सर प्रयोग किया जाता है.
34.2009 को नोबल शान्ति पुरस्कार बराक ओबामा मिला .
35.भारत में चावल पश्चिमी बंगाल राज्य में सर्वाधिक पैदा होता है.
36.नौसेना दिवस 4 दिसम्बर को मनाया जाता है.
37.यक्ष्मा रोग प्रायः दूध के माध्यम से फैलता है.
38.ग्रीनविच मीन टाइम से भारत का समय5.30 घण्टे आगे है.
39.थल सेना की सबसे छोटी टुकड़ी को प्लाटून कहते हैं.
40.सर्वाधिक व्यस्त समुद्री व्यापार मार्ग उत्तर अटलांटिक मार्ग है.

41.भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है.
42.बांग्लादेश 1971 में बना .
43.भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा हैं.
44.T.B.T. में C को पूरा करने पर Comprehensive बनता है.
45.बंदरगाहों में से मुम्बई एक खुला सागरीय बंदरगाह है.
46.भारत के राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचित सासंद व विधायक करता है.
47.भारत ने दूसरा परमाणु परीक्षण (मई 1998) में पोखरण (राजस्थान) पर किया.
48.भारत में सबसे अधिक कॉफ़ी उत्पादन होता कर्नाटक है.
49.8वाँ थिएटर ओलम्पिक भारत में आयोजित होगा.
50.जिन्कगो जीवित जीवाश्म (living fossils) कहलाता है.

51.मार्क्स जर्मनी के थे.
52.वह खेल बास्केटबॉल है, जिसमें ‘फ्री थ्रो’ दी जाती है.
53.सेना दिवस 15 जनवरी मनाया जाता है.
54.भारत में सर्वाधिक दूरी तय करने वाली गाड़ी विवेक एक्सप्रेस है.
55.भारतीय संविधान में 395 अनुच्छेद है.
56.मैकमोहन लाइन भारत और चीन देशों के बीच है.
57.भारत का पहला रेडियो त्यौहार दिल्ली शहर में आयोजित किया गया.
58.सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाली प्रथम महिला जज एम. फातिमा बीबी थी.
59.भारत में तापविद्युत विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक अंश है.
60.क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य गोवा है.

61.तमिलनाडु राज्य में प्रत्यावर्ती मानसून का अधिक प्रभाव होता है.
62.ऑपरेशन फ्लड का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादन विकास है.
63.लोकसभा में उत्तर प्रदेश राज्य के सबसे अधिक सदस्य हैं.
64.सबसे अधिक रबड़ मलेशिया में उत्पन्न होता है.
65.टेलीफ़ोन का आविष्कार ग्राह्मबैल किया.
66.प्रसिद्ध क्रुगेर नेशनल पार्क स्थित दक्षिण अफ्रीका में है.
67.जेरूशलम इजराइल मे स्थित है-.
68.भारत की सबसे लम्बी नदी गंगा है:.
69.ग्रीनविच मीन टाइम से भारत का समय5.30 घण्टे आगे है
70.‘नीली क्रान्ति’ का सम्बन्ध मत्स्य उत्पादन से है

इस पोस्ट में आपको Navy MR Question Paper 2023 PDF Download indian navy ssr question paper in hindi pdf indian navy ssr question paper pdf इंडियन नेवी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी इंडियन नेवी सस्र क्वेश्चन पेपर इन हिंदी indian navy written test questions navy question paper 2024 navy aa question paper pdf ssr question paper 2023 pdf indian navy ssr model paper 2023 भारतीय नौसेना मॉडल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .यह प्रश्न पहले भी indian navy की परीक्षा में पूछे गए और आगे भी पूछे जाएँगे . इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “इंडियन नेवी मॉडल पेपर इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top