UPSSSC VDO Online Test Series in Hindi

61. पाँच विद्यार्थियों ने एक परीक्षा में भाग लिया और प्रत्येक ने भिन्न अंक अर्जित किया। नैना ने मीना से ज्यादा अंक अर्जित किया। कमला ने प्रवीन से कम परन्तु नैना से ज्यादा अंक अर्जित किया। अनुज का अंक मीना और नैना के बीच में था। निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा क्रमशः उच्चतम एवं निम्नतम अंक दर्शाता है?

◉ प्रवीन, नैना
◉ नैना, प्रवीन
◉ प्रवीन, अनुज
◉ प्रवीन, मीना
Answer
प्रवीन, मीना

62. सबसे अच्छा विकल्प चुनें जो कि बड़े अक्षर जोड़ी में संकेत संबंध पूरा करती है – 5:35

◉ 7: 77
◉ 9:45
◉ 11:55
◉ 3 : 24
Answer
7: 77

63. सत्या का जन्मदिन 15 अगस्त को और मीना का जन्मदिन 25 जून को आता है। यदि मीना का जन्मदिन बुधवार को था, तो सत्या का जन्मदिन उसी वर्ष कौन से दिन था?

◉ शुक्रवार
◉ सोमवार
◉ मंगलवार
◉ शनिवार
Answer
शुक्रवार

64. यदि 97%61 = 7, 64%52 = 5 तो 92%65 का मान ज्ञात कीजिये ?

◉ 5
◉ 6
◉ 9
◉ 8
Answer
8

65. कौन सबसे ज्यादा समय बोला?

◉ A
◉ B
◉ C
◉ D
Answer
A

66. शब्द IDEAL’ में ऐसे कितने अक्षर युग्म हैं जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर मौजूद है जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?

◉ एक भी नहीं
◉ एक
◉ दो
◉ चार
Answer
एक

67. दी हुई श्रेणी पूर्ण करने हेतु सही संख्या का चयन करें- 3, 4, 13, 38, ?, 168

◉ 63
◉ 87
◉ 77
◉ 102
Answer
87
68. तेजाब वर्षा (Acid Rain) पर्यावरण में निम्न प्रदूषण से होती है?
◉ कार्बन मोनोऑक्साइड एवं कार्बन डाईऑक्साइड
◉ कार्बन डाईऑक्साइड एवं नाइट्रोजन
◉ ओजोन तथा कार्बन डाई ऑक्साइड
◉ नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाई ऑक्साइड
Answer
नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाई ऑक्साइड

69. विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील है?

◉ विन्डरमिअर
◉ लॉखनिस
◉ लेक बैकाल
◉ लेक सुपीरियर
Answer
लेक सुपीरियर

70. यदि राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति का पद खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है?

◉ प्रधानमंत्री
◉ भारत का मुख्य न्यायाधीश
◉ लोकसभा अध्यक्ष
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
भारत का मुख्य न्यायाधीश

71. निम्नलिखित में से कौन सा बाघ आरक्षित क्षेत्र दो राज्यों में विस्तृत है?

◉ कान्हा
◉ मानस
◉ पेंच
◉ सरिस्का
Answer
कान्हा

72. निम्नलिखित में से किसे मुगल सेना में चिकित्सक नियुक्त किया गया था?

◉ बर्नियर को
◉ करेरी को
◉ मनूची को
◉ टेवर्नियर को
Answer
बर्नियर को

73. अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमण्डलीय परत में होती है, वह है?

◉ ओजोनमण्डल
◉ आयनमण्डल
◉ क्षोभमण्डल
◉ बहिर्मण्डल
Answer
क्षोभमण्डल

74. कपास उद्योग जिन कच्चे मालों पर आश्रित है वे हैं –

◉ भार-ह्रास मूलक
◉ भार वृद्धि
◉ भार-सम मूलक
◉ उपरोक्त में कोई नहीं
Answer
भार-सम मूलक

75. ‘ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी’। यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?

◉ रामानंद
◉ दादू
◉ नानक
◉ रामानुज
Answer
नानक

76. जिनेटिक्स निम्नलिखित में से किसका अध्ययन है?

◉ मेन्डेल का नियम
◉ जैव विकास
◉ डी.एन.ए. संरचना
◉ आनुवंशिकता और विचरण
Answer
आनुवंशिकता और विचरण

77. धान में खैरा बीमारी का कारण है?

◉ जस्ते की कमी
◉ फफूद का प्रकोप
◉ क्षारीयता
◉ मैग्नीशियम की कमी
Answer
जस्ते की कमी

78. इण्डियन प्रीमियर लीग-2008 (IPL-2018) का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया?

◉ वानखेड़े स्टेडियम
◉ चिन्ना स्वामी स्टेडियम
◉ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
◉ ईडेन गार्डेन स्टेडियम
Answer
वानखेड़े स्टेडियम

79. बौद्धिक सम्पदा सूचकांक -2018 (IP-Index) में भारत का स्थान है?

◉ 14वाँ
◉ 24वाँ
◉ 44वाँ
◉ 34वाँ
Answer
44वाँ

80. त्रिआयाम में लेसर किरण की सहायता से छायाचित्र बनाने की विधि का नाम है?

◉ होलोग्राफी
◉ जीरोग्राफी
◉ विडियोग्राफी
◉ ओडियोग्राफी
Answer
होलोग्राफी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top