UPSSSC VDO Online Test Series in Hindi

101. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है?

◉ 32वें संविधान संशोधन
◉ 42वें संविधान संशोधन
◉ 15वें संविधान संशोधन
◉ 46वें संविधान संशोधन
Answer
42वें संविधान संशोधन

102. किसे वर्ष 2018 का अन्तर्राष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया?

◉ डेविड ग्रासमैन
◉ ओल्गा टोकारजुक
◉ हॉन कांग
◉ जोनाथन केप
Answer
ओल्गा टोकारजुक

103. नींबू खट्टा किस कारण से होता है?

◉ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण
◉ ऐसीटिक अम्ल के कारण
◉ टार्टरिक अम्ल के कारण
◉ साइट्रिक अम्ल के कारण
Answer
साइट्रिक अम्ल के कारण

104. फसल लोगिंग विधि (Crop Logging Method) है?

◉ भूमि उर्वरता मूल्यांकन की
◉ फलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
◉ फसलों के नुकसान को जानने की
◉ उर्वरकों की उपयोगिता परीक्षण की
Answer
फलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण

105. ‘ए सेंचुरी इज नॉट एनफ’ पुस्तक के लेखक हैं?

◉ सचिन तेन्दुलकर
◉ राहुल द्रविड़
◉ सौरव गांगुली
◉ सुनील गावस्कर
Answer
सौरव गांगुली

106. क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल होता है?

◉ बोइंग में
◉ तीव्र रेल इंजन के रूप में
◉ स्पेस शटल में
◉ परमाणु भट्टी में
Answer
स्पेस शटल में

107. दामोदर नदी निकलती है?

◉ तिब्बत से
◉ छोटानागपुर के पठार से
◉ नैनीताल के पास से
◉ सोमेश्वर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से
Answer
छोटानागपुर के पठार से

108. वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले हैं, क्रमशः –

◉ कानपुर नगर, श्रावस्ती
◉ गौतमबुद्ध नगर, श्रावस्ती
◉ औरैया, बहराइच
◉ गौतमबुद्ध नगर, बहराइच
Answer
गौतमबुद्ध नगर, श्रावस्ती

109. मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल निम्नलिखित में से किसके रक्षण से सम्बन्धित है?

◉ हरित गृह गैसे
◉ अम्लीय वर्षा
◉ ओजोन परत
◉ संकटग्रस्त प्रजाति
Answer
ओजोन परत

110. आई.सी. चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है?

◉ एप्पल – I
◉ वेक्स – 780
◉ आई.बी. एम.-1620
◉ आई. बी. एम. सिस्टम /360
Answer
आई.बी. एम.-1620

111. किस देश ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप-2018 जीता?

◉ भारत
◉ ऑस्ट्रेलिया
◉ न्यूजीलैंड
◉ श्रीलंका
Answer
भारत

112. राष्ट्रीय नियोजन में “रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गयी थी?

◉ इंदिरा गांधी के द्वारा
◉ राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा
◉ जनता सरकार के द्वारा
◉ राजीव गाँधी के द्वारा
Answer
जनता सरकार के द्वारा

113. उत्तर प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाले जिले हैं, क्रमशः –

◉ वाराणसी, ललितपुर
◉ ललितपुर, गाजियाबाद
◉ गाजियाबाद, ललितपुर
◉ सोनभद्र, गाजियाबाद
Answer
ललितपुर, गाजियाबाद

114. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है?

◉ अरविन्द नारायण
◉ अतुल चन्द्र
◉ राजुल भार्गव
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं

115. सरकार की पंचायती राज प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?

◉ इनमें सरकार की तीन श्रेणियाँ होती हैं।
◉ इसका लक्ष्य गांवों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय प्रदान करना है।
◉ जिला-परिषद् में इसके सदस्य के रूप में कुछ सांसद होते हैं।
◉ इनमें से सभी सही हैं।
Answer
इनमें से सभी सही हैं।

UPSSSC VDO परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में UP Gram Vikas Adhikari Free Mock Upsssc Vdo Online Test In Hindi Vdo Mock Test In Hindi Mock Test For UPSSSC VDO पंचायत अधिकारी/VDO Test Series फ्री Online Mock Upsssc Mock Test Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top