चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया?
(A) कनिष्क(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) समुद्रगुप्त
भूदान आंदोलन निम्नलिखित में से किसने प्रारंभ किया था?
(A) महात्मा गांधी(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) विनोबा भावे
(D) जयप्रकाश नारायण
शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कब फाँसी दी गई?
(A) अप्रैल, 1929(B) अप्रैल, 1930
(C) मार्च, 1931
(D) फरवरी, 1933
प्रधानमंत्री
(A) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है।(B) राज्यों के मुख्यमंत्रियों के द्वारा चुना जाता है।
(C) लोक सभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है। .
(D) चुना नहीं जाता है, यह वंशानुगत पद है।
भारतीय न्यायपालिका को स्वतंत्रता दिलाने वाला अत्यन्त मुखसार है
(A) पुनरावलोकन अधिकार(B) अगर संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करता. तो विधानमंडल से कार्यकारी अधिनियम और पारित कानूनों को रद्द करने का हक
(C) मूल अधिकारों का रक्षक
(D) न्यायपालिका के कार्यों में कार्यकारी और विधानमंडल हस्तक्षेप नहीं कर सकता
भारत में न्यायपालिका है
(A) प्रधानमंत्री की देख-रेख में(B) राष्ट्रपति की देख-रेख में
(C) संसद की देख-रेख में
(D) स्वतंत्र
आधुनिक समय में विधि का एकमात्र साधन है
(A) प्रथा(B) धर्म
(C) शासन
(D) विधानमंडल
न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान का अंतर निम्न में से किस स्थान पर होगा?
(A) चेन्नई(B) त्रिवेन्द्रम
(C) दिल्ली
(D) मुंबई
तीन मंदिर शिवडाल, विष्णुडाल और देवीडाल असम में किस जगह स्थित है?
(A) सिलघाट(B) शिवनगर
(C) सादिया
(D) सारथेबारी
निम्न में से कौन-सा राज्य स्थलरूद्ध है?
(A) गुजरात(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
‘गैमिट की शुद्धता’ के नियम का प्रतिपादन किया था।
(A) डार्विन ने(B) मेंडल ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) मेंडलीफ ने
HIV संबंधित है:
(A) कैंसर(B) प्लेग
(C) हेपेटाइटिस
(D) एड्स
नाइट्रोजन फिक्सिंग जीवाणु सामान्यतया पाए जाते हैं
(A) परजीवी पौधों में(B) अधिपादपीय पौधों में
(C) लेग्युमिनस पौधों में
(D) जलीय पौधों में
निम्न में से कौन-सी छूत (Contagious) की बीमारी है?
(A) एचआईवी(B) टी.बी.
(C) ब्लड शूगर
(D) हार्ट अटेक
निम्न में से कौन-सा कथन एकमात्र सही है ?
(A) पौधे अपनी पत्तियों में भोजन मंड संग्रहीत करते हैं।(B) पौधे अपनी पत्तियों पर प्रकाश पड़े बिना भोजन बना सकते हैं।
(C) पौधे अपनी जड़ों द्वारा, मिट्टी से भोजन अवशोषित करते हैं।
(D) वर्षा के जल से आवश्यक खनिज पत्तियों द्वारा अवशोषित किए जाते हैं।
तत्काल ऊर्जा के लिए एक खिलाड़ी को क्या दिया जाना चाहिए?
(A) कार्बोहाइड्रेट(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) वसा
कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) मेघालय-शिलांग(B) मणिपुर-इंफाल
(C) मिजोरम-ईटानगर
(D) नगालैंड-कोहिमा
भारत के सबसे पूर्वोतर भाग तक कौन-सा राज्य विस्तरित है?
(A) असम(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश
सरिस्का पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है?
(A) हरियाणा(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
निम्न राज्यों में से सबसे छोटा राज्य कौन-सा है? .
(A) त्रिपुरा(B) सिक्किम
(C) नागालैंड
(D) गोवा
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी है
(A) पोर्ट ब्लेयर(B) दीव
(C) कोलकाता
(D) तिरुपति
यू.एस. पॉवर कॉर्पोरेशन, एनरॉन से कौन-सा भारतीय राज्य भयानक झगड़े में उलझा हुआ है?
(A) आंध्र प्रदेश(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
दादरा एवं नागर हवेली की राजधानी है
(A) कावारत्ती(B) पोर्ट ब्लेयर
(C) दमन
(D) सिलवासा
हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मिट्टी पाई जाती है?
(A) भिवानी(B) सिरसा
(C) रोहतक
(D) यमुनानगर
आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण हुआ था
(A) 1-11-1966(B) 5-1-1967
(C) 1-11-1958
(D) 15-8-1947