Weekly Current Affairs In Hindi 8 February to 14 February
अगर आप कॉन्पिटिटिव एग्जाम के लिए वीकली करंट अफेयर्स चाहते हैं तो आपको हमारी वेबसाइट पर हर हफ्ते वीकली करंट अफेयर मिलेगी और आज की इस पोस्ट में भी आपको 8 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2022 तक की करंट अफेयर का एक मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं
हाल ही में ESPN क्रिकइंफो द्वारा कैप्टन ऑफ द ईयर 2022 का अवार्ड किसे दिया गया?
(A) विराट कोहली(B) केन विलियमसन
(C) बाबर आजम
(D) एरन फिंच
45वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला कब से शुरू होगा ?
(A) 25 फरवरी(B) 27 फरवरी
(C) 28 फरवरी
(D) 24 फरवरी
फरवरी 2022 में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) मुनीश्वर नाथ भंडारी(B) केशव दास भंडारी
(C) अश्वनी राव
(D) संजीव बनर्जी
भारत के किस शहर को 2024 तक पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन मिलेगा ?
(A) लखनऊ(B) अहमदाबाद
(C) सूरत
(D) गुरुग्राम
हाल ही में अहमदाबाद द्वारा आईपीएल टीम का नया नाम क्या रखा गया?
(A) गुजरात वॉरियर्स(B) गुजरात टाइम्स
(C) गुजरात टाइटंस
(D) गुजरात योद्धा
हाल ही में ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) सागरिका घोष(B) नरेश अग्रवाल
(C) संदीप सिंह
(D) उमेश सिंह
फरवरी 2022 में संजय मल्होत्रा को किस विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) कृषि विभाग(B) वित्तीय सेवा विभाग
(C) रक्षा विभाग
(D) रेलवे विभाग
हाल ही में जारी लोकतंत्र सूचकांक 2021 में 165 देशों की सूची में भारत का कौनसा स्थान है ?
(A) 14(B) 45
(C) 40
(D) 46
हाल ही में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की आधारशिला किस शहर में रखी गई?
(A) जेवर(B) जयपुर
(C) अहमदाबाद
(D) भोपाल
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को पछाड़कर कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?
(A) शिव नादर(B) लक्ष्मी मित्तल
(C) कुमार बिड़ला
(D) गौतम अडानी
हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार किस राज्य में सबसे कम बेरोजगारी दर दर्ज की गई?
(A) उत्तर प्रदेश(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) तेलंगाना
हाल ही में निम्न में से कौन सा केंद्रशासित प्रदेश राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विंडो क्लीयरेंस) सिस्टम लॉन्च करने वाला पहला राज्य बन गया है?
(A) दिल्ली(B) दमन व दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) जम्मू–कश्मीर
हाल ही में लांच अथर्व – द ओरिजिन उपन्यास में सुपर हीरो की भूमिका में किसे दर्शाया गया है?
(A) विराट कोहली(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) वीरेंद्र सहवाग
अमेरिका के प्रभावशाली सांसद पीट सेशंस ने भारतीय मूल के किस अमेरिकी को अपने क्रिप्टो तकनीकी कार्य समूह के लिए प्रमुख आर्थिक विकास एवं ऊर्जा ढांचागत विकास सलाहकार नियुक्त किया है?
(A) हिमांशु बी पटेल(B) राहुल सचदेवा
(C) अनिल अग्निहोत्री
(D) मोहन पटेल
‘अफ्रीकी संघ का शिखर सम्मेलन 2022’ का मेजबान देश कौन था?
(A) केन्या(B) इथियोपिया
(C) अल्जीरिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडेन के किस शीर्ष विज्ञान सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) लॉयड ऑस्टिन(B) एरिक लैंडर
(C) रेक्स टिलरसन
(D) कैथलीन हिक्स
हाल ही में इंडिया टेलीकॉम 2022 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एक्स्पो का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(A) अश्वनी वैष्णव(B) मनसुख मांडवीया
(C) पीयूष गोयल
(D) अमित शाह
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर निम्न में से क्या करने की घोषणा की है?
(A) नर्मदापुरम(B) रामपुर
(C) कृष्णापुरी
(D) शंकरपुर
शीतकालीन ओलंपिक 2022 के पहले दिन किस देश ने दो स्वर्ण पदक जीते?
(A) भारत(B) डेनमार्क
(C) फिनलैंड
(D) नार्वे
हाल ही में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में किसे नया प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है?
(A) सूबेदार बाना सिंह(B) सूबेदार राम सिंह
(C) सूबेदार संजय कुमार
(D) सूबेदार मनोज कुमार
2022 में नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का आयोजन स्थल कौन सा है?
(A) केरल(B) यूएई
(C) ढाका
(D) कोलंबो
हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) ने किस भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
(A) उर्दू(B) पंजाबी
(C) मलयालम
(D) संस्कृत
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने भारत में किस नामक सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक को कमीशन किया है?
(A) परम प्रवेग(B) परम ज्योति
(C) आगम किला
(D) जलम प्रवेग
प्रधानमंत्री ने हाल ही में ‘चौरी-चौरा’ घटना के कितने वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि दी?
(A) सौ वर्ष(B) पचास वर्ष
(C) साठ वर्ष
(D) अस्सी वर्ष
हाल ही में किस देश को हरा कर चीन ने AFC महिला एशिया कप का खिताब जीता?
(A) दक्षिण कोरिया(B) उत्तर कोरिया
(C) थाईलैंड
(D) सिंगापुर
हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिवपुरी का नाम बदलकर ‘कुंडेश्वर’ रखने की घोषणा की है?
(A) बिहार(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
हाल ही में मनसुख मंडाविया ने सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का शुभारंभ कहां किया?
(A) लखनऊ(B) नई दिल्ली
(C) जयपुर
(D) चेन्नई
हाल ही में किस उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल और कॉलेज परिसर में छात्रों के लिए धार्मिक प्रतीकों की अनुमति नहीं दी गई?
(A) केरल उच्च न्यायालय(B) कर्नाटक उच्च न्यायालय
(C) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय
(D) उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय
10 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया इसकी शुरुआत किस वर्ष की गई?
(A) 2017(B) 2019
(C) 2015
(D) 2016
हाल ही में आयोजित होने वाले वन ओशन समिट की मेजबानी किस देश द्वारा की जाएगी?
(A) फ्रांस(B) भारत
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(D) ब्रिटेन
हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट 2022 कितने % रखी गई?
(A) 5%(B) 3%
(C) 4%
(D) 2%
हाल ही में किस कंपनी ने 10 फरवरी 2022 को गुयाना स्पेस सेंटर से एरियनस्पेस द्वारा 34 उपग्रहों की सफल तैनाती की पुष्टि की है?
(A) वनवेब कंपनी(B) वेरीज़ॉन कम्युनिकेशनंस
(C) चाइना मोबाइल
(D) ड्यूश टेलीकॉम
दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू हाल ही में कहां खोला गया ?
(A) अनंतनाग(B) गुलमर्ग
(C) लेह
(D) अवंतीपुरा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की अपनी प्रमुख योजना के तहत किसके साथ एकीकरण की घोषणा की है।
(A) आरोग्य सेतु(B) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
(C) आम आदमी बीमा योजना (AABY)
(D) जनश्री बीमा योजना
फरवरी 2022 में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किस विषय का चयन किया गया है?
(A) “गो डिजिटल, गो सिक्योर”(B) “इकॉनमी इन डिजिटल एरा”
(C) “गो डिजिटल, गो कैशलेस”
(D) “क्रिएटिंग डिजिटल इकॉनमी”
हाल ही में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा कौन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई?
(A) जैविक(B) JIVA
(C) पुनर्जीवन
(D) वसुंधरा
हाल ही में किस बैंक ने 15 फरवरी 2022 से संजीव बर्नवाल को नियामक ढांचे के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है?
(A) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक(B) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
(C) जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
(D) सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
हाल ही में 11 फरवरी 2022 को विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया इसकी शुरुआत किस वर्ष की गई?
(A) 2015(B) 2017
(C) 2019
(D) 2021
हाल ही में कौन सा बैंक फरवरी 2022 में प्रसार भारती के कर्मचारियों को अपना कॉर्पोरेट वेतन खाता प्रस्ताव देने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक बन गया है?
(A) कोटक महिंद्रा बैंक(B) ऐक्सिस बैंक
(C) ICICI बैंक
(D) HDFC बैंक
हाल ही में कृषि नेटवर्क के द्वारा अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
(A) मनोज तिवारी(B) पंकज त्रिपाठी
(C) मनोज बाजपेई
(D) अक्षय कुमार
किस दिन को डार्विन दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 12 फरवरी(B) 11 फरवरी
(C) 08 फरवरी
(D) 10 फरवरी
अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और NITI आयोग ने कम्युनिटी इनोवेटर फेलोशिप (CIF) लॉन्च करने के लिए किस संगठन के साथ साझेदारी की है?
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)(B) विश्व बैंक
(C) अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग
(D) US एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID)
06 फरवरी 2022 को महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया उन्हें किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया?
(A) 2014(B) 2001
(C) 2017
(D) 2021
हाल ही में रमेश देव का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) लेखक(B) अभिनेता
(C) गायक
(D) डॉक्टर
हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता श्री इब्राहिम सुतार का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) लेखक(B) गायक
(C) धार्मिक वक्ता
(D) डॉक्टर
6 से12 फरवरी 2022 तक अंतरराष्ट्रीय विकास सप्ताह किस देश में मनाया जा रहा है?
(A) भारत(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) कनाडा
हाल ही में भारत ने किस देश को Covid – 19 सहायता के रूप में 01 लाख RAT किट भेजी हैं ?
(A) बांग्लादेश(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) श्री लंका
हाल ही में शियोमारा कास्त्रो ने किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
(A) केन्या(B) होंडुरास
(C) तुर्कमेनिस्तान
(D) किर्गिस्तान
हाल ही में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा कितने भारतीय एयरपोर्ट को वॉयस ऑफ द कस्टमर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) 20(B) 24
(C) 19
(D) 18
हाल ही में मेडिबडी के ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
(A) अक्षय कुमार(B) शत्रुघ्न सिन्हा
(C) अमिताभ बच्चन
(D) अजय देवगन
प्रसिद्ध रेसलर ‘द ग्रेट खली’ हाल ही में निम्न में से किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं?
(A) भारतीय जनता पार्टी(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) आम आदमी पार्टी
हाल ही में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के किस बैटिंग कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) वसीम जाफर(B) आकाश चोपड़ा
(C) कपिल देव
(D) अनिल कुंबले
विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day) हाल ही में किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी(B) 12 अप्रैल
(C) 15 जुलाई
(D) 11 फरवरी
10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस मनाया गया इस दिवस की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(A) 2017(B) 2018
(C) 2019
(D) 2020
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा विदेशों से किस चीज के आयात पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(A) विदेशी कपड़ा(B) विदेशी साइकिल
(C) विदेशी ड्रोन
(D) विदेशी गन
हाल ही में कौन-सा देश बाजरा का पांचवा सबसे बड़ा निर्यातक देश बना?
(A) भारत(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) अमेरिका
टॉमटॉम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक इंडेक्स 2021 में दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में निम्न में से किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) मास्को (रूस)(B) इस्तांबुल (तुर्की)
(C) दिल्ली (भारत)
(D) बेंगलुरु (भारत)
फाइजर इंडिया के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?
(A) आर.ए. सहा(B) प्रदीप शाह
(C) अमित शाह
(D) विनोद शाह
हाल ही में निम्न में से किस राज्य सरकार ने प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी छात्रों के लिए ‘परय शिक्षालय’ नाम से ओपन रूम क्लासरूम लॉन्च करने की घोषणा की है?
(A) बिहार सरकार(B) पश्चिम बंगाल सरकार
(C) तमिलनाडु सरकार
(D) पंजाब सरकार
भारत आधार कार्ड पर आधारित Unitary Digital Identity Framework को लागू करने में किस देश की मदद करेगा?
(A) बांग्लादेश(B) अफगानिस्तान
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका
किस केंद्रीय मंत्री को हाल ही में 18वें माधवराय लिमये पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) राजनाथ सिंह(B) अमित शाह
(C) नितिन गडकरी
(D) अनुराग ठाकुर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ई-रूपी वाउचर के सीमा 10 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(A) 50 हजार रूपए(B) 70 हजार रूपए
(C) 2 लाख रूपए
(D) 1 लाख रूपए
हाल ही में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा किसे अधिकारिक तौर पर प्रमाणित किया गया?
(A) जेवर एयरपोर्ट(B) स्टैचू ऑफ यूनिटी
(C) अटल टनल
(D) श्री राम मंदिर
हाल ही में किस राज्य सरकार की कैबिनेट द्वारा धर्मांतरण विरोधी विधेयक को मंजूरी दी गई?
(A) उत्तर प्रदेश(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) हरियाणा
हाल ही में ‘एक साथ बेहतर इंटरनेट के लिए’ की थीम के साथ ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ कब मनाया गया है ?
(A) 06 फरवरी(B) 08 फरवरी
(C) 07 फरवरी
(D) 09 फरवरी
हाल ही में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के नए निदेशक कौन बने है ?
(A) सन्देश मिश्रा(B) डॉ उन्नीकृष्णन नायर
(C) एम जगदीश कुमार
(D) इनमे से कोई नही
हाल ही में मनोज आहूजा को किस के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) वित्तीय सचिव(B) कृषि सचिव
(C) रक्षा सचिव
(D) प्रधान सचिव
NASA कब अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को सेवानिवृत्त करेगा ?
(A) 2028(B) 2031
(C) 2025
(D) 2098
किस देश द्वारा हाल ही में भारतीय व्यापार यात्रियों के लिए बीजा मुफ्त प्रवेश शुरू किया गया?
(A) मालदीव(B) चीन
(C) रूस
(D) फ्रांस
हाल ही में स्वर्गीय माधवराव लिमए पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) नितिन गडकरी(B) राजनाथ सिंह
(C) पीयूष गोयल
(D) अनुराग ठाकुर
हाल ही में किसने पानी विलवणीकरण तकनीक का विकास किया है ?
(A) IIT दिल्ली(B) IIT कानपुर
(C) IIT गांधीनगर
(D) IIT गुवाहाटी
हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) एस.किशोर(B) अनूप अग्रवाल
(C) अजय शर्मा
(D) मोहन बिष्ट
हाल ही में नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़ने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना है?
(A) दिल्ली(B) चंडीगढ़
(C) जम्मू कश्मीर
(D) लद्दाख
हाल ही में किस राज्य में हिमस्खलन में फंसे 7 जवान शहीद हो गए ?
(A) लद्दाख(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश
कितने समय बाद BARC समाचार चैनलों की रेटिंग फिर से शुरू करने जा रहा है?
(A) 15 महीने(B) 14 महीने
(C) 13 महीने
(D) 17 महीने
हाल ही में अमेरिका द्वारा पैट्रियट मिसाइलों के लिए किस देश के साथ समझौते पर समर्थन दिया?
(A) ताइवान(B) भारत
(C) थाईलैंड
(D) यूक्रेन
उत्तराखंड राज्य सरकार ने हाल ही में निम्न में से किस अभिनेता को राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
(A) अक्षय कुमार(B) सलमान खान
(C) अजय देवगन
(D) टाइगर श्रॉफ
हाल ही में कोविड-19 डीएनए वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना?
(A) भारत(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
हाल ही में वीआर चोपड़ा की महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले निम्न में से किस अभिनेता का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
(A) पंकज धीर(B) नितीश भारद्वाज
(C) प्रवीण कुमार सोबती
(D) फिरोज खान
हाल ही में रोहन बोपन्ना और आर रामनाथन ने टाटा ओपन ट्रॉफी जीती इसका आयोजन कहां किया गया?
(A) महाराष्ट्र(B) उड़ीसा
(C) दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश
हाल ही में पाकिस्तान ने कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के दूसरे चरण को शुरू करने हेतु चीन के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर(B) 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(C) 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(D) 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर
हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया?
(A) आंध्र प्रदेश(B) मिजोरम
(C) हरियाणा
(D) कर्नाटक
न्याय मित्र (Amicus Curiae) द्वारा संकलित आँकड़ों के मुताबिक, 01 दिसंबर 2021 तक देश भर की विभिन्न अदालतों में विधायकों से जुड़े कुल कितने आपराधिक मामले लंबित थे?
(A) 3,984(B) 4,984
(C) 5,984
(D) 7,984
हाल ही में शांति श्री पंडित किस विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बनी है ?
(A) BHU(B) JNU
(C) ALU
(D) MJPRU
आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 के मुताबिक, अक्षय ऊर्जा पर ज़ोर देने के बावजूद देश में कोयले की मांग किस वर्ष तक 1.3-1.5 बिलियन टन के दायरे में रहने की उम्मीद है?
(A) वर्ष 2040(B) वर्ष 2050
(C) वर्ष 2060
(D) वर्ष 2030
किस देश में भारतीय वायु सेना का हल्का लड़ाकू विमान LCA तेजस एयरशो में अपने उड़ान कौशल का प्रदर्शन करेगा?
(A) मालदीव्स(B) सिंगापुर
(C) अमेरिका
(D) ईरान
बीसीसीआई अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने दुनिया के तीसरे एवं भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला कहाँ रखी है?
(A) दिल्ली(B) पटना
(C) जयपुर
(D) लखनऊ
हाल ही में किसके द्वारा नीति आयोग के फिनटेक ओपन समिट का शुभारंभ किया गया?
(A) अश्वनी वैष्णव(B) पीयूष गोयल
(C) निर्मला सीतारमण
(D) मनसुख मांडवीया
हाल ही में संपन्न U19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारत ने किस देश को फाइनल में हराकर यह खिताब अपने नाम किया?
(A) ऑस्ट्रेलिया(B) न्यूजीलैंड
(C) बांग्लादेश
(D) इंग्लैंड
हाल ही में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के लेखा महानियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार किसे मिला है ?
(A) मनोज पंडित(B) सोनाली सिंह
(C) योगेश कुमार
(D) उमेश सिंह
‘इंडिगो’ के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?
(A) राहुल भाटिया(B) प्रतीक सिन्हा
(C) एम जगदीश
(D) इनमे से कोई नही
शीतकालीन ओलंपिक के उदघाटन और समापन समारोह के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा किस देश ने की है ?
(A) नेपाल(B) भूटान
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
हाल ही में हैदराबाद में ‘स्टैच्यू ऑफ़ इक्वलिटी ‘ का अनावरण किसने किया है ?
(A) राजनाथ सिंह(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) पीयूश गोयल
दुनिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग बोट हाल ही में कहां लांच की गई?
(A) दुबई(B) वाशिंगटन डीसी
(C) टोक्यो
(D) बीजिंग
हाल ही में किस बैंक को भारतीय उद्योग परिसंघ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) SBI(B) यस बैंक
(C) कर्नाटक बैंक
(D) HDFC बैंक
बांग्लादेश सरकार ने कितने प्रतिष्ठित व्यक्तियों को एकुशी पदक 2022 से सम्मानित करने की घोषणा की?
(A) 15(B) 20
(C) 40
(D) 24
सुजुकी इनोवेशन सेंटर की स्थापना कहाँ की जायेगी ?
(A) IIT दिल्ली(B) IIT हैदराबाद
(C) IIT कानपुर
(D) IIT गुवाहाटी
आपकी इस पोस्ट में आपको 8 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक के करेंट अफेयर के काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर एक प्रैक्टिस सेट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं आगे आने वाले वीकली करंट अफेयर के लिए हमारी वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें