रेलवे Group D ALP NTPC JE सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर
रेलवे के अलग-अलग विभाग जैसे कि Group D ALP NTPE JE में सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और इन सभी विभाग में सामान्य विज्ञान से संबंधित एक जैसे ही प्रश्न आते हैं. सामान्य विज्ञान में भी दसवीं कक्षा तक की विज्ञान में से ही प्रश्न पूछे जाएंगे तो अगर आप रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य विज्ञान से संबंधित ज्यादा से ज्यादा प्रशन पढ़ने चाहिए और जो विद्यार्थी रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में रेलवे Group D ALP NTPE JE सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो की पहली रेलवे की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं.
1. घोंघा जीव मोलस्क परिवार से संबंधित है.
2. मेंढक जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है.
3. DNA अंगुली छाप (फिंगरप्रिंटिंग) तकनीक का प्रयोग विवादित जनकता के संशोधन के लिए किया जाता है.
4. एक व्यक्ति चावल और केवल आलू से बनी सब्जी का आहार लेता है और उसके प्रोटीन व वसाएं की हीनता से ग्रसित होने की संभावना है.
5. थायमीन डी.एन.ए. में मौजूद रहता है किंतु आर. एन. ए. में मौजूद नहीं रहता है
6. पौधों का शिथिल होना वाष्पोत्सर्जन की वजह से होता है.
7. काकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता क्योंकि उसका श्वसन अंग वातक (ट्रेकिया) है.
8. जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग पुष्प है.
9. जीवन की मूलभूत इकाई नाभिक है.
10. विषाणु में कोशिका भित्ति की मौजूदगी नहीं होती है.
11. डायनोसोर मेसिजोइक सरीसृप थे.
12. अधिकांश कीट वातक तंत्र से श्वास लेते है.
13. विलियम हार्वे ने पहली बार रुधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी.
14. शैवाल स्वपोषी होता है.
15. सर्वप्रथम टी.एम.वी. वाइरस की खोज हुई थी.
16. वर्णकीलवक की उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलती है.
17. विटामिन C की कमी से स्कर्वी रोग होता है.
18. कोशिका अंग में कोशिका झिल्ली एक अर्द्वपारगम्य है.
19. केसर मसाला बनाने के लिए पौधे का वर्तिकाग्र भाग उपयोग में लाया जाता है.
20. चिलगोजा पाइन एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है.
21. प्रकाश संश्लेषण केवल दिन में होता है.
22. विकास का सिद्धांत चार्ल्स डार्विन के द्वारा प्रस्तावित किया गया था.
23. संसार का सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा बांस है.
24. ब्रायोफाइटा में प्रमुख चरण यग्मोदभिद है.
25. सामान्य खाद्य क्षत्रक कसकर ठसाठस भरे कवक जाल होता है.
26. सबसे अधिक प्रोटीन सोयाबीन के दाने में पाई जाती है.
27. सिनकोना का छाल भाग औषधि देता है.
28. रक्त प्रवाह से हवा के बुलबुले का होना जीवन के लिए खतरनाक होता है क्योंकि रक्त के प्रवाह से बाधा उत्पन्न हो जाती है.
29. लौंग फूल की कली से प्राप्त होता है.
30. प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद कार्बोहाइड्रेट है.
31. राइबोजोम्स आर. एन. ए. होते हैं.
32. पपीते में पीला रंग का कारण कैरिकाजेंथिन है.
33. फूलगोभी के पौधों का उपयोगी भाग ताजा पुष्प समूह होता है.
34. DNA की द्विसूत्री संरचना का पता वाटसन और क्रिक ने लगाया था .
35. युग्लीना पोषण विधि होलो फाइटिक है.
36. एम्फिबिया जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को बनाता है.
37. विषाणु में या तो RNA या DNA होता है.
38. हानिकारक प्रजातियां संकटग्रस्त प्रजातियां के IUCN द्वारा किए गए वर्गीकरण में शामिल नहीं है.
39. कॉड लिवर तेल में विटामिन डी सबसे ज्यादा होता है
40. उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण होता है.
41. वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अल्ट्रावायलेट किरणों को अवशोषित करती है.
42. तुलसी लुप्तप्राय भारतीय औषधीय पौधा प्रजाति है
43. शुष्कक्षिकोप का मनुष्य में प्रकोप विटामिन A की कमी से होता है.
44. मारट्रियल सम्मेलन 1987 में विकसित देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया गया था.
45. हल्दी पौधे के तना भाग से प्राप्त होती है.
46. काली मिर्च का पौधा बैल (लता) है.
47. फलीदार पौधों की जड़ों में उपस्थित गाठों में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु सहजीव है.
48. दालचीनी पेड़ की छाल मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है.
49. DNA उंगली छाप का प्रयोग माता पिता, बलात्कारी,चोर आदि की पहचान के लिए किया जाता है.
50. वाष्पोत्सर्जन के लिए पौधे की संरचनाओं में रन्ध्र जिम्मेदार है.
51. पक्षियों द्वारा की जाने वाली परागण की प्रक्रिया को ओर्निथोफिली के नाम से जाना जाता है.
52. रीड की हड्डी वाला (वरटीब्रेट) जीव किवी है.
53. मसूड़ों से रक्तस्राव को एस्कार्बिक अमल रोकता है.
54. वह खाद्य जो किसी एथलीट को तत्काल ऊर्जा प्रदान करता है ,ग्लूकोज कहलाता है
55. प्रकाश संश्लेषण में लालपुर का सबसे अधिक प्रभावकारी होता है.
56. उभयचर एक पर्यावरणी परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील है.
57. भूमंडलीय ताप वृद्धि में वनस्पति में प्रकाश संश्लेषण की दर का कम प्रभाव होने की संभावना होती है.
58. पौधे के लिए प्राथमिक पोषक तत्व के रूप में ज्ञात तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम है.
59. मानव शरीर का रक्त बैंक प्लीहा कहलाता है.
60. पौधे की वह वेनेशन विशेषता है जो एक द्विदलीय पौधों को एक एकदलीय पौधे से भेद करने में मदद करती है.
रेलवे की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Group D ALP NTPE JE सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर भौतिक विज्ञान के सवाल भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर gs for railway group d in hindi railway exam syllabus in hindi railway gk railway gk group d railway gk hindi railway gk in hindi स्पीडी रेलवे सामान्य गणित स्पीडी रेलवे सामान्य ज्ञान रेलवे स्पीडी साइंस स्पीडी बुक डाउनलोड रेलवे ग्रुप डी का प्रश्न पत्र रेलवे प्रश्न उत्तर pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर यहां पर आपको किसी प्रकार की कोई गलती लगे तो भी कमेंट करके जरूर बताएं.