उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट मॉडल पेपर
हर साल लाखों विद्यार्थी पॉलिटेक्निक में एडमिशन करवाते हैं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखते हैं. लेकिन पॉलिटेक्निक में एडमिशन करवाने से पहले आपको एक टेस्ट देना पड़ता है जिसे डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट कहते हैं. यह टेस्ट हर एक उस विद्यार्थी को देना पड़ता है. जो कि पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहता है और जो भी इस टेस्ट को पास करता है .उसी विद्यार्थी का एडमिशन पॉलिटेक्निक में होता है.अगर आप भी इस पॉलिटेक्निक के टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर मिलेगी और आज इस पोस्ट में हम आपको इस टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं .जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं
1. धातु – मल का सूत्र क्या होता है.
उत्तर.CaSiO3
2. क्लोरोफॉर्म बनाने में प्रयुक्त होता है.
उत्तर.CaOCL2
3.एलुमिनियम विकर्ण किससे संबंध है.
उत्तर. Be से
4.अमोनिया को पानी में घोलने पर कौन सा योगिक बनेगा.
उत्तर. NH4OH
5.खुली श्रंखला योगिक का उदाहरण है.
उत्तर. एथेन
6. अमोनिया गैस कैसी होती है.
उत्तर. रंगहीन
7. सैफोनिफिकेशन किसकी एक प्रक्रिया है.
उत्तर. साबुन बनाने की
8.CH3CH2COOH का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है .
उत्तर. प्रोपेनोइक अम्ल
9. एल्कोहल श्रेणी का क्रियात्मक समूह है.
उत्तर. OH
10. सल्फर डाइऑक्साइड का प्रयोग किसमें होता है.
उत्तर. पेट्रोल के शुद्धीकरण में
11. कौन सा सबसे कम क्षारीय है.
उत्तर बेरिलियम
12. यूरेनियम किस का सदस्य है.
उत्तर. एक्टिनाइड श्रेणी का
13. 25 सेमी. फोकस दूरी वाले लेंस की क्षमता क्या होगी.
उत्तर. + 4D
14. यूरिया का सूत्र है.
उत्तर. NH2CONH2
15. प्रग्लन के लिए कौन सी प्रयुक्त भट्टी है.
उत्तर. परावर्तनी भट्टी
16. फलों को पकाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है.
उत्तर. एथिलीन
17. नौसादर का रासायनिक नाम क्या है.
उत्तर. अमोनिया क्लोराइड
18. क्षारीय विलियन का pH मान होता है.
उत्तर. 7 से अधिक
19. डोलोमाइट का सूत्र है.
उत्तर. MgCO3.CaCO3
20.NNa2SO4 क्या है .
उत्तर. सामान्य लवण
21. बेयर अभिकर्मक का सूत्र है.
उत्तर. KMnO4
22. बल का आघूर्ण क्या कहलाता है.
उत्तर. किया गया कार्य
23. फिनोलफ्थेलिन का क्षारीय माध्यम में रंग कौन सा होता है.
उत्तर. गुलाबी
24. कौन सा नियम प्रेरित विद्युत वाहक बल की दिशा को बताता है.
उत्तर. फ्लेमिंग का राइट हैंड नियम
25. कौन सा विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर आधारित है.
उत्तर. डायनेमो
26. कौन सी अदिश राशि है.
उत्तर. आयतन
27. दो सदिशो का परीणामी अधिकतम होगा जब उनके बीच का कोण हो…..
उत्तर. 0 डिग्री
28. 50 सेमी. फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने 25 सेमी. पर रखी गई वस्तु के प्रतिबिंब की स्थिति क्या होगी.
उत्तर. 50 सेमी. दर्पण के पीछे
29. 2 मिनट के लिए प्रतिरोधक तार को 12 वोल्ट के साथ जोड़ने पर 3.5 एंपियर की धारा प्राप्त होती है तार ऊर्जा में होगी.
उत्तर. 5040 जुल
30. कोण जो कोई वस्तु हमारी आंख पर बनाती है क्या कहलाता है.
उत्तर. दर्शन कोण
31. कुलाम/सेकंड बराबर होता है.
उत्तर. एंपियर के
32. डायनेमो क्या उत्पन्न करता है.
उत्तर. ई.एम.एफ..
33. ऊर्जा का मात्रक क्या है.
उत्तर. किलो वाट घंटा
34. बल्ब में प्रयुक्त की जाने वाली गैस कौन सी है.
उत्तर. आर्गन
35. बल का सी. जी. एस. मात्रक है.
उत्तर. डाइन
36. आवेश का प्रवाह होता है.
उत्तर. धारा
37. दो वृत परस्पर बाह्यत: स्पर्श करते हैं. कुल उभयनिष्ठ रेखाओं की संख्या क्या होगी.
उत्तर. 3
38. प्रथम 10 अभाज्य संख्याओं की माधिका है.
उत्तर. 12
39. किसी वृत्त की समांतर स्पर्शियो की संख्या क्या होती है.
उत्तर. 2
40.5 संख्याओं का समांतर माध्य 18 है यदि एक संख्या निकालने पर समांतर माध्य में 16 हो जाए तो निकाली गई संख्या है.
उत्तर. 26
इस पोस्ट में हमने आपको पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम मॉडल पेपर इन हिंदी पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर २०१७ पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर इन हिंदी २०१७ पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर इन हिंदी 2018 पॉलिटेक्निक मॉडल क्वेश्चन पेपर डाउनलोड से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.
BIHAR POLYTECHNIC ENTRANCE EXAM QUESTION PAPER IN HINDI ME
Thank you ??. aap bhut best ker rhebo student ke liye
Thank you sir ❤ ❤