शारीरिक संस्थानों का प्रारंभिक ज्ञान के प्रश्न उत्तर

शारीरिक संस्थानों का प्रारंभिक ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Preliminary knowledge of physical institutions questions and answers – सभी भर्तियों के लिए परीक्षाएं होती हैं और कुछ भर्तियां ऐसी होती हैं जिनमें शारीरिक शिक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.तो इसीलिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक संस्थानों का प्रारंभिक ज्ञान के प्रश्न और उत्तर की जरुरत पड़ती है ताकि वह शारीरिक शिक्षा से संबंधित पूरी जानकारी पा सके. इसलिए हम विद्यार्थियों को इस पोस्ट में शारीरिक संस्थानों का प्रारंभिक ज्ञान के क्वेश्चन आंसर शारीरिक संस्थानों का प्रारंभिक ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

किस हड्डी को शरीर का स्तंभ कहा जाता है?
(A) सीने की हड्डी को
(B) खोपड़ी की हड्डी को ।
(C) रीढ़ की हड्डी को
(D) टाँग की हड्डी को
Answer
रीढ़ की हड्डी को
यकृत किस कायिक तंत्र का प्रमुख अंग है?
(A) पाचन संस्थान का
(B) उत्सर्जन संस्थान का
(C) स्नायु संस्थान का
(D) श्वसन संस्थान का
Answer
पाचन संस्थान का
हड्डियाँ किन-किन तत्त्वों से बनी हैं?
(A) कैल्शियम तथा फॉस्फोरस
(B) आयरन तथा पोटाशियम
(C) कैल्शियम तथा सोडियम
(D) आयरन तथा सोडियम
Answer
कैल्शियम तथा फॉस्फोरस
एक वयस्क व्यक्ति के मुँह में कितने दाँत होते हैं?
(A) 84
(B) 64
(C) 16
(D) 32
Answer
32
हमारे शरीर पर नियंत्रण रखने वाला संस्थान है
(A) स्नायु संस्थान
(B) पाचन संस्थान
(C) रक्त संचार संस्थान
(D) श्वसन संस्थान
Answer
स्नायु संस्थान
हमारी खोपड़ी रीढ़ की किस कशेरुक पर टिकी होती है?
(A) एटलस पर
(B) कॉलरबोन पर
(C) स्कैपुला पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
एटलस पर
हमारे शरीर में कितनी ज्ञानेंद्रियाँ होती हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) सात
(D) दस
Answer
पाँच
एक वयस्क व्यक्ति का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
(A) 72 से 80 बार
(B) 80 से 90 बार
(C) 52 से 72 बार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
72 से 80 बार
पाचन संस्थान का अंग है
(A) गुर्दे
(B) जिह्वा ‘
(C) फेफड़े
(D) हृदय
Answer
जिह्वा
प्लेटलेट्स का मुख्य कार्य है
(A) रक्त को बहने से रोकना
(B) ऑक्सीजन को ग्रहण करना
(C) रक्त-दाब को बनाए रखना
(D) रोग के रोगाणुओं को समाप्त करना
Answer
रक्त को बहने से रोकना.
हृदय का आकार कैसा होता है?
(A) आम के फल जैसा
(B) हाथ की बंद मुट्ठी के आकार जैसा
(C) केले के फल जैसा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
हाथ की बंद मुट्ठी के आकार जैसा ।
हमारे शरीर की सबसे लंबी हड्डी होती है
(A) जाँघ की हड्डी
(B) रीढ़ की हड्डी
(C) सीने की हड्डी
(D) खोपड़ी की हड्डी
Answer
जाँघ की हड्डी
मेरुरज्जु व नाड़ियाँ किस संस्थान के अंग हैं?
(A) केंद्रीय तंत्रिका संस्थान
(B) कंकाल संस्थान
(C) पाचन संस्थान
(D) श्वसन संस्थान
Answer
केंद्रीय तंत्रिका संस्थान
शरीर के भिन्न-भिन्न अंग क्या-क्या कार्य करते हैं, इसकी जानकारी देने वाला विज्ञान कहलाता है
(A) शरीर रचना विज्ञान
(B) शरीर क्रिया विज्ञान
(C) शारीरिक विज्ञान
(D) जीव विज्ञान
Answer
शरीर क्रिया विज्ञान
निम्नलिखित में से कौन-सा अंग ज्ञानेंद्री नहीं है?
(A) आँख
(B) नाक
(C) कान
(D) दिल
Answer
दिल
लार ग्रंथियाँ कितने प्रकार की होती हैं?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5
Answer
3
घुटने की हड्डी किस नाम से जानी जाती है?
(A) पैटेला
(B) फीमर
(C) वर्टीबरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पैटेला
तलवे की हड्डी को कहा जाता है
(A) मेटाटार्सल्स
(B) कार्पल्स
(C) मेटाकार्पल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मेटाटार्सल्स
चेहरे में कितनी हड्डियाँ होती हैं?
(A) 10.
(B) 12
(C) 14
(D) 16
Answer
14
सीने की हड्डी को कहा जाता है
(A) स्टर्नम (Sternum)
(B) पैटेला (Patella)
(C) वर्टीबरा (Vertebra)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
स्टर्नम (Sternum)
हथेली की हड्डियाँ कहलाती हैं
(A) कार्पल्स (Carplas)..
(B) मेटाकार्पल्स (Metacarpals)
(C) स्टेप्स (Stapes)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मेटाकार्पल्स (Metacarpals)
फुफ्फुस धमनी में कैसा रक्त बहता है?
(A) शुद्ध रक्त
(B) अशुद्ध रक्त
(C) A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
अशुद्ध रक्त
हृदय में कितने निलय होते हैं?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 6
Answer
2
एक वयस्क मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं?
(A) 200
(B) 206
(C) 213
(D) 220
Answer
206

इस पोस्ट में Physical Education Questions and Answers शारीरिक शिक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शारीरिक शिक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी physical education exam questions and answers pdf physical education questions and answers Physical Education Important Questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top