क्या बताती हैं हमें किताबें और कब्रे के बहुविकल्पीय प्रश्न

क्या बताती हैं हमें किताबें और कब्रे के बहुविकल्पीय प्रश्न

Kya Batati Hain Kitaben Aur Kabren Multiple Choice Questions– जो विद्यार्थियों कक्षा 6 परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन सभी विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं के क्या बताती हैं हमें किताबें और कब्रे से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .ये प्रश्न बोर्ड 8वीं परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है ,अगर आप परीक्षा में पूछे जानें वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं , तो नीचे आपको इस पोस्ट में क्या बताती हैं हमें किताबें और कब्रे कक्षा 6 PDF Mcq , Kya Batati Hain Kitaben Aur Kabren Objective Question दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे.छात्र दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.

NCERT Solutions For Class 6 Social Science History Chapter 4 .क्या बताती हैं हमें किताबें और कब्र

प्रश्न 1. वेदों की संख्या कितनी है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) आठ
उत्तर. – चार

प्रश्न 2. सबसे पुराना वेद है

(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर. – ऋग्वेद

प्रश्न 3. ऋग्वेद की रचना हुई-

(A) 3000 साल पहले
(B) 3500 साल पहले
(C) 4000 साल पहले
(D) 5000 साल पहले
उत्तर. – 3500 साल पहले

प्रश्न 4. ऋग्वेद में वर्णित प्रार्थनाओं को क्या कहा गया है ?

(A). दोहे
(B) प्रार्थनाएं
(C) सूक्त
(D) छंद
उत्तर. – सूक्त

प्रश्न 5. वेद किस भाषा में लिखे गए हैं ?

(A) वैदिक संस्कृत
(B) हिंदी ..
(C) प्राकृत
(D) अंग्रेजी
उत्तर. – वैदिक संस्कृत

प्रश्न 6. दक्षिण भारत में किस भाषा परिवार की भाषाएं बोली जाती हैं ?

(A) संस्कृत
(B) द्रविड़
(C) आर्य
(D) ऑस्ट्रो-एशियाटिक
उत्तर. – द्रविड़

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन-सी द्रविड़ भाषा परिवार की भाषा है ?

(A). संस्कृत
(B) उड़िया
(C) बंगाली .
(D) मलयालम
उत्तर. – मलयालम

प्रश्न 8. झारखंड और मध्य भारत के कई हिस्सों में किस भाषा परिवार की भाषाएं बोली जाती हैं ?

(A) आर्य
(B) द्रविड़
(C) संस्कृत
(D) ऑस्ट्रो-एशियाटिक
उत्तर. – ऑस्ट्रो-एशियाटिक

प्रश्न 9.. ऋग्वेद में किस ऋषि के सतलुज और ब्यास नदियों के साथ वार्तालाप का वर्णन है ?

(A) विश्वामित्र.
(B) द्रोणाचार्य
(C).” दधीचि
(D) मातंग
उत्तर. – विश्वामित्र.

प्रश्न 10. ऋग्वेद में किन दो नदियों को देवी रूप में प्रस्तुत किया गया है ?

(A) गंगा-यमुना
(B) सतलुज-ब्यास
(C) रावी-चेनाब
(D) झेलम-सिंधु
उत्तर. – सतलुज-ब्यास

प्रश्न 11. ऋग्वेद में किन दो समूहों का वर्गीकरण काम के आधार पर किया गया है ?

(A) पुरोहित और राजा
(B) वैश्य और शूद्र
(C) किसान और पशुपालक
(D) शिल्पकार और चित्रकार
उत्तर. – पुरोहित और राजा

प्रश्न 12. वैदिक काल में जनता या पूरे समुदाय के लिए किस शब्द का प्रयोग होता था ?

(A) जन ।
(B) विश्
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर. – (A) और (B) दोनों

प्रश्न 13. महापाषाण कब्र बनाने की प्रथा कब आरंभ हुई ?

(A) 2000 साल पहले .
(B) 2500 साल पहले
(C) 3000 साल पहले
(D) 3500 साल पहले
उत्तर. – 3000 साल पहले

प्रश्न 14. चरक कौन था ?

(A) एक महान वैद्य
(B) एक महान पुरातत्वविद –
(C) एक महान राजा
(D) एक महान सेनानायक
उत्तर. – एक महान वैद्य

प्रश्न 15. चरक संहिता की रचना किसने की ?

(A) कौटिल्य
(B) चरक
(C) जयदेव
(D) कल्हण
उत्तर. – चरक

प्रश्न 16. चरक ने मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियों का वर्णन किया है ?

(A) 206
(B) 360
(C) 500
(D) 600
उत्तर. – 360

प्रश्न 17. आधुनिक शरीर रचना में विज्ञान के अनुसार मनुष्य के शरीर में हड़ियों की संख्या कितनी है ?

(A) 206
(B) 360
(C) 500
(D) 600.
उत्तर. – 206

प्रश्न 18. चीन में लेखन कला के सबसे पुराने उदाहरण कब के हैं

(A) 2000 साल पहले
(B) 2500 साल पहले
(C) 3000 साल पहले
(D) 3500 साल पहले
उत्तर. – 3500 साल पहले

प्रश्न 19. ऋग्वेद की कागज पर छपाई करने का कार्य पूरा किया गया

(A) 150 वर्ष पहले
(B) 500 वर्ष पहले
(C) 600 वर्ष पहले
(D) 700 वर्ष पहले
उत्तर. – 150 वर्ष पहले

प्रश्न 20. तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम किस भाषा परिवार की भाषाएं हैं ?

(A) भारतीय-यूरोपीय
(B) ऑस्ट्रो-एशियाटिक
(C) द्रविड़
(D) प्राकृत
उत्तर. – द्रविड़

इस पोस्ट में हमने आपको क्या बताती है हमें किताबें और कब्रे.महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर क्या बताती है हमें किताबें और कब्रे नोट्स कक्षा 6 इतिहास अध्याय 4 सवाल और जवाब क्या बताती है हमें किताबें और कब्रे Class 6 इतिहास Chapter 4 Question what books and burials tell us question answers class 6 history chapter 4 notes से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top