विज्ञान

Biology GK Questions with Answers in Hindi

Biology GK Questions with Answers in Hindi

बायोलॉजी GK के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर. – विज्ञान एक बहुत बड़ा विषय है जिसके अंतर्गत अलग-अलग शाखाएं आती हैं.जिसमे Biology यानि जीव विज्ञान भी एक शाखा है .आज कोई भी परीक्षा हो उसमे विज्ञान से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार विज्ञान से संबंधित परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें Biology से संबंधित जानकारी होनी चाहिए .क्योंकि परीक्षा में Biology से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इस पोस्ट में हमने Biology GK in Hindi Questions Answers जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा लिए फायदेमंद होंगे .

1.द्विबीजपत्रियों में परागकण में होते हैं :
(A) दो जनन छिद्र
(B) तीन जनन छिद्र
(C) चार जनन छिद्र
(D) एक जनन छिद्र
Answer
तीन जनन छिद्र
2. जब हम छुई मुई के पौधे (टच मी नॉट प्लान्ट) की पत्तियों को छूते हैं तो पत्तियाँ बंद हो जाती हैं, इस गति को क्या कहते हैं?
(A) प्रकाशानुकुंजी गति
(B) निशानुकुची गति
(C) कंपनुकुची गति
(D) रसायन अनुकुंची गति
Answer
कंपनुकुची गति
3. वनस्पति जगत के गैर-हरित विषमपोषित पौधे कौन-से होते हैं?
(A) मॉसेस
(B) फर्न
(C) एल्गी
(D) फंजाई
Answer
फंजाई
4. पर्णांग के बीजाणुधानीधर पत्ते को क्या कहा जाता है ?
(A) तनुशुल्क
(B) सोरसछद
(C) बीजाणुधानी पुंज
(D) बीजाणु पर्ण
Answer
बीजाणुधानी पुंज
5. पत्ता गोभी खाद्य पदार्थ का संग्रह कहाँ करता है?
(A) पत्तियां
(B) तना
(C) फल
(D) जड़
Answer
पत्तियां
6. रंध्री छिद्र की परिवेशी विशिष्ट आपरिवर्तित अधिचर्म कोशिकाओं को कहते हैं
(A) एपीथीलियली (उपकला) कोशिकाएँ
(B) रक्षक-कोशिकाएँ
(C) गौण कोशिकाएँ
(D) सहायक कोशिकाएँ
Answer
रक्षक-कोशिकाएँ
7. निम्नलिखित में से क्या तने का रूपांतरण नहीं है?
(A) प्याज का बल्ब
(B) अरबी का घनकंद
(C) शकरकंद का कंद
(D) आलू का कंद
Answer
शकरकंद का कंद
8. कौन-से पादप मरुस्थल की जल दाब स्थितियों में विकसित होते हैं?
(A) एपिफाइट
(B) जीरोफाइट
(C) हीलियोफाइट
(D) शियोफाइट
Answer
. जीरोफाइट
9. किस फल का बीज उसके बाहर की ओर होता है ? .
(A) स्ट्रॉबेरी
(B) केला
(C) मूंगफली
(D) काजू
Answer
स्ट्रॉबेरी
10. नारियल का पानी है
(A) तरल बीजांडकाय
(B) तरल मध्य फल-भित्ति
(C) तरल ऐंडोकार्प .
(D) विकृत तरल ऐंडोस्पर्म
Answer
विकृत तरल ऐंडोस्पर्म
11.स्वपरागण का परिणाम क्या होगा?
(A) अंत: प्रजनन
(B) विरल प्रजनन
(C) अतिप्रजनन
(D) बहि: प्रजनन
Answer
अंत: प्रजनन
12. करक्यूमिक किससे पृथक किया जाता है?
(A) लहसुन
(B) हल्दी
(C) सूरजमुखी
(D) गुलाब
Answer
हल्दी
13. कैक्टस में शूल किसका रूपांतरण हैं ?
(A) तना
(B) अनुपर्ण
(C) पत्ते
(D) कलियों
Answer
पत्ते
14. किस रूप के पौधे से कोको और चॉकलेट प्राप्त किया जाता है ?
(A) शाक
(B) झाड़ी
(C) छोटा वृक्ष
(D) बहुत बड़ा वृक्ष
Answer
झाड़ी
15. बीज प्रस्तुति किससे नियंत्रित होती है?
(A) एबसिसिक अम्ल
(B) जिबेरिलिक अम्ल
(C) इंडोल एसिटिक अम्ल
(D) इथीलीन
Answer
एबसिसिक अम्ल
16. युग्मन और प्रतिकर्षण किसकी दो अवस्थाएं हैं?
(A) सहलग्नता
(B) व्यत्यासिका (काइऐज्मा)
(C) उत्परिवर्तन
(D) विनिमय
Answer
सहलग्नता
17. स्तम्भ (तना) होता है प्राय:
(A) धनात्मकत: प्रकाशानुवर्ती
(B) ऋणात्मकत: प्रकाशानुवर्ती
(C) ऋणात्मकत: जियोट्रॉपिक
(D) धनात्मकत: ऐक्रोट्रॉपिक
Answer
धनात्मकत: प्रकाशानुवर्ती
18. निम्न में से कौन सी रबी फसल नहीं है ?
(A) राई (सरसों)
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) चना
Answer
चावल
19.बभ्रुणता का सर्वोत्तम उदाहरण है
(A) कोको
(B) कैप्सिकम
(C) सिट्रस
(D) साइकैस
Answer
सिट्रस
20. यह प्रकंद का एक उदाहरण है :
(A) आलू
(B) प्याज
(C) अदरक
(D) लहसून
Answer
अदरक
21. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकाश संश्लेषी वर्णक नहीं है ?
(A) पर्णहरित (क्लोरोफिल)
(B) फाइकोबिलिन
(C) कैरोटिनॉइड
(D) ऐन्थोसाएनिन
Answer
ऐन्थोसाएनिन
22. पौधे किस प्रक्रिया से प्रजनन करते हैं?
(A) परागण
(B) संघनन
(C) भोजन
(D) वाष्पण
Answer
परागण
23. फर्न की स्त्रीधानी में कितनी ग्रीवा नाल कोशिकाएँ पाई जाती है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer
एक
24. पादप के फेफड़े हैं
(A) पत्तियाँ
(B) स्तंभ (तना)
(C) पुष्प
(D) जड़ (मूल)
Answer
पत्तियाँ
25. यीस्ट, महत्वपूर्ण स्रोत है
(A) विटामिन Bका
(B) इन्वर्टेस का
(C) विटामिन Cका
(D) प्रोटीन का
Answer
विटामिन Bका
26. कौन-सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है?
(A) A
(B) E
(C) K
(D) C
Answer
C
27. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ सामान्यता मूत्र में पाया जाता है ?
(A) रक्त प्रोटीन
(B) क्रिएटिनिन
(C) लाल रक्त कोशिकाएँ
(D) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
Answer
क्रिएटिनिन
28.जो विटामिन बहुत परिवर्ती है और पकाने व भण्डारण के दौरान आसानी से नष्ट हो जाता है, वह कौन-सा है ?
(A) D
(B) C
(C) Bo
(D) K
Answer
C
29. निम्नलिखित में से कौन सा एक रेशेदार प्रोटीन है?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) ऐल्बुमिन
(C) किरेटिन
(D) एन्जाइम
Answer
किरेटिन
30. मानव शरीर में, स्नायु किसके बने होते हैं?
(A) श्वेत रेशे और कुछ पीत प्रत्यास्थ रेशे
(B) केवल श्वेत रेशे (तंतु)
(C) केवल पीत रेशे
(D) पीत रेशे और पेशी रेशे
Answer
श्वेत रेशे और कुछ पीत प्रत्यास्थ रेशे
31. क्रिस्मस फैक्टर किसमें निहित होता है?
(A) रक्त जमाव
(B) उत्सर्जन
(C) पाचन
(D) श्वसन
Answer
रक्त जमाव
32. मनुष्यों में निम्नलिखित में से कौन-सा आपातकालीन हार्मोन है?
(A) थाइरॉक्सीन
(B) इन्सुलिन
(C) एन्ड्रिनेलीन
(D) प्रोजेस्ट्रोन
Answer
एन्ड्रिनेलीन
33. निम्नलिखित में से क्या लैंगिक जनन का रूप है?
(A) खंडन
(B) उभयलिंगता
(C) मुकुलन
(D) विखंडन
Answer
उभयलिंगता
34. मानव शरीर में कौन सी सबसे लम्बी नस कौन सी है?
(A) ट्रोकलेयर
(B) इन्फीरियर वेना कावा
(C) सफेनोउस नस
(D) ट्राएजेमिनल
Answer
सफेनोउस नस
35.खुले पाइप से वायुधमन किसका उदाहरण है?
(A) समतापी प्रक्रिया
(B) समआयतनी प्रक्रिया
(C) समदाबी प्रक्रिया
(D) रुद्धोष्म प्रक्रिया
Answer
समदाबी प्रक्रिया
36. रक्त प्लेटलेट (बिम्बाणु) के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही है?
(A) उनमें प्रमुख अभिकेंद्रक होते हैं।
(B) ये फैगोसाइटोसिस में निहित रहते हैं।
(C) उनमें हीमोग्लोबिन नामक पिगमेंट होता है।
(D) उन्हें थ्रोम्बोसाइट भी कहते हैं।
Answer
उन्हें थ्रोम्बोसाइट भी कहते हैं।
37. यूरिया का सर्वाधिक सान्द्रण कहाँ पाया जाता है?
(A) यकृत् निवाहिका शिरा में
(B) पृष्ठ महाधमनी में
(C) यकृत् शिरा में
(D) वृक्क शिरा में
Answer
यकृत् शिरा में
38. जैकबसन अंग निम्नलिखित में से किसके साथ संबद्ध है?
(A) देखना
(B) चबाना
(C) सूंघना
(D) सुनना
Answer
सूंघना
39.लिपिड क्या है?
(A) लिपिड मोनोसेकेराइड है
(B) लिपिड कोशिकाओं को ऊर्जा प्रदान नहीं करते हैं
(C) फल लिपिड के अच्छे स्रोत हैं
(D) कोलेस्ट्रॉल और ट्रांस फैटी एसिड लिपिड के प्रकार हैं
Answer
कोलेस्ट्रॉल और ट्रांस फैटी एसिड लिपिड के प्रकार हैं
40.यह अंत:स्रावी ग्रंथि का एक उदाहरण है :
(A) वृक्क
(B) अंडाशय
(C) थायरायड
(D) मुख
Answer
थायरायड
41. निम्नलिखित में कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है ?
(A) विटामिन-ए
(B) विटामिन-डी
(C) विटामिन-ई
(D) विटामिन-सी
Answer
विटामिन-सी
42. विटामिन-ए मुख्यत: कहाँ संगृहीत होता है?
(A) फेफड़ा
(B) वृक्क
(C) छाती
(D) यकृत
Answer
यकृत
43. हमारे शरीर में मस्तिष्क का कौन-सा भाग संवेगात्मक क्रियाओं को नियंत्रित करता है?
(A) हाइपोथैलेमस
(B) प्रमस्तिष्क
(C) तानिका
(D) थैलेमस
Answer
हाइपोथैलेमस
44. एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है?
(A) ऐल्केलॉइड
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट
Answer
प्रोटीन
45. एन्जाइम ठीक से काम कर पाएँ, इसके लिए कौन-से यौगिक आवश्यक होते हैं?
(A) स्टेरॉयड
(B) विटामिन
(C) भारी धातु (हेवी मेटल)
(D) बफर’
Answer
विटामिन
46. निम्न में से किसे पशु स्टार्च के रूप में जाना जाता है?
(A) ग्लाइकोजन
(B) सैल्यूलोज
(C) ग्लूकोज
(D) काईटिन
Answer
ग्लाइकोजन
47. हार्मोन का उदाहरण बताइए।
(A) साइटोसीन
(B) रेनीन
(C) ऑक्सीटोसिन
(D) पेपरीन
Answer
ऑक्सीटोसिन
48. प्लूरा किसका आवरण है? .
(A) फुप्फुस
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) हृदय
Answer
फुप्फुस
49. अम्लजन कोशिका का अर्थ किसका स्राव होता है?
(A) पेप्सिन
(B) एन्टेरोकाइनेस
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(D) लैक्टिक एसिड
Answer
हाइड्रोक्लोरिक एसिड
50. कौन सा अंग पित्त का स्रावण करता है?
(A) यकृत (Liver)
(B) पित्ताशय (Gall Bladder)
(C) अग्न्याशय (Pancreas)
(D) ग्रहणी (Duodenum)
Answer
यकृत (Liver)

इस पोस्ट में आपको Biology Questions and Answers in Hindi ,biology gk questions and answers pdf in hindi ,biology gk for competitive exam in hindi,जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर PDF जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर पीडीएफ जीव विज्ञान objective जीव विज्ञान Questions and Answers, biology question in hindi pdf download, biology questions ,biology ke important question,  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *