हरियाणा पुलिस एसआई मॉडल पेपर इन हिंदी

चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया?
(A) कनिष्क
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) समुद्रगुप्त
Answer
चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
भूदान आंदोलन निम्नलिखित में से किसने प्रारंभ किया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) विनोबा भावे
(D) जयप्रकाश नारायण
Answer
विनोबा भावे
शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कब फाँसी दी गई?
(A) अप्रैल, 1929
(B) अप्रैल, 1930
(C) मार्च, 1931
(D) फरवरी, 1933
Answer
मार्च, 1931
प्रधानमंत्री
(A) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है।
(B) राज्यों के मुख्यमंत्रियों के द्वारा चुना जाता है।
(C) लोक सभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है। .
(D) चुना नहीं जाता है, यह वंशानुगत पद है।
Answer
लोक सभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है।
भारतीय न्यायपालिका को स्वतंत्रता दिलाने वाला अत्यन्त मुखसार है
(A) पुनरावलोकन अधिकार
(B) अगर संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करता. तो विधानमंडल से कार्यकारी अधिनियम और पारित कानूनों को रद्द करने का हक
(C) मूल अधिकारों का रक्षक
(D) न्यायपालिका के कार्यों में कार्यकारी और विधानमंडल हस्तक्षेप नहीं कर सकता
Answer
न्यायपालिका के कार्यों में कार्यकारी और विधानमंडल हस्तक्षेप नहीं कर सकता
भारत में न्यायपालिका है
(A) प्रधानमंत्री की देख-रेख में
(B) राष्ट्रपति की देख-रेख में
(C) संसद की देख-रेख में
(D) स्वतंत्र
Answer
स्वतंत्र
आधुनिक समय में विधि का एकमात्र साधन है
(A) प्रथा
(B) धर्म
(C) शासन
(D) विधानमंडल
Answer
विधानमंडल
न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान का अंतर निम्न में से किस स्थान पर होगा?
(A) चेन्नई
(B) त्रिवेन्द्रम
(C) दिल्ली
(D) मुंबई
Answer
दिल्ली
तीन मंदिर शिवडाल, विष्णुडाल और देवीडाल असम में किस जगह स्थित है?
(A) सिलघाट
(B) शिवनगर
(C) सादिया
(D) सारथेबारी
Answer
शिवनगर
निम्न में से कौन-सा राज्य स्थलरूद्ध है?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
Answer
बिहार
‘गैमिट की शुद्धता’ के नियम का प्रतिपादन किया था।
(A) डार्विन ने
(B) मेंडल ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) मेंडलीफ ने
Answer
मेंडल ने
HIV संबंधित है:
(A) कैंसर
(B) प्लेग
(C) हेपेटाइटिस
(D) एड्स
Answer
एड्स
नाइट्रोजन फिक्सिंग जीवाणु सामान्यतया पाए जाते हैं
(A) परजीवी पौधों में
(B) अधिपादपीय पौधों में
(C) लेग्युमिनस पौधों में
(D) जलीय पौधों में
Answer
लेग्युमिनस पौधों में
निम्न में से कौन-सी छूत (Contagious) की बीमारी है?
(A) एचआईवी
(B) टी.बी.
(C) ब्लड शूगर
(D) हार्ट अटेक
Answer
टी.बी.
निम्न में से कौन-सा कथन एकमात्र सही है ?
(A) पौधे अपनी पत्तियों में भोजन मंड संग्रहीत करते हैं।
(B) पौधे अपनी पत्तियों पर प्रकाश पड़े बिना भोजन बना सकते हैं।
(C) पौधे अपनी जड़ों द्वारा, मिट्टी से भोजन अवशोषित करते हैं।
(D) वर्षा के जल से आवश्यक खनिज पत्तियों द्वारा अवशोषित किए जाते हैं।
Answer
पौधे अपनी जड़ों द्वारा, मिट्टी से भोजन अवशोषित करते हैं।
तत्काल ऊर्जा के लिए एक खिलाड़ी को क्या दिया जाना चाहिए?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) वसा
Answer
कार्बोहाइड्रेट
कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) मेघालय-शिलांग
(B) मणिपुर-इंफाल
(C) मिजोरम-ईटानगर
(D) नगालैंड-कोहिमा
Answer
मिजोरम-ईटानगर
भारत के सबसे पूर्वोतर भाग तक कौन-सा राज्य विस्तरित है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer
अरुणाचल प्रदेश
सरिस्का पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
Answer
राजस्थान
निम्न राज्यों में से सबसे छोटा राज्य कौन-सा है? .
(A) त्रिपुरा
(B) सिक्किम
(C) नागालैंड
(D) गोवा
Answer
गोवा
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी है
(A) पोर्ट ब्लेयर
(B) दीव
(C) कोलकाता
(D) तिरुपति
Answer
पोर्ट ब्लेयर
यू.एस. पॉवर कॉर्पोरेशन, एनरॉन से कौन-सा भारतीय राज्य भयानक झगड़े में उलझा हुआ है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
Answer
महाराष्ट्र
दादरा एवं नागर हवेली की राजधानी है
(A) कावारत्ती
(B) पोर्ट ब्लेयर
(C) दमन
(D) सिलवासा
Answer
सिलवासा
हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मिट्टी पाई जाती है?
(A) भिवानी
(B) सिरसा
(C) रोहतक
(D) यमुनानगर
Answer
यमुनानगर
आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण हुआ था
(A) 1-11-1966
(B) 5-1-1967
(C) 1-11-1958
(D) 15-8-1947
Answer
1-11-1966

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top