Mock Test

UP TGT Physical Education Question Paper Pdf Download

UP TGT Physical Education Question Paper Pdf Download

यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा प्रश्न पत्र पीडीएफ –  UP TGT  भर्ती की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक विशेष विषय की परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे की हिंदी, विज्ञान, इतिहास,शारीरिक शिक्षा इत्यादि आज इस पोस्ट में आपको up tgt physical education question paper UP TGT शारीरिक शिक्षा के बारे में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं. यह प्रश्न उत्तर शारीरिक शिक्षा से संबंधित हैं. अगर आप शारीरिक शिक्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे हैं तो यह Question Paper आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे. इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .

कितने मीटर की दौड़ में हीट्स की आवश्यकता नहीं होती है?
(A) 100 मीटर
(B) 200 मीटर
(C) 400 मीटर
(D) 10,000 मीटर
Answer
10,000 मीटर
रुधिर दाब को मापने वाले यंत्र का नाम है:
(A) इलेक्ट्रोग्राफ
(B) स्फिग्नोमैनोमीटर
(C) एक्सपाइरोग्राफ
(D) अंग्रोग्राफ
Answer
स्फिग्नोमैनोमीटर
विटामिन ‘D’ की कमी से रोग होता है:
(A) स्कर्वी
(B) रिकेट्स
(C) बेरी-बेरी
(D) घेघा
Answer
रिकेट्स
‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ (NSS) किस वर्ष में शुरू हुई थी?
(A) सन् 1967 ई. में
(B) सन् 1968 ई. में
(C) सन् 1969 ई. में
(D) सन् 1971 ई. में
Answer
सन् 1969 ई. में
भारतीय ‘उड़न सिक्ख’ खिलाड़ी का नाम है:
(A) लिम्बाराम
(B) बूटा सिंह
(C) करतार सिंह
(D) मिल्खा सिंह
Answer
मिल्खा सिंह
एथलेटिक्स में ‘अर्जुन पुरस्कार’ विजेता हैं
(A) प्रवीण कुमार
(B) बहादुर सिंह
(C) अश्विन नाचप्पा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
अर्जुन अवार्ड कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) सन् 1961 ई. में
(B) सन् 1962 ई. में
(C) सन् 1960 ई. में
(D) सन् 1965 ई. में
Answer
सन् 1961 ई. में
संक्रामक रोग का प्रसार कैसे होता है?
(A) वायु के द्वारा
(B) जल तथा भोजन के द्वारा
(C) कीड़ों के द्वारा
(D) इनमें से सभी के द्वारा
Answer
इनमें से सभी के द्वारा
निम्न में से कौन-सा पोषक तत्व गर्मी एवं ताकत प्रदान करता है?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट्स
(C) विटामिन
(D) जल
Answer
प्रोटीन
‘आयरन’ किस खाद्य सामग्री में उपलब्ध है?
(A) अण्डे एवं माँस
(B) पनीर
(C) हरी सब्जियाँ
(D) इनमें से सभी
Answer
हरी सब्जियाँ
वॉलीबॉल में दोनों पोलों के बीच की दूरी होती है।
(A) 9 मीटर
(B) 10 मीटर
(C) 11 मीटर
(D) 12 मीटर
Answer
10 मीटर
हड्डी में कौन-सा लवण सबसे अधिक होता है?
(A) कैल्शियम फॉस्फेट कैल्शियम कार्बोनेट
(C) मैग्निशियम क्लोराइड
(D) सोडियम क्लोराइड
Answer
कैल्शियम फॉस्फेट कैल्शियम कार्बोनेट
भोजन में ऊर्जा का प्रमुख साधन है:
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट्स
(C) खनिज लवण
(D) विटामिन
Answer
कार्बोहाइड्रेट्स
‘लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान’ कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) सन् 1965 ई. में
(B) सन् 1960 ई. में
(C) सन् 1957 ई. में
(D) सन् 1955 ई. में
Answer
सन् 1957 ई. में
स्केलेटल मसल द्वारा प्रत्येक सेमी. क्रॉस सेक्शनल एरिया द्वारा कितनी मात्रा में तनाव आरोपित किया जा सकता है?
(A) 1-2 किग्रा.
(B) 3-4 किग्रा.
(C) 5-6 किग्रा.
(D) 7-8 किग्रा.
Answer
3-4 किग्रा.
अस्थियों के कार्य हैं
(A) जोड़ों में लचक
(B) सुरक्षा प्रदान करना
(C) अच्छा आसन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सुरक्षा प्रदान करना
निम्न में से कौन-सा खेल प्रशिक्षण के सिद्धान्त को सम्मिलित नहीं करता?
(A) भार का प्रोग्रेसन
(B) लगातार
(C) प्रशिक्षण का चक्र
(D) इकोनॉमी ऑफ मूवमेंट
Answer
इकोनॉमी ऑफ मूवमेंट
माँसपेशीय तन्तु के संकुचन एलिमेंट (कॉन्ट्रेक्टाइल एलिमेंट) को क्या कहते है?
(A) मायोफाइब्रिल
(B) मायोफिलामेंट
(C) स्पाइन्डल
(D) कॉन्ट्रेक्टाइल प्रोटीन
Answer
मायोफाइब्रिल
माँसपेशियों में कौन-सा प्रोटीन पाया जाता है?
(A) एल्यूमिन
(B) ग्लेबुलिआ
(C) एक्टिन तथा मायोसिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
मायोफाइब्रिल
जल चिकित्सा का अर्थ है
(A) तरंगों से उपचार
(B) पानी से उपचार
(C) तेल से उपचार
(D) गर्मी से उपचार
Answer
पानी से उपचार
खेल प्रशिक्षण के एक मैक्रो-साइकल की अवधि होती है
(A) 10 मास
(B) 12 मास
(C) 6 मास
(D) 9 मास
Answer
12 मास
वाटर पोलो मैच में गोल पोस्ट की चौड़ाई होती है।
(A) दो मीटर
(B) तीन मीटर
(C) चार मीटर
(D) ढाई मीटर
Answer
तीन मीटर
निम्नलिखित में कौन वॉलीबॉल का मूलभूत कौशल है?
(A) रोलिंग पास
(B) ड्रिबलिंग
(C) ओवरहेड पास
(D) पुश पास
Answer
ओवरहेड पास
‘पुरस्कार एवं दण्ड’ सीखने के किस नियम का प्रतिरूप है?
(A) तत्परता का नियम
(B) अभ्यास का नियम
(C) प्रभाव का नियम
(D) उत्तेजक की तीव्रता का नियम
Answer
प्रभाव का नियम
राउंड रोबिन………….को दिया गया एक नाम है।
(A) नॉकआउट टूर्नामेंट
(B) लैडर टूर्नामेंट
(C) लीग किस्म की प्रतियोगिता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
लीग किस्म की प्रतियोगिता

1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *