World History GK Questions in Hindi for UPSC

World History GK Questions in Hindi for UPSC

आज इस पोस्ट में आप सभी के लिए UPSC World History GK Questions With Answers के बारे में बताया गया है. जो छात्र UPSC, IAS या अन्य किसी भी Exam की तैयारी कर रहे है, तो उन्हें यह World History GK Questions and answers को अवश्य पढ़ना चाहिए. UPSC Exam में World History GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए नीचे आपको विश्व इतिहास जीके से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको दे रहे हैं ,यह प्रश्न पहले भी UPSC की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे. तो आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाए .

1. सिनेगॉगका……………… पूजा स्थल है।
(A) पारसी धर्म
(B) ताओवाद (Taoism)
(C) यहूदी धर्म
(D) शिंटोवाद (Shintoism)

Answer
यहूदी धर्म
2. किसने ‘कांग्रेस ऑफ विएना, 1815 का आयोजन किया ?
(A) नेपोलियन
(B) मुसोलिनी
(C) मेटरनिख
(D) बिस्मार्क

Answer
मेटरनिख
3. फ्रांसीसी क्रांति किस वर्ष हुई थी?
(A) 1917
(B) 1911
(C) 1789
(D) 1790

Answer
1789
4.1873 के “तीन सम्राटों के संघ” को और किस नाम से जाना जाता था?
(A) ड्राइकैसिरबंद संधि
(B) त्रिपक्षीय संधि
(C) पुन:बीमा संधि
(D) द्वयात्मक संधि

Answer
ड्राइकैसिरबंद संधि
5. सन यात सेन किसके नेता थे?
(A) बॉक्सर विद्रोह
(B) ताइपिंग विद्रोह
(C) K M T पार्टी
(D) C PC पार्टी

Answer
K M T पार्टी
6. “वितरक न्याय” की संकल्पना सबसे पहले किसने की?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) मैकियावेली
(D) लॉक

Answer
अरस्तू
7. विश्व इतिहास में सबसे बड़ा तेल बिखराव कहां हुआ था?
(A) भूमध्य सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) फारस की खाड़ी
(D) दक्षिणी चीन सागर

Answer
दक्षिणी चीन सागर
8. “पॉलिटिक्स” (राजनीति) शब्द का सबसे पहले किसके द्वारा प्रयोग किया गया था?
(A) अरस्तू
(B) सुकरात
(C) प्लेटो
(D) जॉन लॉक

Answer
अरस्तू
9. जॉन लॉक ने किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(A) सामाजिक संपर्क सिद्धांत
(B) दैवी अधिकारों का सिद्धांत
(C) पैतृक सिद्धांत
(D) बल का सिद्धांत

Answer
सामाजिक संपर्क सिद्धांत
10. फासिज्म का विश्वास इस सिद्धांत को लागू करने में है :
(A) तानाशाही
(B) प्रजातंत्र
(C) उपयोगितावाद
(D) सर्वसत्तावाद

Answer
सर्वसत्तावाद
11. कौन से दशक को औपनिवेशवाद समाप्त करने (डिकोलोनाइजेशन) का युग कहते हैं?
(A) 1950 के
(B) 1980 के
(C) 1990 के
(D) 1970 के

Answer
1970 के
12. किस देश ने “समुद्रों की रानी” की उपाधि प्राप्त की?
(A) ब्रिटेन
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) फ्रांस

Answer
ब्रिटेन
13.जापानी लोक परम्परा और अनुष्ठान, जिसका कोई संस्थापक या कोई एक पवित्र धर्म ग्रन्थ नहीं है, किस नाम से प्रचलित है?
(A) ताओवाद
(B) जोराष्ट्रवाद
(C) शिन्टोवाद
(D) पेगनवाद

Answer
शिन्टोवाद
14. एडोल्फ हिटलर से था।
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) यूनाईटेड किंगडम
(D) स्पेन

Answer
,जर्मनी
15. बैस्टिल के पतन का संबंध किससे है?
(A) नवम्बर, 1917 की रूसी क्रांति से
(B) 1789 की फ्रांसीसी क्रांति से
(C) अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम से
(D) यूनान के स्वतंत्रता संग्राम से

Answer
1789 की फ्रांसीसी क्रांति से
16. ग्रीक ने “राजनीति शास्त्र” को किसकी मूल मान्यताओं के अनुसार देखा?
(A) नैतिक और विधिक दोनों दृष्टियों से
(B) नैतिक दृष्टि से
(C) सत्ता की दृष्टि से
(D) विधिक दृष्टि से

Answer
नैतिक दृष्टि से
17. ताओवाद, दर्शन और धार्मिक आस्था की एक प्राचीन परंपरा है जो निम्नलिखित में से किससे गहरे रुप से जुड़ी हुई है?
(A) ताइवानी प्रथा और विश्व दृष्टि
(B) चीन प्रथा और विश्व दृष्टि
(C) जापानी प्रथा और विश्व दृष्टि
(D) वियतनामी प्रथा और विश्व दृष्टि

Answer
चीन प्रथा और विश्व दृष्टि
18. वर्ष 1917 किसके लिए जाना जाता है?
(A) ट्रैफेल्गर का युद्ध
(B) वॉटरलू का युद्ध
(C) प्रथम विश्व युद्ध
(D) रूसी क्रांति

Answer
रूसी क्रांति
19.रूस के पापुलिस्ट आंदोलन ‘अराजकता वाद’ के सहस्थापक सदस्य कौन था?
(A) मिखॉयल बैक्यूनिन
(B) गोर्की
(C) लियो टालस्टॉय
(D) तुर्गनेव

Answer
मिखॉयल बैक्यूनिन
20. वॉल स्ट्रीट में शेयरों के मूल्य अत्यधिक गिर जाने से क्या प्रभाव पड़ा?
(A) द्वितीय महायुद्ध
(B) मन्दी
(C) इराक पर अमेरिका का आक्रमण .
(D) महामंदी

Answer
महामंदी
21. महा मंदी के परिणामस्वरूप आर्थिक प्रतिलब्धि के लिए “नई व्यवस्था” की घोषणा किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने की थी?
(A) अब्राहम लिंकन
(B) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(C) रूजवेल्ट
(D) जे. एफ. केनेडी

Answer
रूजवेल्ट
22. स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्वता के विचार, जिनसे भारत का राष्ट्रीय आंदोलन प्रभावित हुआ था, कहाँ से लिए गए थे?
(A) अमेरिकी क्रांति
(B) रूसी क्रांति
(C) चीनी क्रांति
(D) फ्रांस की क्रांति

Answer
फ्रांस की क्रांति
23. सऊदी अरब की मुद्रा क्या है?
(A) दीनार
(B) रियाल
(C) पाउंड
(D) लीरा

Answer
रियाल
24.रेनिसां (पुनर्जागरण), यूरोप में……………… तक की एक अवधि है।
(A) 18 से 20वीं शताब्दी
(B) 14 से 17वीं शताब्दी
(C) 11 से 13वीं शताब्दी
(D) 7 से 10वीं शताब्दी

Answer
14 से 17वीं शताब्दी
25. चीन की संसद कहलाती है :
(A) राष्ट्रीय असेम्बली
(B) कांग्रेस
(C) राष्ट्रीय जन कांग्रेस
(D) डाइट

Answer
राष्ट्रीय जन कांग्रेस
26.1488 में किसने कैप ऑफ गुड होप की खोज की?
(A) मैगेलन
(B) कोलम्बस
(C) बार्थोलोम्यू डायस
(D) वास्को डि गामा

Answer
बार्थोलोम्यू डायस
27. ‘सुधारान्दोलन’ क्या है?
(A) परम राजसी का उदय
(B) विवेचनात्मक ज्ञान का पुन: प्रवर्तन
(C) पोप के प्रभुत्व के खिलाफ विद्रोह
(D) मनुष्य के आचार व्यवहार में परिवर्तन

Answer
पोप के प्रभुत्व के खिलाफ विद्रोह
28. पुनर्जागरण शब्द का अर्थ क्या है?
(A) धार्मिक सुधारों का युग
(B) स्वर्ण युग
(C) अंधा युग
(D) तर्क, प्रबोधन एवं खोज काल

Answer
तर्क, प्रबोधन एवं खोज काल
29. बांग्ला देश की स्थापना इस वर्ष हुई
(A) 1970
(B) 1972
(C) 1973
(D) 1971

Answer
1971
30.रंगभेद के बाद दक्षिण अफ्रीका का पहला राष्ट्रपति कौन था?
(A) जूमा
(B) नेल्सन मंडेला
(C) कोफी अन्नम
(D) बुकर टी. वाशिंगटन
Answer
नेल्सन मंडेला

इस पोस्ट में आपको विश्व इतिहास के प्रश्न , वर्ल्ड हिस्ट्री ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन,World History GK For All Competitive Exams In Hindi ,world history questions and answers ,world history important question in hindi ,world history questions in upsc, world history in hindi, विश्व का इतिहास से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top