वचन किसे कहते हैं – परिभाषा, भेद, उदाहरण

वचन किसे कहते हैं – परिभाषा, भेद, उदाहरण

वचन किसे कहते हैं – परिभाषा, भेद, उदाहरण | Vachan kise Kahate Hain :- वचन का शाब्दिक अर्थ है- ‘संख्यावचन’। ‘संख्यावचन’ को ही संक्षेप में ‘वचन’ कहते है। वचन का अर्थ कहना भी है। शब्द के जिस रूप से उसके एक अथवा अनेक होने का पता चले, उसे वचन कहते हैं|
दूसरो शब्दों में – संज्ञा के जिस रूप से संख्या का पता चलता हो ,उसे वचन कहते है |जैसे –
1. फ्रिज में सब्जियाँ रखी हैं
2. तालाब में मछलियाँ तैर रही हैं
3. माली पौधे सींच रहा है
4. अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहा है
इन वाक्यों में फ्रिज, तालाब, माली, अध्यापक शब्द उनके एक होने का तथा सब्जियाँ, मछलियाँ, पौधे,बच्चों शब्द उनके एक से अधिक होने के बारे में बता रहे हैं|अतः यहाँ फ्रिज, तालाब, माली,अध्यापक एकवचन के शब्द हैं तथा सब्जियाँ, मछलियाँ, पौधे, बच्चों बहुवचन के शब्द।

वचन के प्रकार

वचन के दो प्रकार हैं –
1. एकवचन
2. बहुवचन

1. एकवचन किसे कहते है
संज्ञा के जिस रूप से एक वस्तु ,प्राणी या पदार्थ आदि पता चलता हो ,उन्हें एकवचन कहते है |जैसे – बच्चा, कपड़ा, माता, पुस्तक ,बकरी ,गाडी ,लड़का ,नदी ,गाय, सिपाही ,बेटी, घोड़ा,टोपी, बंदर, मोर ,माली ,अध्यापक आदि

2. बहुवचन किसे कहते है
संज्ञा के जिस रूप से एक से अधिक वस्तुओं , पदार्थों या प्राणियों आदि पता चलता हो, उन्हें बहुवचन कहते है |जैसे – लड़कियाँ , बेटियाँ ,स्त्रियाँ, घोड़े, नदियाँ, मालाएँ, माताएँ ,गाड़ियाँ ,बकरियाँ ,पुस्तके आदि

वचन संबंधी कुछ नियम

हिंदी में एक वचन के लिए एकवचन और एक से अधिक वचन के लिए बहुवचन का प्रयोग होता है |इन सामान्य नियम के अलावा वचन के कुछ अन्य नियम और भी है ,जिसे ध्यान में रखना आवश्यक है
1. सम्मान या आदर के लिए भी बहुवचन का प्रयोग होता है। जैसे-
(i) गुरुजी आज नहीं आये
(ii) पापाजी कल मुंबई जायेंगे
(iii) गाँधी जी छुआछूत के विरोधी थे
(iv) श्री रामचंद्र वीर थे
इन वाक्यों में एक व्यक्ति का वर्णन है ,परंतु सम्मान या आदर के लिए बहुवचन का प्रयोग किया गया है |इसे आदरार्थक बहुवचन कहते है |

2. हस्ताक्षर , प्राण, दर्शन, लोग, दर्शक, समाचार, दाम, होश, भाग्य आदि ऐसे शब्द है जिनका प्रयोग होता ही बहुवचन में ही होता है| जैसे –
(i) आपके हस्ताक्षर तो विचित्र है
(ii) लोग कहते है
(iii) आपके दर्शन तो दुर्लभ है
(iv) तुम्हारे दाम बड़े है
इन वाक्यों हस्ताक्षर,लोग ,दर्शन तथा दाम पहले से ही बहुवचन होता है |

3. बड़प्पन दिखाने के लिए कभी -कभी कुछ लोग वह के स्थान पर वे और मैं के स्थान हम का प्रयोग करते हैं|जैसे –
(i) ‘हमें’ याद नहीं कि हमने कभी ‘आपसे’ ऐसा कहा हो
(ii) आज पिता जी आए तो वे प्रसन्न दिखाई दे रहे थे

4. जनता ,वर्षा ,तेल, घी, दूध तथा पानी शब्द पहले एकवचन में प्रयुक्त होते है |जैसे-
(i) सिंहासन खाली करो कि जनता आती है
(ii) इतनी वर्षा हुई कि सारे नगर में पानी भर गया

5. कुछ एकवचन संज्ञा शब्दों के साथ गुण ,लोग ,जन ,समूह ,वृंद, दल, गण, जाति आदि शब्द उनका बहुवचन में प्रयोग किया जाता है |जैसे –
(i) छात्रगण परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हैं
(ii) सैनिक दल शत्रु का दमन कर रहा है
(iii) मजदूर लोग काम कर रहे हैं
(iv) स्त्री जाति संघर्ष कर रही है

6. व्यक्तिवाचक और भाववाचक संज्ञाएँ भी एकवचन में प्रयुक्त होती है |जैसे –
(i) सरला आठवीं कक्षा में पढ़ती हैं
(ii) सत्य की ही विजय होती है

7. जातिवाचक संज्ञायें दोनों ही वचनों में प्रयुक्त होती है।
जैसे-
(i)’कुत्ता’ भौंक रहा है
(ii) ‘कुत्ते’ भौंक रहे है
परन्तु धातुओं का बोध कराने वाली जातिवाचक संज्ञायें एकवचन में ही प्रयुक्त होती है। जैसे-
(i) ‘सोना’ महँगा है
(ii) ‘चाँदी’ सस्ती है

एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम

1. आकारान्त पुल्लिंग शब्दों में ‘आ’ के स्थान पर ‘ए’ लगाने से एकवचन से बहुवचन में बदल जाता है|जैसे-

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
कुत्ताकुत्तेलड़कालडके
घोडाघोड़ेकौआकौए
पेड़ापड़ेगधागधे
केलाकेलेबेटाबेटे
जूताजुटेकपड़ाकपड़े
तारातारेमुर्गामुर्गे

2. अकारांत स्त्रीलिंग शब्द के अंत में ‘अ’ के स्थान पर ‘ए’ लगाने से एकवचन से बहुवचन में बदल जाता है|जैसे-

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
कलमकलमेंआँखआँखे
बहनबहनेंदवातदवातें
पुस्तकपुस्तकेंरातरातें
सड़कसड़केबातबातें

3. जिन स्त्रीलिंग संज्ञाओं के अन्त में ‘या’ होता है, उनमें ‘या’ के ऊपर चन्द्र बिन्दु लगाने से एकवचन से बहुवचन में बदल जाता है|जैसे-

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
बुढ़ियाबुढ़ियाँचुहियाचुहियाँ
चिडियाचिड़ियाँकुतियाकुतियाँ
गुडियागुड़ियाँडिबियाडिबियाँ
गैयागैयाँखटियाखटियाँ

4. इकारांत अथवा ईकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में ‘याँ’ लगा देने से और दीर्घ ई को ह्रस्व इ कर देने से शब्द बहुवचन में बदल जाते हैं। जैसे-

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
तिथितिथियाँरीतीरीतियाँ
नारीनारियाँगतिगतियाँ
नीतिनीतियाँकलीकलियाँ
थालीथालियाँलडकीलडकियाँ
नदीनदियाँटोपीटोपियाँ

5. आकारांत स्त्रीलिंग एकवचन संज्ञा-शब्दों के अन्त में ‘एँ’ लगाने से एकवचन से बहुवचन में बदल जाता है|जैसे-

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
कन्याकन्याएँभुजाभुजाएँ
शाखाशाखाएँअध्यापिकाअध्यापिकाएँ
मातामाताएँपत्रिकापत्रिकाएँ
कलाकलाएँकविताकविताएँ
लतालताएँकथाकथाएँ
कामनाकामनाएँवस्तुवस्तुएँ

6) कुछ शब्दों में अंतिम उ, ऊ और औ के साथ एँ लगा देते हैं और दीर्घ ऊ के साथन पर ह्रस्व उ हो जाता है। जैसे-

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
गौगौएँबहूबहूएँ
वधूवधूएँवस्तुवस्तुएँ
धेनुधेनुएँधातुधातुएँ

8) संज्ञा के पुंलिंग अथवा स्त्रीलिंग रूपों में ‘गण’ ‘वर्ग’ ‘जन’ ‘लोग’ ‘वृन्द’ ‘दल’ आदि शब्द जोड़कर भी शब्दों का बहुवचन बना देते हैं। जैसे-

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
सेनासेनादलगुरुगुरजन
स्त्रीस्त्रीजनअधिकारीअधिकारीवर्ग
गरीबगरीब लोगमित्रमित्रवर्ग
श्रोताश्रोताजनपाठकपाठकगण
अध्यापकअध्यापकवृंदविद्यार्थीविद्यार्थीगण
नारीनारीवृंदआपआपलोग

9. कुछ शब्दों के रूप ‘एकवचन’ और ‘बहुवचन’ दोनो में समान होते हैं। जैसे-

एकवचनबहुवचनएकवचनबहुवचन
नेतानेताजलजल
राजाराजागिरीगिरी
पितापितायोद्धायोद्धा
चाचाचाचाफलफल
क्षमाक्षमापानीपानी
प्रेमप्रेमक्रोधक्रोध
बाजारबाजारफूलफूल
दादादादाछात्रछात्र

इस पोस्ट में आपको वचन किसे कहते हैं – परिभाषा, भेद, उदाहरण Vachan kise Kahte hai Vachan ki Paribhasha वचन की परिभाषा, भेद और उदाहरण वचन किसे कहते है एकवचन बहुवचन के उदाहरण, वचन के उदाहरण , वचन बदलो examples , वचन बदलो list , वचन किसे कहते है , वचन बदलो इन हिंदी , वचन बदलिए , वचन परिवर्तन , वचन की परिभाषा वचन किसे कहते है और कितने प्रकार के होते हैं? वचन से आप क्या समझते हैं? वचन क्या है वचन के प्रकार? के बारे में बताया गया अगर इसके अलवा आपको कोई भी सवाल है नीचे कमेंट करके पूछे .

Vachan Kise Kahate Hai FAQ (वचन से जुड़े कुछ सवाल)

वचन का शाब्दिक अर्थ क्या है?

संख्या

वचन की परिभाषा क्या हैं?
जिन संज्ञा शब्दों से हमें वाक्य में किसी व्यक्ति या वस्तु की संख्या के बारेमे पता चलता हैं, उसे वचन कहते हैं.

वचन के कितने भेद होते हैं?
वचन के दो भेद होते हैं. एकवचन और बहुवचन.

चिड़िया का बहुवचन
चिड़ियाँ

नदी का बहुवचन
नदियाँ

पेड़ का बहुवचन
पेड़ों

लुटिया का बहुवचन
लुटियाँ

7 thoughts on “वचन किसे कहते हैं – परिभाषा, भेद, उदाहरण”

    1. Dfccfdc0398303bbb51f0ad8b0d1bea9623377b895caeb51dcd9ec4d135dd8ab
      तहसीन फातिमा

      बहुत अच्छी तरह से विवेचन किया गया HAI

    2. 39e28e917fe5dd6445f0c1b36f9148b3f2e9efca9a7c3a374dc4f1e065143ef6
      हिंदी सामान्य ज्ञान

      अगर आपको हिंदी अच्छे से आती है तो आप इसे बोल कर ही पहचान सकते है .

  1. 046d61d4345838edd7561317e58c103c8e7df5d8d5a4ea58ea57065ccd4ac603
    बचन सिंह माहेश्वर

    बहुत ही अच्छा विश्लेषण किया गया है।

  2. दिए गए वाक्यों में कोष्टक वाले शब्दों के लिंग, वचन लिखें।

    क. उनका {ध्यान} आकृष्ट हुआ।
    ख. खूब पके-पके {अमरूद} लगे थे।
    ग. मुझे कुछ लिखते रहने को {प्रोत्साहित} किया।
    घ. सीधा {पल्ला} उनकी वेशभूषा की विशेषता थी।
    ङ. तुम्हारी {जलेबियाँ} किसने बिखेर दीं?
    च. से सफेद सूती {धोती} ही पहनती थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top