उत्तर प्रदेश की खनिज सम्पदा के परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

उत्तर प्रदेश की खनिज सम्पदा के परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Mineral wealth of Uttar Pradesh Questions – प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश या किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में Uttar Pradesh Minerals Quiz उत्तर प्रदेश की खनिज सम्पदा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं. इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले उत्तर प्रदेश परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.


संगमरमर उत्तर प्रदेश के किस जिले में उपलब्ध है
(1) मिर्जापुर
(2) सुल्तानपुर
(3) लखनऊ
(4) कानपुर
Answer
मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश में ताँबे का निक्षेप किन स्थानों पर है
(1) ललितपुर
(2) बाँदा
(3) सोनभद्र
(4) झाँसी
Answer
ललितपुर
निम्न में कौनसा/से कथन सत्य है/हैं
(1) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र एवं मिर्जापुर जिले में कोयले कीखाने हैं
(2) भू-गर्भीय सर्वे ऑफ इण्डिया के अनुसार राज्य कोयले केभण्डार की दृष्टि से देश का आठवाँ राज्य है
(3) उत्तर प्रदेश में कोयले का भण्डार 1-0 बिलियन टन है, जोकुल भण्डार का लगभग 0.44 प्रतिशत है
(4) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer
उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज हैं
(1) ताँबा एवं ग्रेफाइट
(2) लाइम स्टोन तथा डोलोमाइट
(3) रॉक फॉस्फेट तथा डोलोमाइट
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
लाइम स्टोन तथा डोलोमाइट
उत्तर प्रदेश में पहली खनिज नीति की घोषणा कब हुई
(1) 1971 ई.
(2) 1972 ई.
(3) 1973 ई.
(4) 1974 ई.
Answer
1974 ई.
उत्तर प्रदेश का कौनसा क्षेत्र चूना-पत्थर के उत्पादन के लिए विख्यात है
(1) पूर्वी उत्तर प्रदेश
(2) मध्यवर्ती मैदानी क्षेत्र
(3) विंध्याचल क्षेत्र
(4) तराई क्षेत्र
Answer
विंध्याचल क्षेत्र
पाइराट्स खनिज मुख्य रूप से कहाँ से प्राप्त होता है
(1) इलाहाबाद
(2) कानपुर
(3) गाजीपुर
(4) मिर्जापुर
Answer
मिर्जापुर
सेलखड़ी मुख्यतः कहाँ से प्राप्त होती है
(1) सोनभद्र
(2) गोरखपुर एवं बलिया
(3) गोण्डा एवं श्रावस्ती
(4) हमीरपुर और झाँसी
Answer
हमीरपुर और झाँसी
निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है
(1) कोयला-सोनभद्र
(2) बलुआ पत्थर-मिर्जापुर
(3) सिलिका बालू-इलाहाबाद
(4) यूरेनियम-झाँसी
Answer
यूरेनियम-झाँसी
उत्तर प्रदेश में हिन्दुस्तान-एल्यूमिनियम कॉर्पोरेशन द्वारा एल्यूमिनियम कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है
(1) मिर्जापुर में
(2) रेणुकूट में
(3) हमीरपुर में
(4) ललितपुर में
Answer
रेणुकूट में
उत्तर प्रदेश मे सोना किस क्षेत्र में प्राप्त होता है
(1) शारदा-रामगंगा नदियों से
(2) गोमती-घाघरा नदियों से
(3) शारदा-गोमती नदियों से
(4) शारदा-घाघरा नदियों से
Answer
शारदा-रामगंगा नदियों से
बॉक्साइट खनिज उत्तर प्रदेश में कहाँ मिलता है
(1) बाँदा और वाराणसी
(2) मेरठ और सहारनपुर
(3) उन्नाव और कानपुर
(4) हरदोई और शाहजहाँपुर
Answer
बाँदा और वाराणसी
उत्तर-प्रदेश में ताँबा अयस्क निम्नलिखित में से किस क्षेत्र सेप्राप्त होता है
(1) सिंगरोली-मिर्जापुर
(2) कजराहाट-मिर्जापुर
(3) सोनभद्र-मिर्जापुर
(4) सोनराई-ललितपुर
Answer
सोनराई-ललितपुर
उत्तर प्रदेश में पाइरोफिलाइट किस जगह से प्राप्त किया जाता है
(1) झाँसी व हमीरपुर
(2) सोनभद्र व मिर्जापुर
(3) ललितपुर
(4) वाराणसी व मिर्जापुर
Answer
झाँसी व हमीरपुर
उत्तर प्रदेश में इमारती पत्थर किस जगह से निकाला जाता है
(1) मिर्जापुर व चुनार
(2) ललितपुर
(3) सोनभद्र
(4) वाराणसी
Answer
मिर्जापुर व चुनार
उत्तर प्रदेश में पहली खनिज नीति की घोषणा कब हुई
(1) 5
(2) 7
(3) 11
(4) 10
Answer
10
देश के खनिज उत्पादन में उत्तर प्रदेश का कौनसा स्थान है
(1) 10 वाँ
(2) 8 वाँ
(3) 5 वाँ
(4) 12 वाँ
Answer
10 वाँ
रोजा ताप विद्युत् परियोजना की स्थापना कहाँ की गई है
(1) सहारनपुर
(2) शाहजहाँपुर
(3) बुलन्दशहर
(4) मुजफ्फरनगर
Answer
शाहजहाँपुर
चायना क्ले किस जिले में प्राप्त होता है
(1) सोनभद्र
(2) झाँसी
(3) मिर्जापुर
(4) वाराणसी
Answer
सोनभद्र

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश खनिज संपदा के सवाल ,उत्तर प्रदेश के खनिज संसाधन से संबंधित प्रश्नोत्तरी उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर प्रदेश के किस भाग में खनिज मिलते हैं उत्तर प्रदेश की खनिज सम्पदा के प्रश्न mineral wealth of uttar pradesh questions and answers उत्तर प्रदेश के प्रमुख खनिज संसाधन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top