Solved Paper

UP TGT Physical Education Solved Paper In Hindi

UP TGT Physical Education Solved Paper In Hindi

यूपी टीजीटी फिजिकल एजुकेशन सॉल्व्ड पेपर इन हिंदी – UP TGT भर्ती की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक विशेष विषय की परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे की हिंदी, विज्ञान, इतिहास इत्यादि आज इस पोस्ट में आपको UP TGT Physical Education के बारे में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर Solved Paper के रूप में दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं. यह प्रश्न उत्तर शारीरिक शिक्षा से संबंधित हैं. अगर आप UP TGT शारीरिक शिक्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे हैं तो निचे आपको UP TGT Physical Education Solved Paper दिया गया है . इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .

UP TGT Physical Education Notes in Hindi pdf
UP TGT Physical Education Solved Paper In Hindi
UP TGT Physical Education Previous Year Paper in Hindi
UP TGT Physical Education Practice Set In Hindi

गोला फेकने के सेक्टर का कोण है
(A) 40.920
(B) 34.92°
(C) 45.92°
(D) 42.92°
Answer
34.92°
ओलम्पिक के झण्डे पर पाँच अलग-अलग रंग के आपस में मिले हुए छल्ले दर्शाते हैंI
(A) दुनिया की एकता
(B) मानव जाति में भाईचारा
(C) अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग
(D) आदमी की खेल भावना
Answer
दुनिया की एकता
वाई.एम.सी.ए. शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय का सर्वप्रथम आचार्य कौन था?
(A) जी.डी. सोण्डी
(B) जे.पी.एस. थॉमस
(C) एस.सी. बैक
(D) एम. रोबसन
Answer
एस.सी. बैक
‘लैट’ शब्द प्रयोग होता है
(A) वॉलीबॉल
(B) टेबल टेनिस
(C) कोर्फबॉल
(D) साफ्टबॉल
Answer
टेबल टेनिस
दूसरी श्रेणी के लिवर में होता है
(A) आधार, बल तथा प्रतिरोधक के बीच में
(B) बल, आधार तथा प्रतिरोधक के बीच में
(C) प्रतिरोधक, आधार तथा बल के बीच में
(D) यह बिना आधार के है
Answer
प्रतिरोधक, आधार तथा बल के बीच में
‘काईफोसिस’ विरूपता को ऐसे भी कहते हैंI
(A) कन्धे पीछे कमर आगे दबी हुई
(B) गोल कमर
(C) कमर एक ओर झुकी हुई
(D) कमर पीछे झुकी हुई
Answer
गोल कमर
मोच के उपचार के लिए सबसे अच्छा तुरन्त उपचार है
(A) जल चिकित्सा
(B) गर्म उपचार
(C) बर्फ से उपचार
(D) मिट्टी से उपचार
Answer
बर्फ से उपचार
पुरुषों की कबड्डी खेल खेलने की सीमा क्या है?
(A) 20-20 मिनट
(B) 15-15 मिनट
(C) 25-25 मिनट
(D) 30-30 मिनट
Answer
20-20 मिनट
समाजशास्त्र के दृष्टिकोण से, निम्नलिखित में से प्रथम समूह कौन-सा है?
(A) राजनीतिक दल
(B) समुदाय
(C) परिवार
(D) खेल संगठन
Answer
परिवार
सन्तुलन निर्भर करता है
(A) वस्तु के चौड़े आधार पर
(B) वस्तु की अधिक ऊँचाई पर
(C) वस्तु के हलकेपन पर
(D) वस्तु के तंग आधार पर हलकेपन पर
Answer
वस्तु के चौड़े आधार पर
मेरुदण्ड के एक तरफ के मोड़ को कहते हैं
(A) काईफोसिस
(B) स्कोलियोसिस
(C) लॉरडोसिस
(D) सपोंडेलाइसिस
Answer
स्कोलियोसिस
खेल को माना जाता है
(A) काम
(B) समय व्यतीत करने की क्रिया
(C) व्यापार
(D) उद्देश्य रहित क्रिया
Answer
उद्देश्य रहित क्रिया
भुजंग आसन किस बीमारी के लिए लाभदायक है?
(A) बवासीर
(B) हर्निया
(C) दमा
(D) मधुमेह
Answer
दमा
बड़ी माँसपेशी है
(A) सारटोरियस
(B) हैमस्ट्रिग
(C) ग्लूटियस मैक्सिमस
(D) लैटीसीमस डोरसी
Answer
ग्लूटियस मैक्सिमस
कैम्प खेलों की आवश्यकता के अनुकूल होने चाहिए
(A) आयु के अनुसार
(B) कैम्प प्रतिभागियों के अनुसार
(C) लिंग के अनुसार
(D) कैम्प के वातावरण के अनुसार
Answer
कैम्प प्रतिभागियों के अनुसार
मांसपेशियाँ, मानव शरीर को प्रदान करती है।
(A) थकान
(B) प्रोटीन
(C) आकृति
(D) उपरोक्त सभी
Answer
आकृति
‘लीड-अप गेम’ सहायक है
(A) मनोरंजन उपलब्ध कराना
(B) कला उपलब्ध कराना
(C) तालमेल बढ़ाना
(D) मनोरंजन उपलब्ध कराना तथा कला बढ़ाना
Answer
मनोरंजन उपलब्ध कराना तथा कला बढ़ाना
कौन-से प्रशिक्षण ढंग में ऐरोबिक तथा ऐनऐरोबिक ऊर्जा प्रयोग होती है?
(A) फार्टक
(B) अन्तराल प्रशिक्षण
(C) लगातार दौड़ना
(D) ताकत प्रशिक्षण
Answer
अन्तराल प्रशिक्षण
ऊतक के अध्ययन को जाना जाता है
(A) हिस्टोलॉजी
(B) मायोलॉजी
(C) साइटोलॉजी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
हिस्टोलॉजी
प्रो. कर्णसिंह को निम्नलिखित में से कौन-सा अवॉर्ड दिया गया था?
(A) अर्जुन अवॉर्ड
(B) द्रोणाचार्य अवॉर्ड
(C) राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड
(D) पद्मभूषण अवॉर्ड
Answer
द्रोणाचार्य अवॉर्ड
सीखने के सिद्धांत के प्रतिपादक हैं
(A) मॉर्गन
(B) वाटसन
(C) थॉर्नडाइक
(D) पावलोव
Answer
थॉर्नडाइक
‘कण्डीशनिंग’ और ‘रिफलक्स थ्योरी’ दी गई थी
(A) पावलोव
(B) गेस्टाल्ट
(C) थॉर्नडाइक
(D) न्यूटन
Answer
पावलोव

1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *